Apollo Diagnostics Franchise फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi , apollo diagnostics franchise investment, apollo diagnostics franchise review hindi.
दोस्तों क्या आपको इसके बारे में पता है की हमारे भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है अगर आप भी इस विकास के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसी से जुड़े एक ऐसा बिज़नेस हम आपको बतायेगे जो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बिज़नेस माना जाता है अगर आप भी भारत में Indian Healthcare Industry से जुड़कर काम करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिये तभी आपको समज आएगा।
इस आर्टिकल में हम आपको Diagnostics Center Franchise के बारे में बातएंगे जो एक Apollo Diagnostics Franchise है जो भारत में बड़े स्तर पर Healthcare Industry में काम करती है ये भारत के साथ पुरे एशिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है भारत के बड़े बड़े यहाँ तक की भारत के टॉप 10 हॉस्पिटल्स में भी ये कंपनी अपनी सर्विस देती है। apollo diagnostics reports
Apollo Diagnostics Group दुवारा Apollo Diagnostics Franchise दी जा रही है यदि आप भी इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी विस्तार से आपको बतायेगे की कंपनी में के साथ जुड़ने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा और निवेश कितना करना पड़ेगा अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसो का जुगाड़ नहीं है आपको उसका भी सलूशन हम इसके बीच में निवेश के दौरान बतायेगे।
आईये जानते है Apollo Diagnostics Franchise Hindi डीलर कैसे बने
Diagnostics Center क्या होता है?
What is Diagnostics Center- Diagnostics Center Franchise शुरू करने से पहले आपको पता होता चाहिए की डायग्नोस्टिक्स सेंटर क्या होता है और ये कैसे और किस प्रकार काम करता है।
डायग्नोस्टिक्स सेंटर का मतलब है की पहले की ज़माने में हाकिम हुआ करते थे जो मरीज़ की नब्ज़ पकड़कर बीमारी का पता लगा लिया करते थे लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया अब डायग्नोस्टिक्स सेंटर शुरू हो गए है।
जब भी मरीज अपना इलाज कराने हॉस्पिटल में डॉकटर के पास जाता है तो सबसे पहले उसको इलाज के लिए कुछ मेडिकल टेस्ट कराने होते है और ये जो मेडिकल टेस्ट होते है ये डायग्नोस्टिक्स सेंटर पर ही किये जाते है यहाँ पर सैंपल लिए जाते है उसके बाद इनको लेबरटी में भेजा जाता है ये टेस्ट से जुड़े काम डायग्नोस्टिक्स सेंटर पर किये जाते है।
आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी सेंटर कैसे खोले 2022 Aadhar Card Franchise Kaise Le?
Apollo Diagnostics Franchise क्या है?
What is Apollo Diagnostics Franchise- आप कभी न कभी तो हॉस्पिटल तो गए होंगे वह आपको अपोलो के सेंटर खुले हुए देखे होंगे क्योकि ये भारत में सबसे भी कंपनी है जो हेल्थ केयर में काम करती है इस कंपनी के पास काम के साथ साथ नेटवर्क भी बहुत बड़ा है।
अपोलो डायग्नोस्टिक्स एक Apollo Hospital का ही भाग है इसकी शुरुवात डॉक्टर प्रताप सिंह रेडी ने 1983 में की थी इसके लिए इनको पदम्भूषण से भी सम्मानित किया जा चूका है Apollo Group Diagnostics में ही नहीं बल्कि हॉस्पिटल में होनी वाली सभी गतिविधियों में अपना काम करता है इनके अपने मेडिकल कॉलेज भी है और ये कंपनी भारत में बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है इसकी सर्विस भारत के टॉप हॉस्पिटल्स में गिनी जाती है इसके क्लीक्निक और हॉस्पिटल पुरे भारत में 70 से भी ज्यादा है और Apollo Pharmacy Franchise 3400 से भी ज्यादा है Apollo Diagnostics Center 150 से भी ज्यादा है इसलिए इनका नेटवर्क बहुत बड़ा है। Apollo Diagnostics Center पर हर साल 3.5 मिलियन टेस्ट किये जाते है जो किसी अन्य कंपनी के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे खोले सभी जानकारिया Reliance Gas Agency Hindi
Apollo Diagnostics Franchise लेने के फायदे
Benefits of Apollo Diagnostics Franchise:-
- बहुत बड़ा ब्रांड है।
- नेटवर्क बहुत बड़ा है।
- कस्टमर बहुत ज्यादा है।
- कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
- कम निवेश से शुरू कर सकते है।
- मुनाफा(Returns) अच्छा मिलेगा।
- कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
Eligibility Requirement for Apollo Diagnostics
अपोलो डायग्नोस्टिक्स की फ्रैंचाइज़ी के लिए कोई भी योग्यता के नियम नहीं बनाये गए है मतलब कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ सकता है लेकिन कंपनी आपके एक्सपीरियंस के तौर पर इन चार चीज़ो को जरूर चेक करती है-
- अगर आप Pharma/Doctor/Healthcare से जुड़े हुए है तो आप इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आवदेन कर सकते है।
- कंपनी चाहती है जो भी हमारे साथ जुड़े वो काम का सारा टाइम इसी बिज़नेस में लगाए मलतब कंपनी इस बिज़नेस को पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर नहीं देती है।
- जगह आपकी 180 से 250 वर्ग फुट तक होनी चाहिए चाहे वो किराये पे हो या आपकी.
- जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।
अन्य बिज़नेस आइडियाज पढ़े-
Mobile Accessories Wholesale Business कैसे शुरु करे
Documents Requirement for Diagnostics Franchise
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Medical Store कैसे खोले पूरा Process 2021
Diagnostics Franchise Cost
Apollo Diagnostics Franchise Cost Hindi- निवेश की बात करे तो कंपनी 2 तरह की फ्रैंचाइज़ी देती है-
Type of Apollo Diagnostic Franchise
- Single Unit
- Cluster Unit
Apollo Diagnostic Single Unit Investment:-
अपोलो डायग्नोस्टिक सिंगल यूनिट में आपका निवेश 3-5 लाख तक का हो सकता है और कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस 60 हज़ार से 1 लाख तक होती है। आपकी जगह या तो Commercial-Area या हॉस्पिटल के अंदर होनी चाहिए।
Apollo Diagnostic Cluster Unit Investment:-
अपोलो डायग्नोस्टिक क्लस्टर यूनिट में आपका निवेश 15-20 लाख (diagnostic centre franchise cost) तक का हो सकता है और कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस 60 हज़ार से 1 लाख तक होती है। आपकी जगह या तो Commercial-Area या हॉस्पिटल के अंदर होनी चाहिए।
Tips- अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi
Diagnostics Franchise Profit Margin
apollo diagnostics franchise profit-हॉस्पिटल से ये बिज़नेस जुड़ा हुआ है इसका मतलब है की आपका बिज़नेस 24/7 चेलगा और हॉस्पिटल में तो कस्टमर की कोई कमी नहीं होती है इसके अंतर्गत आपको जो टेस्ट होते है उनमे काफी प्रॉफिट मार्जिन होता है।
apollo diagnostics franchise profit margin-अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप अपने पुरे निवेश पर साल भर में 40% से 45% तक का मुनाफा कमा सकते है जो इससे भी ज्यादा होता है कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है। Is diagnostic Centre profitable business?
How to Apply Apollo Diagnostics Franchise
How to Apply Diagnostics Franchise- आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना है website ClickHere
How to get apollo diagnostics franchise
apollo diagnostics franchise process
> आपको होम पेज पर ही मेनू बारे में 1 कॉलम मिलेगा For Business Partner पर क्लिक करना है।
> उसके बाद आपको Franchise PCC पर क्लिक करना है।
> जितने भी आपके सवाल है उन सबके जवाब यहाँ पर दिए हुए है।
> यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा ENQUIRE NOW इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।
> यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Must Requirement for Apollo Diagnostics
ये ऐसी जगह है जहा पर अपोलो डायग्नोस्टिक्स की सबसे ज्यादा जरूरत है यदि आपके इलाके में भी जरूरत है तो आप कंपनी से कन्टेन्ट क्र सकते है-
- Apollo Diagnostics Chennai
- Apollo Diagnostics Kolkata
- Apollo Diagnostics Koramangala
- Apollo Diagnostics Bangalore
- Apollo Diagnostics Pune
अगर आपको Apollo Diagnostics Franchise Hindi से जुडी जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे।