कोई भी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी -Cement Dealership in Hindi

Last Updated on: 22nd January 2022, 10:54 am

Cement Dealership in Hindi, cement agency hindi, cement agency kaise le, cement ki agency kaise le, ultratech cement agency hindi, cement agency kaise lete hai, ultratech cement distributorship hindi, how to get cement dealership hindi.

Cement Dealership Hindi– अगर आप भी अपनी कोई Cement Dealership लेना चाहते है तो आज आज हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार किसी भी कंपनी की सीमेंट डीलरशिप आसानी से ले सकते है।

Cement Agency Kaise Le – आप सभी तो जानते ही होंगे की भारत ने नए कदम उठा लिए है और नयी तररकी की तरफ चल निकला है इसलिए हर रोज नयी नयी बिल्डिंग्स का निर्माण हो रहा है और भारत देश के अन्दर 100 स्मार्ट सिटी भी बनने जा रही है सीमेंट बिज़नस GDP में अपने बड़े योगदान के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके लिए सीमेंट का सबसे बड़ा रोल रहता है।

चीन के बाद भारत सीमेंट की बनाने में पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर आता है और अब तो पहले से ज्यादा पैमाने पर सीमेंट का उत्पाद हो रहा है क्योकि भारत एक विकास की तरफ जा रहा है और इसके अन्दर बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो रहा है और Cement बिज़नस Construction and Infrastructure Sector के ऊपर निर्भर करता है  इसलिए यंहा Cement का प्रोडक्शन बड़े पैमाने होता है आज लगभग 10 लाख से 15 लाख लोग इस Business के अन्दर काम कर रहे है Cement Ki Dealership Kaise Le

Cement ki agency kaise le – जैसे जैसे भारत में बिज़नेस का विकास हो रहा है जिसमे हर बिज़नेस अपनी अलग पहचान बना रहा है इसलिए सीमेंट का व्यापार भी खूब आगे है और ये प्रॉफिट वालो बिज़नेस में अपनी जगह बना चूका है

how to get cement dealership- आइये जानते है Cement Dealership in Hindi के बारे में ताकि इसे आप आसानी से शुरू कर सके। Cement Franchise in India

सीमेंट डीलरशिप क्या होती है?

What Is Cement Dealership Hindi Dealership -वैसे तो सभी इसके बारे में जानते ही होंगे लेकिन जिस प्रकार सीमेंट बिज़नस GDP में अपने बड़े योगदान के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए इसकी मांग भी बढ़ती चली जा रही है।

हर सीमेंट कंपनी इस मांग का फायदा उठाना चाहती यही इसलिए वो अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अपनी नयी डीलरशिप खोलना चाहती है ताकि उनकी ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेवा कस्टमर तक पहुंचे। cement ki agency kaise le

cement agency- सभी प्रकार की सीमेंट कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अपनी नयी डीलरशिप शुरू कर रही है अगर आप भी किसी सीमेंट की डीलरशिप लेना चाहते है तो हम आपको बतायेगे की आप इसे कैसे ले सकते है। cement ki agency kaise le

मिठाई का बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी Sweet Shop Business Plan Hindi

सीमेंट डीलरशिप के लिए जरुरी निवेश

Cement  Dealership Cost Hindi- Cement Dealership Business के लिए अगर लागत की बात करे तो तो कंपनी द्वारा जो सुरक्षा शुल्क लिया जाता है उसमे निवेश करना होता हैं। cement dealership cost

सीमेंट की एजेंसी लेने के लिए आपकी ज़मीन और कंपनी की शुल्क का बहुत बड़ा योगदान होता है अगर आपकी अपनी ज़मीन है तो खर्चा कम होगा और किराये पर है खर्चा ज्यादा होगा लेकिन कंपनी की शुल्क (security fees) तो आपको देनी ही होगी।

Cost and Investment
Land Cost  = Around  Rs.50 Lakhs (यदि जमीन आपकी खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
Agency Office & Godown Cost = Around Rs.3 Lakhs To 7 Lakhs
Security Fee  =  Around Rs.2 Lakhs To 2.5 Lakhs Depand On Company (Refundable)

Working Capital
Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
Staff Salery =  Around Rs.20 000 To 50,000 Per Month
Other Charge = Minimum Rs. 1 Lakhs

