Top 2023 बिहार के लिए बिज़नेस आइडियाज, डिमांड हमेशा रहती है? Best Business Ideas in Bihar Hindi

Last Updated on: 17th December 2022, 05:40 pm

Best Business Ideas in Bihar Hindi, small business ideas in bihar hindi, business in bihar hindi, best business in bihar hindi, best business ideas in bihar in hindi, new business ideas in bihar.

क्या आप बिहार से है और अपना बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करने की सोचता है बिहार रक ऐसा राज्य है जहा से बड़े बड़े बिजनेसमैन, स्पोर्ट्समैन निकले है हलाकि अभी बिहार में बिज़नेस करने वाले लोग कम है लेकिन धीरे धीरे जैसे जैसे समय गुजर रहा है वैसे वैसे लो अपना बिज़नेस भी शुरू कर रहे है अगर आप भी बिहार में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडियाज Best Business Ideas in Bihar Hindi बताने वाले है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

बिहार धीरे धीरे बहुत बिज़नेस लाइन में बहुत आगे जा रहा है बिहार भारत का एक ऐसा राज्य है जहां पर आप बहुत कम लागत में कई तरह के व्यापार शुरू कर सकते हैं। बिहार में गेहूं चावल कपास रेशम दलहन आदि के अलावा और भी कई प्रकार के खनिज मिलते हैं। अगर आप किसी भी व्यापार को बिना किसी जांच पड़ताल के ऐसे ही शुरु कर देते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के बारे में जानना चाहिए जिससे आप ही अंदाजा लगा सके कि यहां किस व्यापार को शुरू करना फायदेमंद होगा और किस व्यापार को नहीं। Best Business Ideas in Bihar Hindi

Best Business Ideas in Bihar Hindi

बिहार में बिज़नेस करना अभी लगातार बढ़ रहा है बिहार की 2010 से 2021 की GDP लगभग 98 बिलियन डॉलर है। वहीं बिहार राज्य की जीडीपी रैंकिंग 13 है। बात जीडीपी Growth Rate की तो वो 10.50 से थोड़ा अधिक है। बिहार राज्य में Agriculture से 23% आय होती है। वहीं Industrial सेक्टर से सिर्फ 1%। यहां सबसे ज्यादा आय 60% सर्विस से होती है। Best Business Ideas In Bihar

क्या बिहार में बिजनेस करना फायदेमंद है?

Best Business Ideas in Bihar Hindi- इसका जवाब है हां। आप चाहे बिजनेस किसी भी जगह में करें अगर आपको यह मालूम है कि उस क्षेत्र में लोगों को क्या चाहिए। तो आप कहीं भी बिजनेस कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और अगर बात करें बिहार की तो बिहार एक कृषि प्रधान क्षेत्र है।

जहां के अधिकांश नागरिक किसान हैं, और अपना पालन पोषण इसी के माध्यम से करते हैं। अगर आप बिहार में कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि वहां बिजनेस मे कॉन्पिटिशन भी नहीं है। जिससे आपको अपना बिजनेस ग्रोथ करने में आसानी होगी।

business opportunities in bihar- क्योंकि यहां अधिकांश लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं। इसलिए वहां इतने ज्यादा बड़े बड़े बिजनेस नहीं है। तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा अवसर है। कि आप वहां अपना एक बिजनेस स्टार्ट करें जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे। Best Business Ideas in Bihar Hindi

फ्यूचर बिजनेस आइडियाज 2025, 2030, 2050 तक रहेगी डिमांड Future Business Ideas in India Hindi

पापड़ आचार का बिजनेस

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज इन बिहार- बिहार में पापड़ अचार की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है Best Business Ideas in Bihar Hindi तो अगर आप घर से किसी ऐसे व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं जिसमें बहुत कम निवेश करना पड़े। तो पापड़ अचार का बिजनेस शुरू करना बहुत फायदेमंद होगा। Best Business Ideas in Bihar Hindi पापड़ आचार बनाने के लिए जरूरी सामान आपको होलसेल मार्केट में सस्ते दाम में आसानी से मिल जाएगी। 

