नए 2023 हैदराबाद में बिज़नेस आइडियाज, डिमांड हमेशा रहती है Business Ideas in Hyderabad Hindi

Last Updated on: 5th January 2023, 05:31 pm

Business Ideas in Hyderabad Hindi, small business ideas in hyderabad, small business ideas in hyderabad for ladies, small business opportunities in hyderabad.

आज के समय में बिसनेस करने वाले लोगो की गिनती तेजी से बढ़ रही है भारत में हर बड़े बड़े सिटीज में भी लोग छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस कर रहे है अगर आप हैदराबाद में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं लेकिन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि कहां से शुरू करें? तनाव अब और नहीं क्योंकि हमने आपको कवर कर लिया है। बहुत से लोग व्यवसाय चलाने का सपना देखते हैं लेकिन परेशानी को देखते हुए अक्सर इसका पीछा नहीं करते हैं। हालाँकि, आप एक छोटे व्यवसाय को चुनकर और समय और वित्तीय स्थिरता के साथ धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर प्रारंभिक जोखिम को कम कर सकते हैं।

अगर आप हैदराबाद में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप हैदराबाद में कौन कौन से बिज़नेस शुरू कर सकते है जो प्रॉफिटेबल भी हो करना भी आसान हो ऐसे में हमने आपके लिए हैदराबाद में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज Business Ideas in Hyderabad Hindi की लिस्ट बनाई है

Business Ideas in Hyderabad की जानकारी

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है और अपने पारंपरिक विनिर्माण क्षेत्र, पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र के लिए जाना जाता है। 1591 के बाद से, हैदराबाद को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में जाना जाता है और पहले विश्व स्तर पर एकमात्र हीरा बाजार था। और 1930 के दशक में निज़ाम के शासन के दौरान, शहर के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला और पारंपरिक निर्माण के साथ तालमेल बिठाया। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हैदराबाद व्यवसाय शुरू करने के लिए एक बेहतरीन जगह है क्योंकि इस शहर की जीडीपी 74 बिलियन अमरीकी डालर है और देश की जीडीपी में इसके योगदान में पांचवें स्थान पर है। हमारी राय में, लाभदायक व्यवसाय चलाने के लिए यह एक महान शहर है।

यदि आप इसके बारे में नहीं जानते थे, तो हैदराबाद सबसे अधिक एसईजेड या विशेष आर्थिक क्षेत्र वाला शहर है। तेलंगाना की राजधानी राज्य कर और सकल घरेलू उत्पाद (सकल घरेलू उत्पाद) में सबसे महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। हैदराबाद पारंपरिक और आधुनिक वास्तुकला के सुंदर मिश्रण के लिए जाना जाता है। यह शहर रेल, सड़क, हवा और पानी के मामले में अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे व्यवसायों के लिए बाकी दुनिया से जुड़ना आसान हो गया है।

2011 में, शहर ने $9.2 बिलियन का राजस्व उत्पन्न किया, जो राज्य के कुल राजस्व का लगभग एक-तिहाई था। और 2021 में, हैदराबाद की जीडीपी 74 बिलियन डॉलर थी, जिससे यह भारत में 6वां सबसे महत्वपूर्ण योगदानकर्ता और दुनिया में 93वां स्थान बन गया।

कैटरिंग बिज़नेस

हम सब एक अच्छी पार्टी से प्यार करते हैं, है ना? और हम भारतीय खाने के प्रति अपने प्यार के लिए जाने जाते हैं। छोटे पैमाने पर खानपान व्यवसाय चलाने से बेहतर और क्या हो सकता है? तंग बजट वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। आप अपने पाक कौशल को काम में ला सकते हैं और हैदराबाद के लोगों को कुछ मुंह में पानी लाने वाले भोजन के साथ परोस सकते हैं जिसका वे जीवन भर आनंद लेंगे। कैटरिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए सामान, निवेश की सभी जानकारिया Catering Business Plan Hindi

Tourism Business

हैदराबाद तेलंगाना में फिल्म उद्योग का घर है और इसे टॉलीवुड कहा जाता है। फिल्मों के निर्माण की बात करें तो यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग है। चारमीनार, रामोजी राव फिल्म सिटी, फलकनुमा पैलेस, हुसैन सागर झील, मक्का मस्जिद, गोलकुंडा किला, कुतुब शाही मकबरा, स्पेनिश मस्जिद, बेला विस्टा, असमन गढ़ पैलेस, सालार जंग संग्रहालय और कई अन्य स्थानों पर हर साल लाखों लोग आते हैं। आप अगर हैदराबाद के बारे में सभी चीज़े जानते है और वहा की सभी जगहों में बारे में जानते है तो आप हैदराबाद में टूरिस्ट का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

