2023 गाड़िया धोने का बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी Car Wash Business Hindi

Last Updated on: 11th December 2022, 07:29 pm
Car Wash Business Hindi, car wash business in india, car washing business, car wash business plan in india hindi, car washing center, bike water service hindi, car washing machine for business in india hindi, bike washing.
Bike Service Center Business Plan Hindi- बढ़ती हुई कारो की डिमांड ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार विकास कर रही है और ये बहुत अच्छी बात है न केवल कंपनियों के लिए बल्कि वो लोग जो इन गाड़ियों को चलाने के लिए अपने अपने छोटे छोटे बिज़नेस शुरू करके बैठे है ऐसा ही एक बिज़नेस है कार धुलाई का बिज़नेस आज हम इसी बिज़नेस के बारे में बात करेंगे और जानेगे की आप इस बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते है। car wash centre business plan hindi
car wash business plan hindi- आज के समय में लोगो के पास पैसा भी है और चलाने के लिए गाड़िया भी लेकिन थोड़ा सा समय नहीं है की उन गाड़ियों को खुद साफ करे या ऐसा कहे की आजकल सभी लोग अपने व्हीकल को चाहे वो बाइक हो या कार सभी को कार वाशिंग सेंटर पर ही धुलवाना पसद करते है जिससे उनकी गाड़ियों में नयी चमक आती है इस काम में काफी उछाल आया है और इस बिज़नेस को शुरू करना भी बहुत ही आसान है। car wash centre business plan hindi
अगर आप भी अपना नया Car Wash Business शुरू करना चाहते है इस आर्टिकल में आपको इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारिया मिलने वाली है। car wash centre business plan
Car Wash Business क्या है?
कार वाश बिज़नेस का नाम सुनते ही हम सोचते होंगे की ये एक कार को धोने का काम है सिर्फ यहाँ गाड़ियों को धोना पड़ता है और इससे पैसे बनते है लेकिन नहीं सभी लोग चाहते है की उनकी गाड़िया एक नयी लुक में नज़र आये ऐसे में वो अपनी गाड़िया खुद नहीं साफ करते बल्कि गाड़ियों की साफ सफाई या धुलाई के लिए वो किसी कार वाश सेंटर पर ही जाना पसद करते है। car wash centre business plan
आज के समय में हर कोई अपनी गाड़ियों को चमकाने के लिए कार वाश सेंटर जाते है जहा उनकी गाड़ियों की अच्छे से सफाई की जाती है और धुलाई के साथ साथ सफाई, सुखाना, पोलिश करना, ये सभी काम कार वाश सेंटर पर देखने को मिलती है यहाँ पर किसी भी प्रकार का रिपेयर काम का नहीं हो सकता लेकिन अगर कार वाश बिजनेसमैन के पास अच्छे और अनुभव वाले वर्कर है तो ये काम भी शुरू कर सकते है।
वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की पूरी जानकारी EV Charging Stations Hindi
Car Wash Business की मार्किट में डिमांड
कार वाश बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे 90% तक का प्रॉफिट मार्जिन है मगर आपके पास कस्टमर होने चाहिए इसकी डिमांड को देखकर लगता है की आपके पास किसी भी प्रकार से कस्टमर की कमी नहीं होने वाली है आमतौर पर कार धोने के ये सेंटर रिपेयर सेंटर या पेट्रोलपंप के पास होते है जहा गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। car washing pump business in india hindi
ये कोई आम बिज़नेस नहीं है ये एक प्रोफेशनल बिज़नेस है बड़े बड़े लोग इस बिज़नेस का हिस्सा बनते है उनकी गाड़ियों की धुलाई की जाती है इस बिज़नेस को आप बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है। car wash centre business plan
मछली पालन का व्यापार कैसे शुरू करें Fish Farming Business in Hindi
कार वाश बिज़नेस शुरू करने के लिए सामान की जरूरत
कार वाश के बिज़नेस में कार को वाश सफाई, पोलिश करने के लिए या अन्य कामो में जो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-
- Green Apple Form
- Foxi Clean
- Ravish Clean
- Tyre Tonics
- Glass Gloss
- Engine Degreaser
कार वाश बिज़नेस शुरू करने के लिए मशीनों की जरूरत
कार वाश बिज़नेस में आपको जिन मशीनों की जररूत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-
- Air Compressor
- Foam Jet Cylinder
- High Pressure Cleaner
- Vacuum Cleaner
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Jewellery Business Hindi
Car वाश बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह की जरूरत
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है आपको गाड़ी पार्किंग के लिए, वेटिंग (Waiting Room) रूम बनवाना पड़ता है और काम करने के लिए सेटअप और अपने ऑफिस के लिए भी जगह की जरूरत होती है। car wash centre business plan
इस बिज़नेस में आपको शुरुवात से ही आपको 1500sqt की जगह की जरूरत होती है।
बिसलेरी एजेंसी कैसे ले जानिए पूरी जानकारी Bisleri Dealership Hindi
जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत
अगर आप Car Wash stations की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।
Total Area Requirement – 1500Sqft.
इसके इलावा आपको 4 से 5 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 3 कर्मचारी भी रख सकते है।
इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 10 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।
गत्ते के डिब्बे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Carton Box Making Business Hindi
Car Wash Business Cost Hindi
कार धोने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहा आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है। car washing business cost in india
शॉप सेटअप करने के लिए 2 लाख का का खर्चा हो सकता है। car washing business cost in india
मशीनों और धुलाई का सामान खरीदना पड़ता है। car washing business cost in india
स्टाफ का और अन्य खर्चे शामिल करे तो 3 लाख तक का सकता है। car washing business cost in india
अगर आप जहा बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 15 Lakh से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है या ज़मीन खुदकी है तो आपका काम 10 से 12 लाख तक का खर्चा भी हो जाता है।
बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। car washing service station hindi
Car Wash Business में प्रॉफिट
कार धोने के बिज़नेस में आपको प्रॉफिट ही होगा क्योकि ये एक डिमांड वाला बिज़नेस है और जैसा हमने आपको पहले ही बताया है इस बिज़नेस का प्रॉफिट मार्जिन 90% तक का रहता है अगर आपके पास कस्टमर अच्छे है और आप उनको अच्छी सर्विस दे रहे है तो आपके कस्टमर में इजाफा होगा और आपकी इनकम में भी अच्छा मुनाफा होगा। car washing service station hindi
MRF टायर डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी MRF Tyres Dealership Hindi
Car Wash Business Registration
कार वाश बिज़नेस में आपको वैसे तो किसी भी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब आपकी सर्विस 20 लाख या ज्यादा 1 साल में हो जाती है उसके लिए आपको सरकार से अपना एक GST नंबर लेना पड़ता है और जिसके बाद आपको अपनी एक फर्म भी रजिस्ट्रेशन करवानी पड़ती है इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये
अगर आपको Car Wash Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
0 Comments