Adani ट्रांसमिशन शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों जानिए Adani Transmission Share Price Target Hindi

Last Updated on: 23rd August 2022, 05:27 pm

Adani Transmission Share Price Target Hindi, Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030, adani transmission share price target tomorrow hindi.

शेयर मार्केट में लोग एक ऐसी कंपनी पर नज़र रखते है जिसका बिज़नेस बहुत ही बड़ा हो ऐसे में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन के शेयर पर आज हम चर्चा करने वाले है ये शेयर 2015 में मार्किट में लिस्ट हुआ है लगातार छोटा मुनाफा और कभी ऊपर कभी निचे आता है ऐसे में आज हम इस शेयर के प्राइज, प्रॉफिट से जुडी जानकारिया Adani Transmission Share Price Target Hindi लेकर रिसर्च करने आपके सामने रखने वाले है।

पिछले कुछ समय से अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है अडानी ग्रुप के बात करे इनके कोई भी शेयर आप देख लीजिये ये प्रॉफिट तो देते है लेकिन धीरे धीरे निचे आते है ऐसे में अडानी ग्रुप का शेयर अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में अगर आपकी दिलचस्पी है तो आज हम आपको इस शेयर की सभी जानकारिया जैसे कंपनी का काम प्रॉफिट, टारगेट प्राइज और कितना प्रॉफिट देगी ये सभी जानकारिया Adani Transmission share price target 2022, 2023, 2025, 2030 देने वाले है।

अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड वर्ष 2013 में निगमित हो गया। इसका आधुनिक शेयर मूल्य 1742 है। इसका आधुनिक बाजार पूंजीकरण 190267.14 करोड़ रुपये है। समकालीन क्षेत्र में, एजेंसी ने रुपये की सकल बिक्री का सुझाव दिया है। 7552.3 करोड़ रुपये और सामान्य आय 14346.6 करोड़ रुपये। संगठन के प्रबंधन में लिसा कैरोलिन मैक्कलम, जलाधी शुक्ला, मीरा शंकर, रवींद्र एच ढोलकिया, के जयराज, अनिल सरदाना, राजेश एस अदानी, गौतम एस अदानी शामिल हैं। Adani Transmission Share Price Target Hindi

Adani Transmission Share कंपनी की जानकारी

अदानी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड ऊर्जा के संचरण में लगी हुई है। कंपनी ने 430 किलोमीटर की 400 किलो वाट की डायरेक्ट करंट डेडिकेटेड मुंद्रा-देहगाम ट्रांसमिशन लाइन को विकसित और चालू किया है। कंपनी को 2013 में शामिल किया गया था और यह अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है। अदानी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड अदानी समूह की सहायक कंपनी के रूप में काम करती है। अडानी ट्रांसमिशन अच्छाई का उद्देश्य शक्ति की असीमित उपलब्धता सुनिश्चित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित वातावरण बनाए रखते हुए इससे प्रभावित लोगों के लिए खुशी पैदा करना और स्थायी जीवन बनाना है। अदानी ट्रांसमिशन व्यवसाय भारत के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ भारत में सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली पारेषण कंपनियों में से एक है जो लोगों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करने की दिशा में काम कर रही है, चाहे वह दिन का कोई भी समय क्यों न हो।

Adani ट्रांसमिशन का मुख्य रूप से लक्ष्य भारत के पारेषण क्षेत्र में विशाल क्षमता को संबोधित करना है और हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2022 तक 20,000 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइनें स्थापित करना है। हमने नवीनतम तकनीकों में निवेश किया है जिसके परिणामस्वरूप देश में 99.80 प्रतिशत से अधिक की उच्चतम नेटवर्क उपलब्धता है। जो सर्वोत्तम वैश्विक मानकों के अनुरूप है।

हम अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड) जैसे शेयरों के विस्तृत चयन के लिए तकनीकी विश्लेषण के साथ भविष्य के मूल्यों की भविष्यवाणी करते हैं। अगर आप अच्छे रिटर्न वाले शेयरों की तलाश में हैं, तो अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड एक लाभदायक निवेश विकल्प हो सकता है। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की बोली 2022-08-19 पर 3599.000 INR के बराबर है। हमारे पूर्वानुमानों के आधार पर, दीर्घकालिक वृद्धि की उम्मीद है, 2027-08-13 के लिए “अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड” स्टॉक मूल्य पूर्वानुमान 10842.30 INR है। 5 साल के निवेश के साथ, राजस्व +201.26% के आसपास रहने की उम्मीद है। आपका वर्तमान $100 का निवेश 2027 में $301.26 तक हो सकता है। Adani Transmission Share Price Target Hindi

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों जानिए Tata Motors Share Price Target Hindi

Adani Transmission Share Price Target 2022

2022 में Adani Transmission Share प्राइस की बात करे तो ये शेयर लगातार ऊपर जा रहा है अगर पिछले एक वर्ष के प्रॉफिट को देखे तो कंपनी के शेयर ने 228.66% का Adani Transmission Share Target Profit प्रॉफिट दिया है जिससे कंपनी और भी मजबूत बन गयी है इस आर्टिकल को हम Aug 2022 में दे रहे है इस समय इस शेयर का प्राइस 3635 पर चल रहा है और जो प्रॉफिट में होने के साथ साथ धीरे धीरे बढ़ रहा है जिससे इस शेयर में 2022 के साल में तो प्रॉफिट दिखाई दे रहा है।

