2023 जल्दी अमीर बनने के 10 आसान रास्ते Amir Kaise bane tips in hindi

Last Updated on: 15th December 2022, 06:02 pm

amir kaise bane hindi, अमीर बनने का तरीका, amir banne ke tarike, amir kaise bane tips in hindi, garib amir kaise bane, amir banne ka tarika, amir banne ke totke, karodpati kaise bane, amir kaise bane tips in hindi,amir kaise bane jaldi.

Amir Kaise Bane ये ख्याल तो सबके मन में आता ही है क्या अपने कभी सोचा है। की हम किन-किन चीज़ो से आमिर बन सकते है। ऐसे कौनसे तरीके है जो हमें आमिर बनने में सहायक होते है पहली बात तो हम आपको ये बता देते है की आप जब तक अपने खर्चे कम नहीं करेंगे तो आप इस जन्म में तो क्या किसी भी जन्म में आमिर नहीं बन सकते है हम बतायेगे आपको कुछ ऐसे Tips जो आपके खर्चे तो कम करेंगे साथ के साथ आपके इस प्रशन को भी हल करेंगे की Amir Kaise Bane and Financial Planing.

अगर आप को आमिर बनना है तो पहले आपको ये बुनियादी (Basics) तरीके तो खुद अपनाने पड़ेगे जैसे-

  • ज्यादा बचाएं
  • बचत बढ़ाएं
  • ज्यादा खर्च न करे
  • बिना मतलब का सामान न ख़रीदे

ये अवशय पढ़े- अमीर बनने के बिजनेस-Business Ideas In Hindi 2021-22

फिर इन सब के बाद आप ये Steps फॉलो करे आपके आमिर बनने में काफी सहायक होगी।

जल्दी से जल्दी कमाना शुरू करे Start as soon as you can

दुनिआ में आमिर बनने और Financial Freedom पाने के सपने तो हर व्यक्ति देखता है मगर जब तक आप अपने सपनो को पूरा करने के लिए शुरू ही नहीं करोगे तो आमिर कैसे बन पयोगे। how to become rich in hindi

कुछ लोग आलास और चुस्ती के कारण या कुछ तो फ़ैल होने के डर के कारण शुरू ही नहीं कर पाते लेकिन हम आपको बता दे अगर आप अपने सपनो को जल्दी पाना चाहते है तो आपको उनके लिए जल्दी से जल्दी काम करना शुरू करना पड़ेगा।

दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi

फालतू के खर्चे बंद करे How to Stop Expenses

अगर आप आमिर बनना चाहते है तो पहला कदम आपका ये होना चाहिए की आप अपने फालतू की खर्चे कम करदे या बिलकुल बंद करदे लक्जरी कार या महंगे मोबाइल जो नए-नए बाजार में आते है इनको खरीदने से पहले खुद से ये सवाल पूछो की मुझे इसकी वाकई में जरूरत है या मै इसे अपने दोस्त या पड़ओसिओ को दिखाने के लिए ये सब खरीद रहा हु अगर आप ऐसा कर रहे है तो आप गरीबो की तरफ बढ़ रहे है न की आमिर बनने की और आमिर बनने का सबसे बड़ा और सबसे पहला रास्ता यही यही की फालतू का खर्चा बंद कर दे और पैसे की बचत करे जितना हमारे पास है कम से कम उसको तो बचाये अपने ये बात तो सुनी ही होगी अगर आप पैसे को बचते है तो भविष्य में पैसा भी आपको बचाएगा। how to get rich fast in india in hindi

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

परिस्थिति को समझे

अगर आप मिडल क्लास परिवार से है तो आपको अपने घर के परिस्तिथिओ से ज्यादा कोई नहीं सीखा सकता एक मिडल क्लास व्यक्ति पैसो का मूल्य समझता है अगर आप भी एक मिडल क्लास परिवार से है तो आपको अपने पैसो को ज्यादा बर्बाद नहीं करना चाहिए अपने परिवार की स्थिति के अनुसार चले न की दुनिआ के अनुसार जितना जरुरत हो उतना ही खर्चा करे एक मिडिल क्लास परिवार अगर अपने खर्चो पर पर पा लेता है तो वो आसानी आमिर बनने की राह पर आ सकता है। amir banne ke upaye

नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business Hindi

छोटी छोटी जगह से पैसे कमाना सीखे

जब भी आप अपने घर का राशन या घर का कोई भी बिल का भुगतान करते है तो आप Online Transaction का use करे उसमे आपको काफी Cash Back offers मिलते है। जिससे आप थोड़ा थोड़ा पैसा भी कमा पाएंगे और आपके सभी बिलो का भी भुगतान हो जायगा। और आजकल तो Online Transaction का ही जमाना है जिससे लोग अपना रहे है आपको भी ये अपनाना चाहिए इससे आपका समय भी बचेगा जो आप किसी और काम में प्रयोग कर सकते है। amir banne ke upaye

अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Agarbatti Making Business Hindi

बजट बनाये फिर खर्च करे

जब भी आप कोई खर्चा या कोई महगी चीज़ लेने की सोचते है तो सबसे पहले अपना एक बजट तैयार करे की हम कितना कमाते है किस हिसाब से हमने इसको प्रयोग करना है और किस तरह चीज़े खरीदनी है अगर आपका अपने बजट से जायदा खर्चा करोगे तो आपके ऊपर कर्ज़ा आ जायगा जो आपके लिए सही नहीं है अगर आप कुछ अपनी महगी मनपसंद चीज़ खरीदना चाहते है तो सबसे पहले महीने का थोड़ा थोड़ा पैसा बचाये और बाद में जब पैसा जुड़ जय तब आप अपना सामान खरीद सकते है। आप किसी वस्तु को EMI पर भी खरीद सकते है पर उसके लिए आपको EMI Interest Pay करना पड़ेगा। amir kaise bane tips in hindi

बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी Burger King Franchise India Hindi

निवेश करे Investment

अगर आपको सच में आमिर बनना है तो इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दे अगर आप आना पैसा कही खर्च करते है तो आपके पैसे की Value 0 हो जाती है अगर आप अपना पैसा कही इन्वेस्ट करते है तो आपका पैसा काफी तेजी से बढ़ता जाता है और आपके अमीर बनने की Chances भी बढ़ता चला जाता है इन्वेस्ट करने के लिए आप Stock Market Investment, Mutual Fund Investment, FD Investment, Insurance Investment, etc किसी भी प्रकार का जरिया चुन सकते है।

दोस्तों अपने काफी बार ये बात सुनी होगी की अगर आप जितना पैसा बचाओगे उतनी जल्दी आमिर बन जायगे लेकिन ये गलत है क्योकि पैसा बचाने से आप जब आमिर होंगे तो आपकी उम्र भी काफी हो जायगी इसलिए बचाये हुए पैसो को आप कही अच्छी जगह निवेश करके जल्दी अमीरो की सूचि में शामिल हो सकते है। amir banne ka tarika

नॉन वोवन बैग बनाने का उद्योग कैसे शुरू करे Non Woven Bags Making Business Hindi

बचत का उपयोग दूसरे काम ना करें

अगर आप काफी सालो से अपनी Savings or Investment कर रहे है और जब इनका पैसा आपको मिलता है तो ध्यान रहे इनका प्रयोग कभी भी Expenses में हो बिलकुल न करे सब अपने सपने पुरे करने के लिए से पैसा जोड़ते है लेकिन हम आपको 1 सलाह देते है अगर आपकी उम्र कम है तो अपनी बचत या इन्वेस्टमेंट का पैसा आगे कही और इन्वेस्ट कर दे आप बाद में इसका लाभ ज्यादा उठा सकते है।

कुछ नया करते रहे Learn high income skills

दोस्तो अमीर बनने के लिए आपको ऐसी स्किल्स सीखने की आवश्यकता है जो आपको जल्दी अमीर ओर कामयाब बना सकें. जैसे- पब्लिक speaking, software developer, copywriting, video content creation, podcasting, online tutoring, digital marketing, investing, email marketing, blogging, एफिलिएट मार्केटिंग आदि ऐसी स्किल्स है जिसे आप सीखते हैं और उसमें एक्सपर्ट बनते हैं तो आपको अमीर और कामयाब बनने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर आप भी ऐसा करेंगे तो आपका ये Amir Kaise Bane प्रशन काफी जल्दी ख़तम हो सकता है।

अगर आप पैसे के पीछे भागोगे तो आप शायद ही इतना पैसा कमा पयोगे की आप आमिर बन जाओगे इसलिए हमेशा कुछ नया सीखते रहे क्योकि जब तक आपको कुछ नहीं आएगा तो आप पैसे नहीं कमा पयोगे इसलिए सबसे पहले जायदा से जायदा चीज़े सिखने की कोशिस करे।

Amir Kaise Bane का सिदांत ये है The More you Learn, The More You Earn है की जितना सीखोगे उतना ज़्यादा कमाओगे।

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi

समय पर बिलों का भुगतान करें

यदि आप उन लोगों में से एक हैं जो स्वेच्छा से या अनिच्छा से – समय पर अपने क्रेडिट कार्ड और उपयोगिता बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आप इसे जाने बिना बहुत सारे पैसे बर्बाद कर रहे हैं अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक rich dad poor dad के लेखक रॉबर्ट कियोस्की अपनी बुक में कहते हैं कि उनके rich dad कहते हैं अगर आपको जीवन में अमीर बनना हैं तो अपने सभी बिल का भुगतान समय पर कीजिए. और लेखक कहते हैं उनके गरीब पापा कभी भी समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं, बल्कि अमीर पापा सभी बीलो का भुगतान समय पर करते हैं.

जो व्यक्ति समय पर अपनी EMI नहीं भरते हैं उनसे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता हैं, और मान लीजिए आप समय पर बिल ना चुकाने के हर महिने 1000 रुपए एक्स्ट्रा दे रहे हैं, लेकीन अगर आप समय पर बिल भुगतान कर के महिने एक हजार रुपए का इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक साल में 15 हजार रूपए की बचत कर सकते हैं. और यहीं सबसे बडा अंतर होता है अमीर और गरीब लोगों में.

भारत गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 Bharat Gas Agency Hindi

अमीर बनने के लिए आपको एक से ज्यादा कार्य करना चाहिए

दोस्तो अमीर बनने के लिए आपको सिर्फ़ एक इनकम सोर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि आपको अपनी बचत से एक से अधिक Income Sources बनना चाहिए. हम देखते हैं कि दुनियां की बड़े बड़े अरबपति भी अलग अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं और यहीं कारण है कि वह अमीर होते जाते हैं. क्योंकी उनके पास कहीं जगहों से धन आ रहा है अगर आप भी ऐसा करेंगे तो आपका ये Amir Kaise Bane प्रशन काफी जल्दी ख़तम हो सकता है।

अगर आपको Amir Kaise Bane Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x