अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस लागत, मशीनरी, पूरा Process, Agarbatti Making Business Hindi

Last Updated on: 25th May 2022, 05:56 pm

How to make agarbatti process manufacturing of agarbatti, scented agarbatti making process, agarbatti making, agarbatti business opportunities, Agarbatti Business hindi, Agarbatti Making Business Hindi

Agarbatti making business plan in hindi- क्या आप एक छोटा बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आज हम आपको अगरबत्ती बिज़नेस (agarbatti manufacturing) के बारे में बताने वाले है अगरबत्ती बिज़नेस एक छोटा बिज़नेस और बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है इसको आप कम निवेश से भी शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस को शुरू करने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है। agarbatti making business plan in hindi

Agarbatti business in hindi- अगरबत्ती का बिज़नेस बहुत कम लागत से आसानी से शुरू किया जा सकता है और जितना आप इस बिज़नेस में निवेश करते है उसपर प्रॉफिट भी आप बहुत जल्दी कमा सकते है अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ओस आर्टिकल के जरिये आपको सभी जानकारिया मिलने वाली है की आप एक अगरबत्ती बिज़नेस कैसे खड़ा कर सकते है और कितना प्रॉफिट कमा सकते है और साथ में जानेगे की अगरबत्ती बनाने का मटेरियल कहां मिलता है और अगरबत्ती कैसे बनायीं जाती है। agarbatti business

Agarbatti Making Business Hindi

गरबत्ती या अगरबत्ती बनाने का Business भारत में बहुत लाभदायक small business है जिसे आप बहुत कम investment के साथ शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है और इसे मशीनों का उपयोग करके किया जा सकता है हाथो से बनाया जा सकता है लेकिन मशीनें ये आसानी से बनती हैं और कम समय में अच्छी quality वाली अगरबत्ती बनाई जा सकती है भारत में सभी समुदायों के द्वारा अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है

अगरबत्ती के बारे में तो सभी जानते है की अगरबत्ती क्या होती है लेकिन ज्यादा जानकारी के लिए बता दे भारत एक सस्कृत देश है सभी लोग यहाँ पूजा पाठ करते है और सबसे ज्यादा पूजा पाठ में अगरबत्ती का ही प्रयोग किया जाता है भगवान की पूजा या किसी अन्य धर्म के लोग अपनी पूजा पाठ करने के लिए अगरबत्ती का ही प्रयोग करते है। agarbatti manufacturing hindi

agarbatti business in hindi- अगरबत्ती का प्रयोग घरो में सुगंधित खुशबू पैदा करने के लिए भी अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अगरबत्ती का ज्यादा प्रयोग किया जाता है। how to make agarbatti at home in hindi

कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी Cold Storage Business Hindi

Agarbatti Making Business की डिमांड

Agarbatti Making Business Demand Hindi- किसी भी बिज़नेस को शुरुवात करने से पहले उस बिज़नेस की सबसे पहले मार्किट रिसर्च की जाती है की मार्किट में वो बिज़नेस कैसा चलता है अगरबत्ती का बिज़नेस भारत में जोरो से छाया हुआ है जैसा की हमने आपको बताया की भारत एक सस्कृत देश है सभी लोग यहाँ पूजा पाठ करते है और सबसे ज्यादा पूजा पाठ में अगरबत्ती का ही प्रयोग किया जाता है बाजार के इसकी मांग साल भर रहती है। Agarbatti business in hindi

agarbatti business project report-भारत के हर घर में अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है जिससे हम ये भी कह सकते है की अगरबत्ती की जरूरत हमे हर दिन पड़ती है और जिस प्रोडक्ट की जरूरत हमें हर रोज पड़ती है तो उस बिज़नेस की डिमांड भी ज्यादा होती है भारत के इलावा अन्य देशों में भी अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने से शुरू करते है तो आप अपने प्रोडक्ट को भारत से एक्सपोर्ट भी कर सकते है। agarbatti banana in hindi

आटा चक्की कैसे खोलें? पूरी जानकारी Atta Chakki Business Hindi

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे इस बात का अंदाजा लगाना पड़ेगा की इस बिज़नेस को सेटअप करने में हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी रिसर्च में दौरान पता लगा है की एक अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे निम्न प्रकार की चीज़ो की जरूरत होती है जैसे-

  • निवेश
  • जमीन
  • बिल्डिंग
  • मशीन
  • बिजली, पानी की सुविधा 
  • कर्मचारी
  • कच्चा माल

इनकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी। Agarbatti Making Business

मशीनों के इलावा आप इस बिज़नेस में अगरबत्ती अपने हाथो से भी बना सकते है लेकिन इसमें समय बहुत ज्यादा लगता है।

नॉन वोवन बैग बनाने का उद्योग कैसे शुरू करे Non Woven Bags Making Business Hindi

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री

agarbatti banane ka raw material- अगरबत्ती बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत होती है इससे ही आप अपनी अगरबत्ती को बना सकते है कच्चे माल के तौर पर आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

Agarbatti raw material hindi , agarbatti raw material in hindi

  • चारकोल डस्ट
  • कोयला
  • जिगात पाउडर
  • सफ़ेद चिप्स पाउडर
  • चन्दन पाउडर
  • कच्चे बास की स्टिक
  • बांस स्टिक
  • परफ्यूम या गुलाब
  • डीइपी
  • पेपर बॉक्स
  • रैपिंग पेपर
  • कुप्पम डस्ट

agarbatti raw material in hindi- इन सभी प्रोडक्ट की जरूरत आपको अगरबत्ती बनाने में लगती है और इन सबकी कीमत बाजार में केवल 200/- किलोग्राम (अगरबत्ती कच्चा माल का रेट) तक ही है और इनको आप अपने आस पास की मार्किट से ये सामान खरीद सकते है। Agarbatti Making Business

