कपूर बनाने का बिज़नेस की सभी जानकारिया 2023, ज्यादा लाभ Camphor Making Business Hindi

Last Updated on: 22nd March 2023, 04:30 pm

Camphor Making Business Hindi, camphor making process, camphor making business hindi, camphor making raw material hindi, camphor powder manufacturing process hindi, camphor manufacturing process hindi

Camphor Making Business In Hindi- अगर आप एक अच्छे बिज़नेस की तलाश में है तो कपूर बनाने का बिज़नेस आपको शुरू कर देना चाहिए ये बिज़नेस भी बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा है इसलिए ये बिज़नेस और भी खास हो जाता है।

camphor making business plan-कपूर एक भारतीय संस्कृति में धार्मिक माना जाता है इसके बिज़नेस भी अच्छा है कपूर कस इस्तेमाल बहुत जगह किया जाता है दवाई बनाने में कोई पूजा पाठ हो ऐसी बहुत सी जगह कपूर का इस्तेमाल किया जाता है कपूर का बिज़नेस हर साल 7% का विकास करता है और इस बिसनेस से जुड़े हुए लोग अच्छे पैसे बना रहे है दवाइयों में प्रयोग होने के कारण इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है।

अगर आप कपूर को बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Camphor Making Business Hindi

camphor making business plan-कपूर बनाने का बिज़नेस के बारे में थोड़ी जानकारी जान लेते है कपूर एक सफेद क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है इसमें कई प्रकार की सुगंध पायी जाती है यह काम्फोर लौरेल नामक पेड़ से पाया जाता है इन्ही पेड़ो की लकड़ियों से कपूर प्राप्त होता है।

कपूर का भारतीय सस्कृति में अहम् हिस्सा है इसका प्रयोग पूजा के लिए ज्यादा किया जाता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए दवा बनाने में भी कपूर का ही प्रयोग किया जाता है कैम्फर को भाप आसवन, शुद्धिकरण और लकड़ी की टहनियाँ, पेड़ की टहनियाँ और छाल के माध्यम से बनाया जाता है इसके बनाने के बिज़नेस की मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड है इसको बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

स्टेशनरी बिज़नेस कैसे शुरू करे? How to Start Stationery Shop Hindi

Camphor Making Business के मार्किट में डिमांड

जैसा की हमने आपको बताया की कपूर एक भारतीय सस्कृति से जुड़ा हुआ प्रोडक्ट है इसका प्रयोग पूजा के लिए ज्यादा किया जाता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए दवा बनाने में भी कपूर का ही प्रयोग किया जाता है इसलिए इसकी डिमांड भारत में तो रहती है और इसके इलावा कपूर की प्रोडक्शन भी भारत में बहुत कम होने के कारण इसकी डिमांड हमेशा रहती है इसलिए इस डिमांड को देखते हुए इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है।

हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi

कपूर बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसमे लगने वाली चीज़ो की जरूरत होती है Camphor Making Business को शुरू करने के लिए आपको एक सेटअप बनाना पड़ता है जैसे:-

  • Space requirement :- इस बिज़नेस के कम जगह की जरूरत होती है.
  • Documentation required :- बिज़नेस के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.
  • Worker requirement :- आप छोटे पैमाने से शुरू कर सकते है.
  • Investment requirement :-आप कम निवेश से शुरू कर सकते है.

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। 

पेन बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें? Pen Making Business Hindi

कपूर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

कपूर बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कच्चे माल के तौर पर जिन चीज़ो को प्रयोग किया जाता है वो चीज़ केवल एक ही है – काम्फोर पाउडर (camphor making raw material)

इसी पाउडर से कपूर की टिकिया बनाई जाती है और बानने के बाद मार्किट में लाया जाता है।

कपूर बनाने के लिए मशीनरी 

कपूर के बिज़नेस में सभी काम मशीनरी दुवारा ही किये जाते है कपूर बनाने के लिए fully आटोमेटिक मशीन की जरुरत पड़ती है जिसके अन्दर पाउडर डाला जाता है उसके बाद मशीन कपूर की गोलिया निकालती है  इस मशीन के अन्दर कई साइज़ जैसे टेबलेट, क्यूब, छोटे और बड़े साइज़ में कपूर बनाया जा सकता है मशीन में लगी हुई डाइ ये  सुविधा देता है अगर आप छोटी गोली बनाना चाहते हैं तो आपको छोटी डाई का इस्तेमाल करना पड़ेगा अगर बड़ी डाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप दूसरी डाई लगा कर कपूर  का साइज़ बदल सकते है

दाल मिल बिजनेस कैसे करे? Dal Mill Business in Hindi

मटेरियल और मशीने कहा से ख़रीदे?

