2023 मेडिकल स्टोर खोलने की प्रक्रिया, कोर्स, निवेश, मुनाफा और लाइसेंस Medical Store Business Hindi

Last Updated on: 19th July 2023, 03:00 pm

How to open medical store, How to open a medical store, How to open a medical shop,मेडिकल स्टोर, Medical Store Kaise Khole, Medical Store in Hindi, medical store business in hindi, How To Open Medical Store In Hindi.

Medical shop business plan hindi- अगर आप अपना मेडिकल स्टोर (pharmacy in hindi) खोलने की सोच रहे है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल के दुवारा देंगे जिससे आपको इसे खोलने का पूरा प्रोसेस के बारे में पता चलेगा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितनी Qualification होनी चाहिए Medical Store License कैसे बनता है ये सब जानकारी आपको आज यहाँ जानने को मिलेगी। medical store in hindi

Medical Store को सभी अच्छी तरह जानते है इसको किसी प्रकार से Explain करने की जरूरत नहीं है क्योकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न  कभी Medical Store का सामना किया ही होगा आज लगभग 80%+ लोगो का शरीर बिना किसी दवाई से काम ही नहीं करता आज के आधुनिक युग में मनुष्य का शरीर दवाइयों के सहारे ही चल रहा है आज के युग में जितना जरूरी मोबाइल है उसे ज्यादा जरूरी है दवाईया आप Medical Store खोलकर और दवाईया बेचकर पैसा कमा सकते है। medicine knowledge in hindi

भारत में फार्मेसी व्यवसाय (Medical Store) एक सदाबहार व्यवसाय है और भारत दवाइयों को इतना बड़ा Producer है की आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते है और इसमें रोजगार के ऑप्शन भी ज्यादा है। medicine knowledge in hindi

आइये जानते है मेडिकल स्टोर खोलने की पूरी जानकारी how to start a medical shop

मेडिकल स्टोर क्या होता है?

What is Medical Store Hindi- Medical Store या फार्मेसी व्यवसाय भी एक प्रकार की दुकान ही होती है जहा हमारे शरीर को ठीक करने हेतु दवाईया मिलती है कुछ लोगो को अपनी दवाइयों का पता होता है वो यहाँ से नाम बोलकर दवाईया ले सकते है तो कुछ लोग डॉक्टर के दुवारा चेकउप के दौरान एक पर्ची बनाई जाती है उस पर्ची में जो दवाईया लिखी जाती है वो मेडिकल स्टोर पर मिलती है। जहाँ स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रोडक्ट और दवाइयां उपलब्ध होती है. फार्मेसी की दुकान एक खुदरा आउटलेट होता है जो रोगियों या कस्टमर्स को चिकित्सक के पर्चे और बिना डॉक्टर पर्ची के मिलने वाली सभी दवाइयां विक्रय करता है. कई मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य देखभाल और अन्य समस्याओं के बारे में सलाह भी उपलब्ध करवाते हैं. Medical Store Business Hindi

भारत में फार्मेसी व्यवसाय एक सदाबहार व्यवसाय है जो आर्थिक चक्रों से प्रभावित नहीं है। बता दें की यदि आपके पास न्यूनतम पूंजी निवेश करने के लिए और स्थान है, तो फार्मेसी स्टोर पूरे भारत के कई व्यवसायियों के लिए एक बहुत ही आदर्श व्यवसाय है। आप या तो एक स्टैंड-अलोन फार्मेसी स्टोर या फ़ार्मेसी फ़्रैंचाइज़ी जैसे अपोलो फ़ार्मेसी फ़्रैंचाइज़, नेटमेड्स फ़्रैंचाइज़ आदि के लिए जा सकते हैं, जो आपके अपने मेडिकल स्टोर की तुलना में महंगा होगा।

और आपको ये भी बताते चले की फार्मेसी व्यवसाय मनुष्या के शरीर से जुड़ा हुआ है इस व्यवसाय में कभी भी मंदी नहीं आ सकती और ये बिज़नेस साल भर के 365 दिन चलता है।  medical store kaise khole

मेडिकल शॉप या फार्मेसी स्टोर को बड़े और छोटे दोनों स्तर पर शुरू किया जा सकता है. Medical Store Business Hindi इसके लिए आपको बी. फार्मा. या डी. फार्मा. या एम. फार्मा. से कोई भी एक मेडिकल स्टोर के लिए आवश्यक डिग्री/कोर्स करना होगा. बड़े स्तर पर जो मेडिकल या फार्मा बिजनेस करते हैं वो खुद ये कोर्स ना करके, किसी फार्मासिस्ट को रख लेते हैं. Medical Store Business Hindi क्योंकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में निवेश राशि होती है. ऐसा हम छोटे स्तर पर भी कर सकते हैं लेकिन इससे हमे अतिरिक्त भार पड़ेगा.

