Axis बैंक होम लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया Axis Bank Home Loan Hindi

Last Updated on: 8th April 2022, 05:22 pm

Axis Bank Home Loan Hindi, axis bank home loan processing time, axis bank home loan kaise le. axis bank home loan review hindi.

क्या आप भी Axis Bank से Home Loan देना चाहते है, और ‘Axis Bank Home Loan Hindi’ के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो हम आपके साथ एक्सिस बैंक होम लोन से जुड़ सभी छोटी-बड़ी जानकारीयां सांझा करेंगे।

मतलब इस लेख में हम Axis Bank Home Loan interest Rate, Eligibility, Documents, Process Fee, Loan Tenure (लोन अवधि) इत्यादि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।

अन्य होम लोन की तरह एक्सिस होम लोन भी Secured प्रकार का Loan है, मतलब लोन लेने के लिए Collateral को गिरवी रखना होगा। Axis Bank Home Loan किफायती ब्याज दर (6.75% प्रतिवर्ष) से शुरू होता है, और अधिकतम 5 करोड़ रूपयें लोन राशि ऑफऱ करता है, जिसकी अवधि 30 वर्ष तक होती हैं।

अगर आप होम लोन लेना चाहते है तो Axis Bank Home Loan Hindi काफी अच्छा विकल्प है। पूरी जानकारी के लिए हमारे छोटे-से आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Axis Bank Home Loan In Hindi – एक्सिस बैंक होम लोन

होम लोन मुख्य रूप से घर या जमीन खरिदने, घर बनाने या अपने घर के नवीनीकरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर ‘Axis Bank Home Loan Hindi’ की बात करे तो यह भारत की टॉप होम लोन (Best Home Loan) में से एक है। यहां पर Salaried (वेतनभोगी) और Self-employed (स्वरोजगार) दोनों ही होम लोन के लिए एप्लाई कर सकते है।

एक्सिस बैंक में होम लोन सबसे किफायती ब्याज दर यानी 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू, पर ले सकते है। यहां पर हम 3 लाख से 5 करोड़ रूपयें तक की लोन राशि ले सकते है, और इसके लिए हमे 30 वर्ष का अधिकतम Loan Tenure (अवधि) मिलता है।

यह बैंक टॉप-अप के तहत ग्राहकों को मौजुदा होम पर लोन पर व्यक्तिगत या व्यावसायिक खर्चों को पूरा करने के लिए 50 लाख रूपयें तक अतिरिक्त लोने देने की सुविधा भी देती है। इसके अलावा हम भारत सरकार की “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत Axis Bank से Home Loan पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है।

होम लोन हमारे Cibil Score पर निर्भर करता है, मतलब अगर हमारा Cibil Score अच्छा है तो हमें अधिकतम Loan Amount मिल सकता है।

Highlight Points (Summary)

  1. Axis Bank Home Loan Hindi के लिए 6.75% ब्याज दरे शुरू (नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट “www.axisbank.com” पर जाए)
  2. होम लोन की रिपेमेंट के लिए 30 वर्ष का समय
  3. 3 लाख से 5 करोड़ रूपयें तक लोन अमाउंट
  4. प्रोसेसिंग फिस 0.50% से शुरू
  5. आयु सीमा 21 से 65 वर्ष आवश्यक
  6. आवेदन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन तरिके उपलब्ध

टाटा कैपिटल-पर्सनल लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया Tata Capital Personal Loan Review Hindi

Axis Bank Home Loan Types In Hindi

अब तक हमने आपके साथ Axis Bank Home Loan Details सांझा की है। चलिए अब हम एक्सिस बैक के होम लोन के प्रकार पर भी चर्चा कर लेते हैं। वैसे एक्सिस बैंक ग्राहको की सुविधा के आधार Home Loan के अनेक Types पेश करता हैं।

#1. Axis Bank Housing Loan (ABHL)

यह लोन नया घर खरिदने या बनवाने के लिए भारतीय निवासी और अनीवासी (NRI) ले सकते है।

  • लोन राशि: 30 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक

#2. Quick-Pay Home Loan (QPHL)

इस प्लान की मदद से EMI से बच सकते है, मतलब शुरूआती समय में ही बड़ी लोन राशि का भुगतान कर सकते है और हर महिने की EMI को कम कर सकते है।

  • लोन राशि: 5 करोड़ रूपये तक
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक.