आप तरह-तरह के आचार और पापड़ बना सकते हैं जैसे आम के आचार, मिर्च के आचार, मूली के आचार, गाजर के आचार, नींबू के आचार, आंवला के आचार आदि। अगर आप घर से इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो बहुत कम रुपए निवेश करने होंगे।  आचार बनाने के बिज़नेस की लागत, प्रॉफिट कैसे कमाए Pickle Manufacturing Business Hindi

कृषि सेवा केंद्र Best Business Ideas in Bihar Hindi

जैसा कि हमने आपको ऊपर बता ही दिया है कि, बिहार एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। जहां के अधिकतर निवासी किसान हैं। और अपना जीवन यापन इसी से ही करते हैं। तो अगर आपके पास बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए लागत अधिक है, और आप सोच रहे है की बिहार में कौन सा बिजनेस करें? Best Business Ideas in Bihar Hindi तो आप कृषि सेवा केंद्र प्रारंभ करके अच्छा खासा पैसा बिहार में कमा सकते हैं।

क्योंकि वहां के अधिकांश लोग कृषि करते हैं, तो उन्हें अपने खेती के लिए खेती में उपयोग होने वाली कई चीजें जैसे, की बीज, दवाइया आदि चीजों की आवश्यकता पड़ती ही है। तो अगर आप उन्हें उनके घर में ही सस्ते दामों पर यह सारी चीजें उपलब्ध कराते हैं, तो आप इस बिजनेस से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 2023 IFFCO खाद बाजार सेण्टर कैसे खोले नियम, शर्ते? IFFCO Fertilizer Dealership Hindi Best Business Ideas in Bihar Hindi

ट्रांसपोर्ट बिजनेस Best Business Ideas in Bihar Hindi

Best Business Ideas In Bihar – भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें बिहार का अहम योगदान है। रोजाना ना जाने कितने अनाज तथा सामान बिहार लाए जाते हैं और यहां से कई शहर पहुचाय जाते हैं। ऐसे में उन्हें ट्रांसपोर्ट सर्विस की जरूरत पड़ती रहती है। इसके अलावा भी बहुत से कामों में ट्रांसपोर्ट सर्विस की जरूरत पड़ती है। 

best business ideas in bihar ऐसे में अगर आप अच्छे खासे रुपए निवेश करने के लिए तैयार हैं तो ट्रांसपोर्ट सर्विस का बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक निवेश करने पड़ सकते हैं। 

हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपको इतने पैसे निवेश करने हीं पड़ेंगे। यह आप पर निर्भर करता है कि ट्रांसपोर्ट सर्विस के बिजनेस में आप किस तरह का बिजनेस शुरू कर रहे हैं। क्योंकि ट्रांसपोर्ट सर्विस के बिजनेस में भी कई तरह के बिजनेस है जो आप शुरू कर सकते हैं जैसे सामान लाने और ले जाने का बिजनेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस आदि। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कैसे शुरू करें Transport Business in India Hindi Best Business Ideas in Bihar Hindi

आर्गेनिक फार्मिंग

जैविक खेती किसे कहते हैं जैसा मैंने आपको थोड़ी समय पहले बताया की यैसे खेती जिसमे रासायनिक खातों का इस्तमाल नहीं किया जाता है। इसके अलावा हमे ये भी समझना होगा की रासायनिक खेती क्या है? और रासायनिक खेती और जैविक खेती में क्या अंतर है? रासायनिक खेती ज्यादा तर किसान करते है। इसमें केमिकल रासायन organic farming in hindi meaning उपयोग किया जाता है। जैसे कीटनाशक,हाइब्रिड बीज,फवारणी इन सब का इस्तमाल रासायनिक खेती में किया जाता है। 

 आर्गेनिक फार्मिंग का सबसे बड़ा उद्देश्य है की मिट्टी की शक्ति को नष्ट होने से बचाया जाए और हम जो खाने के लिए चीज़ो का इस्तेमाल करते है उनकी गुणवत्ता अच्छी रहे। इसके साथ जैविक नाइट्रोजन का उपयोग करना और जैविक खाद और इसके साथ कार्बनिक पदार्थ द्वारा रिसक्लिंग करना। जैविक खेती का सबसे बड़ा उद्देश्य ये है की लोगो की सेहत को अच्छा रखना किउ की रासायनिक खेती से लोगो के शरीर को कुछ भी फायदा नहीं होता है। इसके अलावा रासायनिक खेती में प्रदुषण भी काफी होता है तो इसी वजह से आज जैविक organic farming meaning in hindi खेती की लोगों को जरूरत है। – आर्गेनिक फार्मिंग करने के तरीके, ऐसे करे खेती कमाई लाखो में How to Start Organic Farming in Hindi

फल व सब्जी की दुकान

small business ideas in bihar in hindi- बिहार में फल व सब्जी की दुकान प्रारंभ कर के आप कम इन्वेस्टमेंट में अधिक प्रॉफिट ले सकते हो। आजकल सभी लोग ताजे फल व सब्जियां खाना पसंद करते हैं। तो अगर आप बिहार क्षेत्र में लोगों को उनके घर तक ताजे फल व सब्जी कम दामों पर उपलब्ध कराते हैं,

तो इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और इसमें आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है, और क्योंकि बिहार एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। तो आपको किसानों से ताजे फल व सब्जियां अगर आप अधिक मात्रा में खरीदते हो तो आपको सस्ते दामों पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

नया CSC सेंटर Best Business Ideas in Bihar Hindi

 सेंटर खोलने से पहले आपको पता होना चाहिए की CSC Centre kya hota hai इस पर काम कैसे किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक सीएससी सेंटर एक एकीकृत और निर्बाध तरीके से भारत के ग्रामीण नागरिकों को सरकारी, निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं के लिए एक आईटी सक्षम फ्रंट-एंड डिलीवरी पॉइंट है। एक सीएससी का प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार, शिक्षित युवाओं द्वारा किया जाता है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने के लिए भौतिक सुविधाएँ हैं जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता नगण्य थी या अधिकतर अनुपस्थित होती है। नया CSC सेंटर खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, कमाई सभी जानकारिया CSC Center Kaise Khole in Hindi

डेरी फार्म बिज़नेस

 डेरी का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए तो आपको बता देते है की डेरी का बिज़नेस एक पशुपालन से शुरू होता है यानि गाय भैंस या बकरी को पालकर उनके दूध का व्यापार करना ही डेरी का बिज़नेस कहलाता है जैसा की दूध के पीने वाला पदार्थ है है और यह मनुष्य के जींवन के लिए बहुत उपयोगी है इसकी जरुरत बच्चे से लेकर बूढ़े ,बड़े, जवान इन सभी को होती है।

दूध डेयरी कैसे करें?, डेयरी फार्म हाउस की जानकारी- dairy farming information in hindi- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले हमको पता होना चाहिए की भारत में इस व्यापार की हमारे देश में क्या स्थिति है जैसा की हम सभी जानते है की दूध का हमारे जीवन में कितना महत्व है क्योकि यह मनुष्य के स्वस्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी है और भारत भी दूध का उत्पांदन करने में सबसे पहले नंबर पर है भारत से विदेशो में भी दूध सप्लाई किया जाता है पूरी दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा 19% दूध का उत्पादन किया जाता है विदेशो के साथ साथ भारत में भी दूध की खपत बहुत ज्यादा है जिससे एक बिज़नेस भी शुरू किया जा सकता है। डेरी फार्म बिज़नेस, कमाई लाखो में, जाने सभी जानकारिया Dairy Farm Business Plan in Hindi

कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट Best Business Ideas in Bihar Hindi

अभी के समय में कंप्यूटर तथा इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ज्यादातर काम कंप्यूटर के मदद से ही किए जाते हैं। ऐसे में लोगों के बीच कंप्यूटर सीखने की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बहुत से लोग कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के बिजनेस में अपना हाथ आजमा रहे हैं और काफी पैसे भी कमा रहे हैं। 

तो अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो कम लागत में फायदेमंद बिजनेस आइडियाज की तलाश में है तो कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के बिजनेस में आप भी अपना हाथ आजमा सकते हैं। इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 2 लाख रुपए से 5 लाख तक निवेश करने पड़ सकते हैं। बाद में जब आपको अच्छी खासी कमाई होने लगे तो आप इसे बढ़ा भी सकते हैं, जिससे आपकी कमाई भी दोगुनी हो जाएगी। कोचिंग सेण्टर खोलने की सभी जानकारिया जानिए Coaching Center Kaise Khole Best Business Ideas in Bihar Hindi