2022 के अंत की बात करे तो ये शेयर Adani Transmission Share Target Hindi आपको कमाई करा सकता है 2022 के अंत तक आप इस शेयर का प्राइज 4500 से 4700 तक पहुंच सकता है अगर कोई व्यक्ति केवल कम समय के लिए इस शेयर में निवेश करना चाहता है तो वो 2022 की अंत तक इस शेयर का प्राइज 4700 तक देख सकता है रिसर्च में पाया गया है की कंपनी धीरे धीरे प्रॉफिट बुक करने वाली है जिससे कंपनी का शेयर लगातार बढ़ेगा। Adani Transmission Share Price Target Hindi

Adani Transmission Share Price Target 2023

Adani ट्रांसमिशन का मुख्य रूप से लक्ष्य भारत के पारेषण क्षेत्र में विशाल क्षमता को संबोधित करना है और हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2022 तक 20,000 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइनें स्थापित करना है। हमने नवीनतम तकनीकों में निवेश किया है जिसके परिणामस्वरूप देश में 99.80 प्रतिशत से अधिक की उच्चतम नेटवर्क उपलब्धता है। जो सर्वोत्तम वैश्विक मानकों के अनुरूप है।

2023 में आपको ये शेयर कितना प्रॉफिट दिला सकता है इसी बात की जाय कहना तो मुश्किल है लेकिन अगर आकड़ो पर नज़र डाले तो आपको इस शेयर का प्राइज 2023 के अंत तक 6000 से 6500 एवरेज माने तो 6500 तक आपको इसका प्राइज 2023 के अंत में देखने को मिल सकता है जो प्रॉफिट में होगा।

रिलायंस पावर शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों

Adani Transmission Share Price Target 2025

Adani Transmission अपना प्रोडक्ट को पुरे भारतवर्ष की लगभग 16 लाख से भी ज्यादा रिटेल दुकान को प्रदान करती है। मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले दिनों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भारत की हर छोटे बड़े शहरों तक पहुचाए शेयर मार्किट में लबे समय के बाद लगभग 90% कंपनी प्रॉफिट में आती है और अडानी जैसे बड़ी कंपनियों से ये उम्मीद भी लगायी जा सकती है कंपनी आगे चलकर अपने काम और मैनेजमेंट को और मजबूत बनाने पर लगी है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की कम्पनी 2025 तक एक अछि स्थिति में देखने को मिल सकती है और निवेशको को एक अच्छा पैसा बनाकर दे सकती है अगर कोई इस शेयर में निवेश करता है। Adani Transmission Share Price Target Hindi

Adani Transmission Share Target Hindi- 2025 में आपको इस शेयर का प्राइज 10000 से 12000 तक देखने को मिल सकता है जो और भी ऊपर जा सकता है अगर आप आज इस शेयर में निवेश करते है तो आने वाले सालो में आप इस शेयर में मुनाफा कमा सकते है और एक बार ध्यान रहे इस शेयर में आपको रिस्क भी देखने को मिलता है जिसकी जानकारी आपको निचे देखने को मिलेगी। Adani Transmission Share Price Target Hindi

Adani Transmission Share Price Target 2030

Adani Transmission Share Target Hindi- अगर आप लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो तो कंपनी फंडामेंटली और फाइनेंसियली बहुत ही मजबूत है जहां कंपनी के तिमाही नतीजे में कंपनी के सेल्स और कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार बढ़ता नजर आ रहा है साथ ही कंपनी के ऊपर कर्जा था परन्तु कंपनी ने ipo के जरिये कर्जे को बोहोत ही काम कर दिया है. Adani Transmission Share Price Target Hindi

विश्लेषको का अनुमान है की आनेवाले सालों में ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट लगभग 11 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला है, अगर इसी तरह इंडस्ट्री की ग्रोथ बनी रहती हो तो Adani Transmission बिज़नस में भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

बात करे अगर आकड़ो की तो 2030 जो बहुत लम्बे समय के बाद आपको इस कंपनी का प्राइज 15000 तक देखने को मिल सकता है। Adani Transmission Share Price Target Hindi

Asian Paints शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और क्यों 

Adani Transmission Target Hindi 2022, 2023, 2025, 2030 in Table

 YearTarget 1Target 2
2022Rs, 4500Rs, 4700
2023Rs, 6000Rs, 6500
2025Rs, 10,000Rs, 12,000
2030Rs, 15,000Rs 16,000
Adani Transmission Share Target Hindi

Adani Transmission Share Target Hindi 2022, 2023, 2025, 2030 in Table

अभी के समय में तो इस साल पिछले साल के मुकाबले FII और DII की शेयर होल्डिंग बढ़ती हुवी देखने को मिल रही है हलाकि पब्लिक की होल्डिंग इस साल काम हुवी है जिसका असर शेयर में उतना ज्यादा नहीं देखने को मिलता है पर आपको कंपनी के खराब परफॉर्मेंस और कर्ज को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए

Adani Transmission कंपनी के पास और भी कई subsidiary कम्पनिया है जिनकी financial हालत काफी हद तक अच्छी है हम आपको सीधी राय दे तो आप इस शेयर में लम्बे समय तक इन्वेस्ट करने की योजना बना सकते है इस शेयर में अच्छे रिटर्न देने की पूरी शमता दिखाई दे रही है Adani Transmission Share Price Target Hindi

अगर इस कंपनी के शेयर में निवेश को लेकर रिस्क की बात की जाए; तो आप सभी जानते हैं कि जिस शेयर में बहुत अधिक पैसा कमाने की संभावनाएं होती है, उसमें पैसा खोने का रिस्क भी होता है! Adani Transmission Share Price Target Hindi

इसलिए हम आपको यह सलाह देंगे कि इसमें आप अपनी कमाई का इतना हिस्सा ही निवेश करें, जितना आपको खोने से कोई फर्क ना पड़े। क्योंकि शेयर मार्केट की दुनिया में किसी कंपनी का शेयर कभी भी गिर सकता है!

Leave a Comment

x