Federal बैंक होम लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया Federal Bank Home Loan Hindi

#3. Subh Aarambh Home Loan (SAHL)

इस प्लान के तहत 12 EMI की छूट (चौथे, 8वें और 12 वें वर्ष के अंत में हर बार 4 EMI माफ) मिलती है और प्रधानमंत्री आवास योजना से योग्यता प्राप्त व्यक्ति ब्याज सब्सिडी लाभ ले सकता है।

  • लोन राशि: 30 लाख रूपयें तक
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक

#4. Fast Forward Home Loan (FFHL)

एक्सिस बैंक FFHL 10 वर्षों से अधिक के लोन अकाउंट के लिए 12 EMI (10वें और 15वें वर्ष के अंत में हर बार 6 EMI माफ) की छूट प्रदान करता हैं। यह सुविधा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने वाले आवेदक के लिए भी उपलब्ध है।

  • लोन राशि: 30 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक

#5. Aasha Home Loan (AHL)

यह लोन मुख्य रूप से नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा वाले व्यक्तियों के लिए है, जिनकी संयुक्त पारिवारिक इनकम 8,000 रूपयें से शुरू होती है। इन्हे होम लोन पर 12 EMI (चौथे, 8वें और 12वें वर्ष के अंत में हर बार 4 EMI माफ) की छूट मिलती हैं।

  • लोन राशि: 1-35 लाख रूपयें
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक

HDFC बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया HDFC Personal Loan Hindi

#6. Super Sever Home Loan (SSHL)

SSHL प्लान के तहत हम होम लोन पर लागू कुल ब्याज पर बचत कर सकते है। और इसके साथ ही ऑवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है।

  • लोन राशि: 10 लाख रूपयें से 5 करोड़ रूपये तक
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक

#7. Power Endowment Home Loan (PEHL)

PEHL के तहत शुरूआती 2 वर्षों तक फिक्स्ड ब्याज दरें लागू होती है और बाद में बकाया लोन अवधि में फ्लोटिंग ब्याज दरे लागू होती हैं।

  • लोन राशि: 5 करोड़ रूपये तक
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्षों तक

#8. Top-Up Home Loan

Top-Up Home loan से मौजूदा होम लोन ग्राहक और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर ग्राहक अपने व्यक्तिगत/व्यावसायिक जरूरतों के लिए अतिरिक्त लोन राशि ले सकते है।

  • लोन राशि: 50 लाख रूपयें तक
  • रिपेयमेंट अवधि: बकाया होम लोन अवधि के समान

साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया South Indian Bank Education Loan Hindi

#9. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

PMAY आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग वाले आवेदकों के लिए हैं। इस प्लान के तहत 2.67 लाख रूपयें तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है।

  • लोन राशि: आवेदक के मुताबिक
  • रिपेयमेंट अवधि: 30 वर्ष लेकिन ब्याज सब्सिडी के लिए 20 वर्ष तक

Home Loan Interest Rate In Axis Bank in Hindi

axis bank home loan calculator- होम लोन की Interest Rate (ब्याज दर) कभी स्थायी नही रहती है, मतलब बदलती रहती है। अत: वर्तमान में Axis Bank Home Loan Interest Rate 6.76% से शुरू होती है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में यह ब्याज दर बदल जाए।

इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट “www.Axisbank.com” पर जाएं। ध्यान दे कि नौकरीपेशा और स्व-रोजगार वाले व्यक्तियों के लिए ब्याज दरों में थोड़ी भिन्नता देखने को मिलती हैं। जैसे-

नोकरीपेशा (Salaried Person)

लोन प्रकारलोन राशि ब्याज दर
फ्लोटिंग दर30 लाख तक6.90% प्रतिवर्ष
75 लाख तक9.05% प्रतिवर्ष
75 लाख से अधिक9.10% प्रतिवर्ष
फिक्सड दर (20 वर्ष के लिए)कोई भी लोन राशि12%

स्वरोजगार (Self-employed Person)

लोन प्रकारलोन राशि ब्याज दर
फ्लोटिंग दर30 लाख तक8.90% प्रतिवर्ष
75 लाख तक9.10% प्रतिवर्ष
75 लाख से अधिक9.15% प्रतिवर्ष
फिक्सड दर (20 वर्ष के लिए)कोई भी लोन राशि12%

