Airtel टावर कैसे लगवाया जाता है? 2023 सभी जानकारिया Airtel Tower Installation Hindi

Last Updated on: 30th December 2022, 05:33 pm

Airtel Tower Installation Hindi, airtel tower lagwana hai, airtel tower installation apply online hindi, airtel mobile tower installation hindi, airtel tower rent hindi, aircel mobile tower installation hindi, airtel 4g tower installation hindi.

Airtel Tower Installation Apply- अगर आप किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ बिना कुछ किये बिज़नेस की शुरुवात करने की सोच रहे है तो ये बहुत आसान है इस आर्टिकल में आज हम आपको बतायेगे की आप एक टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का टावर कैसे लगाकर बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। how can i get airtel tower on my land hindi

एयरटेल कंपनी एक टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है कंपनी के पास कस्टमर का नेटवर्क इतना बड़ा है की कंपनी के कस्टमर का पुरे भारत में जाल सा बना हुआ है एयरटेल नेटवर्क एक अच्छा नेटवर्क होने के साथ साथ बहुत ही डिमांड वाला नेटवर्क माना जाता है इस कंपनी के कस्टमर अपने आने वाले नेटवर्क से बहुत ही खुश है इसलिए कंपनी अपने नेटवर्क को तेज करने के लिए नए नए टावर लगवाती रहती है और लोगो को कमाने का मौका भी देती है जिससे लोगो को बिज़नेस भी मिलता है और कंपनी के कस्टमर को अच्छा नेटवर्क मिलता है। Airtel Tower Installation Hindi

how to install airtel tower in my land- अगर आप अपनी किसी जगह में एयरटेल कंपनी का टावर लगवाना चाहते है तो इसकी पूरी प्रकारिया आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी। airtel tower kaise lagwaye

Airtel Tower Installation

Bharti Airtel एक टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है भारती एयरटेल विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है यानी मोबाइल, 3 जी / 4-5 जी इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, वाईफाई सेवाएं, डीटीएच, बैंकिंग, फाइबर टू होम सेवाएं आदि और इनकी सेवाय किसी नेटवर्क के बिना नहीं चलती है ये सभी नेटवर्क अलग अलग जगह पर लगे टावर से मिलते है जैसे की हमने आपको बताया की एयरटेल का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है कंपनी अपनी सर्विस को तेज करने के नए नए टावर लगा रही है।

airtel tower kaise lagwaye-इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बतायेगे की आप एक एयरटेल का टावर कैसे लगवा सकते है और इसको लगवाने के क्या नियम है और किस किस चीज़ो की जरूरत होती है।

हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi

Airtel Tower Installation के लिए कागजात

टावर लगवाना एक बिज़नेस जैसा ही माना जाता है और इसके लिए भी आपको कागजातों की जरूरत होती है एयरटेल का टावर लगवाने के लिए आपको केवल आपको अपने KYC Documents और अन्य कागजातों की जरूरत होती है जैसे:-

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document  

  • स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट – ये सर्टिफिकेट ये बताएगा की आपका बिल्डिंग मज़बूत है या नहीं
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी
  • बांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)

Airtel Tower Installation के फायदे?

एयरटेल मोबाइल टावर लगवाने के बहुत सारे फायदे है जैसे:-

  • ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • आय (Income) ज्यादा होती है। (Income 40,000-100,000)
  • जगह की पूरी सिक्योरिटीज (Securities) होती है।
  • आय (Income) का अच्छा साधन है।
  • कोई काम करने की जरूरत नहीं होती।
  • काफी बार Company आपको नौकरी पर भी रख लेती है।
  • हर 6 महीने बाद किराया बढ़ता रहता है।
  • किराया मिलने में कोई देरी है होती जो समय पर मिल जाता है।
  • जगह की वैल्यू (value) बढ़ जाती है।

फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?