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi

अगरबत्ती बनाने का मटेरियल कहां मिलता है

अगरबत्ती बाजार-अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल आप अपने आस पास की मार्किट से भी खरीद सकते है और लेकिन अगर आप ऑनलाइन इस सामान को खरीदना चाहते है तो आपको निचे ऑनलाइन के लिए वेबसाइट दी गयी है। Agarbatti Raw Material Stick

https://dir.indiamart.com/kolkata/agarbatti-raw-material.html,

https://www.tradeindia.com/suppliers/agarbatti-raw-material.html,

http://www.panthimachinery.com/ready-made-agarbatti-raw-material.html

अगरबत्ती बनाने का सामान मार्किट से खरीदने के लिए-

कोलकाता में कृष्णा ग्रुप, दुर्गा इंजीनियरिंग, लोकनाथ अगरबत्ती इत्यादि नामक कई कम्पनी इन सामग्रियों को उपलब्ध कराती है।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जमीन की जरूरत होती है वैसे ही अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के किसी छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है और यदि आप अपने घर से बाहर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस की शुरुवात के लिए 500 Square Feet To 700 Square फ़ीट जगह की जरूरत पड़ती है। Agarbatti business in hindi

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Leather Bags Manufacturers Hindi

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप अगरबत्ती बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है। agarbatti ka business

Total Area Requirement – 500-700Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। agarbatti making business

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 2 or 3 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Led Lights Manufacturing Business Hindi

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस के लिए निवेश की जरूरत

Agarbatti making business cost- अगरबत्ती का बिज़नेस आप छोटे और बड़े पैमाने से शुरू कर सकते है

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ज़मीन की जरूरत होती है और उसके बाद एक मशीन की जरूरत होती है बिज़नेस की शुरुवात के लिए आपको 1 मशीन की जरूरत होती है जिसकी कीमत 40 हज़ार से 90 हज़ार तक की होती है आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते है उसके इलावा आपको ज़मीन की जरूरत होती है। agarbatti making process in hindi

अगर पूरा हिसाब लगाया जाय तो आप इस बिज़नेस को 2 लाख से शुरू कर सकते है लेकिन अगर ज़मीन आप किराय पर लेते है तो निवेश ज्यादा भी करना पड़ सकता है। Agarbatti business in hindi

अगर आप इस बिज़नेस को बिना मशीन के शुरू करते है तो आप कच्चे माल का खरीदकर हाथो से अगरबत्ती बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है केवल आपको 20 हज़ार तक ही निवेश करना पड़ेगा लेकिन इसमें आपको समय ज्यादा लगेगा।

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Paper Bag Making Business Hindi

अगरबत्ती बनाने के लिए मशीनों की जरूरत

Agarbatti banane ki machine- अगरबत्ती बनाने की मशीन- अगरबत्ती बनाने की मशीने लगभग 40 हज़ार से 1 लाख रुपए तक की आती है अगरबत्ती बनाने की मशीने 3 प्रकार की होती है Agarbatti Making Machine

  • मैनुअल मशीन:- इस मशीन की मदद से आप टिकाऊ और बेहतर गुणवता वाली अगरबत्ती बना सकते है.
  • ऑटोमेटिक– ये मशीन एक अच्छे पैटर्न डिजाईन और आकारों में सही होती है ये मशीन आपका काम जल्दी करने में आपकी मदद करती है.
  • हाई स्पीड मशीन– इस मशीन की कीमत ज्यादा होती है और इससे आपका काम भी बहुत जल्दी होता है क्योकि ये तेज रफ़्तार से काम करती है. agarbatti banane ki machine

अगरबत्ती बनाने का फार्मूला Agarbatti Making Business

agarbatti manufacturing process in hindi- अगरबत्तियां बनाने के लिए कोयले का प्रेमिक्स पाउडर और बुरादे का मिश्रण तैयार किया जाता है उसके बाद इसमें जिगेट का प्रयोग किया जाता है ( agarbatti making process in hindi ) जो गोद का काम करता है कोयले, बुरादे और गोद के मिश्रण से ज्यादातर अगरबत्तियां तैयार की जाती है फिर इनमे अगरबत्ती के पाउडर के साथ मिलाया जाता है फिर आगे का काम इनका मशीनों दुवारा किया जाता है बाद में इनको स्टिक मशीन में डाला जाता है जिसके बाद अगर बत्ती तैयार की जाती है उसके बाद इसको सुगन्धित तेल में डुबोकर कर सूखाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है। अगरबत्ती बनाने की विधिagarbatti raw material in hindi

इन्वर्टर,बैटरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Inverter Battery Business Hindi

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस Agarbatti Making Business

अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू करने के लिए भी आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत होती है उसके लिए आपको R.O.C (Registrar of Company) में अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और राज्य सरकार लाइसेंस की जरूरत पड़ती है अपने व्यवसाय लाईसेंस के लिए स्थानीय प्राधिकारी के पास आवेदन दे। Agarbatti business in hindi

अपने विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त कर ले, और फैक्ट्री का लाईसेंस भी प्राप्त कर ले।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

अगरबत्ती बनाने का Business से मुनाफा

Agarbatti business profit- अगरबत्ती बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वक़्त डिमांड में रहता है और इस बिज़नेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है इसकिये यह बिज़नेस और भी खास हो जाता है अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है।

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। agarbatti business

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

रुई बत्ती बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Cotton Wicks Manufacturing Business Hindi

अगरबत्ती बनाने का Business  के लिए लोन

Govt loan for Agarbatti business- भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। Agarbatti business in hindi

अगर आपको Agarbatti Making Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas हिंदी

Leave a Comment

x