आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Artificial Jewellery Business Hindi

Last Updated on: 24th June 2022, 06:11 pm

Artificial Jewellery Business Hindi, Imitation jewellery business hindi, artificial jewellery in hindi, how to start imitation jewellery business hindi, artificial jewellery making business hindi, artificial jewelry making business hindi.

Artificial Jewellery Business Kaise Kare- भारतीय सस्कृति artificial jewellery in hindi में जेवेलरी का अपना एक अलग महत्व है औरतो के साथ साथ मर्द भी अब ज्वेलरी पहनना पसद करते है हर प्रकार से ज्वेलरी का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण रोल है आज के समय में आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस बहुत जोरो से चल रहा है आधुनिकता के इस दौर में बहुत सी ऐसी चीज़े है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है और उन्हीं में से एक है आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस प्लान (artificial jewellery business in india hindi) आपको इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारिया इस आर्टिकल में मिलने वाली है। artificial jewellery business in hindi

ज्वेलरी किसी भी ऑउटफिट का सुंदर दिखने या सजने सवरने ले काम आती है मार्किट में हमे अलग अलग प्रकार की जेवेलरी देखने को मिलती है जिनकी काफी ज्यादा डिमांड होती है अगर आप Artificial Jewellery बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको इस आर्टिकल में जानेगे की आप एक आर्टिफीसियल ज्वेलरी बिज़नेस कैसे शुरू कर पाएंगे। artificial jewellery business in hindi

आर्टिफीसियल ज्वेलरी क्या है ?

What is Artificial jewellery Business in Hindi?- आज के समय में ज्वेलरी का हमारे जीवन में महतवपूर्ण रोल है सोने और चांदी से बानी ज्वेलरी काफी महगी होती है जिसके कारण इनको खरीदना बहुत ही कठिन हो गया है सोने और चांदी से बानी ज्वेलरी अच्छा लुक न देने के कारण आर्टिफीसियल ज्वेलरी का चलन शुरू हुआ है सोने और चांदी के इलावा artificial jewellery business in हिंदी सस्ते दर पर उपलब्ध धातुओं जैसे निकिल, लेड कॉपर, कैडमियम और ब्रास आदि से बनती है ये गहने तुलनात्मक रूप से बहुत सस्ते होते हैं परन्तु लुक वही देते है जो भी देखता है इनको असली समझता है। artificial jewellery business in hindi

 Artificial Jewellery की डिमांड बहुत ज्यादा है और इसकी डिमांड को देखते हुए Artificial Jewellery का बिज़नेस बहुत बड़े लेवल होता है यह Low Investment Business जो थोड़े से पैसे में शुरु किया जा सकता है तो कोई भी  person छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो Artificial Jewellery Making Business Hindi शुरु कर सकता है यह बिज़नेस थोड़े से पैसे में आसानी से शुरु किया जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Artificial Jewellery Making Business Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे

माचिस बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Matchbox Manufacturing Business Hindi

Artificial Jewellery Business की मार्किट में डिमांड

imitation jewellery business- ज्वेलरी की डिमांड मार्किट में रहती है और हर समय इसकी डिमांड रहती है और त्योहारों और शादियों के सीजन में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है सोने और चांदी से बनी ज्वेलरी हम हर रोज नहीं पहन सकते रोजाना ज्वेलरी पहने के लिए हम आर्टिफीसियल ज्वेलरी का ही प्रयोग करते है इसके इलावा जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है की वह सोने चांदी के गहने खरीद कर पहन सके ऐसे में वें आर्टिफीसियल ज्वेलरी को ही पहनकर अपनी इच्छा पूरी करना चाहेंगी इस लिए इन कृत्रिम गहनों की मांग कभी कम नहीं होगी।

Artificial Jewellery Business Kaise Kare -इसके अलावा इन गहनों को पहनकर कहीं जाने में कोई रिस्क नहीं होता है अर्थात छीन जाने या खो जाने का मानसिक तनाव नहीं रहता है इसलिए इन गहनों का उपयोग बड़े घर की महिलाएं भी करने लगी हैं सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण आर्टिफीसियल ज्वेलरी बिज़नस में अभी और भी ऊंचाइयां हासिल करने की बड़ी संभावना है आर्टिफीसियल ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकसित होने का प्रमुख कारण उनका सस्ता होना और खूबसूरत डिजाईन है।  business of artificial jewellery hindi

ITC प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले पूरी जानकारी ITC Franchise Hindi

आर्टिफीसियल ज्वेलरी किस चीज़ से बनाई जाती है?