Note आप ये बिज़नेस 25 लाख से शुरू कर सकते है यदि जमीन आपकी खुद की है अगर ज़मीन आपको लेनी पड़ी तो ज्यादा खर्चा भी हो सकता है। cement dealership cost

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी Detergent Powder Making Business

Business के लिए लोन

cement dealership- भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। cement agency kaise le

सीमेंट कंपनी के नियमों की जानकारी

आप जिस Cement Company Dealership लेने के लिए तैयार हो गए हैं, तो अब बारी आती हैं कि आप उस सीमेंट कंपनी के सभी शर्तें एवं नियमों (Rules) को अच्छी तरह से जान लें।

  • Cement Company 2 तरह के Dealerचाहती हैं, एक व्यक्तिगत रूप में डीलरशिप लेने वाले व्यक्ति और दुसरे किसी यूनिट के तौर पर डीलरशिप लेने वाले लोग होते हैं दोनों तरह के लोगों डीलर्स के लिए अलग अलग सुरक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है हालाँकि यह पूरी तरह से वापस मिल जाता है।
  • कंपनी आपको डीलरशिप देने के लिए आपका आवेदन मांगती हैं जिसे आपको अपने कुछ दस्तावेज जैसे बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिटर्न स्लिप आदि अटैच करके उन्हें जमा करना होता है।

सभी नियमों का पालन करते हुए जब आप किसी सीमेंट कंपनी कि डीलरशिप लेने  लगते हैं तो आप इसके बारे में भी जानकारी पहले ही हासिल कर लें कि वे कंपनियां हर बिक्री पर आपको कितने रूपये दे रही है।

वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की पूरी जानकारी EV Charging Stations Hindi

सीमेंट डीलरशिप देने वाली कंपनियां

हम आपको कुछ ऐसी कम्पनिया बता रहे है जो आपको आसानी से सीमेंट की डीलरशिप दे देगी और जिनके सीमेंट की मार्किट में मांग भी है वो कुछ इस प्रकार है। how to get cement agency

  • अल्ट्राटेक सीमेंट,
  • अंभुजा सीमेंट,
  • एसीसी सीमेंट,
  • बिरला सीमेंट,
  • डालमिया सीमेंट,
  • श्री सीमेंट,
  • इंडिया सीमेंट,
  • जे. के. सीमेंट आदि.

भारत में अगर आप किसी भी मजबूत सीमेंट वाली कंपनी जैसे ACC Cement, JK Cement, Ultratech Cement, Bangar Cement, Ambuja Cement, Reliance Cement and Jp Cement सीमेंट वाली कंपनी की Cement Dealership लेना चाहते है तो हम आपको बतायेगे की Cement Dealership Hindi कैसे ले।

पोल्ट्री फीड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Feed Mill Business Hindi

सीमेंट कंपनी या ब्रांड का चुनाव कैसे करे।

सीमेंट की डीलरशिप लेने के लिए सर्च करनी पड़ती है जब भी आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेते है आपको मार्किट में पता लगाना होता है की कोनसे ब्रांड की ज्यादा मांग है उसी प्रकार से आपको कुछ एक्सपर्ट्स की भी सलाह लेनी है जो आपको आसानी से समजा सके की आप का किस डीलरशिप में फायदा हो सकता है। सीमेंट के प्रकार

आपको एक अच्छी और उच्च क्वालिटी की सीमेंट उत्पादन करने वाली रिपोर्टेड कंपनी के साथ व्यवसाय शुरू करना चाहिए। 

मछली पालन का व्यापार कैसे शुरू करें Fish Farming Business in Hindi

सीमेंट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक योग्यता or जरुरी चीजे

Cement Dealership Franchise Opportunities- सीमेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो कुछ इस प्रकार है।

How to start Cement Dealership Business Cement Dealership Procedure

  • जगह- इसके लिए जगह की सबसे पहले जरूरत सबसे पहले है इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा जगह की आवशकता पड़ेगी न्यूनतम (500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए)
  • TIN नंबर भी होना आवश्यक है।
  • दस्तावेज- कुछ जरूरी कागजातों की भी आवशकता होती है।
  • स्टाफ- काम करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होती है।
  • निवेश- काम शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत होती है।
  • एक ऐसा स्थान जहा  माल की लोडिंग और अनलोडिंग में कोई समस्या ना आए।

सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी दस्तावेज़ Document For Cement Dealership Hindi

Document Requirement of Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document 
  •  TIN No. & GST No.