Camphor Making Business का कच्चा माल आप अपने आस पास की मार्किट से भी खरीद सकते है जो बेहद कम दामों में आपको मिल जायेगा।

और अगर मशीनों की बात करे तो आप इन्हे किसी बड़ी मार्किट से आसानी से खरीद सकते है और इसके इलावा आप इन मशीनों को indiamart की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप Camphor Making Business बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 800-1000Sqft.

इसके इलावा आपको 4 से 5 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। 

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 30 or 35 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

बुटीक बिज़नेस कैसे शुरू करे जाने पूरी जानकारी Boutique Business Plan Hindi

कपूर बनाने के व्यापार में कुल लागत 

camphor making business plan-इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा निवेश जगह पर करना पड़ता है जिस जगह पर आप ये बिज़नेस शुरू करने वाले है अगर आपकी है तो आपका निवेश बहुत कम होगा लेकिन अगर आप उसे किराये या मोल खरीदते है तो आपका निवेश ज्यादा हो सकता है लेकिन जो मुख्या बिज़नेस है मशीनों की और कच्चे माल की कच्चे मॉल आपको बेहद से सस्ते दामों पर मिल जाता है और मशीनों को सेटअप करने के लिए आपको निवेश करना पड़ सकता है इसके लिए आपका जो निवेश होता है वो 2 लाख तक से शुरू होता है और अगर बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस की शुरुवात करे तो इसकी लागत करोड़ो में भी जा सकती है।

कपूर बनाने का बिज़नेस बेहद कम निवेश से शुरू किया जा सकता है अगर आपके पास अपनी ज़मीन है और ज़मीन अलग से लेनी पड़े तो आपका निवेश ज्यादा भी हो सकता है।

मोमबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरु करे Candle Making Business Hindi

Camphor Making Business के लिए लाइसेंस

  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन
  • Trade Licence
  • MSME Udyog Aadhar
  • No Objection Certificate ( Pollution Control Board)
  • ISI Certification
  • Trademark Registration

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

कपूर बनाने की प्रक्रिया (Camphor Making Process)

camphor making process-कपूर बनने की (Camphor Making Business) प्रक्रिया इतनी सरल है कि इसे कोई भी नियंत्रित और नियमित कर सकता है. यह मशीन बाहरी तरह से एक मोटर से जुडी हुई होती है, जो हर समय चलती रहती है. इस मशीन में एक ऐसी जगह बनी होती है जहाँ पर कपूर पाउडर डालना पड़ता है. कपूर पाउडर डालते हुए इसकी मात्रा का ध्यान रखना अनिवार्य होता है. उस जगह पर धीरे धीरे पाउडर डाला जाता है. इसी पाउडर से कपूर टेबलेट बन कर तैयार होता है. जब तक मोटर चलती रहती है कपूर अपने आकार में बन कर निकलता रहता है

मिठाई का बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी Sweet Shop Business Plan Hindi

कपूर बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग

Camphor Making Business Marketing :- आज कोई भी प्रोडक्ट सेल करना है तो उसकी मार्केटिंग जरुरी है क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है और कपूर के बिज़नेस की बात करे तो कपूर देश के लगभग हर घर में इसका प्रयोग किसी न किसी रूप में किया जाता है अधिकतर इसका विशेष प्रयोग पूजा पाठ में किया जाता है इसलिए कपूर की सबसे ज्यादा सेल पूजा पाठ के सामान की मार्किट में हो सकती है

अपने उपभोग्ता को पहचाने

किसी भी बिज़नेस का चलने का सारा दारोमदार उपभोग्ता ही तय करता है इसलिए अपने इस बिज़नेस को चलाने के लिए आपको अपने कस्टमर से जुडी एक रिसर्च करनी होगी जो इस बिज़नेस को चलाने में आपके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अगर आपको Camphor Making Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x