फ्री में खुद की वेबसाइट बनाये (2023) और डिजाइन कैसे करें? Website Kaise Banaye Hindi

Last Updated on: 24th April 2023, 04:54 pm

Website Kaise Banaye Hindi, website kaise banaen, website kese bnate h, website kaise banaye in hindi, apni website kaise banaye, khud ki website kaise banaye, website kaise banate hain, website banane ka tarika hindi me, google par website banana, website kaise banaen, website kaise banate hain, website kaise banaye, website kaise banate hai.

how to make website in hindi- अगर mujhe apni website banani hai आप ये सर्च कर रहे है की वेबसाइट कैसे बनाये और apni website kaise banaye तो इस आर्टिकल के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है वेबसाइट बनाने के लिए किस किस चीज़ की जरूरत क्या क्या करना पड़ता है कितना खर्चा आता सभी जानकारिया इस आर्टिकल में मिलने वाली है। apni website banana hai

Website Kaise Banaye Hindi- वेबसाइट आज इस ऑनलाइन युग में किसी भी बिज़नेस को को बढ़ाने या ऑनलाइन ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का अच्छा जरिया है वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि इसको आसानी से बनाया जा सकता है इसको बनाने के लिए हमको थोड़ी बेसिक जानकारिया पता होनी चाहिए जिसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये देंगे वेबसाइट बनाकर आप पैसा भी बना सकते है और अपने बिज़नेस या सर्विस को प्रमोट भी कर सकते है। apni website kaise banaye

How to make a website on google hindi- आइये जानते है की वेबसाइट Website Kaise Banaye Hindi बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है और किस प्रकार एक वेबसाइट तैयार की जा सकती है। website kaise banaye in hindi

वेबसाइट क्या होती है?

What is Website in Hindi- सबसे पहले जानते है वेबसाइट क्या होती है वेबसाइट इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी देने या किसी भी बिज़नेस या सर्विस को बढ़ाने के लिए वेबसाइट का प्रयोग किया जाता है जहा आप वेबसाइट कैसे बनाये ये जानकारी पढ़ रहे है ये भी एक वेबसाइट है। Website Kaise Banaye Hindi

वेबसाइट दो प्रकार की होती है:-

  • Website
  • Blog

Website– ऐसी वेबसाइट जहा कोई भी बिज़नेस या सर्विस को प्रमोट किया जाता है उसे वेबसाइट कहते है।

Blog– ऐसी वेबसाइट जहा किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे किसी चीज़ के बारे में सिखाया जाता है उसे ब्लॉग कहते है।

website kaise banate hain- Internet Users होने के नाते आपने भी बहुत से Websites देखे होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है की ये वेबसाइट कैसे बनाएँ? यदि नहीं तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम इसी विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे हमे Website क्या है के साथ साथ ये कैसे बनायीं जाती है, उसके बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को वेबसाइट कैसे बनाते हैं हिंदी में के बारे में कुछ तथ्य बताई जाये. क्या पता आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिल जाये. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और Website कैसे बनती है के बारे में पूरी जानकरी प्राप्त करते हैं.

11 सेटप्स अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे करे Apne Online Business Kaise Kare

वेबसाइट कैसे काम करती है?

website kaise banate hai in hindi- वेबसाइट एक वेब पेज होता है जो इंटरनेट के द्वारा access किया जाता है जैसे आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है और जो भी रिजल्ट आपको दिखाई देते है वो सभी रिजल्ट वेबसाइट ही है गूगल से ही वेबसाइट पर सारा काम होता है गूगल दुवारा सभी वेबसाइट की लिस्ट स्टोर की जाती है और उनकी जानकारी के हिसाब से उनको सर्च रिजल्ट में दिखाया जाता है।

वेबसाइटें मुख्य रूप से इंटरनेट पर किसी भी व्यवसाय, सरकार, संगठन या व्यक्ति द्वारा बनाई जाती हैं अभी की बात करें तो इंटरनेट में लाखों करोड़ की वेबसाइट हैं, जिन्हें अलग-अलग लोगों ने बनाया है.शुरूआती दौर में आप चाहें तो इंटरनेट में ब्लॉग या बेसिक वेबसाइट भी बना सकते हैं। Website Kaise Banaye Hindi

