Bajaj बाइक एजेंसी लेने की लागत नियम, कागजात की जानकारी Bajaj Bike Dealership Hindi

Last Updated on: 11th October 2022, 05:18 pm

Bajaj Bike Dealership, Bajaj Dealership, Bajaj Agency, Bajaj Auto Dealership, Bajaj Bike Agency, बजाज एजेंसी, Bajaj Franchise., tvs dealership hindi.

Bajaj Dealership Hindi- बाइक का बिज़नेस बहुत प्रचिलित बिज़नेस है क्योकि हर व्यक्ति अपने जीवन में व्हीकल की शुरुवात टू व्हीलर (Two wheeler) से ही करता है आज के युग में हर नौजवान की पहली पसद बाइक और युवती की पहली पसद स्कूटी है इसी कारण भारत के हर छोटे से लेकर बड़े इलाके में टू व्हीलर (Two wheeler) की बिक्री ज्यादा (two wheeler dealership opportunity) होती है हर घर में (Two wheeler) होना आम बात है इसीलिए हम आपको इसी से जुड़ा Bajaj Auto Company का बिज़नेस आपको बताने वाले है अगर आप Bajaj Auto Company के साथ जुड़कर काम शुरू (become a dealer) करना चाहते है तो उसके लिए सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में दी गयी है। bajaj two wheeler agency

Bike Dealership- भारत एक गतिशील देश है जिसमे तेजी से विकास हो रहा है वैसे तो भारत में  टू व्हीलर (Two wheeler) बनाने वाली अनेको कम्पनिया है लेकिन हम आपको Bajaj Auto Company के साथ आप कैसे Bajaj Bike Dealership Hindi कैसे शुरू कर सकते है इसके बारे में(Bajaj showroom) सभी जानकारिया देने वाले है। bajaj agency hindi

आइये जानते है एक Bajaj Bike Dealership Hindi 2021 खोलने की प्रक्रिया क्या है?

Bajaj Bike Dealership Hindi

Bajaj Auto Company- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे Bajaj Auto Company भारत की मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है यह bajaj motorcycle, स्कूटर और ऑटो रिक्शा बनाती है Bajaj ऑटो Bajaj Group का एक हिस्सा है  इस कंपनी की शुरुवात 1940 में हुई थी यह एक भारतीय कंपनी (Indian Brands) है यह India की 2nd सबसे बड़ी two-wheeler manufacturer कंपनी है  इस कंपनी का headquartered पुणे भारत में है। bajaj auto dealership hindi

Bike Dealership Business Model

Two wheeler dealership opportunity- किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है ये तो आपको बता दिया की ये कंपनी पूरी तरह से स्वदेसी (Indian Brands) है।

जैसे मार्किट में हर कंपनी अपनी टर्नओवर बढ़ाना चाहती है उसी प्रकार Bajaj Auto Company भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क में इजाफा करना चाहती है और मार्किट में नए Bajaj Dealership लेकर आना चाहती है जिससे कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा और कंपनी का प्रोडक्ट भी ज्यादा से ज्यादा बिकेगा अगर आप भी कंपनी के साथ जुड़कर Bajaj Dealership Hindi लेना (bajaj showroom) चाहते है तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए। bajaj bike agency hindi

2022 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज ज्यादा कमाई वाले Online Business Ideas in Hindi 2022