एक ऑनलाइन स्टोर बनाएँ

यदि आप 2023 में एक व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनाने के विकल्प पर विचार करना आपके लिए अब तक का सबसे चतुर व्यवसाय निर्णय है। चाहे वह खुदरा उत्पाद हों, एफएमसीजी उत्पाद हों या किसी प्रकार की सेवा, आपका ऑनलाइन स्टोर आपके व्यवसाय की पहचान हो सकता है। आप बुनियादी विपणन तकनीकों के माध्यम से स्थानीय और राष्ट्रीय ग्राहकों को ला सकते हैं।

Distribution Company शुरू करें

हैदराबाद घनी आबादी वाला शहर है। पूरे शहर और आस-पास के शहरों जैसे आसनसोल, दुर्गापुर और सिलीगुड़ी में उपभोज्य वस्तुओं की भारी मांग है। यदि आपके पास उचित धन है तो उत्पाद वितरण फर्म शुरू करना हैदराबाद में शीर्ष व्यावसायिक विचारों में से एक है। दूसरी ओर, उत्पाद श्रेणी, वितरण कंपनी की कुल लाभप्रदता के लिए महत्वपूर्ण होगी।

डिस्ट्रीब्यूशन का मतलब यही होता है की बड़ी बड़ी कम्पनिया की डिस्ट्रीब्यूशन लेकर अपने इलाके में कंपनी का प्रोडक्ट बेच सकते है जिनको फ्रैंचाइज़ी भी बोलै जाता है Top 50+ फ्रैंचाइज़ी शुरू से मुनाफा देने वाली फ्रैंचाइज़ी Franchise Business India Hindi

स्टोन, जेम्स और ज्वेलरी शॉप

आज के समय में लोग स्टोन पहनने के काफी शौकीन भी होते हैं और ज्योतिषों के कहने पर भी इसे धारण करते हैं ऐसे में यहां पर एक ऐसी ही दुकान खोलना काफी फायदे का सौदा हो सकता है आप या तो किसी भी ज्लैलर्स के साथ मिलकर आपना काम शुरु कर सकते हैं या फिर अगर आपको इस काम का नौलेज है तो खुद ही अपनी शॉप खोल सकते हैं. इसके लिए आप एक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ज्वेलरी भी बेच सकते हैं. इस में आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

किराना स्टोर शुरू करें

आज के समय में करियाना स्टोर हर कही चल जाता है General Store Opening के लिए सारा Process आसान होता है लेकिन इसमें हर कदम बहुत जरूरी होता है अगर कोई व्यक्ति अच्छे ढग से General Store Business Plan अच्छे से बनाकर बिज़नेस करे तो थोड़े ही समय में वो लाभ (Profit) कमाने लगता है। भारत में हर गली हर मोहल्ले छोटे गाओ (Village) से लेकर बड़े बड़े शहर में General Store Business का ही बोलबाला है इसलिए General Store Open करने से पहले आपको घबराना नहीं है आपका ये बिज़नेस आपका भरपूर चलेगा

आपको करियाना स्टोर पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ आसानी से मिल जाती है इसलिए जब भी आप ये बिज़नेस शुरू करे तो मन में इसका ख्याल जरूर रखे की आपकी दुकान पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ मिल जानी चाहिए। योजना बनाते समय आपको स्टोर का साइज़ तय करना होता है, आप इसके अंतर्गत यह तय करें कि आपका स्टोर कितने वर्ग फीट का होगा. आम तौर पर सबसे छोटा स्टोर 200 वर्ग फीट का होता है, हालाँकि आप 1000 वर्ग फीट तक का स्टोर बना सकते हैं 2023 में जनरल स्टोर कैसे खोला जाता है? सभी जानकारिया General Store Kaise Kholen