होलसेल मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?

how to open medical store in up- अगर आप Medical Store खोलने का मन बना चुके है तो हम आपको बता दे मेडिकल स्टोर 2 तरीको से खुल सकता है। how to open a medical store in india

Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले- Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi 

Medical Store खोलने के तरीके medical store ke liye kya jaruri hai

1. Without Course

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले– अगर आप बिना किसी डिग्री के मेडिकल स्टोर शुरू करना चाहते है तो आपको थोड़ा निवेश ज्यादा करना पड़ेगा आपको पहले ऐसे किसी व्यक्ति को ढूढ़ना है जिसने किसी प्रकार का Medical Course किया हुआ है उसको आप अपनी मेडिकल के स्टोर पर सैलरी पर रख सकते है। आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस

2. With Course

डिग्री के साथ मेडिकल स्टोर कैसे खोले– जब आप कोर्स करने के बाद अपना खुद का मेडिकल का स्टोर खोलते है तो आपको ज्ञान होने के कारन ज्यादा स्टाफ रखने की जरूरत नहीं होती है ज्यादातर काम आप खुद ही कर सकते है मेडिकल कोर्स से जुडी जानकारी के लिए पूरा पढ़े।

1. रिटेल ड्रग लाइसेंस

Medical Store Business Hindi- यदि आप थोक में दवाओं का बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यह लाइसेंस लेना होगा। रिटेल ड्रग लाइसेंस से विपरीत, आवेदक को नियमों और विनियमों के एक निर्दिष्ट सेट का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। इस लाइसेंस को जारी करने के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जिनका पालन करना होता है।

2. थोक दवा लाइसेंस

Medical Store Business Hindi-सामान्य केमिस्ट की दुकान चलाने के लिए इस लाइसेंस की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको संचालन शुरू करने के लिए न्यूनतम शुल्क जमा करने की आवश्यकता होती है। इसमें ड्रग लाइसेंस केवल उस व्यक्ति को दिया जा सकता है, जिसने किसी विश्वविद्यालय या सूचीबद्ध संस्थान से फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया है। इसप्रकार के लाइसेंस से खुदरा सामान बेचा जाता है.

Tata 1MG Franchise कैसे शुरू करे Tata 1MG Franchise in Hindi

Medical Store खोलने के लिए जरूरी कोर्स

Qualification for Medical Store– जैसा की हमने आपको बताया की ये फार्मेसी व्यवसाय मनुष्या के शरीर से जुड़ा हुआ है और किसी भी प्रकार से ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे कुछ जरूरी कोर्स करने होते है जो चार प्रकार के होते है इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको लाइसेंस भी मिल जायेगा और आप मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है। medical in hindi

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना चाहिए? इसके लिए आपको इनमे से कोई कोर्स करना पड़ेगा। medical shop business plan

Medical store licence in Up me पाने केलिए क्लिक करे इधर medical shop in hindi

मेडिकल store खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?:- medical store ke liye course

  • D. Pharma (Diploma in Pharmacy)
  • B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
  • M. Pharma (Master of Pharmacy)
  • Pharma D. (Doctor of Pharmacy)

आइये इनको पूरी जानकारी के साथ जानते है ताकि आप जान सके आप इनको कैसे कर सकते है। मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

1. D. Pharma (Diploma in Pharmacy) Course

D. Pharma (Diploma in Pharmacy) कोर्स पुरे 3 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है तो वो अपनी 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकता है इसके साथ आपको इसमें 3 महीने सरकारी हस्पताल में परीक्षण भी कराया जाता है ताकि आपका एक्सपीरियंस अच्छा बन सके। medical knowledge in hindi

2. B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course

B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) कोर्स पुरे 2 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है तो वो अपनी 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकता है लेकिन इस कोर्स में उमीदवार को परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होती है तभी आप इस कोर्स को पास कर पाएंगे।

3. M. Pharma (Master of Pharmacy) Course

M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स आप B. Pharma Course के बाद कर सकते है और ये 2 सालो का कोर्स होता है इसमें आप तभी एडमिशन में सकते है जब आपके B. Pharma Course में 50% मार्क्स से ज्यादा नंबर ला सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप Medical Store Line के मास्टर कहलाते है।

