सरकारी शराब के ठेके खोलने 2023 नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, मुनाफा की जानकारी Alcohol Business in India Hindi

Last Updated on: 20th July 2023, 12:40 pm

Alcohol Business in India Hindi, alcohol business ideas, alcohol business plan hindi, alcohol business in hindi language, liquor business hindi, how to start a liquor company hindi, alcohol startup hindi, How to start Liquor Shop Business In Hindi.

How to start alcohol business in india hindi- अपने बिज़नेस की शुरुवात करना सबका सपना होता है और अगर बिज़नेस ऐसा हो जिसमे मुनाफा सबसे ज्यादा हो वो उस बिज़नेस की शुरुवात हर कोई करना चाहेगा आज हम आप ऐसे ही एक बिसनेस शराब के बिज़नेस की पूरी जानकारी देने वाले है (Alcohol business in india) इस बिज़नेस को शुरुवात करते ही आप मुनाफा कमाने लगते है। दारु की दुकान

Sharab ka business kaise kare- शराब का बिज़नेस वैसे तो भारत में गैर क़ानूनी है लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के शराब के बिज़नेस के शुरू करने के नियम होते है लाइसेंस लेना पड़ता है और कुछ अन्य कागजी करवाई करने पड़ती है जिसको पूरा करने के बाद आप अपना शराब का बिज़नेस शुरू कर सकते है। how to start alcohol business hindi

अगर आप भी अपना शराब का सरकारी ठेका खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल के जरिये हम आपको शराब के बिज़नेस के नियमो के साथ साथ पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आपको इस बिज़नेस को शुरू करने में बहुत आसानी होगी शराब के बिज़नेस को शुरू करने के नियमो की पूरी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। how to start alcohol business in india

Note- इस आर्टिकल को केवल बिज़नेस की नज़र से देखे हम इस आर्टिकल में शराब के बिज़नेस के नियमो और लाइसेंस के बारे में समझेगे हम शराब की किसी भी प्रकार से मार्केटिंग नहीं करने वाले है केवल आपको शराब के बिज़नेस को नियमो के साथ कैसे शुरू किया जाता है इसके बारे में बतायेगे। liquor business in india hindi

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Alcohol Business in India की डिमांड

शराब का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जहा कभी भी मंदी नहीं आ सकती लोग कही भी गुमने चले जाय वहा भी का सेवन करते है शराब के बिज़नेस की शुरुवात आप कही से भी शुरू कर सकते है भारत के हर कोने में शराब के ठेके ही डिमांड ही डिमांड है शराब का बिज़नेस शुरू करना बहुत ही लाभदायक है इसके बिज़नेस में न तो किसी भी प्रकार की तोल भाव की जरूरत होती है आप एक अच्छे दाम पर खरीदकर अपना मुनाफा कमाने के बाद ज्यादा भाव पर बेच सकते है। alcohol business in india

भारत में वैसे तो शराब बेचना गैर क़ानूनी होता है लेकिन अगर आपके पास इससे जुड़ा सरकारी लाइसेंस है तो आप इसका बिज़नेस कर सकते है शराब की डिमांड भी बहुत ज्यादा है ज्यादातर लोग इसका उपयोग मनोरजन के लिए करते है वैसे तो भारत में लोग ज्यादातर लोग शराब का बिज़नेस बिना किसी लाइसेंस से करते है लेकिन पकडे जाने पर दुगना दंड देना पड़ता है।

भारत में शराब के बिज़नेस की बहुत ज्यादा डिमांड है आप सरकार के नियमो के पालन के साथ और एक लाइसेंस बनवाकर इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। alcohol business in hindi language

2022 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare

शराब की दुकान के प्रकार

Alcohol business license in india- शराब की दुकान शुरू करने से पहले हमको शराब की दुकान के पूरी जानकारी होना आवश्यक है क्योकि सभी के लिए अलग अलग प्रकार के नियम बनाये गए है और सभी का अलग अलग प्रकार का लाइसेंस बनता है और सभी और लागत भी अलग अलग लगानी पड़ती है शराब की दुकान तीन पर की होती है जैसे:-

  • देसी शराब की दुकान (देसी ठेका)
  • अंग्रेजी शराब की दुकान (अंग्रेजी ठेका)
  • बार (Bar)

देसी शराब की दुकान (देसी ठेका)

देसी शराब दुकान- देसी शारब की दुकान (daru ka theka) पर सरकार दुवारा केवल देसी शराब बेचने की इजाजत दी जाती है इसका लाइसेंस भी अलग बनता है और ये दुकान ज्यादातर ग्रामीण या पिछड़े इलाकों में शुरू की जाती है इसको शुरू करने में लागत भी कम ही होती है। desi sharab ka theka