मधुमक्खी पालन

दोस्तों सबसे पहले हम जानते है की मधुमक्खी पालन क्या है? आप सभी को मधुमक्खी तो पता ही होगी। जी हा दोस्तों वही मधुमक्खी जो काफी जोर से डंख मारती है। मधुमक्खी से ही हमे शहद देखने को मिलता है। इसी वजह से हम मधुमखियों का पालन करते है की हमे उनसे शहद देखने को मिले जो हम बाज़ार में बेच सकते है। आज बाज़ार में शहद की डिमांड काफी बढ़ रही है।

मधुमक्खी पालन Honey Bee Farming के लिए आपको डिब्बे की जरूरत होगी। इसके अलावा मधुमक्खी पालन को आप किसी खुली जगह,खेत या बाग़ में कर सकते है। जैसा मैंने आपको अभी बताया की मधुमक्खी पालन के लिए लकड़ी के डिब्बों की जरूरत होती है। तो उस एक डिब्बे में कुल 3 प्रकार की मधुमक्खियाँ रखी जाती है। 

इन 3 प्रकार की मधुमक्खियों में रानी मधुमक्खी, नर मधुमक्खी और श्रमिक मधुमक्खी जिसे वर्कर मधुमक्क्खी भी कहा जाता है ये सब शामिल होती है। एक लकड़ी के डिब्बे में करीब 30,000 से 1 लाख वर्कर मधुमक्खिया होती है नर मधुमक्खी की संख्या 100 के पास होती है और जो रानी मधुमक्खी होती है उसकी संख्या सिर्फ 1 होती है।1 डिब्बे से आपको 1 साल में कम से कम 30 से 35 किलो तक का शहद देखने को मिलता है। मधुमक्खी पालन कैसे करे, शहद बनाने, खर्चा, प्रॉफिट सभी जानकारिया जाने Honey Bee Farming in Hindi

किराना दुकान Best Business Ideas in Bihar Hindi

किराना दुकान का बिजनेस एक ऐसा व्यापार है जिसे आप किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं फिर चाहे वो गांव हो या शहर इससे कोई फर्क नही पड़ता है। किराना दुकान बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी शुरू कर सकता है। अगर आप घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज की तलाश में है तो किराना दुकान का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

जी हां किराना दुकान का बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत कम रुपए निवेश करने होंगे। इसके अलावा अगर आप कुछ रुपए निवेश कर सकते हैं तो एक दुकान किराए पर लेकर भी अपना खुद का ग्रोसरी स्टोर खोल सकते हैं। 2023 में जनरल स्टोर कैसे खोला जाता है? सभी जानकारिया General Store Kaise Kholen

सड़क किनारे ढाबा Best Business Ideas in Bihar Hindi

ढाबा बिज़नेस वैसे तो सभी लोग इससे जानते है सड़क किनारे आजकल बहुत से ढाबा है आपकी जानकारी के लिए बता दे जब भी आप किसी हाईवे से जाते है तो आपको छोटे बड़े ढाबे देखने को मिलते है सड़क पर चल रहे लोग जैसे ट्रक ड्राइवर, बस वाले लोग, और अन्य प्रकार से चलने वाले लोग सभी ढाबा पर रूककर अपना खांना खाना पसद करते है आज के समय में ढाबा बहुत मॉडर्न हो गए है।

Dhaba Kaise Khole ढाबा संचालकों ने खाने-पीने के शौकीन लोगो को बुलाने के लिए अपने ढाबे में डेकोरेटेड हट, या अलग तरह के आकर्षक केबिन बनाना शुरू कर दिये है। इससे ये ढाबे केवल ट्रक व बस ड्राइवरों के लिए नहीं रह गये हैं बल्कि इन ढाबों में अब बर्थडे व शादी की सालगिरह या कंपनियों की छोटी-मोटी पार्टियों के आकर्षक स्थल बनकर तेजी से उभर रहे हैं। सड़क किनारे ढाबा खोलने के नियम जानकारी, कमाए लाखो Dhaba Kaise Khole Hindi