सरकारी जेनेरिक मेडिसिन स्टोर कैसे खोलें? Generic Medical Store Hindi

4. Pharma D. (Doctor of Pharmacy) Course

M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स पुरे 6 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है जो व्यक्ति बड़े लेवल पर अपना मेडिकल स्टोर चलना चाहता है तो वो इस कोर्स को कर सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप प्रथम श्रेणी के भागीदार बन जाते है ये कोर्स भी आप 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकते है।

Apollo Diagnostics Franchise कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi

फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए

medical store kaise khole- जब आप अपना कोर्स पूरा करने के बाद अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल कर लेते है तो आप एक Registered Pharmacist बन जाते है लेकिन इसके बाद आपको 1 काम और करना होता है की आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको अपने राज्य की फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। medical business

ये सभी कार्य आप ऑनलाइन भी कर सकते है इस काम को पूरा करने के लिए आपको अपने 12th की डीएमसी और पूरा किया गया कोर्स की डिग्री चाहिए होती है। उसके बाद आपको सरकार आपके डाक्यूमेंट्स को देखकर आपको फाइनल कर देती है। medical agency business plan

Suraksha Diagnostic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Suraksha Diagnostic Franchise Hindi

Medical Store License कैसे बनवाए

दवा दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये? Medical shop licence

मेडिकल लाइसेंस कैसे बनाये?-अपना कोर्स पूरा करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है लेकिन जो अंतिम कार्य है वो है लाइसेंस बनवाने के लिए आपको State Drugs Standard Control Organization से संपर्क करना पड़ेगा वह से आप अपना Medical Store License बनवा सकते है इसको बनवाने में करीब 3 हज़ार का खर्चा आता है। (Medical shop licence) (Medical shop licence cost)

State Drugs Standard Control Organization– 2 तरह के लाइसेंस उपलब्ध करवाता है।

  • Retail Drugs License- अगर आप छोटे लेवल पर काम करना चाहते है
  • Wholesale Drugs License -अगर आप बड़े लेवल पर काम करना चाहते है

How to get medical store license in india

documents required for medical shop

  • एप्लीकेशन फोम
  • फार्मासिस्ट लिविंग सर्टिफिकेट
  • 10th और 12th का सर्टिफिकेट
  • फार्मासिस्ट मार्कसीट
  • कोर्स के दौरान ट्रेनिंग एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • कोर्स डिग्री
  • राज्य की फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आईडी प्रूफ
  • फोटो
  • एक फार्मासिस्ट
  • पर्याप्त स्टोर स्पेस (जगह)
  • निवेश
  • फार्मासिस्ट के लिए भर्ती
  • कोल्ड स्टोरेज की सुविधा
  • अन्य फॉर्म

मेडिकल स्टोर के लिए फार्मेसी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ज़रूरी चीज़ें/बातें

Requirements for Opening Medical Store- मेडिकल स्टोर कौन खोल सकता है?

  • अच्छा सा स्थान देखे
  • आप किसी हॉस्पिटल के बाहर भी शुरू कर सकते है
  • शॉप खुली होनी चाहिए लगभग 10 Square Meter
  • शॉप की साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए
  • AC जरूर लगवाए क्योकि दवाईया ठंडी जगह पर ही रखनी चाहिये
  • एक फ्रिज जरूर रखे
  • लाइसेंस जो अपने बनवाया है वो हमेशा अपने शॉप कर ही रखना है आप उसे फ्रेम करवा कर भी रख सकते है क्योकि मेडिकल स्टोर में वो बहुत जरूरी होता है

Tata जेनरिक आधार फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Tata Generic Aadhaar Franchise Hindi

Location for Medical Store

सिर्फ मेडिकल स्टोर ही नहीं लेकिन हर बिज़नेस की सफलता उसके लोकेशन पर निर्भर करती है Medical Store Business के लिए आप कोई अच्छी दी जगह जरूर ढूंढे।

अगर आपका मेडिकल का स्टोर किसी हॉस्पिटल के बहार है तो आपका और अपनी मेडिकल शॉप का बहुत फायदा है और अगर हॉस्पिटल के अन्दर आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जगह मिल जाती है तो इसे ज्यादा फायदेमंद बात हो नहीं सकती।

क्लिनिक या हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको वहां के Doctor MD से सम्पर्क करना पड़ेगा।

मेडिकल स्टोर के लिए जरूरी काम

1. सप्लायर से संपर्क करे

Contact with Medical Store Suppliers– अगर आप रिटेल का स्टोर चलाना चाहते है तो Medical Store की दुकान की दवाईया खरीदने के लिए आपको Suppliers ढूढ़ना पड़ेगा जिससे आपको उचित दामों में दवाईया मिल जाती वही से आपको दवाईया खरीदनी है और वहा से आप अपनी दुकान पर बेचने के लिए दवाईया खरीद सकते है।