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

सीमेंट एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

How To Apply For Cement Agency Online  यदि किसी कंपनी की सीमेंट एजेंसी ओपन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है सभी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है cement business

Cement Agency लेने के लिए आपको अपने क्षेत्र के marketing executive से संपर्क करने की आवश्यकता होगी। जहां पर आप थोक और खुदरा व्यापार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। Cement Dealership Apply

प्रॉफिट मार्जिन Cement Dealership Profit

भारत के कई हिस्सों में एसीसी सीमेंट की पकड़ काफी मजबूत है। एसीसी सीमेंट के साथ आप व्यवसाय करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Cement Dealership Profit

Profit Margin In Cement Agency  यदि cement agency kaise le  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है | Cement Ki Dealership Kaise Le

Highest Cost Cement Companies

1. Ultratech Cement Dealership

Ultratech Cement भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के Top सीमेंट निर्माताओं में से एक है यह कंपनी की पांच देशों में बिज़नस करती है  इस कंपनी के 11 integrated plants 1 white cement plant, 1 clinkerisation plant, 15 grinding units है और 2 Rails, and 3 Coastal Terminals और 101 Ready Mix Concrete (RMC) plants. है तो आप अंदाजा लगा सकते है कितनी बड़ी कंपनी है | Cements Dealership अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर

2. Shree Cements Ki Dealership Kaise Le

Shree Cements भारत में एक Trusted Brand है, जो मुख्य रूप से देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में है। वर्तमान में यह कंपनीभारत के छह राज्यों में उत्तर और पूर्वी प्रोडक्शन कर रही है | Shree Cements Dealership

  • Establishment: 1970
  • Headquarter: Bangur Nagar, Ajmer, Rajasthan
  • Website: http://shreecement.in/

3. Ambuja Cements Dealership

Ambuja Cements पश्चिमी भारत में सबसे लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है। कंपनी को पहले Gujarat Ambuja Cement Limited के नाम से जाना जाता था। मूल रूप से, यह भारत में एक प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी है। वर्तमान में, Ambuja Cement की सीमेंट क्षमता 29.65 मिलियन टन है, जिसमें देश भर में पांच सीमेंट Manufacturing Plants और आठ सीमेंट Grinding Units हैं।  Ambuja Cements Dealership

Most Demand Companies

4. ACC Cement Dealership

ACC Limited भारत सीमेंट और ready-mixed concrete.के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। कंपनी के पास 17 आधुनिक सीमेंट कारखाने और 50 से अधिकready-mixed concrete. संयंत्र हैं असल में, बल्क सीमेंट शुरू करने के लिए एसीसी देश की पहली सीमेंट कंपनी है, खासकर बड़े उपभोक्ताओं के लिए।ACC Cements Dealership

5. Binani Cement  Ki Dealership Kaise Le

Binani सीमेंट Brij Binani Group की प्रमुख कंपनी है। मूल रूप से, कंपनी बिनानी ब्रांड के तहतOrdinary Portland Cement ‘(OPC)) और Pozzolana Portland Cement ‘(PPC) का उत्पादन करती है यह कंपनी को उत्तरी और पश्चिमी भारत में बड़े लेवल पर बिज़नस करती है | Binani Cements Dealership

6. Birla Cement Dealership

Birla Corporation Limited, MP Birla Group की एक Indian-based flagship कंपनी है Birla Corporation Limited. के सीमेंट डिवीजन में सात प्लांट हैं। सभी सीमेंट संयंत्र ISO 9001: 2000 हैं| Birla Cements Dealership

 7. J. K. Cement Ki Dealership Kaise Le

J. K. सीमेंट कंपनी बड़े पैमाने पर सीमेंट के Manufacture और Distribution के साथ-साथ सीमेंट आधारित उत्पादों में भी काम करत है। कंपनी की स्थापना Lala Kamalapat Singhania. ने की थी। कंपनी भारत में White Cement और Wall Putty का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। दरअसल, भारत में कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता क्रमशः 600,000 टन और 700,000 टन है। J. K. Cements Dealership

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद् ।

2 thoughts on “कोई भी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी -Cement Dealership in Hindi”

  1. मातोश्री हार्डवेअर &ट्रेडर्स लाख

    Reply

Leave a Comment

x