बकरी फार्म

Goat Farming Business एक ऐसा बिजनेस है जो कम निवेश में शुरू होता है और अधिक लाभ देता है। बकरी पालन एक बहुउपयोगी बिजनेस है, जो मानव के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी उपयोगी है। देखा जाए तो अन्य पशुपालन का व्यापार दाना-पानी और रहने की व्यवस्था के कारण काफी महंगा होता है। लेकिन बकरी पालन का व्यापार एक सस्ता और टिकाऊ व्यवसाय है।

जैसा की मैने आपको पहले goat farming business plan pdf ही बताया कि बकरी पालन एक बहुउपयोगी व्यापार है, और अन्य पशुपालन व्यापार से यह काफी अच्छा व्यापार है। बकरी पालन से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। पूरे विश्व की कुल बकरीयों की संख्या का 20% भाग भारत में मौजुद हैं, जो की एक विशाल संख्या है। बकरी फार्म की जानकारी ऐसे करे लाखो की कमाई Goat Farming Business In Hindi

मेडिकल शॉप Best Business Ideas in Bihar Hindi

अगर आपके पास एक मेडिकल शॉप ओपन करने के लिए सभी आवश्यक डिग्री है। तो आप मेडिकल शॉप ओपन करके भी बिहार जैसे क्षेत्र में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इस बिजनेस में किसी भी प्रकार की प्रमोशन की जरूरत नहीं होती है। जिनको दवाइयों की आवश्यकता होगी वह आपके शॉप में जरूर आएंगे।

इस बिजनेस में आपको प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होता है। और इसमें आपको ग्राहकों की भी चिंता करनी नहीं होती। तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। और क्योंकि मेडिकल शॉप खोलने के लिए एक विशेष डिग्री की आवश्यकता होती है। तो इसमें आपको कंपटीशन भी बहुत कम देखने को मिलता है। 2023 मेडिकल स्टोर खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Medical Store Business Hindi

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप

आजकल हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में आपको एक स्मार्टफोन दिख जाएगा। लोग फोन तथा इंटरनेट के आदी हो चुके हैं। अभी के समय में ज्यादातर लोग अपना कीमती वक्त मोबाइल पर ही बिताते हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण ये भी है कि लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है और इंटरनेट भी बहुत सस्ता हो चुका है। जिसके कारण सभी लोग अपने काम को मोबाइल के मदद से ही कर लेते हैं। 

अब ये आम बात है कि किसी भी चीज का इतना ज्यादा इस्तेमाल करने से उसमें खराबी तो आएगी हीं। जिसके लिए ग्राहक को रिपेयरिंग सेंटर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं जिसे कहीं पर भी शुरू कर दिया जाए और वो व्यापार चलने लगे, तो मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का बिजनेस एक अच्छा Option हो सकता है। Best Business Ideas in Bihar Hindi

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की जरूरत नहीं होती है तथा आप इसे गली, मोहल्ले, चौक चौराहे, मार्केट आदि किसी भी जगह पर शुरू कर सकते हैं। मोबाइल Accessories Wholesale Business कैसे शुरु करे Mobile Accessories Wholesale Business Hindi

चाय की दुकान Best Business Ideas in Bihar Hindi

चाय के प्रेमी आपको भारत के हर शहर और गांव में मिल जाएंगे। मैं खुद चाय का दीवाना हूं। अगर आपके पास निवेश करने के लिए बहुत कम बजट है तो आप चाय की दुकान खोल सकते हैं। आप चाहे तो इस व्यापार को किसी दुकान को किराए पर लेकर भी शुरू कर सकते है और ठेले पर भी। दोनो हीं तरीको में बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुबह और शाम चाय तो चाहिए हीं। चाय ना मिलने पर पूरा दिन ऐसा लगता है जैसे किसी चीज की कमी है। तो अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले एक जगह की तलाश करनी है जहां आप अपना बिजनेस शुरू कर सकें। Best Business Ideas in Bihar Hindi

