ब्रिटानिया की एजेंसी 2023 कैसे शुरू करे? Britannia Distributorship Hindi

Last Updated on: 31st January 2023, 06:31 pm

Britannia Distributorship Hindi, britannia agency hindi, britannia biscuits distributorship hindi, how to get britannia biscuits distributorship hindi, britannia dealership hindi, britannia franchise hindi, how to get britannia distributorship hindi.

ब्रिटानिया एक ऐसा ब्रांड है जो भारत का होने के साथ साथ बहुत ही पुराना ब्रांड है अपने बिस्कुट उत्पादों के लिए सबसे अच्छी तरह से जानी जाती है इस कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू काना एक सफल बिज़नेस की शुरुवात करना जैसे मान सकते है।

कंपनी ब्रिटानिया और टाइगर ब्रांड के बिस्कुट, ब्रेड और डेयरी उत्पाद पूरे भारत में और दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में बेचती है ब्रिटानिया ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में सूचीबद्ध भारत के 100 सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है। ब्रिटानिया की अनुमानित बाजार हिस्सेदारी 38% है ब्रिटानिया एक ऐसा ब्रांड है जिससे देश की कई पीढ़ियों ने देखा है देश के इस ब्रांड ने अपनी पहचान भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी बनाई है जिससे कंपनी एक सफल बिज़नेस के रूप में चल रही है।

britannia agency- अगर आप भी ब्रिटानिया कंपनी के साथ मिलकर ब्रिटानिया की डिस्ट्रीब्यूशनशिप Britannia Distributorship Hindi की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के दुवारा सभी जानकारिया बता दी जायगी।

Britannia Distributorship Hindi

ब्रिटानिया के से काम की शुरुवात करने से पहले थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है Britannia Industries Limited एक Indian food-products कंपनी है यह 1892 Established की गयी थी और आज यह भारत की सबसे पुरानी मौजूदा कंपनियों में से एक है और Company अपने Britannia और Tiger ब्रांड के बिस्कुट, ब्रेड और डेयरी उत्पाद पूरे भारत के साथ दुनिया भर में 60 से अधिक देशों में बेचती है Company की शुरुआत कोलकाता में एक छोटे से घर में बिस्कुट का प्रोडक्शन के साथ हुई थी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बिस्कुट की उच्च मांग थी  जिसने Company की बिक्री को बढ़ावा मिला उसके बाद Company को दुनिया में पहचान मिल गयी उसके बाद Company ने अपना Business दुनिया के दुसरे देशो के अन्दर शुरु किया। britannia biscuits distributorship

आज यह Company कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (BIL) के उत्पाद पोर्टफोलियो में biscuits, bread, cakes, rusks और dairy products ,cheese, beverages, milk  yogurt है और धीरे धीरे Company नए नए प्रोडक्ट लेकर आ रही है और Company चाहती है की Company के प्रोडक्ट ज्यादा ज्यादा कस्टमर तक पहुंचे इसलिए Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी person यदि Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहता है तो हम इस artical में Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

Wow मोमो फ्रेंचाइजी कैसे लें Wow Momo Franchise Hindi

Britannia Distributorship Hindi के लिए जरूरी चीज़े

how to get britannia biscuits distributorship- Britannia Distributorship Hindi शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Shop बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Britannia Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Britannia Distributorship को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Britannia Distributorship शुरू करने से पहले 100-150 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है

  • Shop Space :- 200 sq ft. 300 sq ft.
  • Godown Space :- 800 sq ft. to 900 sq ft.

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी शुरू करे? Chai Point Franchise in India Hindi

ब्रिटानिया के प्रोडक्ट लिस्ट

britannia products list pdf- आइये जानते है की ब्रिटानिया क्या क्या अपने प्रोडक्ट में बनांता है

 BISCUITS

  • Good Day
  • Crackers
  • Nutri Choice
  • Marie Gold
  • Tiger
  • Milk Bikis
  • Jim Jam + Treat
  • Bourbon
  • Little Hearts
  • Pure Magic
  • Nice Time

BREADS

  • Whole Wheat Breads
  • White Sandwich Breads
  • Bread Assortment
  • Daily Breads

DAIRY

  • Cheese
  • Milk Based Beverages
  • Fresh Dairy
  • Everyday Goodness

CAKES

  • Gobbles
  • Tiffin Fun
  • Nut & Raisin
  • Muffills
  • Layerz
  • Rollyo
  • Fudgeit

RUSK

  • Toastea

CREME WAFERS

  • Treat Creme Wafer

CROISSANT

  • Treat Croissant

Britannia Distributorship Hindiके लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Britannia Distributorship Hindi लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश

Britannia Distributorship Cost Hindi- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

Britannia Dealership Investment:-

  • Land Cost :-  Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।

Britannia Distributorship Franchise Cost फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख ( Britannia Distributorship Franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।

Mio Amore फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Mio Amore Franchise Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। britannia biscuit agency

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Britannia Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

 यदि  Britannia Distributorship फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे 

सबसे पहले  Britannia Distributorship   की ऑफिसियल वेबसाइटके ऊपर जाये http://britannia.co.in/contact-us/

Home Page पर  contact-us  का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा 

Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Britannia Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Britannia Distributorship एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

गिफ्ट आइटम Store शुरू करने की जानकारी Gift Item Shop Kaise Shuru Kare?

Britannia Distributorship के लिए कस्टमर केयर नंबर

Britannia Distributorship Contact Number यही कंपनी से जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये नंबर से कांटेक्ट कर सकते है

Official Website :- britannia.co.in

EXECUTIVE OFFICE

5/1A Hungerford Street,
Kolkata -700 017
West Bengal
Ph: 033 – 2287 2439 / 2287 2057
Fax: 033 – 2287 2501

अगर आपको Britannia Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

2 thoughts on “ब्रिटानिया की एजेंसी 2023 कैसे शुरू करे? Britannia Distributorship Hindi”

  1. I have started own my small business online offline
    Bihta patna my land space as per ur requirement
    At near Bihta Airport/Airforce stations
    I want start with you this project.
    Can you site visit ur company stafff after I will discussion. I AM Marketing professional Heath care product work

    Reply
  2. I have started own my small business online offline
    Bihta patna my land space as per ur requirement
    At near Bihta Airport/Airforce stations
    I want start with you this project.
    Can you site visit ur company stafff after I will discussion. I AM Marketing professional Heath care product work

    Reply

Leave a Comment

x