बुटीक बिज़नेस सेटअप, खर्चा, कमाई कितनी सभी जानकारिया जाने Boutique Business Plan Hindi

Last Updated on: 13th October 2022, 05:39 pm

Boutique Business Plan in Hindi, business plan for boutique in india hindi, boutique in hindi, how to start a boutique from home hindi, how to start online business in hindi, business plan for boutique in india hindi,

How to start a Boutique Business Plan Hindi – अपने बिज़नेस की शुरुवात करना हर कोई चाहता है चाहे वो बड़ा बिज़नेस हो या छोटा बिज़नेस अपना बिज़नेस अपना काम होता है एक ऐसा ही बिज़नेस बुटीक बिज़नेस की सभी जानकारिया आपको आज हम देने वाले है इस बिज़नेस में मुनाफा 90% तक है केवल आपको शुरुवात करने की आवशकता है। boutique business ideas hindi

जब एक महिला अपना बुटीक की शुरुवात करती है तो एक अच्छा और प्रभावशाली इन्वेस्टमेंट माना जाता (Boutique Ka Business Kaise Kare) है बुटीक का बिज़नेस फैसन से जुड़ा हुआ बिज़नेस है और फैशन से जुड़ा हुआ बिज़नेस आज के समय में लगातार ट्रेंडिंग में रहता है एक बुटीक की शुरुवात करना एक अच्छे बिज़नेस की शुरुवात के बराबर माना जाता है। boutique business ideas hindi

boutique business ideas hindi – अगर आप भी अपना बुटीक का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो बुटीक के बिज़नेस से सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है:-

Boutique Business Plan Hindi

boutique business model hindi- बुटीक के बिज़नेस को शुरू करने से पहले थोड़ा बुटीक के बिज़नेस की जानकारियों के बारे में जान लेते है बुटीक का बिज़नेस ज्यादातर महिलाओं के लिए सजाने सवारने वाला बिज़नेस होता है आजकल सभी महिलाओं को अलग अलग प्रकार के डिज़ाइन के कपडे बनवाना पसद होता है जो सभी कार्य बुटीक पर ही किये जाते है। boutique business plan hindi

बुटीक का बिज़नेस महिलाओ की सजाने, सुंदर और स्टाइलिश ड्रेस डिजाइन बनाने के बिज़नेस होता है आजकल तो इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है  और बुटीक का बिजनेस हर वह महिला कर सकती है जिसे डिजाइन, रंग, कट्स और फैशन को लेकर रुचि हो क्योकि सभी कार्य इन्ही कार्यो से जुड़े हुए होते है। boutique business ideas

बुटीक के बिज़नेस की इतनी डिमांड है की जो लोग इस बिज़नेस से जुड़े हुए है वो इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा रहे है आप इस बिज़नेस में 90% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है इसलिए ये बिज़नेस और भी खास हो जाता है इसके इलावा इस बिज़नेस में किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है।  boutique business model hindi

कॉस्मेटिक सामान की दुकान कैसे शुरू करें Cosmetic Shop Hindi

बुटीक के बिज़नेस को सफल कैसे बनाये?

कोई भी बिज़नेस हो सब चाहते है की उनका बिज़नेस सही और लाभदायक हो इसलिए सबसे पहले बिज़नेस को शुरू करने से पहले थोड़ी मार्किट रिसर्च करे बिज़नेस के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करे बुटीक के बारे में सभी जानकारिया हासिल करे किसी प्रोडक्ट से किस प्रकार प्रॉफिट मार्जिन निकलना है ये सब सीखिए।

इसके इलावा आप बुटीक के बिज़नेस में अचे प्रोडक्ट के साथ साथ कुछ ब्रांड भी रखिये जिससे कस्टमर का ज्यादा आना जाना लगा रहता है उसके बाद आप अपनी Shop का डिज़ाइन, माल को बेचने का तरीका सभी चीज़ो के बारे में सीखिए इस बिज़नेस में अपनी शॉप पर ऐसी आइटम को रखा जाता है जो महिलाओं को सजने सवारने के काम आती है इसके इलावा आप इस शॉप पर घर से जुड़े और बच्चो के लिए खेल खिलोने भी रख सकते है।

आइये जानते है पूरी जानकारी बुटीक के बिज़नेस के बारे में:-

Boutique Business Plan के लिए जगह का चुनाव

बुटीक के बिज़नेस में ही नहीं बल्कि हर बिज़नेस में जगह का चुनाव सही होना चाहिए आपको अच्छे प्रॉफिट के लिए जगह का चुनाव एक अच्छी प्लानिंग से करना है आप ऐसे एरिया को टारगेट कर सकते है जहा पहले को इस बिज़नेस को नहीं कर रहा लेकिन इसके लिए आपको मार्किट रिसर्च करनी पड़ेगी इसके इलावा आप बुटीक के बिज़नेस में ऐसे एरिया को चुन सकते है जहा पर लोगो को आना जाना लगा रहता है।