घर में दें ट्यूशन क्लास

अगर आप भी किसी सब्जेक्ट में माहिर हैं तो आप भी इस काम को आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. आज से समय में हर कोई पढ़ाई को लेकर जागरुक है. और कई तरह के एग्जाम और स्कूल कॉलेज की पढ़ाई के चलते अच्छे टीचरों की भी काफी कमी है तो आप चाहें तो यहां ट्यूशन पढ़ा कर उनका भला कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने ही घर में क्लास दे तब भी अच्छा है या फिर आप चाहें तो छोटा सा इंस्टीट्यूट भी खोल सकते हैं इसमें आपका ज्यादा खर्च नहीं आएगा. अगर किसी विषय में आपकी पकड़ अच्छी है तो आप इस में मुंह मांगी फीस भी ले सकते हैं. कोचिंग सेण्टर खोलने की सभी जानकारिया जानिए Coaching Center Kaise Khole

कपड़ों के रॉ मटेरियल

हैदराबाद के लोगों को रेडिमेड कपड़े खरीदना काफी पसंद है लेकिन शहर का एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो अपनी विशिष्टताओं के आधार पर इसी कपड़ों का मटेरियल खरीद कर अपने हिसाब की ड्रेसेस बनाते हैं. आप चाहें तो अपनी दुकान में रेडिमेड कपड़े या फिर इन के रॉ मटेरियल भी रख सकते हैं. अगर आप छोटे टारगेट से शुरु करें तो हर कोई आपकी दुकान पर आएगा. स्ट्रीट शॉपिंग हर किसी को पसंद है आप चाहें तो महिलाओं के कपड़ों का सामान ज्यादा रखें पुरुषों के हिसाब से महिलाएं ज्यादा स्ट्रीट शॉपिंग करती हैं. टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार से कमाए लाखो जाने कैसे T shirt Printing Business Hindi

रेस्टोरेंट

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हैदराबाद अपने स्वादिष्ट बंगाली व्यंजनों के लिए बहुत लोकप्रिय है। दुनिया भर से लोग, शहर की पेशकश के कई स्वादों का स्वाद लेने के लिए शहर का दौरा करते हैं। सिर्फ बंगाली ही नहीं, हैदराबाद अपने स्वादिष्ट और परंपरागत चायनीज़ भोजन के लिए भी जाना जाता है जो यहाँ बहुत लोकप्रिय है। इसलिए, खाने का बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा विचार है।

ट्रांसपोर्ट बिजनेस Best Business Ideas in Hyderabad Hindi

Best Business Ideas In Hyderabad – भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें हैदराबाद का अहम योगदान है। रोजाना ना जाने कितने अनाज तथा सामान हैदराबाद लाए जाते हैं और यहां से कई शहर पहुचाय जाते हैं। ऐसे में उन्हें ट्रांसपोर्ट सर्विस की जरूरत पड़ती रहती है। इसके अलावा भी बहुत से कामों में ट्रांसपोर्ट सर्विस की जरूरत पड़ती है। 

best business ideas in Hyderabad ऐसे में अगर आप अच्छे खासे रुपए निवेश करने के लिए तैयार हैं तो ट्रांसपोर्ट सर्विस का बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक निवेश करने पड़ सकते हैं। 

हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपको इतने पैसे निवेश करने हीं पड़ेंगे। यह आप पर निर्भर करता है कि ट्रांसपोर्ट सर्विस के बिजनेस में आप किस तरह का बिजनेस शुरू कर रहे हैं। क्योंकि ट्रांसपोर्ट सर्विस के बिजनेस में भी कई तरह के बिजनेस है जो आप शुरू कर सकते हैं जैसे सामान लाने और ले जाने का बिजनेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस आदि। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कैसे शुरू करें Transport Business in India Hindi 

फल व सब्जी की दुकान

small business ideas in Hyderabad in hindi- हैदराबाद में फल व सब्जी की दुकान प्रारंभ कर के आप कम इन्वेस्टमेंट में अधिक प्रॉफिट ले सकते हो। आजकल सभी लोग ताजे फल व सब्जियां खाना पसंद करते हैं। तो अगर आप हैदराबाद क्षेत्र में लोगों को उनके घर तक ताजे फल व सब्जी कम दामों पर उपलब्ध कराते हैं,

तो इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और इसमें आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है, और क्योंकि हैदराबाद एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। तो आपको किसानों से ताजे फल व सब्जियां अगर आप अधिक मात्रा में खरीदते हो तो आपको सस्ते दामों पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

