Axis बैंक ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करने की प्रक्रिया फायदे, fund transfer करना Axis Bank Net Banking Login Hindi

Last Updated on: 3rd December 2022, 05:27 pm

Axis Bank Net Banking Login Hindi, axis bank net banking corporate, axis bank corporate login axis bank net banking registration axis bank customer care axis bank mobile banking axis net banking | axis bank net banking login axis bank corporate net banking axis corporate net banking www axis bank net banking.

यदि भारत में निजी बैंकों की बात की जाए तो एक्सिसबैंक भारत का तीसरा बड़ा बैंक है। एक्सिस बैंक द्वारा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए कॉर्पोरेट या व्यक्तिगत प्रकार की फाइनेंसियल सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है, बैंक द्वारा के प्रकार की सुविधाएं दी जाती है जिनमें मुख्य रूप से नेट बैंकिंग का नाम आता है। एक्सिस बैंक आपको इंटरनेट बैंकिंग देने के साथ एक सुरक्षित इंटरफेस उपलब्ध कराता है।

Axis Bank द्वारा दी जाने वाली नेट बैंकिंग के माध्यम से आप बैंक की सभी सुविधाएं अपने मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर पाते हैं। हम आपको आज इस लेख में एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के बारे में सभी जानकारी देंगे जैसे नेट बैंकिंग में मिलने वाली सुविधाएं, पंजीकरण की प्रक्रिया, Axis Bank Net Banking Login Hindi, फंड ट्रांसफर करने की प्रक्रिया सभी के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

Axis Bank Net Banking Login क्या है

एक्सिस बैंक द्वारा अपने कस्टमर की सुविधा के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एक्सिस नेट बैंकिंग में कोई भी खाताधारक अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कुछ चरणों को फॉलो करके कर पाता है, एक्सिस बैंक कि नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हुए खाताधारक दिनभर बैंक से जुड़ी सभी सुविधाओं का प्रयोग आसानी से कर पाता है। एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल का प्रयोग करने के लिए सभी बचत खाता धारक को एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग पर लॉगइन करना आवश्यक होता है।

Axis Bank net banking पर उपलब्ध सुविधाएं

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हुए आप नीम्न सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

  • एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के तहत आप अपने बैंक खाता की सभी लेन देन का विवरण और खाते में शेष राशि का विवरण पता कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • फंड ट्रांसफर एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा के तहत आप अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे वह अकाउंट एक्सिस बैंक का हो या अन्य बैंक का हो।
  • रिक्वेस्ट सर्विसेज नेट बैंकिग की सहायता से आप अपने बैंक में निम्न प्रकार की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जैसे डिमांड ड्राफ्ट, चेक भुगतान पर रोक, नई चेक बुक के लिए अनुरोध, पैन कार्ड जोड़ना, मोबाइल नंबर जोड़ना या अपना एड्रेस अपडेट करना आदि।
  • इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन यदि आप एक्सिसबैंक नेट बैंकिंग का यूज़ करते हैं तो आप उस के माध्यम से निवेश कर पाते हैं जैसे किसी FD में निवेश करना,IPO मैं निवेश करना आदि।
  • वैल्यू ऐडेड सर्विसेज नेट बैंकिंग के माध्यम से आपको आपके मोबाइल पर s.m.s. प्राप्त होता है और साथ ही आप नेट बैंकिंग से किसी बिल का भुगतान या मोबाइल रिचार्ज जैसे अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है रजिस्ट्रेशन, लाभ एवं विशेषताएं Airtel Payment Bank Retailer login Hindi