नोट: Salaried और Self-employed दोनों मौजूदा ग्राहकों के लिए टॉप-अप पर ब्याज दर 30% तक – समान दर जिस पर होम लोन चल रहा है।

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

  1. विधिवत भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म
  2. पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  3. निवास प्रमाणपत्र
  4. जन्मतिथि प्रमाणपत्र
  5. सिग्नेचर प्रूफ
  6. आय प्रमाणपत्र

इसके अलावा अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट

नोकरीपेशा के लिए

  1. पिछले 3 महिने की सैलरी स्लिप
  2. पिछले 6 महिने की पे स्लिप
  3. 6 महिनों का बैंक स्टेटमेंट
  4. 2 वर्ष का फॉर्म-16

NIR (नोकरीपेशा) के लिए

  1. पिछले 3 महिने की सैलरी स्लिप
  2. पासपोर्ट कॉपी, वैध वीज़ा कॉपी
  3. अपॉइंटमेंट/कॉन्ट्रेक्ट लैटर
  4. शिपिंग मामलों में हिस्चार्ज सर्टिफिकेट
  5. पिछले 6 महिने की इंटरनेशनल सैलरी स्टेटमेंट और डोमोस्टिक/NRI/NRO अकाउंट स्टेटमेंट

गैर-नौकरिपेशा के लिए

  1. ITR, आय गणना, P&L, CA की मुहर और हस्ताक्षर के साथ 2या1 साल की बैलेंस शीट
  2. पिछने 6 महिनों का व्यक्तिगत/बिजनेस अकाउंट के लिए बैंक स्टेटमेंट
  3. 3 वर्ष से बिजनेस चलने का प्रमाण
  4. टैक्स भुगतान चालान और सीपीसी
  5. टैक्स ऑडिट रिपोर्ट

PMAY के लिए

  1. पहचान पत्र,
  2. पता प्रमाण,
  3. डिक्लेरेशन (CLSS एफिडेविट)

Axis Bank Home Loan Eligibility

एक्सिस बैंक अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग पात्रताओं के आधार पर होम लोन देता हैं। हम यहां पर कुछ Common Eligibility बता रहे हैं।

  • वेतनभोगी व्यक्ति (सरकारी या प्रतिष्ठित कंपनी में स्थायी सेवा वाले व्यक्ति), स्व-व्यवसायी व्यक्ति और पेशेवर व्यक्ति (डॉक्टर, इंजीनीयर, ऑर्किटेक्ट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव और प्रबंधन सलाहकार) एक्सिस बैंक से होम लोन ले सकते है।
  • होम लोन एप्लाई के लिए आवदेक की उम्र 21 वर्ष से अधिक और लोन परिपक्वता के समय 60 वर्ष (वेतनभोगी) या 65 वर्ष (पेशेवर और स्व-व्यवसायी) से कम आयु होनी चाहिए।
  • आयकर रिटर्न करने वाला स्व-व्यवसायी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

Axis Bank Home Loan Hindi Apply कैसे करे – Process in Hindi

जैसा की मैने आपको बताया कि हम एक्सिस बैंक में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से होम लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन का तरिका

  1. ऑफिशियल वेबसाइट ‘www.axisbank.com’ पर जाए।
  2. होम पेज पर Explore Products >Loans विकल्प पर क्लिक करे।
  3. अपने लिए उपयुक्त प्लान को चुने और Apply online पर क्लिक करे।
  4. अब आवेदन फॉर्म भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  5. फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक से आपको कॉल आएगा और कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग करेंगे।
  6. दस्तावेज जमा कराकर लोन ले सकते है।

ऑफलाइन आवेदन का तरिका

  1. नजदीकी Axis Bank शाखा मे जाए।
  2. बैंक कर्माचरी से होम लोन की जानकारी ले।
  3. फॉर्म भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट दे।
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने पर पात्रता के आधार पर लोन अमाउंट तय होगा।
  5. इसके बाद अगर आप बैंक की सभी शर्तों से Agree है तो लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यदि आपको ये जानकारी Axis Bank Home Loan Hindi अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे और कुछ अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment

x