जैसा की मैने आपको बताया चाय का व्यापार शुरू करने के लिए आपको दुकान किराए पर लेनी होगी या एक ठेला बनवाना होगा। टी कैफ़े शरू करने की लागत, लाभ बिज़नेस की सभी जानकारिया Tea Shop Business Plan Hindi

जूते चप्पल की दुकान

बिहार में आप जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस भी शुरू कर सकते है यह एक बहुत ही आछ बिजनेस है। जिसे आप अपने लागत के आनुसार किसी भी तरह से स्टार्ट कर सकते हो। और इसमे आप बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

इसके लिये बस आपकौ अपने शॉप के उपर ज्यादा ध्यान देना होता है। आपको अपना शॉप को थोड़ा अच्छा दिखाना होता है। ताकि आपके ग्राहक आपकी दुकान की ओर आकर्षित हो। इस बिजनेस को आप बहुत कम पैसों में भी छोटे स्तर पर प्रारंभ कर सकते हैं, और जैसे-जैसे आप इससे कमाई करने लगे तो ईसे और भी ज्यादा बढ़ा सकते हो। Best Business Ideas in Bihar Hindi

मुर्गी पालन

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस बिज़नेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए तो आपको बता दे की मुर्गी पालन एक कृषि करने जैसा बिज़नेस है इसमें आप मुर्गियों को पालकर उनके अंडो और मुर्गियों को बेचकर अपना बिज़नेस चलाते है और इस प्रकार ये बिज़नेस किया जाता है।

जैसे की सभी लोग जानते है भारत एक सांस्कृतिक देश है फिर भी लोग यहाँ अंडे और मांस का सेवन करते है और इससे एक बिज़नेस भी जुड़ा हुआ है मुर्गी पालन व्यवसाय यह व्यवसाय तेजी से विकास कर रहा है अंडा इस समय सभी लोगों द्वारा ग्रहण किया जाता है इसके लिए कई जगहों पर पोल्ट्री फॉर्म और डेरी फॉर्म की स्थापना की जाती है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार आपको लोन भी देती है। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करके अच्छे पैसे कैसे कमाए Poultry Farm Business Plan in Hindi

डीजे बिजनेस Best Business Ideas in Bihar Hindi

बिहार, यूपी तथा बहुत से शहरों में बिना डीजे बजे शादी संपन्न नहीं होती है। अगर आप खुद भी बिहार से हैं तो आपने यह बात जरूर गौर की होगी कि हर एक शादी में डीजे या आर्केस्ट्रा जरूर रहती है। ऐसे में अगर आप 5 लाख से 7 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं तो डीजे का बिजनेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद है।

इस व्यापार को शुरू करने के लिए सभी जरूरी चीजें आपको होलसेल मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाती है वो भी बहुत ही कम दाम है। वहीं अगर आपको इस व्यापार में लंबे समय तक टिके रहना है तो बिजनेस शुरू करने से पहले एक अच्छा सा बिजनेस प्लान जरूर बना ले। 

वैसे तो इस व्यापार में आज के समय में बहुत से लोग आ चुके हैं, पर फिर भी इस व्यापार में अभी बहुत दम है। डीजे के लिए सामानों की खरीदारी करते वक्त आप किसी जानकार व्यक्ति को अपने साथ जरूर ले जाएं। 

सामानों की खरीदारी करते वक्त आपको एक और बात का ख्याल रखना है कि सामानों की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि आप बार-बार एक ही चीज में पैसे निवेश नहीं कर सकते हैं। इस व्यापार को सही ढंग से करने पर आप महीने के कम से कम ₹50,000 तो आसानी से कमा सकते हैं। DJ बिज़नेस सेटअप कर कितना खर्चा आता है DJ Business Plan Hindi Best Business Ideas in Bihar Hindi

अगर आप बिहार में रहकर किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी शुरू करना चाहते है की किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले तो हमारा ये आर्टिकल पड़े- Top 50+ फ्रैंचाइज़ी शुरू से मुनाफा देने वाली फ्रैंचाइज़ी Franchise Business India Hindi

अगर आपको इस आर्टिकल को अछि जानकारी लगी तो शेयर जरूर करे।।।।। Best Business Ideas in Bihar Hindi

Leave a Comment

x