अंग्रेजी शराब की दुकान (अंग्रेजी ठेका)

अंग्रेजी शारब की दुकान एक ऐसी दुकान है जिसमे हर प्रकार के ब्रांड की शराब मिल जाती है इसका बिज़नेस बहुत बड़ा होता है इसको शुरू करने के लिए एक बड़े लेवल के लाइसेंस की जरूरत होती है और लागत भी बहुत ज्यादा लगती है।

बार (Bar)

शराब का बार या Bear Bar इसको कह सकते है ये किसी स्पेशल जगहों पर शुरू किया जाता है जैसे होटल, डिस्को, या अन्य बार इसको शुरू करने के लिए भी लाइसेंस बनता है और लागत भी ज्यादा लगती है। वाइन शॉप

Wine Tasting मे कैरियर कैसे बनाएं : 1 of the best job ever!

शराब की दुकान के लिए लाइसेंस के प्रकार

शराब की दुकान शुरू करने के लिए भारत सरकार ने अलग अलग प्रकार के लाइसेंस बनाये हुए है जिसको पाकर आप एक शराब की दुकान या ठेका शुरू कर सकते है शराब की दुकान शुरू करने के लिए 2 प्रकार के लाइसेंस बनाये जाते है जैसे:-

  • ऑन लाइसेंस (On Licence)
  • ऑफ लाइसेंस (Off Licence)

ऑन लाइसेंस (On Licence)

जैसे नाम से ही पता चलता है इस ये ऑन प्रकार का लाइसेंस होता है इसमें आप लाइसेंस लेकर किसी भी जगह अपनी शराब की दुकान शुरू कर सकते है ये लाइसेंस देसी शराब की दुकान (देसी ठेका) , अंग्रेजी शराब की दुकान (अंग्रेजी ठेका) दोनों के लिए बनाया जाता है और दोनों को बनवाने की फ़ीस भी अलग अलग होती है। how to start liquor business in india hindi

ऑफ लाइसेंस (Off Licence)

ऑफ लाइसेंस एक ऐसा लाइसेंस है जिसमे कही भी शराब बेचने की अनुमति नहीं मिलती है इस प्रकार के लाइसेंस को पाने के बाद आपको केवल किसी बार, होटल डिस्को में शराब बेच सकते है।

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Leather Bags Manufacturers Hindi

शराब का लाइसेंस कहा बनता है?

how to get license for wine shop- शराब का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस बनवाना पड़ता है आप किसी भी प्रकार का शराब की दुकान शुरू करने वाले है उसके लिए आपको एक लाइसेंस बनवाना पड़ता है।

जो लोग शराब का बिज़नेस शुरू करना चाहते है वो जानना चाहते है की शराब का लाइसेंस कहा बनता है तो आपको बता दे की शराब का लाइसेंस बनवाने के लिए भारत में Excise Department of India से लाइसेंस बनवाना होता है लाइसेंस बनवाने की फ़ीस 5000 से 15000 तक की होती है। wine shop licence price

हर राज्य की सरकार ने शराब के बिज़नेस को शुरू करने की अलग अलग प्रकार के नियम और शर्ते रखी है जिसका पालन हर व्यक्ति को करना पड़ता है हर राज्य में अलग से Excise Department of India का डिपार्टमेंट होता है जो शराब की दुकान चलाने के लिए अलग अलग प्रकार के लाइसेंस बनाता है। how to start alcohol business in india hindi

Note- ध्यान रखे भारत में कुछ ऐसे राज्य भी है जहा शराब का बिज़नेस करना पूरी तरह से बैन है इन राज्यों में आप शराब का बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते वो राज्य है – बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप, नागालैंड जैसे राज्यों में आप शराब का बिज़नेस नहीं कर सकते।

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi

शराब की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसा की हम सभी जानते है की हर राज्य के शराब को लेकर अलग अलग लाइसेंस होते है अगर आपके सभी नियमो का पालन किया है और सभी कागजात सही है तो आपको लाइसेंस आसानी से मिल जाता है और सभी जानते है भारत में ज्यादातर राज्यों में पैसा शराब के टैक्स से ही आता है।

  • आपको हैसियत प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।
  • चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है।
  • इनकम टैक्स (income tax return) की जरूरत होती है।
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पडती है।

ये सभी कागजात आप किसी वकील से बनवा सकते है।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

