Blue Dart फ्रैंचाइज़ी 2023 लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Blue Dart Franchise Hindi
Last Updated on: 26th December 2022, 06:36 pm
Blue Dart Franchise Kaise le- Blue Dart Courier Dealership- Blue Dart Courier Franchise Hindi-Blue Dart Franchise Guide, Blue Dart Courier Franchise Hindi
अगर आप नया बिज़नेस शुरू करे की सोच रहे है और वो बिज़नेस कूरियर कंपनी से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए Blue Dart Express Company की फ्रैंचाइज़ी (dfl courier) सबसे बेतहर विकल्प है क्योकि इसमें प्रॉफिट के साथ साथ काम करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है और कंपनी के पास अपना नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिससे आपको काम की कमी नहीं होगी। blue dart courier dealership
जैसा की आपको पता है की लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है या कही से कुछ सामान मगाना है तो कूरियर का प्रयोग करते है और जब कूरियर कंपनी की बात आती है तो सबसे पहले Blue Dart Express Company का ही नाम आता है क्योकि ये भरोसेमंद कंपनी के साथ साथ अपनी सर्विस के मामले में भी बहुत अच्छी है जिसके कारण कंपनी के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है और उनको सर्विस देने के लिए कंपनी चाहती है की कुछ नए फ्रैंचाइज़ी खोली जाय जिससे सर्विस की गति तेज हो और कंपनी भारत के सबसे बड़ी कूरियर कंपनी बनी रही।
अगर आप भी कंपनी के साथ मिलकर Blue Dart Courier Franchise Hindi खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए आपको सभी जानकारी इसमें मिलने वाली है।
आइये जानते है एक Blue Dart Franchise Hindi खोलने की प्रक्रिया क्या है?
Blue Dart Franchise क्या है
Blue Dart Express Company- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे इस कंपनी की शुरुवात नवम्बर 1983 में Khushroo Dubash, Tushar Jani, Clyde Cooper ने मिलकर की थी ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी लोजिस्टिक्स कंपनी है(Blue Dart Express Limited is an Indian logistics company) और ये कंपनी कूरियर डिलीवरी (Courier Deliveries) सेवाएं प्रदान करती है इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्तिथ है और ये कंपनी भारत के इलावा दक्षिण एशियाई देशों में भी अपना बिज़नेस करती है।
Blue Dart Franchise Hindi- अगर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की बात करे तो कंपनी अपनी सर्विस को तेज करना चाहती है और नयी फ्रैंचाइज़ी पुरे भारत में शुरू करा रही है क्योकि यह एक प्रीमियम ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो 220 देशों में लॉजिस्टिक्स सेवाएं दे रही है और आज बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस कर रही है और धीरे धीरे कंपनी अपने कारोबार को बढ़ा रही है तो कोई भी person जो logistics का बिज़नेस करना चाहता है तो इस कंपनी के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है। blue dart salem
Flipkart डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Flipkart Delivery Franchise Hindi
Blue Dart Franchise Business Model
Blue Dart Courier Franchise Opportunities- किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है। और ब्लू डार्ट कंपनी के बारे में बात करे तो जैसे हमने आपको बताया है की कंपनी अपना काम कूरियर डिलीवरी (Courier Deliveries) सेवाएं प्रदान करती है और ये कंपनी भारत के इलावा दक्षिण एशियाई देशों में भी अपना बिज़नेस करती है। blue dart dealership hindi
Blue Dart Franchise Opportunities- कंपनी अपना नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है कंपनी चाहती है की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बिज़नेस से जुड़े ताकि उनका नेटवर्क बड़े तो सर्विस में तेजी आये अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप जल्दी ही मुनाफा कामना भी शुरू कर देंगे अगर आप ब्लू डार्ट कंपनी के साथ जुड़कर उनकी ब्लू डार्ट कंपनी डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है। courier distributorship
Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Amazon Delivery Franchise Hindi
ब्लू डार्ट फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे
- कंपनी से Weekly-Payment मिलती है आपको महीने का इंतज़ार नहीं करना है।
- आपके पास मौका है Indian Number 1 logistics company के साथ काम करने का मौका मिलता है।
- ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है बस आपको प्रोडक्ट लेकर कस्टमर की जगह पर पहुंचना है।
- सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है।
- कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है।
- Company के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है।
- कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
- Company आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
- Blue Dart Courier Pincode Locator नेट से पूरी जनलकारी ले सकते है।