Axis Bank net banking ke फायदे

एक्सिस नेट बैंकिंग का प्रयोग करने पर आपको निम्न प्रकार के फायदे होंगे

  • नेट बैंकिंग के माध्यम से खाताधारक किसी भी समय अपने अकाउंट से कोई भी लेनदेन कर सकता है इसके लिए उसे बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है और वे अपने घर या ऑफिस किसी भी जगह से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
  • यदि आप Axis Bank net banking का यूज़ ऑफ अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप किसी भी उपकरण में आसानी से कर सकते हैं जिस उपकरण में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो।
  • आप अपने समस्त बिलों का भुगतान, यात्रा के लिए टिकट बुकिंग, ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से कर पाते हैं।
  • Axis Bank net banking का उपयोग करते हुए आप कभी भी लेनदेन करने के लिए सक्षम होते हैं आपको यह सुविधा 24 * 7 उपलब्ध रहती है इसमें रविवार या अन्य कोई छुट्टी नहीं होती।
  • Axis Bank net banking से किया गया प्रत्येक लेन-देन अपने आप कुछ समय में अपडेट हो जाता है इसके लिए खाताधारक को कोई दस्तावेज या कोई पर्ची प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Spice Money क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Spice Money Login Hindi

Axis net banking के लिए आवश्यक 

एक्सिस बैंक में अपनी नेट बैंकिंग शुरू करवाने के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं

या तो आप एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास यह तीन चीजें होनी जरूरी है

  • बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर
  • ATM card
  • Bank customer id ( यह कस्टमर आईडी आपकी एक्सिस बैंक की पासबुक पर प्रिंट हो रखी है)

यदि आपके पास ऊपर बताई गई जानकारी है तो आप कुछ ही समय में अपना रजिस्ट्रेशन Axis Bank net banking के लिए कर पाएंगे।

Axis net banking के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन)

Axis Bank Net Banking Login के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको निम्न चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए

Axis Bank की आधिकारिक  website पर जाना है।

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको register now के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां अपनी  customer संख्या और बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना है। आपको यह कस्टमर संख्या आप की पासबुक किया चेक बुक पर मिल जाएगी।
  • अब आपको नीचे दिए process बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपने डेबिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां भरनी होगी, जैसे debit card number, card expiry date, ATM pin etc.
  • अब आपको कोड मुद्रा के रूप में INR का चयन करती हुई नीचे दिए गए डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करके Next के ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपने अनुसार एक पासवर्ड संख्या डालनी होगी फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने पर आपके रजिस्ट्रेशन की जानकारी आपके मोबाइल पर भेज दी जाएगी।

LIC मर्चेंट क्या है रजिस्ट्रेशन 2023 LIC Merchant Login Hindi

Axis Bank net banking पर लॉग इन करना

यदि आप का रजिस्ट्रेशन एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के लिए हो चुका है Axis Bank Net Banking Login तो आप निम्न चरणों को फॉलो करके लॉगइन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर internet banking के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • नीचे दिए गए login बटन पर क्लिक करना है।

How to add new beneficiary in Axis Bank net banking Hindi

यदि आप नेट बैंकिंग के जरिए किसी नए खाताधारक को फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एड न्यू बेनेफिशरी करना होगा जो निम्न प्रकार होगा Axis Bank Net Banking Login

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपको अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है
  • लॉग इन करने के बाद आपको Payment के विकल्प पर जाकर transfer fund के ऑप्शन को चुनना है।
  • अब आपको बेनिफिसरी का बैंक खाता किस बैंक में है वह चुनना है।
  • अब आपको add new beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बेनिफिसरी का नाम उपनाम मोबाइल नंबर और खाता संख्या दर्ज करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर खाता धारक का नाम आएगा जिसे आप को सत्यापित करना है कि सही है या नहीं।
  • अब आपको net secure code दर्ज करने होंगे जिससे बेनिफिसरी पंजीकृत कर दिया जाएगा।

स्किल इंडिया पोर्टल क्या है उद्देश्य, लाभ, जरूरी दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन Skill India Portal Hindi

Axis net banking के जरिए fund transfer करना

  • अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस नेट बैंकिंग पर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको payment के विकल्प में जाकर transfer fund के ऑप्शन को चुनना है।
  • अब आपको बेनेफिशरी सेलेक्ट करना है या नया बेनिफिसरी जोड़ना है।
  • अब आपको beneficiary का नाम आपकी स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आप को सत्यापित करना है कि आपने सही beneficiary चुना है
  • अब आपको अपना net secure code दर्ज करना है।

Leave a Comment

x