Ashirwad पाइप्स डीलरशिप 2023 कैसे ले Ashirwad Pipes Dealership Hindi
Last Updated on: 6th February 2023, 06:26 pm
Ashirwad Pipes Dealership Kaise Le-Ashirwad Pipes Dealership Hindi- Ashirwad Pipes Agency Hindi
अगर आप खुद के मालिक बनना चाहते है और अपना बिज़नेस करना चाहते है तो आशीर्वाद पाइप्स की डीलरशिप (Ashirwad Pipes Dealership) आपके लिए बहुत अच्छा बिज़नेस होगा ये एक छोटे निवेश से भी शुरू की जा सकती है भारत में ज्यादा नए निर्माण कार्य को देख कर पाइप्स के बिज़नेस में काफी तेजी आयी है धीरे धीरे और आगे बढ़ती चली जा रही है आशीर्वाद पाइप्स भारत की पाइप्स बनाने वाली सबसे एक पुरानी कंपनी है। ashirvad pvc pipes
अगर आप अपना बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप आशीर्वाद पाइप्स डीलरशिप (Ashirwad Pipes Dealership) लेना चाहते है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेगे की आप किस प्रकार ये बिज़नेस शुरू कर सकते है क्या क्या करना पड़ेगा और कितने निवेश की जरूरत के साथ साथ दस्तावेजों के बारे में भी बतायेगे।
आइये जानते है की आप Aashirwad Pipes Dealership Hindi कैसे ले सकते है? ashirvad in hindi
Ashirwad Pipes Dealership क्या है?
Aashirwad Pipes– आशीर्वाद पाइप्स एक भारतीय कंपनी (ashirvad pipes company) है जिसकी शुरुवात सन 1975 में हुई थी ये कंपनी घरेलू और खेतीबाड़ी में काम आने वाले प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है ये कंपनी सालाना 1 लाख 10 हज़ार टन का प्रोडट्स बनती है ये कंपनी ISO 9001:2008 certified है इस कंपनी ने अपने काम के बल पर काफी अवार्ड्स भी जीते है। ashirvad pvc pipes
Ashirwad Pipes Dealership Hindi– कंपनी के मॉल की खपत बहुत ज्यादा है और कंपनी के साथ बहुत कस्टमर्स जुड़े हए है लोगो की पहली पसद बनी हुई है आशीर्वाद कंपनी कंपनी का प्रोडक्ट भारत के हर कोने में बेचा जाता है।
Ashirwad Pipes Dealership Business Model- आशीर्वाद कंपनी भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए डीलर मार्किट में बना रही है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंच सके और अपने प्रोडट्स को अपने कस्टमर तक पंहुचा सके अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़कर काम करना चाहते है तो हम आपको बतायेगे की आप इस कंपनी से कैसे जुड़ सकते है और कैसे इस कंपनी की डीलरशिप लेकर काम शुरू कर सकते है।
डोसा प्लाजा रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Dosa Plaza Franchise Hindi
Ashirwad Pipes Products
कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग मार्किट में बहुत ज्यादा है और कंपनी घरेलू और खेतीबाड़ी में काम आने वाले प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है ये कंपनी सालाना 1 लाख 10 हज़ार टन से भी ज्यादा प्रोडट्स बनती है जो नल और पाइप्स से जुड़े हुए होते है। ashirvad upvc pipes price list
निवेश कितना करना पड़ेगा? Investment
Ashirvad pipes dealership cost- किसी भी बिज़नेस के लिए निवेश सबसे महत्वपूर्ण होते है और Aashirwad Pipes Agency का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ निवेश करना पड़ता है।
अगर लागत की बात करे तो तो कंपनी द्वारा जो सुरक्षा शुल्क लिया जाता है उसमे निवेश करना होता हैं।
Ashirwad Pipes Dealership Cost-सबसे पहले आपको अपना ऑफिस लेना पड़ता है अगर आपका है तो निवेश कम होगा नहीं तो उसका किराया देना पड़ सकता है और आपको मार्किट में डिलीवरी देने के लिए vehicles की जरूरत होती है फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कुछ फीस भी देनी पड़ती है स्टाफ की सैलरी भी होती है सभी चीज़ो में थोड़ा थोड़ा निवेश करना पड़ती है।
रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे खोले सभी जानकारिया Reliance Gas Agency Hindi
आपको हम कुछ टिप्स देते है जिससे आप काम निवेश से ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।
> Land Tips- सबसे पहले अगर ऑफिस और गोदाम के लिए ज़मीन आपकी है तो ठीक है लेकिन शुरू में गोदाम के लिए ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।