Bajaj Dealership की प्रमुख विशेषताय

  • पूरी तरह से स्वदेसी (Indian Brands) है।
  • बजाज ऑटो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दो और तीन पहिया वाहन निर्माता है। 
  • Bajaj ऑटो 12% की बाजार हिस्सेदारी के साथ two-wheeler category में बाजार पर हावी है। कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में 28.70% की वृद्धि दर्ज की है।
  • बजाज ऑटो ने पूरे भारत में कई लोगों को अपनी डीलरशिप दी है। कंपनी के two-wheelers वाहन काफी मांग हैं। बजाज ने डीलरों के माध्यम से अपने कस्टमर तक सभी सर्विसेज प्रोवाइड की है।
  • भारत ( India) में दोपहिया वाहनों two-wheelers 2nd सबसे बड़ी two-wheeler manufacturer कंपनी है।
  • देश की सबसे बड़ी two-wheeler मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
  • ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry.)में की 61 साल से पहचान है।
  • यह कंपनी देश में अपनी हल्की( light) और सस्ती (inexpensive) मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाती है।
  • अच्छी गुणवत्ता का Product
  • अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड है।
  • दुनिया में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त ब्रांडों में से एक है।
  • रोजगार का अफसर ज्यादा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगो की पसंद है।
  • अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है। 
  • ग्राहकों और Dealership को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है।
  • तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता करती है।
  • यह कंपनी सभी प्रोडक्ट पर अपने डीलर अच्छा मार्जिन देती है।
  • bajaj service center हर सिटी में है (bajaj service centre)

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Bike Agency के Business की मांग

New Dealership Opportunities- हर घर की पहली जरूरत है आज के समय में तो वो Two wheeler Bike आज आपको हर घर में देखने को मिल जायगी तो इस दृष्टिकोण से यह व्यवसाय काफी लाभकारी है भारत में आबादी ज्यादा होने के कारण Two wheeler Bike की आज ज्यादा मांग है ऐसे लोगों को टू व्हीलर खरीदने के लिए या फिर इसके स्पेयर पार्ट को खरीदने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता ऐसे में अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो यह व्यवसाय काफी लाभकारी होने वाला है। bajaj electric scooter dealership

Bajaj Two wheeler dealership के लिए जरुरी चीजे

यदि कोई व्यक्ति Bajaj Two wheeler dealership लेना चाहता है तो उसको बहुत सी चीज़ो की जरूरी चीज़े कागजात की जरूरत होती है जैसे:-

  • Showroom or Godown के लिए जगह होनी चाहिए।
  • सभी कागजात पुरे होने चाहिए।
  • Showroom or Godown के लिए एक्सपीरियंस वाला स्टाफ होना चाहिए।
  • निवेश पूरा होना चाहिए आप इसके लिए लोन भी करा सकते है।

इन सबकी पूरी जानकारी विस्तार से निचे दी गयी है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Bajaj डीलरशिप के लिए जमीन की जरुरत 

जैसे की हमने आपको बताया की Bajaj Auto Company भारत की काफी ऊँचे लेवल की कंपनी है लेकिन ये आपका काम भी उसी तरीके से करती है जहा इसको बिज़नेस में विकास दिखाई देता है। bajaj bike dealer

अगर बात करे Bajaj Auto Company की तो ये कंपनी Bajaj Bike Dealership खुलवाने के लिए वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) को चुनती है चाहे को किसी भी जगह हो इसके लिए कंपनी ने अपनी एक टीम भी बनाई हुई है जो Dealership खुलवाने के लिए जगह का जायजा करती है और बाद में जगह को चुनती है Bajaj Bike Dealership खोलने के लिए आपके पास वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) में जगह होनी चाहिए। bajaj distributor

इसमें आपको Showroom or Godown के लिए जगह चाहिए होती है और कुछ कस्टमर विजिटिंग के लिए थोड़ी जगह पार्किंग के लिए चाहिए होती है।

Total Space Requirement= 5500 Square Feet. To 6000 Square Feet

Royal Enfield Dealership कैसे लें Royal Enfield Dealership Hindi

Bajaj Bike Dealership Cost in India

Bajaj dealership investment- कोई भी व्यक्ति यदि Bajaj Two Wheelers Dealership लेना चाहता है तो अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए तभी Bajaj Two Wheelers Dealership मिल सकती है निवेश तो हर बिज़नेस का पहला कदम होता है और Bajaj Two Wheeler Dealership खोलने के लिए आपको कम से कम 40 to 50 Lakhs रुपए (bike dealership cost in india) खर्च करने पड़ सकते है ये सारा खर्चा आपका सभी मशीनो, जगह और स्टाफ को मिला कर है। bajaj auto dealer

