बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi

Last Updated on: 4th December 2021, 10:34 am

Bajaj Electricals Distributorship Hindi

bajaj electricals dealership-आज हम आपको इलेक्ट्रिकल्स कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में जानकारी देने वाले है जिसके प्रोडक्ट की मार्किट में खूब डिमांड है इसलिए इसका बिज़नेस शुरू करना फायदेमंद हो सकता है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

electrical dealership-सभी जानते है की बजाज इलेक्ट्रिकल्स एक इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़े बनाने का काम करती है ये बहुत सरे प्रोडक्ट बनाकर मार्किट ले लाती है जैसे:- Kitchen Appliances comprising water heaters, room heaters, coolers, irons, mixers, induction cookers, toasters, kettles, microwave, rice cookers, gas stoves, non-electrical kitchen aids और pressure cookers. आदि इनकी मार्किट में भी बहुत डिमांड है आइये इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में जान लेते है की आप इस कंपनी के साथ बिज़नेस की शुरुवात कैसे कर सकते है। bajaj kitchen appliances

Bajaj Electricals Distributorship Hindi

Bajaj Electricals कंपनी के बिज़नेस के बारे में थोड़ा जान लेते है Bajaj इलेक्ट्रिकल्स के पास आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के 282 Customer Care centers और 400,000 से अधिक  रिटेल आउटलेट्स और 1000 distributors, 4000 Authorized डीलर है  और कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है इसके लिए नये नये डीलर बना रही तो यदि कोई Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर अच्छा बिज़नेस कर सकता है भारत के अंदर बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रोडक्ट की बहुत ज्यादा डिमांड है।

MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi

Bajaj Electricals Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

bajaj electricals distributorship-किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Bajaj Electricals को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास Bajaj Electricals शुरू करने से पहले 300-500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

  • Shop :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • Godown :- 500 Square Feet To 700 Square Feet

Bajaj Electricals Store का डिज़ाइन

कंपनी एक ब्रांडेड कंपनी है इसलिए इसके लिए आपको अपने Bajaj Electricals स्टोर का डिज़ाइन भी तैयार करवाना पड़ता है कंपनी इसके ब्रांडिंग अपने आप करती है केवल आपको फ्रैंचाइज़ी फीस और कंपनी को अपनी जगह के बारे में बताना है और इसका सारा खर्चा कंपनी ब्रांडिंग फीस के अंदर आती है। bajaj electronics franchise

Himalaya स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Himalaya Store Franchise Hindi

Bajaj Electricals Distributorship के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Bajaj Electricals Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। bajaj electricals dealers

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Bajaj Electricals Distributorship के लिए निवेश की जरूरत? 

Bajaj Electricals Distributorship Cost-

किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

Store Franchise की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है-

फ्रैंचाइज़ी फीस- 3 लाख Franchise Fees 

फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।

Bajaj Electricals फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 20 लाख (Bajaj Electricals franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।

स्टेशनरी बिज़नेस कैसे शुरू करे? How to Start Stationery Shop Hindi

Business के लिए लोन

bajaj electricals distributor-भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

home appliances loan-अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Bajaj Electricals  Distributorship के लिए आवेदन कैसे करे

बजाज इलेक्ट्रिकल्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – लिंक

bajaj electricals dealership apply online-यहाँ पर अपना एक अकॉउंट बनाना पड़ेगा जिसके बाद आपको अपनी डीलरशिप लेने की साडी जानकारी देनी है।

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। bajaj electricals products

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। bajaj electricals distributorship

Bajaj Electricals Distributorship बिज़नेस में प्रॉफिट

Electricals एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। bajaj electronics franchise

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

कैटरिंग का व्यापार कैसे शुरू करें? Catering Business Plan Hindi

Bajaj Electricals Distributorship Contact Number

Bajaj Electricals Distributorship Contact Number  कंपनी से जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये नंबर से कांटेक्ट कर सकते है |

Corporate Office

  • 022-24064000 | Fax – 022-2406-4003
  • Rustomjee Aspire, 6th Floor, Bhanu Shankar Yagnik Marg, Sion East, Mumbai- 400022

Registered Office

  • 022-22043841 | Fax – 022-22851279
  • 45/47, Veer Nariman Road, Fort, Mumbai – 400023

        Head Office

  • 022-22043780 | Fax – 22-22828250
  • Rustomjee Aspire, 6th Floor, Bhanu Shankar Yagnik Marg, Sion East, Mumbai- 400022

अगर आपको Bajaj Electricals Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

3 thoughts on “बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi”

Leave a Comment

x