किसी भी Bank एटीएम मशीन कैसे लगाएं ATM Franchise Hindi

Last Updated on: 24th January 2022, 11:25 am

ATM Franchise India कैसे ले, ATM Franchise Hindi, ATM Kaise Lagwaye, ATM Machine Franchise Kaise Suru Kare.

अगर आप अपने पास एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लगवाना चाहते है तो आज हम आपको हर बैंक के एटीएम फ्रैंचाइज़ी की बारे में बतायेगे की आप किसी भी बैंक की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते है इसके लिए कुछ प्रोसेस होते है तो पुरे करने पड़ते है उसके बाद आपको एटीएम की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाती है। atm kaise lagwaye

एटीएम के बारे में किसी को बताने के जरूरत नहीं है सभी इसके बारे में जानते है ये भी एक बैंक की तरह ही होता है लेकिन इसमें केवल मशीन दुवारा लेन देन होता है आजकल तो आप एटीएम में ही पैसे जमा भी करा सकते है और निकलवा भी सकते है दोनों कार्य मशीनो दुवारा किये जाते है और ये मशीने भी अलग अलग होती है। ATM KAISE LAGWAYE HINDI

अगर आपके पास भी कोई जगह खाली पड़ी है तो आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है इसमें ज्यादा ज़मीन की भी जरूरत नहीं होती और कमाई भी 40 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए महीने का कमा सकते है।

आइये जानते है की आप एक ATM Machine कैसे लगवा सकते है ATM Franchise Hindi

ATM Franchise की मांग

Demand of ATM Machine Franchise- आप सभी तो जानते है की बैंको में कस्टमर की तादाद बहुत बढ़ चुकी है कोई बैंको में पैसा जमा कराने आता है तो कोई निकलवाने या और कोई अन्य काम इसलिए बैंको में भीड़ लगी रहती है बैंको के कर्मचारियों को इससे बहुत परेशानी भी होती है और इसी परेशानियों को दूर करने के लिए बैंको के बड़े कर्मचारियों ने ये कदम उठाया है की हम ज्यादा से ज्यादा एटीएम की मशीने लगवायेगे जिससे बैंको में जमा होनी वाली भीड़ पर कुछ राहत पायी जाय।

बैंक्स अपने सारे कामो को आटोमेटिक करने पर लगा है चाहे वो जमा करने वाला काम हो या निकलवाने वाला या पास बुक प्रिंटिंग वाला हर काम आटोमेटिक है बैंक्स ने तो इंटरनेट बैंकिंग से भी अपना बहुत काम कम कर दिया है इसलिए जो भी कस्टमर बैंको में भीड़ का कारण बनते है उनसे मुक्ति पाने के लिए बैंक्स नए एटीएम लगाने वाला है।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Bank’s ATM

How to own a ATM Franchise- भारत में बैंक्स की सबसे बड़ी भूमिका (Role Model) है क्योकि भारत के आम लोगो को हर महीने बैंक्स की जरूरत पड़ती है और कामकाज वाले लोगो को तो हर रोज बैंको के आना जाना लगा रहता है और अब तो बैंक्स अपनी कई नयी ब्रांच्स (Bank Branch’s) भी बहुत तेजी खोल रहा है जिससे इनके नेटवर्क में बहुत विकास हुआ है और ऐसे ही बैंक्स अपने नए एटीएम मशीन (ATM Machine) भी लगा रहा है अगर आपकी इस बिज़नेस में दिलचस्पी है तो इस आर्टिकल्स के दुवारा जानिए की आप एक ATM Franchise कैसे लगवा सकते है।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

ATM Machine लगवाने के फायदे

  • ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • आय (Income) ज्यादा होती है। (Income 40,000-100,000)
  • जगह की पूरी सिक्योरिटीज (Securities) होती है।
  • आय (Income) का अच्छा साधन है।
  • कोई काम करने की जरूरत नहीं होती।
  • काफी बार बैंक आपको नौकरी पर भी रख लेता है।
  • हर 6 महीने बाद किराया बढ़ता रहता है।
  • किराया मिलने में कोई देरी है होती जो समय पर मिल जाता है।
  • जगह की वैल्यू (value) बढ़ जाती है।