अगर आप गांव जैसे इलाकों से आती है तो आप अपने घर से बुटीक के बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है गांव में भी इस बिज़नेस की बहुत डिमांड है और इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

मोमबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरु करे Candle Making Business Hindi

Shop का डिज़ाइन

बुटीक शॉप का डिज़ाइन इस बिज़नेस के लिए बहुत बड़ा फैक्टर है क्योकि जो चीज़ दिखती है वही चीज़ बिकती है और इसके लिए आपको अपनी बुटीक शॉप का अच्छे से डिज़ाइन बनवाना है आप इसके लिए शीशो में सामान रख रकते है अच्छे टेबल काउंटर रख रकते है और कस्टमर को बैठने के लिए अच्छे से बुटीक शॉप का डिज़ाइन बनवा सकते है अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप इस बिज़नेस में अपनी शॉप के लिए एक मैप तैयार करवाकर इस प्रकार से अपनी बुटीक शॉप का डिज़ाइन अच्छे से बनवा सकते है।

आप अपने बुटीक में एक ट्रायल रूम भी अवश्य रखें ताकि अगर ग्राहक को कोई ड्रेस पहन कर देखनी हो तो वह आराम से उसे पहनकर देख सके और अगर उसमे कोई भी कमी हो तो वह आपको आराम से बता सके।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी Detergent Powder Making Business

Boutique Shop की सभी जानकारिया ले

Boutique बिज़नेस में प्रोडक्ट बहुत ज्यादा होते है इसलिए आपको चाहिए की इन सभी प्रोडक्ट के बारे में आपको पता होना चाहिए और कौन सा प्रोडक्ट किस क्वालिटी का है इसकी जानकारी भी आपको पता होनी चाहिए इसके इलावा आपको अपने कस्टमर के हिसाब से भी प्रोडक्ट आपकी शॉप पर उपलब्ध होना चाहिए।

शॉप के सभी प्रोडक्ट्स की सभी जानकारिया आप किसी अन्य शॉप से ले सकते है या आप सभी जानकारियों के लिए यूट्यूब पर वीडियोस देख सकते है इसके इलावा सही और अच्छी तरह की जानकारियों के लिए पहले आप किसी अन्य शॉप पर जॉब भी कर सकते है पूरी जानकारियों को हासिल करने के बाद आप इस बिज़नेस को बाद में शुरू कर सकते है।

पोल्ट्री फीड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Feed Mill Business Hindi

Boutique Business Plan के लिए रजिस्ट्रेशन

वैसे तो Boutique शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है बाकि आपको इस चीज़ का ख्याल रखना है की जब आपका बिज़नेस ज्यादा चलने लगे और आपकी सेल साल में 40 लाख से ज्यादा हो जाती है तो आपको सरकार के नियमो के हिसाब से अपना GST Number लेकर काम करना पड़ता है इसके लिए आपको 1 फर्म बनानी पड़ती है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये

Boutique Shop महिला कर्मी की आवश्यकता

वैसे तो बुटीक को एक महिला दुवारा ही चलाया जाता है लेकिन आप एक आदमी है तो  आप यह बात अच्छे से जानते है की किसी भी बुटीक शॉप में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला समान ज्यादा होता है इसके साथ ही दुकान में कई ऐसी चीजें है जो सिर्फ महिलाओं की है और कुछ महिलाएं आज भी उन Products को पुरुष दुकानदार से मांगने में शर्म करती हैं।

और Uncomfortable महसूस करती हैं ऐसे में एक महिला कर्मी की आवश्कयता का अंदाजा आप लगा सकते हैं , ये बात आप अच्छे से समझ सकते हैं बाकी दुकानों की तुलना में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए आपके पास यह एक अच्छा तरीका साबित होगा और महिला कर्मी के कारण महिलाएं दुकान में खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी और समान खरीदते समय बिना किसी घबराहट या परेशानी के समान खरीद सकेंगी।

और Uncomfortable महसूस करती हैं ऐसे में एक महिला कर्मी की आवश्कयता का अंदाजा आप लगा सकते हैं , ये बात आप अच्छे से समझ सकते हैं बाकी दुकानों की तुलना में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए आपके पास यह एक अच्छा तरीका साबित होगा और महिला कर्मी के कारण महिलाएं दुकान में खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी और समान खरीदते समय बिना किसी घबराहट या परेशानी के समान खरीद सकेंगी।

Lakme फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे जानिए पूरी जानकारी Lakme Franchise Hindi

कपङे अच्छे और ब्रांड भी रखे?