आर्टिफीसियल ज्वेलरी बनाने के लिए जिन चीज़ो का उपयोग किया जाता है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-

  • एल्युमीनियम धातु 
  • मोती 
  • बीड्स 
  • ब्रास(पीतल)
  • स्टोन 
  • टेराकोटा(मिट्टी)
  • ऊनी धागा 
  • कुंदन 
  • फैब्रिक ग्लू 

आर्टिफीसियल मेकिंग बिज़नेस में डिज़ाइन की अहम् भूमिका होती है इसलिए आप डिज़ाइन देने के लिए अलग अलग प्रकार की चीज़ो का इस्तेमाल कर सकते है। business of artificial jewellery hindi

Notebook बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Notebook Manufacturing Business Hindi

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरते

How to start artificial jewellery business- आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपकी पहली जरूरत है की आपको इसमें बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए ये बारीकी काम होता है जिसकी पूरी जानकारी होना अनिवार्य है ( (artificial jewellery business in india hindi) इसके बाद आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए किसी खास शिक्षा की जरूरत नहीं होती है इसके लिए आप पहले तो किसी जगह नौकरी करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते है की आर्टिफीसियल ज्वेलरी कैसे बनाई जाती है या आप किसी ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रख सकते है जिसको इस काम की पूरी जानकारी होती हो और अपने आसपास के मार्केट्स के ज्वेलरी शॉप्स में इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। jewellery business ideas in hindi

गत्ते के डिब्बे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Carton Box Making Business Hindi

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोकेशन 

Artificial jewellery manufacturing business को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है यह तो एक छोटे कमरे से शुरू किया जा सकता है परन्तु शॉप लोकेशन बहुत मायने रखता है (artificial jewellery business in india hindi) आपको इस बिज़नस की starting किसी ऐसे जगह पर करनी चाहिए जहाँ ज्यादा भीड़भाड़ रहती हो विशेषकर महिलाओं की भीड़ जैसे कॉस्मेटिक शॉप गैलरी, गारमेंट्स गैलरी, फैशन हाउसेस, ब्यूटीपारलर सेंटर आदि या महिला डिग्री कॉलेज आदि के सामने ज्वेलरी शॉप खोलने पर आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री बहुत ज्यादा होगी। artificial jewellery business

Shop  :- 100 Square Feet To 150 Square Feet

Artificial Jewellery Business शुरू करने के लिए मशीनरी एवं उपकरण

आर्टिफीसियल ज्वेलरी बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको कुछ मशीनों और उपकरणों की जरूरत होती है जिनकी लिस्ट इस प्रकार है।

  • imitation jewellery casting machine
  • rubber mold
  • hammer
  • pliers
  • needle
  • file tool
  • scissors
  • hand gloves
  • spoons
  • stove with LPG

 इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है artificial jewellery business kaise kare

बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi

Artificial Jewellery Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Artificial Jewellery Making  Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD)

  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number
  • BIS Registration
  • Trademark

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Artificial Jewellery Business शुरू करने की लागत

आर्टिफीसियल ज्वेलरी बेहद सस्ती होती है इसी लिए इस बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आप 1 लाख तक भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है इसको बनाने के लिए आप अपने घर से ही एक छोटे कमरे से इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है लेकिन बड़े लेवल पर शुरू करने के लिए आपको 10 से 15 लाख तक के निवेश की जरूरत पड़ सकती है समें लेबर ज्यादा रखने की जरूरत पड़ेगी यदि आप ज्यादा उत्पादन करना चाहते हैं तो आप शुरुआत में थोड़ा रॉ मटेरियल लेकर उत्पादन शुरू कीजिये रेस्पोंस मिलने पर अपना उत्पादन और बढ़ा सकते हैं। 

Tissue पेपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Tissue Paper Business Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। Artificial Jewellery Business Kaise Kare

गहने बनाने का प्रोसेस 

(Artificial jewellery making Process)- विभिन्न टूल्स एवं छोटी छोटी मशीनों की सहायता से इन गहनों को बड़ी ही सावधानी से तैयार किया जाता है। सबसे पहले रॉ मटेरियल को मिक्स करके तैयार किया जाता है फिर इसे विभिन्न आकार के सांचो में ढाला जाता है। ढलाई हो जाने के बाद इन गहनों की फिनिशिंग की जाती है, तत्पश्चात इन पर कलर पोलिश किया जाता है इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद  आर्टिफीसियल ज्वेलरी तैयार होते हैं।  artificial jewellery business

आर्टिफीसियल Jewellery को कंहा बेचे

Artificial Jewellery Business Marketing :- Artificial Jewellery को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते है ऑफलाइन बेचने के लिए Artificial Jewellery स्टोर से कांटेक्ट कर सकते है और ऑनलाइन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, ई बे, स्नेप डील आदि ई कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते है फैंसी मार्केट के अन्दर अपने प्रोडक्ट होलसेल रेट पर भी बेच सकते है artificial jewellery business kaise kare

अपोलो टायर्स डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी Apollo Tyres Franchise Hindi

आर्टिफीसियल ज्वेलरी बिज़नस में कमाई

आर्टिफीसियल ज्वेलरी बिज़नस में कमाई बहुत ज्यादा है आर्टिफीसियल ज्वेलरी की मार्किट में डिमांड बहुत ज्यादा है बस गहनों की डिजाईन खूबसूरत एवं आकर्षक होनी चाहिए जिससे वह कस्टमर को पसंद आ जाए जिसकी मनचाही कीमत आपको  मिल जाती है इस बिज़नस में प्रॉफिट मार्जिन लगभग दुगुना है क्योंकि देखा गया है कि लागत से दो गुना अधिक मूल्य रखने पर भी आर्टिफीसियल ज्वेलरी को महिलायें बड़ी आसानी से खरीद लेती हैं, आपके द्वारा बनाये गए गहने उनको पसंद आना चाहिए बस।   artificial jewellery business kaise kare

अगर आपको Artificial Jewellery Business in Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x