ATM Franchise की नियम और शर्ते

ELIGIBILITY FOR ATM MACHINE INSTALLATION

  • आपकी जगह 50 स्‍क्‍वॉयर फुट (Square Foot) से ज्यादा होनी चाहिए 80 स्‍क्‍वॉयर फुट से ऊपर की चल जायगी।
  • अगर कोई एटीएम पास में है उससे दुरी 100 मीटर तक होनी चाहिए।
  • Land ग्राउंडफ्लोर (Ground Floor) पर ही होनी चाहिए अगर बैंक फ्लोर से ऊपर है तो आप वह भी लगवा सकते है।
  • जगह गैर क़ानूनी होनी चाहिए।
  • जगह आपके नाम होने चाहिए और उससे जुड़े सभी कागजात आपके पास होने चाहिए।
  • बिजली की तारे वहां पहुंची होनी चाहिए।
  • लोगो का उस जगह पर आना जाना लगा रहना चाहिए क्योकि प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी जरूरी है।
  • छोटा सा पार्किंग स्पेस होना चाहिए।
  • वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए।
  • ATM लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लैट रूम होना अनिवार्य है।
  • एटीएम लगाने वाली जमीन रोड पर होने चाहिए।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

एटीएम लगवाने के लिए दस्तावेज़

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Ashirwad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirwad Pipes Dealership Hindi

ATM Franchise cost in India

अगर आप एटीएम लगवाना चाहते है तो आपको इसमें आवदेन के समय कुछ फीस देनी पड़ती है और जब आपका यह पक्का हो जाता है आप एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने वाले है तो सिक्योरिटीज के तोर पर कुछ सिक्योरिटीज फीस देनी पड़ती है जो कंपनी लगवाती है सबका अलग अलग रेट होता है लेकिन इसमें आपको 1.5 से 2 लाख तक का खर्चा आ सकता है।

एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे

HOW TO APPLY FOR ATM MACHINE- यदि ATM Machine लगवाने के लिए अप्लाई (Apply) करना चाहते है तो इसके लिए उन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट  से  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो कम्पनी एटीएम लगाती है क्योकि bank कभी भी अपने एटीएम खुद नही लगाते है ये कुछ कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देते है जो एटीएम लगती है इंडिया के अन्दर कुछ बड़ी कंपनी है जो एटीएम लगती है।

Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2022 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi


एटीएम के लिए आवेदन कैसे करे
– आप एटीएम अपने घर ,दुकान या मार्केट भी लगवा सकते हैं ! ATM लगवाने के लिए आपको एटीएम लगाने वाली थर्ड पार्टी कंपनियों से संपर्क करना पड़ेगा। ATM MACHINE KAISE LAGWAYE

एटीएम लगाने वाली कंपनी /ATM MACHINE LAGANE WALI COMPANY-atm company list

  1. टाटा इंडिकैश एटीएम Tata Indicash
  2. मुथूट एटीएम Muthoot ATM
  3. इंडिया वन एटीएम  India One ATM

Application For ATM In Hindi :  इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है। HOW TO APPLY FOR ATM MACHINE ONLINE

ATM MACHINE LAGANE WALI COMPANY WEBSITE- atm lagane wali company konsi hai

यदि आप अपने खाली पड़े जमीन में एडीएम लगाकर कमाई करना चाहते हैं ! तो आप ऊपर दिए गए कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। ATM lagwana hai awedan kaise kare 2021

SBI ATM Franchise कैसे ले SBI ATM Franchise Hindi

ATM से कमाने का Process

EARNING FROM ATM MACHINE- एटीएम आपको किराय के साथ साथ अन्य इनकम भी देता है जो ट्रांजक्शन से जुडी होती है जितने ज्यादा ट्रांजक्शन होगी आपकी कमाई उतनी बाद सकती है ये कुछ इस प्रकार की होती है-

  • Balance Check Transaction
  • Money Withdraw Transaction
  • Money Deposit Transaction
  • Pass Book Printing Transaction
  • Other Transaction

इन सभी ट्रांसक्शन पर अलग अलग प्रकार से कमिसन मिलता है जितनी ज्यादा ट्रांसक्शन होगी उतनी ज्यादा आपकी आय होगी।

List of Best Banks In India For ATM Franchise in India

List of Nationalized Banks In India 2021

  • State Bank of India (SBI)
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • Canara Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Bank of Maharashtra

List of Private Banks in India 2021

  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • IDBI Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • IndusInd Bank
  • Federal Bank
  • IDFC First Bank
  • Jammu and Kashmir Bank

अगर आपको Bank ATM Franchise से जुडी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद्।

SBI ATM Franchise Hindi, atm franchise india, Hitachi atm franchise, Muthoot Atm franchise, Sbi mini atm Franchise, atm machine kaise lagwaye.

Leave a Comment

x