जब भी लोगो को किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होती है तो वो गूगल पर सर्च करते है और गूगल पर जिस भी वेबसाइट में यूजर की सभी जानकारिया मिलती है उनको सर्च रिजल्ट में दिखाता है इससे जिस यूजर को अपनी जानकारी मिल जाती है और जो भी वेबसाइट से उसको जानकारी मिलती है उस वेबसाइट को पैसे मिलते है। Website Kaise Banaye Hindi

website banana hai- कहने का आशय है की अगर किसी भी व्यक्ति को कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना है तो वो गूगल पर उसको सर्च कर करता है और किसी को किसी चीज़ या किसी प्रशन की जानकारी लेनी हो तो वो गूगल पर सर्च करके वेबसाइट पर जाकर उनकी जानकारी ले सकता है। how to make a website on google hindi

डाटा एंट्री का बिज़नेस कैसे शुरू करें Data Entry Business India Hindi

वेबसाइट कितनी प्रकार से बनाई जा सकती है?

website kaise banti hai- वैसे तो वेबसाइट apni khud ki website kaise banaye बनाने के काफी विकल्प मार्किट में मौजूद है लेकिन जो मुख्या प्लेटफॉर्म है वेबसाइट बनाने के वो दो है जैसे:-

  • WordPress
  • Blogger

WordPress– वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए पैसे लगते है लेकिन इसको आप अपना ब्रांड बना सकते है और आपको इसके रिजल्ट भी जल्दी दिखने लगते है इससे आप पैसे कामना जल्दी शुरू कर देते है और इसपर काम करके वेबसाइट चलाना भी बहुत आसान है।

Blogger– Blogger गूगल की ही एक फ्री सर्विस है जिससे आप एक वेबसाइट शुरू कर सकते है www.blogger.com इसपर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन इसमें बहुत सी परेशानियों का सामान करना पड़ता है और इसमें सफल होने में बहुत ही समय लगता है। Website Kaise Banaye Hindi

सोशल मीडिया Influencer कैसे बने और पैसे कैसे कमाए? Social Media Influencer Hindi

वेबसाइट कैसे बनाये?

वेबसाइट की सभी जानकारिया लेने के बाद अब जानते है की वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है किन किन चीज़ो की जरूरत होती है यदि आप गूगल की जैसी Apni Khud Ki Website Kaise Banaye इस बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे:-

1. वेबसाइट बनाने से पहले सोचिये

website kaise banate hain- वेबसाइट बनाने से पहले सोचिये की आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते है आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना चाहते है या किसी प्रकार की जानकारी शेयर करना चाहते है क्युकी वेबसाइट बनाने ने पहले वेबसाइट नीछे (Website Niche) को चुनना होता है Niche वो होता है की वेबसाइट किस प्रकार की है और वेबसाइट पर किस प्रकार की जानकारी है। Website Kaise Banaye Hindi

वेबसाइट शुरू करने से पहले अपने Niche Select करे उसके बारे में सर्च करे और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे।

2. डोमेन को Select करे और Register करें

वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले हमको उसका डोमेन को सेलेक्ट करके उसको रजिस्टर करना होता है डोमेन नाम वो होता (what is Domain Name Hindi) जैसे मेरे बिज़नेस का नाम abc है उसको इंटरनेट पर दिखाने के लिए डोमेन के साथ जोड़ना जरूरी होती है जैसे abc.com abc.in abc.org abc.xyz

आपके डोमेन नेम को इस तरह रखना चाहिए जो आपके उत्पादों या सेवाओं को प्रतिबिंबित करे, ताकि आपके उपयोगकर्ता सर्च इंजन के माध्यम से आपके व्यवसाय तक आसानी से पहुँच सके।

आपके डोमेन नेम को इस तरह रखना चाहिए जो आपके उत्पादों या सेवाओं को प्रतिबिंबित करे, ताकि आपके उपयोगकर्ता सर्च इंजन के माध्यम से आपके व्यवसाय तक आसानी से पहुँच सके आपको डोमेन ऐसा चुनना है जिससे आप आपकी टारगेट ऑडियंस (audience) तक पहुंच सके  कुछ common top-level domains में होते हैं .com, .edu, .org, and .net, जो की stand करते हैं commercial, education, organization, और network respectively के तोर पर. कोशिश करें की top-level domain को अपने website के purpose के लिए match करें। how to make a website on google hindi

 डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए आप किसी भी वेबसाइट से डोमेन खरीद सकते है जैसे godaddy.com और Domain.com इनसे आप अपने बिज़नेस के डोमेन को खरीद सकते है इसकी कीमत कोई तय नहीं है इसलिए इसकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर लाखो में जाती है आप अपनी जरूरत के अनुशार अपना डोमेन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Dropshipping बिज़नेस कैसे शुरू करे? Dropshipping Business in India Hindi

3. अच्छी Web Hosting ढूंढे, Choose करें और फिर खरीदें

जैसे हमे अपना घर बनाने के लिए जगह की जरूरत होती है वैसे इंटरनेट पर काम करने के लिए जगह की जरूरत होती है उसको होस्टिंग कहते है की आप अपना बिज़नेस कैसे होस्ट करने वाले है एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग ख़रीदे जिससे वेबसाइट की स्पीड भी तेज रहे और उसका सर्वर भी डाउन न जाय जैसे जैसे आपकी website बड़ी होगी, वैसे वैसे आपको भी अपनी website की bandwidth को बढ़ाना होगा जिससे visitors को कोई तकलीफ न हो website देखने में, अन्यथा वो lag experience कर सकते हैं। Website Kaise Banaye Hindi मार्किट में काफी नयी नयी कम्पनिया होस्टिंग फ्री भी देती है टेस्ट करने के लिए आपको वो नहीं खरीदनी चाहिए इनसे आपकी वेबसाइट का नुकशान होता है इसलिए एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग ख़रीदे जिससे आपकी वेबसाइट आपके बिज़नेस को अच्छी रफ़्तार दे सके।

 4. डोमेन और होस्टिंग को जोड़े?

जैसा की हमने आपको बताया की बिज़नेस को ऑनलाइन लेजाने के लिए वेबसाइट की जरूरत होती है और वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है जब आप इन दोनों को खरीद लेते है तो बाद में आपको इनदोनो को जोड़कर वेबसाइट बना सकते है इनको जोड़ना बिलकुल आसान है।  Website Kaise Banaye Hindi

डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़ने के लिए आपको जहा से अपने डोमेन को ख़रीदा है उस नामसर्वेर (nameserver) को होस्टिंग के नामसर्वेर के साथ जोड़ना होता है जैसे ही आप इनके नामसर्वेर को चेंज करते है तो आपकी वेबसाइट बन जाती है।

5. वर्डप्रेस WordPress चलाना सीखिए

आजकल सभी वेबसाइट को कण्ट्रोल और उनको चलाने के लिए वर्डप्रेस का प्रयोग किया जाता है इसलिए अपने बिज़नेस की वेबसाइट चलाने के लिए वर्डप्रेस को चलना आना चाहिए।

वर्डप्रेस की मदद से ही हम अपने प्रोडक्ट को वेबसाइट पर डालते है जिससे वो गूगल में आती है।

भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे E- Commerce Business Hindi

 6. Website डिज़ाइन करे

अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करे जिस प्रकार का आपका बिज़नेस है ऐसे website template डिज़ाइन उसके अंदर लगाए यहाँ से ही आपकी वेबसाइट अच्छी दिखने लगती है ऐसे टेम्पलेट अपनी वेबसाइट में लगाए जिससे आपकी वेबसाइट तेजी से खुले और और यूजर का एक्सपीरियंस भी अच्छा रहे।

7. वेबसाइट पर अपनी जानकारी दे

वेबसाइट पर प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने से पहले अपनी पूरी जानकारी दे की आपका बिज़नेस कैसा है आप कौन है जो आप बिज़नेस कर रहे है उसकी जानकारी आपको कितनी है। Website Kaise Banaye Hindi

ये जानकारी देने के लिए आप वेबसाइट पर About us or Contact us का पेज बना सकते है जिससे लोग आपके बारे में भी जान सकते है या आपको किसी भी प्रकार से कांटेक्ट करना चाहे तो आपको कांटेक्ट कर सकते है। Website Kaise Banaye Hindi

8. अपना कंटेंट तैयार करें

इस बारे में सोचें कि ग्राहक आपकी वेबसाइट के माध्यम से किस तरह का कंटेंट प्राप्त करना चाहता है। इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको अपनी वेबसाइट में किस तरह की जानकारी शामिल करना चाहिए है। Website Kaise Banaye Hindi

इस बात पर विशेष ध्यान दे कि आपके कस्टमर्स की रूचि किन चीजों में है उस हिसाब से अपनी साइट का स्ट्रक्चर बनाये ताकि, उन्हें अपनी जरूरत की चीजों को खोजने में आसानी हो। Website Kaise Banaye Hindi

इस बारे में सोचें कि ग्राहक आपकी वेबसाइट के माध्यम से किस तरह का कंटेंट प्राप्त करना चाहता है। इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको अपनी वेबसाइट में किस तरह की जानकारी शामिल करना चाहिए है। आप अपनी साइट को डिजाइन करने के लिए एक प्रोफेशनल डेवलपर को काम पर रख सकते है, वैसे ही आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को लिखने और एडिट करने के लिए एक प्रोफेशनल राइटर और एडिटर को काम पर रखने पर भी विचार कर सकते है।

ऐसे बिज़नेस जो आपको बना सकते है आमिर-Business Ideas In Hindi

9. वेबसाइट का SEO करे

वेबसाइट पर seo करना बहुत जरुरी होती है जिससे आपकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच में पहुँचती है और आपके बिज़नेस के प्रोडक्ट के बारे में लोग ज्यादा जानने लगते है। Website Kaise Banaye Hindi

Apne Online Business Kaise Kare- जैसे हम गूगल पर सर्च करते है Best Mobile और उसके बाद जो भी वेबसाइट रिजल्ट गूगल दिखाता है वो सभी वेबसाइट पर seo अच्छा होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को विजिट करते है और सामान को खरीदते है।

10. अपने Code को Validate करे

आपके Website में इस्तमाल हुए HTML, CSS, XHTML, JavaScript, और XML codes को validate करें ताकि ये पता चल सके की आपके website में सभी clean code और वो सही रूप से function करें visitors के लिए जैसे की उन्हें करना चाहिए. वैसे Internet में बहुत से programs available हैं जो की इस प्रकार के codes को online validate करते हैं। Website Kaise Banaye Hindi

Flipkart Affiliate शुरुवात और पैसे कमाने तक का सफर Flipkart Affiliate Account Hindi

11. Install करें Website Analytics

Website की statistics के विषय में जानना बहुत ही जरुरी होता है. ऐसे में अपने वेबसाइट में Website Analytics का इस्तमाल करना विशेष जरुरी होता है. इससे आप लोगों के imprints से लेकर, clicks , नए visitors जैसे बहुत से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपके द्वारा की गयी changes का असर को आप judge कर सकते अं और उसके हिसाब से सही सही adjustments कर सकते हैं, website की effectiveness को बढ़ाने के लिए.

Website से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए या तो आप वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर पैसा कमा सकते है या फिर google adsence से अप्रूवल लेकर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाकर वेबसाइट से पैसे कमा सकते है इसके इलावा और भी विक्लप है वेबसाइट से पैसे कमाने के जैसे;-

  • Affiliate Promotion करना
  • Banner और display advertisements
  • अपने email subscribers को sell करना
  • Sponsored posts करना
  • Product के reviews लिखना
  • Online course करना
  • वेबसाइट को बेचना

इस प्रकार से आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। Website Kaise Banaye Hindi

वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

ब्लॉगर पर आप वेबसाइट को फ्री में बना सकते है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं है उसमे आपको सफल होने के कोई भी चांस नहीं है इसलिए आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट को बनाना चाहिए। Website Kaise Banaye Hindi

वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन खरीदना होता है जो एक 1000-1500 रुपए तक अच्छा मिल जाता है और hosting 5000 तक की आ जाती है और अन्य प्रकार की कुछ सर्विस भी हो सकती है जो वेब वेबसाइट के लिए Web डेवलपर की मदद भी ली जा सकती है आप एक वेबसाइट को 10 हज़ार में आसानी से बनाकर तैयार कर सकते है। Website Kaise Banaye Hindi

हमे उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और इसे जुड़ा कोई भी प्रशन आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

1 thought on “फ्री में खुद की वेबसाइट बनाये (2023) और डिजाइन कैसे करें? Website Kaise Banaye Hindi”

Leave a Comment

x