> Vehicles Tips- आपको फीलड में डिलीवरी देने के किये व्हीकल्स की जरूरत होगी तो हम आपको सलाह देते है की आप शुरू में व्हीकल्स न ख़रीदे बल्कि इसकी जगह ऐसा करे व्हीकल्स को किराय पर मगवाय जिससे आपकी निवेश में काफी कमी आयएगी।
Note– आप ये बिज़नेस 25 लाख से शुरू कर सकते है यदि जमीन आपकी खुद की है अगर जमीन आपको लेनी पड़ी तो ज्यादा खर्चा भी हो सकता है।
Investment Tips- अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
Ashirwad Pipes डीलरशिप के लिए जमीन
Land Requirement For Ashirwad Pipes Agency – अगर कोई व्यक्ति इस बिज़नेस को शुरू करना चाहता है तो उसे एक गोदाम और एक छोटे से ऑफिस के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ सकती है क्योकि जितनी ज्यादा जगह होगी आप उतना ही ज्यादा स्टॉक रख सकते है आप ज्यादा से ज्यादा स्टॉक रखने से अपने कस्टमर को ज्यादा स्टॉक एक दम से दे सकते है।
Total Space = 1500 Square Feet. To 2000 Square Feet
UltraTech सीमेंट डीलरशिप कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi
आशीर्वाद पाइप्स डीलरशिप के लिए दस्तावेज
Document For Ashirvad Pipes Dealership Hindi–
Document Requirement of Ashirvad Pipes Dealership– यदि कोई व्यक्ति आशीर्वाद पाइप्स डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No., NOC, Lease Agreement
आशीर्वाद पाइप्स डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन
आशीर्वाद पाइप्स डीलरशिप लेने के लिए आप हमारे दुवारा निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे- ashirvad pipes online
सबसे पहले आपको आशीर्वाद की वेबसाइट पर जाना है वहां आपको आवेदन संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी।
इस कम्पनी की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी में आवेदन फॉर्म देने की आवश्यकता होती है. यह आवेदन पत्र इस कंपनी के औपचारिक वेबसाइट पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों तरह की भाषाओं में उपलब्ध है Visit Website – Click Here
>Home Page पर Contact का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
>यहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसको आपको पूरी जानकारियों के साथ भरना है
> फॉर्म भरने के बाद कंपनी आपके आवदेन को रिव्यु करेगी और सब कुछ सही होने के बाद कंपनी आपको खुद कॉन्टेक्ट करेगी।
अगर आप किसी भी कंपनी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़े इससे आपको बहुत मदद मिलेगी- किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले
कमीशन Profit Margin
Profit Margin Ashirvad Pipes Dealership Hindi – Ashirvad Pipes Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे कंपनी बहुत ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Ashirvad Pipes Dealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है ashirvad pipes price
कंपनी आपको डीलरशिप देने के दौरान कुछ ट्रेनिंग और प्रॉफिट मार्जिन (ashirvad cpvc pipe price list) प्राइस लिस्ट (ashirwad upvc pipes price list) सब कुछ देती है।
99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi
Ashirvad Pipes Distributorship Contact Number
Helpline Information
All India
Enquiries : Helpline 10 am to 6 pm
+91 99023 33333
1800 425 2400
Email id : [email protected]
Email id : [email protected]
अगर आपको Ashirwad Pipes Dealership Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
Ashirvad pvc pipe price list 2021, Ashirvad pipes price list 2021 pdf, Ashirvad pipes online.
4 Comments
Bijaya kumar ojha · September 5, 2021 at 5:26 pm
I want dealership asirvad pipes
Genaram seervi · May 4, 2022 at 3:06 pm
I want distributorship in my area {town}
Sangameshwara tredars · June 3, 2022 at 8:31 pm
I am entreated to take delarshop in ashirvad pipes
Ankit Kashyap · June 4, 2022 at 10:28 am
then apply