Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी 2023 लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Amazon Delivery Franchise Hindi

Last Updated on: 26th December 2022, 05:32 pm

Amazon Delivery Franchise Kaise Le- How to Get Amazon Delivery Dealership- Amazon Franchise India, amazon franchise, amazon logistics franchise, amazon dealership, amazon franchise kaise le, amazon distributorship, amazon pickup store franchise.

amazon delivery agency-क्या आप एक ऐसा बिज़नेस करने की सोच रहे है जो डिलीवरी से जुड़ा हुआ हो वैसे तो मार्किट में काफी डिलीवरी करवाने के लिए काफी कम्पनिया मौजूद है लेकिन अमेज़न (amazon courier pondicherry) एक बेहतर कंपनी है सर्विस के मामले में भी और प्रोडक्ट के मामले में भी क्योकि ये दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी (courier franchise in india) है जो दुनिया में अपना बिज़नेस ऑनलाइन चलाती है आप इस कंपनी से घर बैठे कुछ भी मगवा सकते है लेकिन जो लोग कंपनी के पास आर्डर करते है तो कंपनी उन लोगो तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए डिलीवरी पार्टनर (Delivery Partner) की जरूरत पड़ती है इसलिए लिए कंपनी अपने नए नए Amazon Delivery Franchise दुनिया के अलग अलग देशो में ला रही है जिसे उनके प्रोडक्ट आसानी से उनके कस्टमर तक पहुंच सके। amazon india delivery franchise

अगर अमेज़न की बात करे तो कंपनी अमरीकन कंपनी है और कंपनी का बिज़नेस काफी फैला हुआ है कंपनी अपना बिज़नेस पुरे विश्व में करती है और कंपनी के पास अपने 120 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक है डिजिटल दुंनिया होने के कारण सभी लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ही करते है और सबसे पहले नाम आता है अमेज़न का क्योकि ये दुनिया की सबसे पहली और सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी है। amazon delivery franchise india

अमेज़न का बिज़नेस भारत में भी बहुत फैला हुआ है अगर इस कंपनी के साथ आप जुड़ना चाहते है और Amazon Delivery Franchise Hindi में जानना चाहते है की Amazon Delivery Franchise Kaise Le तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

आइये जानते है एक Amazon Courier Franchise Hindi खोलने की प्रक्रिया क्या है?

Amazon Delivery Franchise क्या है?

ये सब तो हम सब जानते है की अमेज़न एक E-Commerce सेक्टर में सबसे बड़ी वेबसाइट है ये एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहा सेलर दुवारा प्रोडक्ट बेचे जाते है जिनको कुछ ऑनलाइन खरीदना होता है वो अमेज़न की वेबसाइट पर आते है और अपने प्रोडक्ट को चुनते है और वहा से अपने जुरूरी प्रोडक्ट को खरीदते है। amazon delivery franchise in india

जब भी कोई कस्टमर अमेज़न से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो अमेज़न बेचे गए प्रोडक्ट में अपना डिलीवरी का खर्चा भी शामिल कर देता है और जो भी Delivery Agency अमेज़न के लिए काम करती है उसके प्रोडक्ट को उसके कस्टमर तक पहुँचती (logistics franchise india) है उस डिलीवरी के खर्चे को ऐमज़ॉन उस Delivery Agency को देता है इस तरह Amazon Courier Franchise अमेज़न के साथ मिलकर पैसा कमाती है।

अमेज़न इजी स्टोर कैसे शुरू करे? Amazon Easy Store Franchise Hindi

Amazon Delivery Franchise Business Model

How to get amazon delivery dealership- Amazon.com एक बड़ी E-commerce company कंपनी है इसका काम और नाम बहुत बड़ा है यह कंपनी 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन (Bellevue, Washington, United States) में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) द्वारा शुरु की गयी थी अमेज़न revenue के हिसाब दुनिया की सबसे बड़ी हिसाब से सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है। amazon delivery agency

आजकल लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है और जो भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है उनको उनका प्रोड्कट पहुंचाने के लिए Delivery Agency’s का काम होता है और जबसे कोरोना शुरू हुआ है इस बिज़नेस में तो काफी बढ़ोतरी आई है अगर आप अमेज़न के साथ जुड़कर उनकी अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है। amazon delivery agency

अन्य बिज़नेस आइडियाज

Ekart Logistics Franchise लेने का पूरा Process 2021

अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेन के फायदे

Benefits of Amazon Franchise India Hindi:-

  • इसके अंदर कोई भी फ्रैंचाइज़ी फीस नहीं लगती है ये सबसे बड़ा फायदा है।
  • कंपनी से Weekly-Payment मिलती है आपको महीने का इंतज़ार नहीं करना है।
  • आपके पास मौका है World Number 1 E-commerce कंपनी के साथ काम करने का।
  • ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है बस आपको प्रोडक्ट लेकर कस्टमर की जगह पर पहुंचना है।
  • सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है।
  • कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है।
  • Company के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है।
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
  • Company आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।

Swiggy डिलीवरी पार्टनर कैसे बने पूरी जानकारी Swiggy Delivery Partner Hindi

Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक्ताय

Requirements For Amazon Delivery Franchise:-

How to get amazon delivery franchise in india

  • Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
  • Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
  • KYC Document चाहिए।
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
  • Delivery Boys की जरूरत होगी।
  • डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Amazon फ्रैंचाइज़ी डीलरशिप के लिए दस्तावेज

How to get amazon franchise in india- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Amazon Delivery लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। amazon logistics

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Flipkart डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Flipkart Delivery Franchise Hindi

फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन Land For Amazon Franchise

Agency Business Opportunities in india- Amazon logistics services- Amazon transportation courier

इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है। amazon dealership

Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

नई गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 How to Open Gas Agency Hindi

Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट

How to get amazon delivery agency- कंपनी के आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-

  • Office Expence (Rent, Electricity, Internet,Phone, and Office Accessories Expence)
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence
  • Delivery Boy Salary Expence
  • Delivery Petrol Expence
  • Other Expence

इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है। 

Tipsअगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। amazon transportation services franchise

Final Investment with all Expense – 2 to 2.5 lakh amazon franchise cost in india

Amazon फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Amazon Franchise – एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।

जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है। amazon franchise in india

Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi

Amazon फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How to apply for amazon delivery franchise- अमेज़न की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन (online shopping delivery franchise) आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है amazon courie

Amazon Franchise Apply

सबसे पहले आपको Amazon Logistics की वेबसाइट पर जाना है – Amazon Logistics

या पर आपको अपनी E-mail ID Login करना है logistic.amazon.in

अब आपके सामने अमेज़न लोजिस्टिक्स की वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा ओनलाईन आवेदन करने के लिए APPLY NOW पर क्लिक करे।

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी मिलजायगी। Amazon लोजिस्टिक्स

यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।how to get amazon delivery franchise

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।  amazon india delivery franchise

Amazon Dealership Enquiry

Customer Care Service on 1800 3000 9009.

Search For:- Amazon franchise your business, Amazon logistics franchise, how to get amazon dealership, amazon franchise, amazon tracking india, amazon india courier service, amazon logistics india, amazon pickup store, amazon delivery in up, amazon pickup store franchise, amazon dealership for delivery, amazon logistics partner in india, amazon delivery agent amazon franchise apply online.

अगर आपको Amazon Delivery Franchise Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

39 thoughts on “Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी 2023 लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Amazon Delivery Franchise Hindi”

Leave a Comment

x