Bharat पेट्रोल पंप नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, कैसे खोले Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

Last Updated on: 23rd July 2022, 05:52 pm

Bharat Petroleum Dealership Hindi, Bharat Petrol Pump Dealership Hindi, BPCL Petrol Pump Dealership.

Bharat Petrol Pump Dealership Hindi – अगर आप भी खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है या एक पेट्रोलपंप (petrol pump franchise) के मालिक बनना चाहते है तो Bharat Petroleum आपके लिए सुनहरा मौका लाया है Bharat Petroleum Corporation Limited दुनिया की सबसे अच्छा पेट्रोल उत्पादन (bpcl dealership) कंपनी है जहा भारत एक आर्थिक और व्यापारिक का केंद्र बनता जा रहा है जैसे भारत में हर प्रकार के बिज़नेस में विकास हो रहा है उसी प्रकार Petrol Pump Business में भी विकास तेजी से हो रहा है।

जब भी बिज़नेस की बात आती है तो लोग आपको बहुत सारे विकल्प देते है लेकिन कभी अपने पेट्रोल डीज़ल बिज़नेस के बारे में सोचा है आपकी जानकारी के लिए बता दे पेट्रोल डीज़ल हमारी रोजमर्रा की जरुरतो में शामिल है इसलिए खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए Petrol Pump Business बहुत अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है फिहाल भारत में एक आकड़े के अनुसार 67,400 से भी ज्यादा पेट्रोल पंप है

अगर आप भी Bharat Petroleum Corporation Limited के साथ जुड़कर Bharat petroleum petrol pump dealership लेना चाहते है तो इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकरी आपको इस आर्टिकल में में मिलने वाली है तो सभी जानकारियों को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

आइये जानते है एक Bharat Petroleum Dealership Hindi 2021 खोलने की प्रक्रिया क्या है? bharath petroleum

Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

Petrol Pump Dealership- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे इस Bharat Petroleum Corporation Limited एक भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी है यह देश की सबसे बड़ी Commercial तेल कंपनी है Company तेल और प्राकृतिक गैस निगम का हेडक्वाटर मुंबई महाराष्ट्र में है। petrol bunk dealership

Bharat Petrol Pump Dealership Business Model

Indian oil petrol pump franchise-किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है। Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

अगर आप नया पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहे है तो आपके लिए Bharat Petrol Pump Dealership सबसे अच्छा विकल्प है क्योकि कंपनी के पास डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए कंपनी चाहती है की अपने नेटवर्क को बढ़ाया जाय और नए पेट्रोल पंप खुलवाय जाय अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए।

BPCL Oil Petrol Pump की प्रमुख विशेषताय

एक भारतीय ब्रांड होने से इस कंपनी की कुछ प्रमुख विशेषताय भी है जो इस प्रकार है जैसे-

  • अच्छी गुणवत्ता का पेट्रोल।
  • अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड है।
  • दुनिया में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त ब्रांडों में से एक है।
  • रोजगार का अफसर ज्यादा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगो की पसंद है।
  • अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है। 
  • ग्राहकों और पंप को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है।
  • कंपनी रिटेल आउटलेट की डिजाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करती है।
  • तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता करती है।
  • यदि आपके पास पूरी इन्वेस्टमेंट नही है तो आप एक या दो पार्टनर मिलकर भी पेट्रोल ओपन कर सकते है।
  • आपकी जमीन रोड के उपर होनी चाहिए तभी आप डीलरशिप ले सकते है।
  • किसी डीलर के आउटलेट को सेटअप करने के लिए आपको इंजीनियरिंग और तकनीकी रूप से भरपूर मदद करेगी।

Petrol Pump Dealership क्यों शुरू करना चाहिए

Market Potential in Petrol Pump Business Hindi– हा ये बात तो सच है की पेट्रोल पंप व्यवसाय में प्रॉफिट ज्यादा है लेकिन पेट्रोल पंप खोलना इतना भी आसान नहीं है जितना ये सोचने में लगता है क्योकि इसमें ज्यादा निवेश के साथ साथ काफी ज्यादा तकनीकियों का सामना करना पड़ता है लेकिन सभी परेशानी का हल आज हम आपको बतायेगे। Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

अगर बात करे की आपको पेट्रोल पंप क्यों शुरू करना चाहिए तो आपके पास भी किसी न किसी प्रकार का साधन होगा तो जब भी आप सड़को पर निकलते है या तो आपको पेट्रोल पंप दिखाई नहीं देते या कम होते है या पेट्रोल पंप पर भीड़ में लाइन में लगकर आपको पेट्रोल या डीज़ल लेना पड़ता है। Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

जिस तरह आज कल सड़को का जाल बिछा हुआ है और उन सड़को पर वाहनों की सख्या बढ़ती चली जा रही है चाहे वो किसी भी प्रकार का वाहन हो दोपहिया, तिनपहिया, या चरपहिया या इससे अधिक जिस तरह सड़को पर वाहनों के सख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है पेट्रोल पंप की सख्या कम होने के कारण आपके लिए Petrol Pump Business Idea सबसे अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

BPCL Petrol Pump खोलने के पात्रता मापदंड

How can I open a petrol pump in India?- वैसे तो सभी प्रकार के पेट्रोल पंप खोले के लिए पात्रता मापदंड लगभग सामान होत्ते है फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो 2020 में नए नियम बने थे उनके अनुसार SC Category के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही Security Deposit में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है और इसके अलावा महिलाओं को 33% रिजर्वेशन की भी व्यवस्था की गयी है लेकिन स्वतंत्रता सेनानी को कुछ छुट दी जाती है। Bharat Petrol Pump Dealership Hindi

1. इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2. आपका इंडियन सिटीजन होना जरुरी है।
3. आपकी पढाई कम से कम 10th यानी मेट्रिक पास होना चाहिए और शहर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12th पास होना चाहिए।

इन तीनो कामो को पूरा करने के बाद आप Oil Petrol Pump के लिए Apply कर सकते है।

BPCL Oil पंप डीलरशिप के लिए जमीन

How can I get Bharat Petroleum franchise?- जैसे की हमने आपको बताया की Bharat Petrol Pump भारत की काफी ऊँचे लेवल की कंपनी है लेकिन ये आपका काम भी उसी तरीके से करती है जहा इसको बिज़नेस में विकास दिखाई देता है।

अगर बात करे Bharat Petrol Pump Dealership की तो ये कंपनी Bharat Oil Petrol Pump खुलवाने के लिए वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) को चुनती है चाहे को किसी भी जगह हो इसके लिए कंपनी ने अपनी एक टीम भी बनाई हुई है जो पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए जगह का जायजा करती है और बाद में जगह को चुनती है Bharat Oil Petrol Pump खोलने के लिए आपके पास वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) में जगह होनी चाहिए।

लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है।

Documents का चुनाव

  • ज़मीन से जुड़े सभी दस्तावेज पुरे होने चाहिए।
  • आपके पास सम्पति का नक्शा भी होना चाहिए।
  • पेट्रोल पंप लहोलने के लिए जितना निवेश होगा वो आपके पास होना चाहिए।
  • जगह का साफ सुथरा होना जरुरी है।
  • अगर जमीन कृषि भूमि है, तो आपको उसको गैर कृषि भूमि  करवाना होगा।
  • अगर ज़मीन आपके नाम नहीं है तो मालिक से NOC यानी No-Objection Certificate लेना होगा।
  • ज़मीन पर बिजली का होना अनिवार्य है।
  • अगर आपका जमीन हरी पट्टी में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Bharat Petrol Pump Dealership जरूरी Documents

हर बिज़नेस को शुरू करने के लिए डाक्यूमेंट्स का भी बड़ा रोल होता है और जब आप पेट्रोल पंप व्यवसाय शुरू करते है जो आपको कुछ इन दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे-

1. The application form -Expression of Interest (EOI)
2. Land Documents including 7/12 extract and sale deed
3. Circle Rate Circular
4. Site Plan
5. Photographs of the site
6. Specific documents needed to establish financial and business capability
7. DD for the application fee

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

BPCL कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज

अपने आउटलेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको पेट्रोल बेचने का लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन आदि कराना होता है. हालाँकि इन सब कामों में कम्पनी आपकी पूरी मदद करेगी।

  • CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
  • एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
  • PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
  • अंतिम CCOE लाइसेंस.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति.
  • अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
  • retail license जो optional.
  • वजन और माप मुद्रांकन।

Bharat Petrol Pump Dealership Cost

निवेश तो हर बिज़नेस का पहला कदम होता है और Bharat Oil पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते है ये सारा खर्चा आपका सभी मशीनो, जगह और स्टाफ को मिला कर है।

अगर ज़मीन आपकी खुद की है तो ये निवेश कम हो सकता है इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

Tipsअगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम हैप्रदानमंत्री मुद्रा योजना (Can I get loan petrol pump?)इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

BPCL ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है।

How do I register for BPCL vendor registration?

> सबसे पहले आपको Bharat Oil की official website पर जाना है। Go Link – Click Here (www.bharatpetroleum.in)

>Home Page>TENDERS

यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Business Enquiry इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है। 

>यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी। 

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

BPCL Petrol Pump Profit Margin

Is Bharat Petroleum profitable?- जैसा की आप जानते है पेट्रोल पंप 24*7 चलने वाला बिज़नेस है लेकिन इसमें आपको कमीशन भी अच्छा मिलता है  पेट्रोल के उपर 2 से 2.5 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है डीजल के उपर 1.80 से 2.40 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है। (commission on petrol and diesel in india)

Is petrol pump dealership profitable?- लेकिन जो कमाई होती है वो आपके विक्री की ऊपर होती है जितना आप बेचोगे उतना ही आप कमाओगे इसलिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा विक्री पर ध्यान देना है।

2022 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज ज्यादा कमाई वाले Online Business Ideas in Hindi 2022

Petrol Pump Loan

Can I get loan petrol pump?- अगर आप कोई भी पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने के इच्छुक है परन्तु निवेश के आभाव में असमर्थ है तो चिंता मत करें। पेट्रोल पंप खोलने और उसके विस्‍तार के लिए बैंकों से लोन भी लिया जा सकता है। पेट्रोल पंप पर आजकल रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं। इस तरह के काम के लिए आराम से लोन लिया जा सकता है। पेट्रोल पंप शुरू करने में जो खर्च आता है, वो उस क्षेत्र पर निर्भर होता है। यदि अर्बन एरिया में पेट्रोल पंप खोलना है तो खर्च उस हिसाब से होगा, वहीं मेट्रोपोलिटन एरिया है तो खर्च उसके हिसाब से आएगा। अगर पेट्रोल पंप रूरल एरिया में खोलना है तो उसका खर्च थोड़ा कम होगा। फिर भी आपके पास निवेश के लायक 15-20 लाख रुपये होना चाहिए। जिसके लिए आपको बैंक से भी लोन लेना पड़ सकता है।

अगर आपको Bharat Petrol Pump Dealership Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

2 thoughts on “Bharat पेट्रोल पंप नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, कैसे खोले Bharat Petrol Pump Dealership Hindi”

Leave a Comment

x