जब आपकी दुकान थोड़ी पुरानी हो जाती है 1 2 महीने बाद Suppliers आपको खुद फ़ोन करके आपके दवाईया के बारे में पूछने लगेंगे और सारा सामान वो अपने आप आपकी दुकान तक पंहुचा देंगे।

अगर आप बड़े लेवल पर काम करना चाहते है तो आपको दवाईया बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करना पड़ेगा और आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ेगे उसके बाद आपको वो अपनी कंपनी का प्रोडक्ट देने लगेंगे ऐसी आपको 5-7 कंपनियों से संपर्क करना है।

2. डॉक्टर से संपर्क करे

अगर आपको अपना मेडिकल स्टोर पर ज्यादा कस्टमर चाहिए तो आपको कुछ स्थानीय डॉक्टर से संपर्क करना पड़ेगा उनसे कॉन्टेक्ट बनाना पड़ेगा जो भी मरीज उनके यहाँ चेकउप के लिए आइये तो उनहे वो आपकी शॉप पर भेजे आप डॉकटर को कुछ कमिशन देकर भी उसे इस काम के मना सकते है।

3. Tax Registration

इसमें लाइसेंस उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो कि रिहायसी इलाको में Medical Store खोलना चाहते हैं , किसी गली या मोहल्ले में स्थित मेडिकल इसी लाइसेंस के अंतर्गत आते है।

Medical Store Investment

मेडिकल स्टोर के लिए बुनियादी जरूरतों का होना आवश्यक होता है। इस व्यवसाय के लाइसेंस के लिए बुनियादी जरूरतों की पूर्ति होनी चाहिए जैसे खुद की जमीन,दुकान, फर्नीचर, फ्रिज इत्यादि इन्ही सब मे आपका लगभग 1.5 से 3 लाख तक लग जायेगा मेडिकल स्टोर में निवेश करने के लिए आपको कुछ कोर्स भी करने पड़ेगे बाद में अपनी शॉप भी लेनी पड़ेगी उसके बाद दवाइया के लिए संपर्क करने पड़ेगे ऐसे में मेडिकल स्टोर में अगर छोटे निवेश की बात करे तो आप 3 से 4 लाख तो आपको निवेश करने ही पड़ेगे अगर आप बड़े लेवल पर काम करना चाहते है तो ये निवेश ज्यादा भी हो सकता है।

मेडिकल स्टोर में आपको स्टोर बनाने में और सेटअप के लिए खर्चा और जगह का खर्चा सभी मिलाकर बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है बड़े पैमाने पर आप ज्यादा निवेश की भी जरूरत पड़ सकती है। एलिजिबिलिटी फॉर मेडिकल स्टोर लाइसेंस

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

Rule of Medical Store

अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो आपके पास 12th की DMC होनी चाहिए और इनमे से कोई कोर्स किया होना चाहिए।

D. Pharma (Diploma in Pharmacy), B. Pharma (Bachelor of Pharmacy), M. Pharma (Master of Pharmacy), Pharma D. (Doctor of Pharmacy)

साथ में आपके पास आपका राज्य की फार्मेसी कॉउंसिल का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस होना जरूरी है।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Textile बिज़नेस कैसे शुरू करे Textile Business Startup Hindi

कितनी की जा सकती है महीने की कमाई ?

Medical store business profit margin in hindi- वैसे तो आप खुद ही जानते होंगे की इस व्यवसाय में कितनी कमाई है लेकिन फिर भी अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो आप 20 हजार से लेकर लाखो तक कमा सकते है। how to start medical agency

अब अगर आपकी शॉप किसी हॉस्पिटल के पास है तो आपकी कमाई लाखो में हो सकती है और वही अगर अपने ऐसी जगह शॉप खोल रखी है जहा पर लोग बहुत काम रहते है तो आपको हजारो से ही संतोष करने होगा। दोस्तों बहुत से मेडिकल शॉप वाले है जो 20 से 50 वर्कर रख कर शॉप चला रहे है अब आप खुद ही इनकी कमाई का अंदाजा लगा सकते है। what is b pharma in hindi

Search For- होलसेल मेडिकल स्टोर लाइसेंस, सिर्फ 2 लाख रुपए में शुरू करें अपना मेडिकल स्टोर, medical store kaise khole, medical shop business plan, medical shop business, how to open a medical store.

9 thoughts on “2023 मेडिकल स्टोर खोलने की प्रक्रिया, कोर्स, निवेश, मुनाफा और लाइसेंस Medical Store Business Hindi”

Leave a Comment

x