- Bluedart charges बहुत कम है। (bluedart shipping charges)
- Blue dart near me नेट से पूरी जानकारी ले सकते है।
डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi
Blue Dart Delivery फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक्ताय
- Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
- Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
- KYC Document चाहिए।
- Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
- Delivery Boys की जरूरत होगी।
- डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।
99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi
Blue Dart फ्रैंचाइज़ी डीलरशिप के लिए दस्तावेज
How to Start Blue Dart Courier Service- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Blue Dart Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है।
Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
Blue Dart Delivery फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Blue Dart Franchise Cost- इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-
- Office Expence (Rent, Electricity, Internet,Phone, and Office Accessories Expence)
- Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence
- Delivery Boy Salary Expence
- Delivery Petrol Expence
- Other Expence
Delhivery franchise- इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।
Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है। bluedart franchise
Tips–अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
Final Investment with all Expense – 15 to 20 lakh (blue dart franchise investment)
MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
Blue Dart Franchise Profit Margin
एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए (blue dart franchise commission) मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।
Blue Dart Courier Franchise Monthly Income
जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है। blue dart courier franchise income
Himalaya स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Himalaya Store Franchise Hindi
Blue Dart फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How to get Blue Dart Franchise- ब्लू डार्ट फ्रैंचाइज़ी की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन (online shopping delivery franchise) आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है
Bow to get Blue Dart Courier Agency
> सबसे पहले आपको blue dart website पर जाना है।
> Home Page>Write To Us> Fill Form (blue dart courier agency application)
>इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी मिलजायगी। Blue Dart Logistics
>यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Write To Us इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।
>यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Blue Dart Franchise Customer Care Number
Blue Dart Customer Care 24/7: 1860 233 1234 / 022 6260 1234 / 044 6634 4600 blue dart franchise enquiry
Blue Dart Office Near Me Office’s
MUMBAI (AIRPORT VILE PARLE)
Blue Dart Franchise Contact Number
AddressBLUE DART EXPRESS LTD
HOTEL AVION,
OPP. DOMESTIC 1A TERMINAL,
NEHRU ROAD, VILE PARLE (EAST).LocationMUMBAIPincode400057
DELHI (DELHI CANTT.)
AddressBLUE DART EXPRESS LTD
IV-1/48,
GOPINATH BAZZAR,
DELHI CANTONTMENT.LocationNEW DELHIPincode110010
HYDERABAD
Blue Dart Courier Franchise Enquiry
AddressBLUE DART EXPRESS LTD
GR. FLOOR,
UMA HYDERABAD HOUSE,
RAJ BHAVAN ROAD.LocationHYDERABADPincode500041
अगर आपको Blue Dart Franchise Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
11 Comments
PRAVIN KUMAR · September 14, 2021 at 9:57 am
How can I get franchises of blue dart
Ankit Kashyap · September 14, 2021 at 10:20 am
just apply online
Kamlesh yadav · October 3, 2021 at 11:08 am
Kya ek hi city ya ek pin code me do frenachaysi ya office kr skte h
Ankit Kashyap · October 4, 2021 at 10:22 am
ha agar area bada ho
Hemant sarathe · October 23, 2021 at 10:46 am
How can I get franchises of blue dart
REPLY
Ankit Kashyap · October 23, 2021 at 2:46 pm
apply online on blue dart website
GYASUDSIN ANSARI · September 24, 2021 at 8:23 pm
How can I get frenchises. Please suggest me
Ankit Kashyap · September 25, 2021 at 10:32 am
easy to apply as per article
HAREKRISHNA COURIER&CARGO · November 25, 2021 at 3:50 am
Hame booking branch lena h
Dheerendra Singh · January 22, 2022 at 9:23 pm
I WANT TO FRENCHIES IN ETAWAH UP 75 UTTARPRADESH
Ankit Kashyap · January 23, 2022 at 2:26 pm
apply online