एयरटेल मोबाइल टावर लगवाने के नियम (Rules)

Airtel tower installation rules hindi-किसी भी कंपनी का टावर लगवाने के लिए कंपनी दुवारा कुछ नियम बनाये होते है एयरटेल का टावर लगवाने के लिए जिन नियमो को कंपनी दुवारा बनाया गया है वो इस प्रकार है:-

  • यदि आप Airtel मोबाइल टावर को किसी प्लाट में लगवाना चाहते हैं तो प्लाट 2000 स्क्वायर फिट का होना अनिवार्य है
  • कंपनी के दुवारा आपको सभी नियमो का पालन करना पड़ेगा
  • यदि अपनी घर की छत पर टावर लगवाना चाहते है तो छत पर 500 स्क्वायर फिट का स्थान होना अनिवार्य है
  • गाँव में टावर के लिए 2500 स्क्वायर फिट जगह होनी अनिवार्य है
  • जहा आप टावर लगवाना चाहते है उस जगह पर कोई लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए
  • जगह के सभी कागजात आपके पास होने चाहिए
  • अस्पताल के निकट 100 मीटर की दूरी तक मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकता है
  • जगह पर कोई क़ानूनी केस नहीं हुआ होना चाहिए
  • Airtel टावर लगवाने के लिए आस पास के पडोस से NOC लेनी पड़ती है

मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिए सभी जानकारियों के साथ Mobile Shop Business Hindi

Airtel Tower Installation आवेदन प्रक्रिया

Airtel tower installation apply- जब आप एयरटेल का टावर लगवाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है जो कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जाता है:- airtel tower installation apply online 2021

यदि Airtel Tower लगवाने के लिए अप्लाई (Apply) करना चाहते है तो इसके लिए उन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो कम्पनी Airtel Tower लगाती है क्योकि Company कभी भी अपने Tower खुद नही लगाते है ये कुछ कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देते है जो tower लगती है इंडिया के अन्दर कुछ बड़ी कंपनी है जो tower लगती है।

Airtel Tower Installation Official Website

  • Indus Tower: http://www.industowers.com/
  • Bharti Infratel: http://www.bharti-infratel.com/
  • ATC Tower: http://www.atctower.in

airtel tower installation application form- इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने Airtel Tower Installation के लिए आवेदन कर सकते है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने की पूरी जानकारी Electrical Shop Business Plan Hindi

Airtel Tower Installation से पैसे कितने कमा सकते है?

एयरटेल टावर की कमाई आप किराय की तोर पर करते है आपकी जगह किस इलाके में है निर्भर करता है की आपकी जगह से कंपनी की किस प्रकार का प्रॉफिट होता है उस प्रकार से कंपनी आपको किराया देती है ये 50 हज़ार महीने का भी हो सकता है इसके इलावा कंपनी आपको एक नौकरी पर भी रख लेती है अगर आप कंपनी में नौकरी करना चाहते है इसके इलावा अगर आप बड़े शहर में अपनी जगह पर टावर लगवाते है तो आपको कंपनी किराय के तोर पर 1 लाख रुपए भी देती है।

जब आपका कंपनी के साथ टावर लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट होता है कमाई की सभी जानकारिया आपको उसी टाइम कंपनी दुवारा बताई जाती है।

Auto स्पेयर पार्ट्स की दुकान शुरू करने की जानकारी Spare Parts Business Hindi

एयरटेल टावर लगाने से कोई सेहत पर क्या नुकसान होगा

एयरटेल का टावर लगवाने से पहले इसके बारे में भी सोचना चाहिये की इससे की क्या नुकशान होते है क्योकि ये एक नेटवर्क सिस्टम प्लेटफॉर्म है और ऐसा नेटवर्क से जुड़े कार्य और टावर लगवाए जाते है वहा सेहत से जुड़े नुकशान होते है जो इस प्रकार है:-

  • cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy problem etc. का खतरा होता है
  • इसके इलावा जानवरो को भी इसको नुकशान होता है
  • आग लगने की सम्भावना होती है

इसलिए जब भी आप कोई भी टावर लगवाने के बारे में सोचे तो इन पर गौर जरूर करे।

Airtel Mobile Tower Expansion Location Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अगर आपको Airtel Tower Installation Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

7 thoughts on “Airtel टावर कैसे लगवाया जाता है? 2023 सभी जानकारिया Airtel Tower Installation Hindi”

  1. Sir G Mere Yahan Koi Network Sahi Se kaam Nahi Karta To Mujhe Airtel Ka Tower Lagwana hai Apne Plote Me Compny Ko. Bhi Achchhe Costumer Milenge

    Reply

Leave a Comment

x