कोई भी कार एजेंसी कैसे ले 2023 कार डीलरशिप की सभी जानकारिया Car Dealership Business Plan Hindi

Last Updated on: 30th December 2022, 05:30 pm

Car Dealership Business Plan Hindi, Car Agency Kaise Le, Car Agency Hindi, car dealership hindi, car dealership franchise hindi, car dealerships hindi, car showroom in india hindi, New Car Showroom Kaise Khole, opening a car dealership.

How to Start a Car Dealership Business- आज हम आपको कार एजेंसी की डीलरशिप की सभी जानकारी देने वाले है की आप नयी कार एजेंसी कैसे शुरू कर सकते है और how much does it cost to open a car dealership इस प्रकार की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। car ka showroom kaise khole

हर आदमी का सपना होता है की वो अपनी कमाई से खुद के लिए एक गाड़ी ख़रीदे लेकिन भारत में पुरानी कारो और नयी कारो को खरीदना भी पसद करते है और इसे की चलते ही भारत में Automobile Industry में बहुत तेजी से विकास हुआ है हर कोई चाहता है की उसके पास अपनी एक कार हो भारत में हमेशा कारो की डिमांड हमेशा बानी रहती है किसी भी शहर में आप चले जाइये आपको वह कारो का कोई न कोई शोरूम मिल ही जायगा क्योकि इसमें निवेश तो ज्यादा लगता है लेकिन एक मोती कमाई भी हम इस बिज़नेस से निकाल सकते है। car rental agency business plan hindi

अगर आप भी एक नया कार का शोरूम खोलने New Car Showroom का प्लान कर रही है इसकी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। Car Dealership kaise le

Car Dealership Business Plan Hindi

कार के बारे में तो हम सभी जानते है मार्किट में कई तरह की एक से बढ़कर एक दमकार कार कम्पनिया है जिनके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में हमेशा बानी रहती है भारत में 2020 में 30 लाख गाड़िया बिकी है सभी कम्पनिया इसमें शामिल है। car agency kaise le

जैसे हर कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अलग अलग शहर में नए नए एजेंसी देकर डीलर बनती है उसी प्रकार कार की कम्पनिया भी अपना नेटवर्क और सेल को बढ़ाने के लिए नए नए डीलर बना रही है अगर कोई व्यक्ति नया कार का शोरूम खोलना चाहता है तो इससे जुडी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। car dealer kaise bane hindi

मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिए सभी जानकारियों के साथ Mobile Shop Business Hindi

Car Dealership Business की डिमांड

बात करे की भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कितनी बड़ी है तो एक आंकड़े की अनुसार साल 2020 में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 3.5 मिलियन यूनिट्स बेचे है ये दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा मार्किट है जिसमे Commercial Vehicle or Passenger Vehicle शामिल है 2019 में Commercial Vehicle बनाने में भारत सातवे नंबर पर था 2020 में भारत में लगभग 30 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है इसी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का बिज़नेस का कितनी डिमांड है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप एक अच्छे बिज़नेस की और जाने वाले है। automobile business plan in indiaदुनिया में कितने लोग ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़कर बिज़नेस करना चाहते है बिना किसी जानाकरी के वो अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पते लेकिन हम आपको इस लेख की मदद से आपको Automobile Industry बिज़नेस की पूरी जानकारी देने वाले है। car ki dealership kaise le

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कैसे शुरू करें?Automobile Business Plan Hindi

Automobile Industry में निवेश क्यों करना चाहिए?

How to start a car company in india- अगर आप इस इंडस्ट्री में कदम रखने वाले है तो आपके मन में एक ख्याल होगा इस बिज़नेस को क्यों शुरू करना चाहिए तो आपकी जानकरी के लिए बता दे इसकी काफी सारी वजय है।

car dealership business model-भारत की टेक्नोलॉजी विकास में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक ड्राइवर की तरह काम करती है और भारत की GDP में इसका 7.1% योगदान है और आकड़ो से अनुमान लगाया जा रहा है की भारत 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव मार्किट बनकर सामने आएगा और ये इंडस्ट्री देश के चारो दिशाओ में फैली हुई है जैसे की:-

North में- Delhi, Gurugram, Faridabad
West में – Mumbai, Pune, Nashik, Aurangabad
South में – Chennai Bangalore
East में – Jasmshedpur, Kolkata

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कैसे शुरू करें Transport Business in India Hindi

Car Dealership Business कैसे खोलें?

Car Dealership Business Plan In Hindi- Car Showroom शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक शॉप और गोदाम बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 15-20 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। car dealership business plan

आटा चक्की कैसे खोलें? पूरी जानकारी Atta Chakki Business Hindi

Car Dealership Business के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Car Dealership Business Plan को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Car Dealership Business Plan शुरू करने से पहले 4000-4500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको बड़े पैमाने पर काम करना है

  • Showroom :- 4500 Square Feet To 4500 Square Feet
  • Godown:- 5000 Square Feet

Car Dealership Showroom का डिज़ाइन

Car Showroom के बिज़नेस में आपकी Showroom का डिज़ाइन का बहुत बड़ा महत्व होता है आपको काउंटर बनवाने पड़ते है आपको Showroom पर शीशे की फिटिंग और अलग अलग प्रकार की डिज़ाइन बनवानी पड़ती है क्योकि काउंटर में राखी चीज़ो पर कस्टमर की पहले नज़र पड़ती है वो कहावत तो अपने सुनी होगी को दिखता है वही बिकता है इसलिए आपकी Showroom को इस प्रकार से डिज़ाइन करवाय की आपकी Showroom पर रखे Cars पर कस्टमर की नज़र जानी चाहिए जो आपकी Showroom के लिए भी बेहतर होगा।

कार शोरूम को बनवाने में कंपनी भी आपको मदद करती है इसलिए जिस भी कंपनी का आप शोरूम खोल रहे है शोरूम की सभी जानकारिया आपको कंपनी दुवारा दे दी जाती है।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Paper Cup Business Plan Hindi

Car Dealership Business Plan के लिए दस्तावेज

Car Dealership शुरू करने के लिए आपको शुरू से की कागजातों की जरूरत होती है जैसे:-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Car Dealership Business के लिए निवेश?

Car agency cost- कार की डीलरशिप के लिए आपको निवेश करोड़ (car dealership cost in india) में जा सकता है इसमें शुरू में ही कंपनी की सिक्योरिटी फीस देनी पड़ती है।

कार शोरूम के लिए जगह खरीदनी पड़ती है। car franchise cost

शोरूम को सेटअप करवाना पड़ता है। car franchise cost

स्टाफ और बिजली का खर्चा होता है। car franchise cost

कंपनी से स्टॉक खरीदने के लिए खर्चा होता है। car franchise cost

car dealership franchise cost in india-कार का नया शोरूम शुरू करने के लिए आपको करोड़ो में निवेश करना पड़ता है इसलिए पहले मार्किट रिसर्च कर ले की आप कोणी कंपनी की कार डीलरशिप शुरू करना चाहते है उसके बाद जब आप कंपनी से कांटेक्ट करते है तो आपको निवेश के बारे में सभी जानकारिया कंपनी दुवारा दे दी जाती है। car dealership business in india

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करे Rice Business in India Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Car Dealership कैसे ले?

किसी भी कार की डीलरशिप लेने के लिए आपको उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आपको Become a Dealer का ऑप्शन मिलता है।

यहाँ आपको फॉर्म में पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Car Dealership Business Plan Profit

Car डीलरशिप एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है Car कंपनी के प्रोडक्ट से आप 25% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप अच्छे पैसे की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

अगर आपको Car Dealership Business Plan Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x