गत्ते के डिब्बे बनाने के बिज़नेस की लागत, मशीने, प्रॉफिट सभी जानकारिया Carton Box Manufacturers Business Hindi

Last Updated on: 12th July 2022, 06:03 pm

Carton Box Manufacturers Hindi, corrugated box plant hindi, corrugated box manufacturing process hindi, packaging box manufacturing hindi, carton box manufacturers hindi, corrugation factory hindi, corrugated box making hindi. carton box manufacturing business plan hindi,

Carton Box Making Business in Hindi- अगर आप गत्ते के डिब्बे (carton box manufacturing business) बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको गत्ते बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी देने वाले है और इस बिज़नेस में भी समय के साथ बहुत रफ़्तार पकड़ी है जिसके कारण इस बिज़नेस की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा हो चुकी है जिससे इस बिज़नेस की शुरुवात करना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। Carton Box Making Business Hindi

सभी जानते है की आज के समय में कोई भी नयी चीज़ अगर बाजार से खरीदते है तो हमको उसकी पैकिंग गत्ते में ही मिलती है गत्ते का प्रयोग हर छोटे बड़े बिज़नेस में प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए किया जाता है किसी भी सामान को मार्किट में उतराने के लिए गत्ते से बने बॉक्स की ही जरूरत होती है और गत्ते से जुड़ा बिज़नेस भी बहुत ही लाभदायक होता है। Carton Box Making Business Hindi

अगर आप भी गत्ते के बिज़नेस Carton Box Manufacturers Business Hindi को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

गत्ते का उपयोग-Carton Box Manufacturers

आज के समय में गत्ते का उपयोग बहुत ही साधारण हो गया है हर प्रोडक्ट के साथ गत्ते की पैकिंग देखने को मिलती है बाजार में आप किसी भी दुकान के किसी भी प्रोडक्ट को देख लीजिये सबकी पैकिंग गत्ते से हुई होती है जिसके कारण इसके ज्यादा उपयोग ने गत्ते के बिज़नेस को ज्यादा रफ़्तार दी है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

Carton Box Manufacturers Business Hindi – आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो, कपड़े हो, कांच एवं चीनी मिट्टी के आइटम हो, खाद्य या पेय आइटम हो, घर का सामान, व्यक्तिगत या घरेलू सामान, जूते, कागज के सामान, ऑटोमोबाइल, रबड़ आइटम, रसायन, तंबाकू आइटम या अन्य कोई भी तरह का व्यवसाय हो उन्हें अपने आइटम की पैकेजिंग के लिए गत्ते के बॉक्सेस का उपयोग करना पड़ता है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi

Carton Box Manufacturers बिज़नेस की डिमांड

Carton Box Manufacturers Business Hindi – कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसकी मार्किट की डिमांड का पता होना बहुत ही आवश्यक है गत्ते का बिज़नेस लगातार फैलता हुआ बिज़नेस है आज के समय में उभरते हुए E Commerce sector में इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है आप कोई भी सामान ऑनलाइन आर्डर कर लीजिये आपको उसकी पैकिंग गत्ते के बॉक्स में देखने को ही मिलेगी 90% से ज्यादा दुनिया में ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी पैकिंग सिर्फ गत्ते से की जाती है और फिर इनको मार्किट में उतरा जाता है।

गत्ते के ये बॉक्स साधारण मोटे कागज के टुकड़ो से बने होते है जिनको बनाने के लिए कागज का उपयोग किया जाता है इस बोक्सस बहुत ही टिकाऊ होते है और इनका वजन भी बहुत ही कम होता है इनसे सामान की बेहतर सुरक्षा होती है और ये साथ साथ Eco-Friendly भी होते है और इनकी मार्किट में बहुत बहुत ज्यादा डिमांड है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

Corrugated Box Making Business के लिए जरूरी चीजे

Corrugated बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे इस बात का अंदाजा लगाना पड़ेगा की इस बिज़नेस को सेटअप करने में हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी रिसर्च में दौरान पता लगा है की एक Corrugated Box का बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे निम्न प्रकार की चीज़ो की जरूरत होती है जैसे-

  • निवेश
  • जमीन
  • मशीन
  • रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
  • कर्मचारी
  • कच्चा माल
  • जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

इनकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी।

Tissue पेपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Tissue Paper Business Hindi

गत्ते डिब्बे बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी

Machine Required for Cardboard Making-गत्ते के बॉक्स बनाने के लिए मशीनों की जरूरत होती है इसके लिए आप आटोमेटिक और सेमि आटोमेटिक मशीने खरीद सकते है इस बिज़नेस में जिन मशीनों की जरूरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-

  • शीट कटाई की मशीन
  • क्रेअसिंग मशीन
  • बेन्डिंग मशीन
  • कार्नर कटाई की मशीन
  • स्टेपलिंग मशीन
  • प्रिंटिंग मशीन
  • एसेंट्रिक स्लॉट मशीन

इसके इलावा आप बॉक्स पर प्रिंटिंग करने के लिए अलग अलग मशीनों को खरीद सकते है जिनसे आप बॉक्स के बाहर अलग अलग प्रकार की प्रिंटिंग कर सकते है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