नया CSC सेंटर Best Business Ideas in Hyderabad Hindi

सेंटर खोलने से पहले आपको पता होना चाहिए की CSC Centre kya hota hai इस पर काम कैसे किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक सीएससी सेंटर एक एकीकृत और निर्बाध तरीके से भारत के ग्रामीण नागरिकों को सरकारी, निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं के लिए एक आईटी सक्षम फ्रंट-एंड डिलीवरी पॉइंट है। एक सीएससी का प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार, शिक्षित युवाओं द्वारा किया जाता है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने के लिए भौतिक सुविधाएँ हैं जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता नगण्य थी या अधिकतर अनुपस्थित होती है। नया CSC सेंटर खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, कमाई सभी जानकारिया CSC Center Kaise Khole in Hindi

सड़क किनारे ढाबा Best Business Ideas in Hyderabad Hindi

ढाबा बिज़नेस वैसे तो सभी लोग इससे जानते है सड़क किनारे आजकल बहुत से ढाबा है आपकी जानकारी के लिए बता दे जब भी आप किसी हाईवे से जाते है तो आपको छोटे बड़े ढाबे देखने को मिलते है सड़क पर चल रहे लोग जैसे ट्रक ड्राइवर, बस वाले लोग, और अन्य प्रकार से चलने वाले लोग सभी ढाबा पर रूककर अपना खांना खाना पसद करते है आज के समय में ढाबा बहुत मॉडर्न हो गए है।

Dhaba Kaise Khole ढाबा संचालकों ने खाने-पीने के शौकीन लोगो को बुलाने के लिए अपने ढाबे में डेकोरेटेड हट, या अलग तरह के आकर्षक केबिन बनाना शुरू कर दिये है। इससे ये ढाबे केवल ट्रक व बस ड्राइवरों के लिए नहीं रह गये हैं बल्कि इन ढाबों में अब बर्थडे व शादी की सालगिरह या कंपनियों की छोटी-मोटी पार्टियों के आकर्षक स्थल बनकर तेजी से उभर रहे हैं। सड़क किनारे ढाबा खोलने के नियम जानकारी, कमाए लाखो Dhaba Kaise Khole Hindi

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप

आजकल हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में आपको एक स्मार्टफोन दिख जाएगा। लोग फोन तथा इंटरनेट के आदी हो चुके हैं। अभी के समय में ज्यादातर लोग अपना कीमती वक्त मोबाइल पर ही बिताते हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण ये भी है कि लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है और इंटरनेट भी बहुत सस्ता हो चुका है। जिसके कारण सभी लोग अपने काम को मोबाइल के मदद से ही कर लेते हैं। 

अब ये आम बात है कि किसी भी चीज का इतना ज्यादा इस्तेमाल करने से उसमें खराबी तो आएगी हीं। जिसके लिए ग्राहक को रिपेयरिंग सेंटर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं जिसे कहीं पर भी शुरू कर दिया जाए और वो व्यापार चलने लगे, तो मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का बिजनेस एक अच्छा Option हो सकता है। Best Business Ideas in Hyderabad Hindi

जूते चप्पल की दुकान

हैदराबाद में आप जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस भी शुरू कर सकते है यह एक बहुत ही आछ बिजनेस है। जिसे आप अपने लागत के आनुसार किसी भी तरह से स्टार्ट कर सकते हो। और इसमे आप बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

इसके लिये बस आपकौ अपने शॉप के उपर ज्यादा ध्यान देना होता है। आपको अपना शॉप को थोड़ा अच्छा दिखाना होता है। ताकि आपके ग्राहक आपकी दुकान की ओर आकर्षित हो। इस बिजनेस को आप बहुत कम पैसों में भी छोटे स्तर पर प्रारंभ कर सकते हैं, और जैसे-जैसे आप इससे कमाई करने लगे तो ईसे और भी ज्यादा बढ़ा सकते हो। Best Business Ideas in Hyderabad Hindi

अगर आप हैदराबाद में रहकर किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी शुरू करना चाहते है की किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले तो हमारा ये आर्टिकल पड़े- Top 50+ फ्रैंचाइज़ी शुरू से मुनाफा देने वाली फ्रैंचाइज़ी Franchise Business India Hindi

अगर आपको इस आर्टिकल को अछि जानकारी लगी तो शेयर जरूर करे।।।।। Best Business Ideas in Hyderabad Hindi

Leave a Comment

x