1 करोड़ रुपये की टर्म इंश्योरेंस प्लान की सभी जानकारिया 1 Crore Term Insurance Hindi

Last Updated on: 4th March 2022, 09:48 pm

1 crore term insurance plan in hindi, policybazaar 1 crore term insurance details in hindi, 1 Crore Term Insurance Hindi, 1 crore term insurance terms and conditions hindi, term insurance of 1 crore hindi, 1 crore life insurance policy.

अधिकतर परिवार में कमाने वाला कोई एक ही सदस्य होता है, और उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने परिवार (बीवी, बच्चे, और मात-पिता) को हर समय सुरक्षित रखे। लेकिन दुर्घटना (आपदा) किसी के भी जीवन में आ सकती है, और सकता है कि कमाने वाला इस जिंदगी में न रहे। ऐसे में आप अपने परिवार को ‘1 Crore Term Insurance Hindi’ से पूरी सुरक्षा दे सकते है।

1 cr term insurance- टर्म इंश्योरेंस बीमाधारक की अनुपस्थिति में बीमाधारक के परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करता है। आप अपने परिवार के लिए 1 Crore Term Insurance Plan ले सकते है। आजकल टर्म इंश्योरेंस लेना बेहद आसान है, मतलब आप महज प्रतिदिन 21 रूपयें बचाकर टर्म इंश्योरेंस प्लान अपने परिवार के लिए ले सकते है।

इस लेख में हम 1 Crore Term Insurance Plan In Hindi पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। हम आपको कुछ Best Term Insurance Companies के बारे में भी बताएंगे, जहां से आप बेहद आसानी से 1 करोंड का टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकते है।

1 Crore Term Insurance Hindi क्या है

1 crore life insurance- टर्म श्योरेंस प्लान के तहत बीमाधारक व्यक्ति को पॉलिसी अवधि समाप्त होने के बाद जीवित रहने पर Death Benefit मिलता है, और पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु पर उसके परिवार (नॉमिनी) को बीमा राशि मिलती है।

1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस प्लान term insurance for 1 crore के तहत बीमाधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को 1 करोड़ रूपयें तक बीमा राशि का भुगतान करने की गारंटी दी जाती है। यह पॉलिसी एक प्रकार से अभिभावक की तरह ही होती है, जो परिवार की वित्तीय जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने मे मदद करती है।

टर्म इंश्योरेंस से आप अपने बच्चों, पति या पत्नी और माता-पिता को एक आरामदायक जिंदगी दे सकते है, भले ही आप वहां न हो। टर्म इंश्योरेंस प्लान आप अलग-अलग कवरेज राशि के आधार पर भी ले सकते है।

टर्म इन्शुरन्स क्या है कैसे काम करता है इसके लाभ और जरूरत Term Insurance Plan Hindi

भारत में Top 1 Crore Term Insurance Hindi

best term insurance plan for 1 crore- भारत में अनेकों टर्म इंश्योरेंस कंपनीयां 1 करोड़ रूपयें का टर्म इंश्योरेंस प्रदान करती है, लेकिन कुछ कंपनीयां बहुत अधिक प्रीमियम प्राइज रखती है तो कुछ कंपनीयों का Claim Settlement अच्छा नही है।

1 crore term insurance premium- हम आपके साथ कुछ कंपनीयों की एक लिस्ट शेयर कर रहे है जो किफायती दाम और Good Claim Settlement पर 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्रदान करती हैं।

जैसे- best term insurance plan for 1 crore

S. No.Insurance Policy company nameClaim SettlementMonthly Premium PriceLife Coverage
1.iProtect Smart (ICICI Prudential)97.9%Rs. 700Rs. 1 Crore
2.Click 2 Protect Life (HDFC Life)98.01%Rs. 772Rs. 1 Crore
3.Smart Secure Plus (Max Life)99.4%Rs. 619Rs. 1 Crore
4.Sampoorn Raksha Supreme (TATA AIA)98%Rs. 613Rs. 1 Crore
5.Smart Protect Goal (Bajaj)98.48%Rs. 616Rs. 1 Crore
6.Mera Term Plan Plus (PNB MetLife)98.17%Rs. 627Rs. 1 Crore
7.iSelect Star Canara HSBC OBC)97.1%Rs. 550Rs. 1 Crore
8.Kotak e-Term Plan (Kotak Life)98.5%Rs. 534Rs. 1 Crore
9.Total Protect Plus (Edolweiss)97%Rs. 534Rs. 1 Crore
10.e-Term Plus Plan (Indiafirst)96.8%Rs. 449Rs. 1 Crore
11.DigiShield Plan (Aditya Birla Capital)98%Rs. 612Rs. 1 Crore
12.Smart Term Edge Comrehensive (ExideLife)98.5%Rs. 1,186Rs. 1 Crore