आज का समय केवल डिज़ाइन और ब्रांड का है इसलिए अपने बुटीक पर अच्छे डिजाइनर ड्रेस तैयार करें और जो कपडा आप प्रयोग कर रहे है वो अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए और इसके बाद आपके पास नए-नए आकर्षक डिजाइन होने चाहिए।

बुटीक अच्छा होने के साथ-साथ अगर आपके कपड़ों की गुणवत्ता भी बढ़िया है और उनकी वैरायटी भी ज्यादा हो तो ग्राहक भी प्रसन्न होता है और वह वहां बार-बार आता है और साथ में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी लेकर आता है।

अगर आप शादी के लिए कपड़े डिजाइन करती है तो आप उसी हिसाब से कपड़ा खरीदे। ध्यान रहे शुरुआत में कपड़ा कम बजट में ही खरीदें, उसके बाद जरूरत के हिसाब से कपड़ा लाते रहें और जो भी फैशन के कपड़े तैयार करें उन सभी के आप कैटलॉग भी बनवा लें।

पीटर इंग्लैंड शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Peter England Franchise Hindi

बुटीक के लिए आवश्यक सामान खरीदें

इसके साथ ही आपको अपने बुटीक के लिए कुछ आवश्यक सामान खरीदना होगा जैसे कि सिलाई करने के लिए मशीन, कढ़ाई करने की मशीन, प्रेस आदि। इसके अलावा आपको कैंची, टेप, सुई धागा आदि भी खरीदने होंगे। यह सब दोनों होने के बाद आपको फर्नीचर का भी काम करना होगा ताकि आप अपनी तैयार की हुई डिजाइनर ड्रेस को व्यवस्थित ढंग से रख सकें। व्यवस्थित ढंग से रखा हुआ सामान भी ग्राहक को आकर्षित करता है।

Boutique Business Plan के लिए निवेश

बुटीक शॉप की सबसे अच्छी बात यह है की आप इस बिज़नेस को कही से भी शुरू कर सकते है और आप इस बिज़नेस को अपनी जरूरत के हिसाब से शुरू कर सकते है आप शुरू में इस बिज़नेस को 10 हज़ार से भी शुरू कर सकते है।

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको एक अच्छी जगह पर दुकान की जरूरत होती है उसके इलावा उसका डिज़ाइन और बड़े पैमाने पर सामान इसके लिए आपको 5 लाख तक के निवेश की जरूरत हो सकती है अगर आपको नयी जगह खरीदनी पड़ जाय तो आपको इस बिज़नेस में ज्यादा निवेश भी करना पड़ सकता है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Jewellery Business Hindi

Boutique Business Plan के बिज़नेस की मार्केटिंग

बिज़नेस में भी आपको मार्केटिंग की जरूरत होती है पहले तो आपको ये सोचना है की आपका बिज़नेस कितने बड़े पैमाने पर है क्योकि मार्केटिंग से शॉप पर हर प्रकार के प्रोडक्ट होने अनिवार्य है अगर आपका बिज़नेस छोटे लेवल पर है तो आप अपनी शॉप के लिए कस्टमर को लाने के लिए लोकल मार्किट को टारगेट कर सकते है और इसके इलावा आप इस बिज़नेस में बड़े पैमाने से शुरू करते है तो आपको इसके लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है इसके लिए आप इन चीज़ो का सहारा ले सकते है:-

  • अपने बिज़नेस का विजिटिंग कार्ड एवं पेम्पलेट छपवायें और उसमे आप अपनी दुकान में उपलब्ध उत्पादों या ब्रांड को छपवा सकते हैं। और इन्हें अपने ग्राहकों को बाँट दें |
  • उद्यमी को दुकान पर ग्राहकों की विश्वसनीयता बनाने के लिए ऐसे आर्डर भी ले लेने चाहिए जो उसकी दुकान में उपलब्ध न हों।
  • उद्यमी चाहे तो खुद की वेबसाइट बनाकर अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेच सकता है।
  • नियमित ग्राहकों के लिए मेम्बरशिप कार्ड बना सकते हैं और उन्हें अन्य की तुलना में अच्छी डील ऑफर कर सकते हैं।
  • इसके अलावा कॉम्बो प्रोडक्ट में भी अच्छे ऑफर दिए जा सकते हैं।
  • नए ग्राहकों को लुभाने के लिए समय समय पर डिस्काउंट योजना चलाते रहें।

Boutique Business से कितना कमा सकते है?

Boutique का बिज़नेस लगातार डिमांड में रहने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस में मुनाफा हर प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रकार से मिलता है लेकिन इस बिज़नेस में काफी ऐसे प्रोडक्ट होते है जिसमे आप 90% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है बाकि कमाने के लिए आपको ज्यादा सेल करनी पड़ेगी जितनी ज्यादा सेल होगी उतना ज्यादा आप इस बिज़नेस से पैसा बना सकते है।

इस बिज़नेस में लगातार प्रॉफिट कमाने के लिए आप अच्छे प्रोडक्ट और जो कुछ भी प्रोडक्ट डिमांड में या ट्रेंडिंग में रहता है उस प्रोडक्ट को लगातार शॉप पर रखना है जिससे कस्टमर के बीच आपकी अच्छी पहचान मिलेगी।

अगर आपको Boutique Business Plan Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x