Bike dealership cost- अगर ज़मीन आपकी खुद की है तो ये निवेश कम हो सकता है इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे। 

bajaj two wheeler sub dealership investment

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है। 

Tipsअगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना  इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। bajaj authorised dealer

Bharat पेट्रोल पंप कैसे खोले Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

Bajaj बाइक डीलरशिप के लिए जरुरी Document

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Bajaj Bike  Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

लाइसेंस एवं पंजीकरण प्रक्रिया

आपको Bike Agency खोलने के लिए किसी भी प्रकार के Registration या फिर Licence के लिए खुद से आवेदन नहीं करना होगा आप जिस भी कंपनी की Bike Dealership प्राप्त करते हैं वह कंपनी आपको सब कुछ स्वयं कर के देती है बस आपको उनकी डीलरशिप प्राप्त करके Bike Sellings करने का कार्य करना पड़ता है।

भारत में Kawasaki Dealership कैसे लें Kawasaki Bike Dealership Hindi

Bike Dealership Apply आवेदन कैसे करें

Bajaj Franchise लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है।

Apply for Dealership- Bajaj dealership requirements

> सबसे पहले आपको Bajaj की official website पर जाना है। Go website Click Here

>एक आप्शन के अन्दर Motorcycle और दूसरा आप्शन  3-wheelers दोनों की डीलरशिप ले सकते है आपको Motorcycle  पर क्लिक करना है उसके बाद आपके आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

>इस फॉर्म को पूरा भरे और सबमिट करे उसके बाद आपके नंबर पर आपकी application ID आयेगी उसको कॉपी करे और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।

>उसके बाद निचे दो आप्शन दिखाई देंगे एक Upload Application Form और दूसरा Enter your application ID दोनों चीजे यंहा दल दे।

>यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। bajaj dealership apply

Staff Retirements For Bajaj Bike Agency

Bajaj Bike Agency शुरू करने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के स्टाफ की जरूरत होती है जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:-

  • Manager
  • Sales Coordinator
  • Sales Consultant
  • Technicians
  • Supervisor
  • Workshop manager
  • Service Advisor
  • Salespersons
  • Maintenance Staff
  • Other

Bajaj Dealership Profit Margin

इस कंपनी का काम शुरू करने से आपको बता दे की ये सब कंपनी तय करती है की आपको 1 प्रोड्कट पर कितना कमिशन मिलता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी आपको हर प्रोडक्ट बचने पर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन भी profit margin in bajaj bike dealership देती है और कंपनी दुवारा कुछ Sales-Targets भी बनाए होते है अगर आप उनको पूरा करते है तो कंपनी अपने निजी प्रॉफिट में से भी आपको कमिशन देती है अगर बात करे महीने की कमाई की तो वो सबकुछ आपकी सेल के ऊपर निर्भर है की आप महीने में कितने प्रोडक्ट्स बेचते है लेकिन जो कमाई (bajaj dealership profit) होती है वो आपके विक्री की ऊपर होती है जितना आप बेचोगे उतना ही आप कमाओगे इसलिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा विक्री पर ध्यान देना है।

Bajaj Agency Contact Number

Website: https://www.bajajauto.com/

Bajaj dealership contact no

Bajaj Auto Limited
3rd floor, Pushpak building,
Above KTM Showroom,
Near Panchavati Circle,
C.G. Road,
Ahmedabad – 380006
Phone: 079-66070351 / 66070352

Email: [email protected]

अगर आपको Bajaj Bike Dealership Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

6 thoughts on “Bajaj बाइक एजेंसी लेने की लागत नियम, कागजात की जानकारी Bajaj Bike Dealership Hindi”

Leave a Comment

x