टर्म इंश्योरेंस term insurance 1 crore प्लान को छोटी उम्र में यानी जवानी के उम्र में खरिदना बेहतर होता है, हालांकि इसे आप किसी भी उम्र में खरिद सकते है। यह इंश्योरेंस पूर्ण रूप से एक सुरक्षा प्लान है, जो इमरजेंसी में परिवार को सहयोग देता है।

आज के समय में 1 Crore Term Insurance Hindi की बात की जाए तो LIC 1 करोड़ की पॉलिसी की तरफ ध्यान केंद्रित होता है। LIC 1 करोड़ रूपयें की बीमा राशि life insurance 1 crore के साथ कई एड-ऑन प्रदान करता हैं।

आपके टर्म इंश्योरेंस को खरिदने की उम्र पर आपका प्रीमियम निश्चित हो जाता है, और उसके बाद पूरे जीवनकाल में प्रीमियम प्राइस नही बढ़ता है। हालांकि प्रत्येक जन्मदिन के बाद 4-8% के बीच बढ़ सकता है।

इसके अलावा जीवनशैली से संबंधित गंभीर बीमारी पर पॉलिसी रिजेक्ट हो सकती है या 50-100% प्रीमियम प्राइस बढ़ सकती है।

क्यों जरुरी है है ट्रेवल इन्शुरन्स जानिए इसके फायदे Travel Insurance Hindi

1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान कौनसा खरिदे

one crore term insurance- पहले लगभग सभी कंपनीयां 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस के लिए मनमाने ढंग से बहुत अधिक प्रीमियम दर की मांग करती थीं। लेकिन IRDA द्वारा प्रस्तावित नियमों के बाद, 1 करोंड या इससे अधिक कवर वाले टर्म इंश्योरेंस की प्रीमियम दरों को कम कर दिया गया। best term insurance plan for 1 crore

आज भारत में अनेक नीजि इंश्योरेंस कंपनीयां (ICICI Prudential Life, HDFC Life, बिड़ला सन लाइफ) हैं, जो लगभग 15,000 रूपयें सालाना प्रीमियम की कम दरों पर 1 करोड़ का इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है। और अगर बात LIC की करे तो लगभग 25000 से 32000 रूपयें सालाना प्रीमियम दर से इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है।

best term life insurance- जिन कंपनीयों की प्रीमियम प्राइस कम होती है, वे कंपनीयां कड़े नियम रखती है, इसलिए लोग LIC को ज्यादा खरिद रहे है क्योंकि LIC इंश्योरेंस कवर आसानी से देती है। हालांकि आप उपरोक्त में से किसी भी कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ जुड़ सकते है।

LIC Term Insurance 1 Crore क्या है

Life Insurance Corporation Of India (LIC) ने 1 करोड़ और इससे भी अधिक बीमा राशि के साथ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की पेशकश की हैं। इसके सभी प्लान IRDAI द्वार मान्यता प्राप्त है। LIC आपके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

premium for term insurance of 1 crore- 1 करोड़ की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत बीमाधरक की मृत्यु पर नॉमिनी को 1 करोड़ रूपयें देनी की गारंटी देती हैं। LIC इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको मुख्य तीन प्लान देखने को मिलेंगे।

Tata AIG हेल्थ इन्शुरन्स की सभी जानकारिया Tata AIG Health Insurance Hindi

LIC जीवन शिरोमणि पॉलिसी

LIC की एक खास पॉलिसी “जीवन शिरोमणि पॉलिसी” के तहत आप कम से कम 1 करोड़ रूपयें की बीमा राशि प्राप्त कर सकते है, और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नही है। इस पॉलिसी के तहत 16,18, 20 वर्ष तक प्रीमियम जमा करना होता है।