शराब के बिज़नेस को शुरू करने की नियम और शर्ते

दुकान चलाने के नियम- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए हर राज्य के अलग अलग नियम बने होते है आप अपने राज्य के नियमो के साथ इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है इसमें हम आपको मुख्य नियमो के बारे में जानकारी देने वाले है।

Age Limit – दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, दादर और नागर हवेली, दमन और दीप इन राज्यों में शराब के बिज़नेस शुरू करने के लिए 25 वर्ष की उम्र होनी आवशयक है उसके इलावा केरल में 23 वर्ष, और आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बगाल में 21 वर्ष और अन्य राज्यों में 18 वर्ष की Age-Limit रखी गयी है।

हर राज्य की सरकार ने शराब के बिज़नेस को शुरू करने के लिए अलग नियम बनाये होते है अपने राज्य के नियमो की जानकारी लेने के लिए आप अपनी राज्य की Excise Department की वेबसाइट पर जाकर नियमो की जानकारी ले सकते है।

आटा चक्की कैसे खोलें? पूरी जानकारी Atta Chakki Business Hindi

शराब के ठेके के लिए कैसे अप्लाई करते है?

शराब के ठेके को लेने से पहले आपको लाइसेंस और नियमो की पूरी जानकारी होनी चाहिए और उसके बाद ही आप शराब के ठेको के लिए अप्लाई कर सकते है।

शराब के ठेके के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने राज्य की Excise Department की वेबसाइट पर जाकर उसपर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है उसमे आपको e-मेल, मोबाइल नंबर, पैनकार्ड और अन्य जानकारी भरनी पड़ती है।

शराब के ठेके लेने के लिए आप कभी भी अप्लाई नहीं कर सकते इसके लिए सरकार विज्ञापन या टेंडर निकलती है और इसके टेंडर सरकार वेबसाइट ता विज्ञापन के जरिये निकालती है इसमें आपको अप्लाई करना होता है इसके लिए आपको प्रोसेसिंग फ़ीस और GST के साथ डिमांड ड्राफ्ट बैंक में जमा कराना होता है जो भी व्यक्ति अपने फार्म में फ़ीस सरकार को ज्यादा देता है उसको शराब के ठेके मिल जाती है।
Alchol business start karne kelie New Mobile ke Bare me Jankari kelie Click here

ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Excise Department में जाना होता है।

KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले KFC Franchise India Hindi

शराब के बिज़नेस में लगने वाली लागत

जिस प्रकार शराब के बिसनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है उसी प्रकार इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लागत भी ज्यादा लगती है इस बिज़नेस का निवेश आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप किस प्रकार की शॉप शुरू करना चाहते है।

शराब के ठेके खोलने के लिए कोई निश्चित राशि का अनुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन मार्किट रिसर्च से पता चलता है की एक छोटे लेवल की शराब की दुकान शुरू करने के लिए 9 से 10 लाख तक का खर्चा आ सकता है और बड़े लेवल पर शराब की दुकान शुरू करने के लिए 25 से 30 लाख तक का खर्चा आ सकता है।

KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले KFC Franchise India Hindi

शराब के बिज़नेस में मुनाफा

Alcohol business profit- शराब का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर देता है कई लोग तो शराब की इतने अधि होते है जो लगातार शराब के ठेके पर ही रहते है

शराब के बिज़नेस में कमाई आपके जगह पर ऊपर ज्यादा डिपेंड करता है की अपने किस जगह अपनी शॉप शुरू की है वैसे अंदाजा लागया जाय तो आप दिन का 5000 से 10000 ( Alcohol business profit) रुपए तक की कमी कर सकते है महीने का 1 लाख से 2 लाख के बीच या इससे ज्यादा की कमाई आप कर सकते हो

अगर आपको Alcohol business in india Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

36 thoughts on “सरकारी शराब के ठेके खोलने 2023 नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, मुनाफा की जानकारी Alcohol Business in India Hindi”

  1. सेवा में
    श्री मान देशी शराब ठेके आधकारी जी
    विषय- देशी शराब ठेके हेतु

    महोदय
    निवेदन इस प्रकार है । की में शराब की दुकान खोलना चाहता हूं इस लिए मूंझे देशी शराब की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करें
    आप की अति महान कृपा हो डी
    धन्यवाद
    नाम गंगा सरन
    राज्य उत्तर प्रदेश
    जिला पीलीभीत
    तहसील कलीनगर
    गांव हरीपुर

    Reply
      • मुझे अंग्रेजी शराब की दुकान खोलना है हरदा में लाइसेंस और मीडियम लेवल पर दुकान खोलने मे लगभग कितना खर्चा आएगा

        Reply

Leave a Comment

x