HP सीएनजी पंप डीलरशिप कैसे ले 2021-22 HP CNG Pump Dealership Hindi

डिब्बे बनाने के लिए कच्चा माल

Raw Material for Cardboard Box Business– गत्ते के डिब्बे बनाने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत कच्चे माल के तौर पर पड़ती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-

  • क्राफ्ट पेपर शीट
  • प्लास्टिक ग्लू / गोद
  • पैराफिन वाटर
  • सिलाई तार
  • इंक
  • वैक्स

कच्चे माल Carton Box Manufacturers Business Hindi को खरीदते समय याद रखे इन सबकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जिससे आप एक मजबूत और अच्छे बॉक्सेस बना सके।

Carton Box बनाने के व्यापार के लिए आवश्यक स्थान

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जमीन की जरूरत होती है वैसे ही कार्टन बॉक्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के किसी छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है और यदि आप अपने घर से बाहर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस की शुरुवात के लिए 2500 Square Feet To 3500 Square फ़ीट जगह की जरूरत पड़ती है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Sanitary Napkin Making Business Hindi

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप carton box बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 2500-3500Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। 


इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 5 or 8 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Agarbatti Making Business Hindi

Carton Box बनाने का बिज़नेस के लिए निवेश की जरूरत

Carton Box बनाने का बिज़नेस आप छोटे और बड़े पैमाने से शुरू कर सकते है Carton Box Manufacturers Business Hindi

Carton Box Manufacturers Business Hindi- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ज़मीन की जरूरत होती है और उसके बाद एक मशीन की जरूरत होती है बिज़नेस की शुरुवात के लिए आपको 1 मशीन की जरूरत होती है जिसकी कीमत 5 lakh तक की होती है आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते है उसके इलावा आपको ज़मीन की जरूरत होती है।

अगर पूरा हिसाब लगाया जाय तो आप इस बिज़नेस को 10 लाख से शुरू कर सकते है लेकिन अगर ज़मीन आप किराय पर लेते है तो निवेश ज्यादा भी करना पड़ सकता है। 

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

Carton Box बनाने का Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

Licence की जरूरत

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और अन्य कागजातों की जरूरत होती है जैसे-

  • Gst Number
  • Udyog Aadhar
  • Fire Pollution NOC
  • Lease Agreement
  • Complete Property Document With Title & Address

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Carton Box कैसे बनते है?

बॉक्स को बनाने के लिए कस्टमर की डिमांड को समजना जरूरी है की आपके पास किस प्रकार के कस्टमर है और उनके प्रोडक्ट कैसे है उस प्रकार से आप अपने बॉक्स बना सकते है Corrugated boxes की Manufacturing, Customers की डिमांड के According डिफरेंट शेप और Thickness जैसे की 2,3,5,9 प्लाई में की जाती है. इस Process में Corrugated Machine में क्राफ्ट पेपर की दो रील एक साथ चलती है, जिसके बाद मशीन में लगे फ्लूटेड रोल की मदद से दोनों शीट्स चिपक जाते हैं, इस प्रकार बनी शीट्स को 2 प्लाई शीट्स कहा जाता है. इसके बाद इस रोल को Sheet कटिंग मशीन से काट दिया जाता है और Pasting Machine की मदद से साइड की तरफ Glue लगाकर 3 rd प्लाई को रखकर चिपका लिया जाता है।

Corrugated पेपर तैयार करने के बाद Card Board Box की कंस्ट्रक्शन की जाती है, जिसके लिए Rotatary Cutting & Creasing मशीन की मदद से Creasing और Cutting की जाती है उसके बाद Slotting Machine से स्लॉट तैयार किये जाने के बाद Striching Machine की मदद से इसे Strich किया जाता है इसके बाद स्टेपल मशीन से स्टेपल भी किया जाता है ,इसके बाद Corrugated Cardboard Carton बॉक्स बनकर तैयार हो जाता है इसके बाद इसे प्रिंटिंग मशीन से प्रिंट किया जाता है. प्रिंट होने के बाद Boxes बाज़ार में बिकने के लिए Ready हो जाता है इसके बाद इनको मार्किट में उतरा जाता है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business Hindi

Carton Box किसे और कहाँ बेंचें ?

सबसे पहले आपको Carton Box बेचने के लिए आपको मार्किट में अपनी पहचान बनानी पड़ेगी और पहचान तभी बनेगी जब आप अपना प्रचार-प्रसार करेंगे इसके लिए आप जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगा सकते हैं आप अख़बार वालों को ads दे सकते हैं विभिन्न सोशल मीडिया पर भी ads दे सकते हैं जिससे आपका प्रचार-प्रसार होगा और कुछ दिन में आपकी बिक्री बढ़ जाएगी।

अब बात आती है कि बनाये हुए प्रोडक्ट को किसे बेचें तो इसके लिए आप अपने आस-पास होटल और restaurant वालों से कांटेक्ट कर सकते हैं किराना शॉप संपर्क कर सकते हैं।

Carton Box बनाने का Business से मुनाफा

Carton box बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वक़्त डिमांड में रहता है और इस बिज़नेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है इसकिये यह बिज़नेस और भी खास हो जाता है अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है।

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है। Carton Box Manufacturers Business Hindi

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। 

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

अगर आपको Carton Box Manufacturers Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x