इस पॉलिसी प्लान में पहले ही तय होता है कि आपको अंत में कितना रिटर्न मिलेगा, इसलिए इसे ‘गारंटीड रिटर्न’ वाली पॉलिसी कहते है। यह प्लान हाई नेट-वर्थ यानी अमीर लोगो के लिए खासतौर पर बनाया गया है।

इस पॉलिसी में बीमा अवधि के दौरान मरने पर तय बीमा राशि मिलती है, और बीमा अवधि के बाद भी जिंदा रहने पर Maturity Benefit मिलता है। इसके अलावा गंभीर बीमारी पर बेसिक बीमा राशि का 10% हिस्सा मिलता है।

इस तरह इस पॉलिसी पर आपको अनेक लाभ मिल जाएंगे। देखा जाए तो LIC खरिदने में महंगी होती है, लेकिन लाभ सर्वाधिक देती है।

SBI Health Insurance पालिसी डिटेल्स और बेनिफिट्स SBI Health Insurance Plan Hindi

Term Insurance Plan कैसे खरिदे

पॉलिसीबाज़ार इंडिया 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस-

  1. इस प्लान में आपको Maturity Benefit नही मिलता है, मतलब बीमा राशि सिर्फ आपकी मृत्यु पर नॉमिनी को उपलब्ध होगी।
  2. टर्म लाइफ इंश्योरेंस बहुत कम प्रीमियम पर मिल जाते है, हालांकि धुम्रपान या शराब पीने वाले को अधिक प्रीमियम देना होता है।
  3. प्लान लेते समय कवरेज राशि को चुनना होता है, इसके लिए आप अपनी आय, वित्तीय लक्ष्य और inflation पर ध्यान रखे। मतलब बीमा कवरेज राशि सालाना आय के 10 से 20 गुने के बराबर रखनी चाहिए।
  4. पॉलिसी को सोच-समझकर चुने, क्योंकि कम अवधि परिवार की आर्थिक सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है, और अधिक अवधि पर प्रीमियम महंगा हो सकता है।
  5. टर्म इंश्योरेंस को खरिदते समय विभिन्न बीमा कंपनीयों के ऑफर्स की तुलना अवश्य करे। उनके कंपनीयो के बीच पॉलिसी लाभ, फीचर्स, प्रीमियम राशि, और क्लेम सेटलमेंट अनुपात के आधार पर तुलना करे।

इस तरह आप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरिद सकते है। 1 crore life cover, term life insurance policy, 1 crore term insurance premium.

FAQS

प्रश्न: भारत के Top 1 Crore Term Insurance Policy कौनसी हैं?

उत्तर: भारत में अनेको 1 करोड़ रूपयें की बीमा राशि देनी वाली टर्म इंश्योरेंस कंपनीयां है, जैसे- ICICI Prudential, HDFC Life, MAX Life, TATA AIA, Baja Allianz, pnb MetLife इत्यादि।

प्रश्न: टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए Claim कैसे करें?

उत्तर: Claim करने के लिए सभी कंपनीयों के अलग-अलग नियम होते है। बीमाधारक की मृत्यु पर नॉमिनी निम्न प्रक्रिया से दावा कर सकते हैं, जैसे-

  1. Term Insurance Policy के दस्तावेज,
  2. मृत्यु प्रमाण पत्र,
  3. जनादेश दस्तावेज,

इन सभी दस्तावेजों को इंश्योरेंस कंपनी में जमा करवाना है, जिसके बाद कंपनी दावा का निपटान करेगी।

प्रश्न: टर्म इंश्योरेंस क्या है?

उत्तर: यह एक बीमा प्लान ही होता है, जिसमें बीमाधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमा राशि दी जाती है। टर्म इंश्योरेंस एक निश्चित अवधि तक के लिए होते है, इसलिए इसे टर्म इंश्योरेंस कहा जाता है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने 1 Crore Term Insurance Hindi पर विस्तृत चर्चा की है, और पूरी जानकारी देनी की भी कोशिश की है।

Leave a Comment

x