चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी 2023 शुरू करने के नियम, लागत कैसे शुरू करे Chai Sutta Bar Franchise Hindi
Last Updated on: 14th February 2023, 04:33 pm
Chai Sutta Bar Franchise Hindi, chai sutta bar hindi, chai franchise in india, chai business, chai franchise, tea franchise in india, bar franchise in india, best tea franchise in india, chai sutta bar franchise hindi, chai sutta business hindi.
Chai Sutta Bar Franchise Hindi- आज हर कोई अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है एक सफल कंपनी के साथ मिलकर अपना बिज़नेस शुरू tea shop franchise करना बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है आज हम आप एक ऐसी ही कंपनी की फ्रैंचाइज़ी के बिज़नेस की जानकारी देने वाले है तो मार्किट में अपनी चाय के लिए बहुत मसूर है कंपनी का नाम है चाय सुट्टा बार (Chai Sutta Bar) इस कंपनी के साथ आप बिज़नेस शुरू करके अपना एक सफल बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। chai sutta bar franchise in hindi
chai sutta bar franchise kaise le- चाय सुट्टा बार एक इंडियन चाय का बिज़नेस चलाने वाली कंपनी है चाय सुट्टा बार दुवारा अपने कस्टमर्स को 100 से ज्यादा विराइटी की चाय उपलब्ध करवाती है जिसके लिए कंपनी जानी जाती है कंपनी का बिज़नेस बहुत ही फैला हुआ बिज़नेस है और जो भी लोग इस कपंनी के साथ जुड़े हुए है और इस बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी से मोटा मुनाफा कमा रहे है। chai sutta bar franchise in hindi
अगर आप भी चाय सुट्टा बार कंपनी के साथ मिलकर अपनी फ्रैंचाइज़ी शुरू करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। chai sutta bar franchise review hindi
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
चाय सुट्टा बार कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करने से पहले हम थोड़ा कंपनी की कुछ जानकारिया जान लेते है तो चाय सुट्टा बार कंपनी एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुवात भारत से 2016 में हुई थी इसकी शुरुवात मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी आज के समय में कंपनी भारत के बड़े बड़े शहरो में अपना बिज़नेस करती है और पुरे भारत में आज इनके लगभग 150 आउटलेट हैं company का बिज़नेस मॉडल इतना मजबूत है की कंपनी ने भारत के बाहर भी अपने बिज़नेस की शुरुवात की हुई है राहुल और आनंद (chai sutta bar franchise owner) ने मिलकर चाय सुट्टा बार की शुरुआत की थी। chai sutta yaari franchise
चाय सुट्टा बार में आप 100 टाइप की चाय के साथ साथ आइस टी, हॉट कॉफी, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी, आइस क्रशर, अलग-अलग तरह के बाइट्स, सैंडविच, बर्गर, मैगी और पिज्जा और अन्य प्रकार की चीज़े भी इनके स्टोर पर देखने के लिए मिल जायगी।
भारत में चाय के बिज़नेस की डिमांड
chai sutta bar franchise in hindi- चाय सुट्टा बार अपनी चाय को लेकर काफी लोकप्रिय है लेकिन क्या भारत में लोग चाय पीना पसद करते है तभी तो हमको इस बिज़नेस में सफलता मिलेगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत में कितना बड़ा है चाय का बिज़नेस चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक Tea Producer देश है हम भारत से इतनी चाय पीते है की भारत में 2020 में 1.10 मिलियन टन चाय consume करी गयी थी साल 2026 तक ये आंकड़ा 1.40 मिलियन टन तक पहुंच जायेगा इसके इलावा भारत एक चाय का बड़ा एक्सपोर्टर भी है 2017 में भारत चाय का बिज़नेस करने में सबसे आगे था भारत में चाय असम और वेस्ट बंगाल में सबसे ज्यादा चाय उत्पादक Tea Producer किया जाता है भारत में जितना भी चाय का उत्पादक होता है उसमे से 80% भारत में ही प्रयोग होता है और बाकि का एक्सपोर्ट किया जाता है।
आमतौर पर एक आंकड़े के अनुसार एक भारतीय दिन में 2 कप चाय तो जरूर पीता है और इसी कारण भारत की tea industry in india 2020 10 बिलियन डॉलर की है जो लगातार बढ़ रही है और भारत में चाय का बिज़नेस 1820 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और हर साल 20% के हिसाब से बढ़ रहा है इसलिए आप इस बिज़नेस को बिना किसी परेशानी से शुरू कर सकते है। chai sutta bar franchise in hindi
Domino’s पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Domino’s Pizza Franchise Hindi
चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
- Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
- Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5 Worker की जरुरत पड़ती है।
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है
चाय सुट्टा फ्रैंचाइज़ी के प्रकार
चाय सुट्टा फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए कंपनी दुवारा आपको 3 प्रकार की फ्रैंचाइज़ी दी जाती है जैसे:-
- ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड
- ओन्ड फ्रेंचाइजी ऑपरेटेड
- ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड
इनके आउटलेट भी 3 प्रकार की होते है पहला कियोस्क टाइप होता है, दूसरा मीडियम साइज का होता है और तीसरा मेगा साइज आउटलेट होता है।
चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन की जरूरत?
किसी भी बिज़नेस के सफल या फ़ैल होने के पीछे उसकी जगह का बहुत महत्व होता है अगर आप Tea Bar or Tea Cafe की प्लानिंग कर रहे है तो उसके लिए जगह कोई बड़ा मॉल अच्छा विकल्प हो सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले मार्किट का ज्याजा (Market Research) करना पड़ेगा Tea Bar or Tea Cafe में तो कपल्स आते है और दोस्त मस्ती करने भी आते है इसीलिए आपकी tea Stall अच्छी जगह होनी चाहिए इसीलिए ये याद रखे पब्लिक वही पहुँचती है जहा उसे भीड़ दिखाई देती है। chai sutta bar franchise in hindi
और Chai Sutta Bar Franchise की फ्रैंचाइज़ी शरू करने के लिए आपको ज्यादा ज़मीन की जरूरत नहीं पड़ती।
Store :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी Burger King Franchise India Hindi
Chai Sutta Bar Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत?
चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको निवेश की जरूरत पड़ती है।
चाय, कॉफी बनाने के लिए मशीन, फ्रीजर की जरूरत होगी।
2-3 स्टॉफ की भी जरूरत होगी
इसके अलावा दुकान का इंटीरियर, इक्विपमेंट्स
चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी के लिए आपको 6 लाख रुपए जमा करने होते हैं।
सभी खर्चो को जोड़कर देखे तो आप इस बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी को 10 लाख रुपए से शुरू कर सकते है।
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi
Chai Sutta Bar Franchise के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
चाय सुट्टा बार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Chai Sutta Bar Franchise :-यदि चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे-
आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है जो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर होता है वही से आपका आवदेन कंपनी तक पहुँचता है आइये जानते है कैसे-
सबसे पहले तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना है।
Home Page पर Be a franchise का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा
इसकी वेबसाइट पर जाएं और यहां फ्रेंचाइजी का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है
फॉर्म को भरने के बाद आपको इनके पास सबमिट करना होगा।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 3 से 4 हफ्तों का समय लगता है।अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
फ्रेंचाइजी Training and Support
जब आप कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले लेते है तो कंपनी आपको 6 week की ट्रेनिंग भी दे जाती है और उसको कुछ दिन Chai Sutta bar के अन्दर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी chai sutta bar की फ्रेंचाइजी देगी और कंपनी रेस्ट्रोरेन्ट के अन्दर पूरी हेल्प करती है जैसे डेकोरेशन और इंटीरियर सभी चीजो में हेल्प करती है कंपनी आपको सारा काम खुद सिखाती है केवल आपको निवेश करना पड़ता है।
फ्रेंचाइजी लेने के Term & Agreement
शुरुवात में कंपनी आपको एक एग्रीमेंट देती है की आप कितने सालो तक फ्रैंचाइज़ी ले सकते है अगर आपका काम कंपनी को सही लगता है तो कंपनी इसे ज्यादा सालो तक बड़ा देती है या बाद में आप इस रेनू (renew) करवा सकते है-
शुरुआती फ्रैंचाइज़ी Agreement – 5 साल
Terms & Condition of Chai Sutta Bar Franchise चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी की अन्य शर्तें
- चाय सुट्टा ब्रांड से सम्बंधित महत्वपूर्ण कच्चा माल आपको प्रदान किया जाएगा।
- फ्रैंचाइज़ी आउटलेट के लिए मार्केटिंग और बिक्री बढ़ाने से सम्बंधित सहायता कंपनी प्रदान करेगी।
- अपनी आउटलेट से ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स से टाई अप करना होगा।
- फ्रैंचाइज़ी के 5 वर्ष का एग्रीमेंट होगा।
Chai Sutta Bar Franchise से कमाई
chai sutta bar franchise income- इस फिल्ड और बिजनेस से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक बड़ा ब्रांड है जिसके कारण कस्टमर की कमी नहीं होती है
किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की कमाई उसकी सेल्लिंग और प्रोड्कट पर डिपेंड करती है Chai Sutta bar Franchise की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए आप इस बिज़नेस से महीने का लगभग 30-35 हज़ार महीना शुरुवात से ही कामना शुरू कर देते है और ये कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।
अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते है जो लगातार प्रॉफिट में आती है तो जाहिर ही बात है आप उस कंपनी के बिज़नेस से मुनाफा कमा सकते है कंपनी ने ये भी दावा किया है की जो भी व्यक्ति इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेता है तो उसके निवेश की लागत 3 साल में पूरी हो जाती है इसके साथ कंपनी अपने प्रॉफिट में से कुछ कमिशन देती है इस कंपनी के बिज़नेस से आप महीने का लाखो कमा सकते है।
Indigo पेंट्स डीलरशिप कैसे ले Indigo Paints Dealership Hindi
Chai Sutta Bar Franchise Contact Number
- 406, Silver Arc Plaza, Janjeerwala square,
Janjeerwala Chouraha, New Palasia, Indore,
Madhya Pradesh -452001, India - +91-6262300031
- [email protected] | [email protected]
अगर आपको Chai Sutta Bar Franchise Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
8 Comments
Dinesh sharma · October 5, 2021 at 12:25 pm
I have my owan resturant at manali i want convert to deffetent bussiness
Ankit Kashyap · October 5, 2021 at 4:07 pm
you have a big opportunity you can start
Sudhir kumar tiwari · May 3, 2022 at 11:03 am
बिजनेस आइडिया बहुत अच्छा है पर इसमें इन्वेस्ट करने के पैसे की जरूरत बहुत ज्यादा है, क्योंकि बिना पैसा इन्वेस्ट किए कुछ नही होने वाला है। और सबसे महत्वपूर्ण बात जगह चाहिए इसके लिए हम जैसे नॉर्मल आदमी कैसे इस बिजनेस को चालू कर पाएगा। अगर कोई मदद करे मुझे इस बिजनेस को चालू करने में तो मैं उसका आभारी रहूंगा। 7488306076 कॉन्टैक्ट करे।
Shala Slomski · February 7, 2022 at 6:36 am
I like looking through an article that can make people think. Also, many thanks for allowing me to comment!
Rahul mahto · February 10, 2022 at 10:49 pm
Learning tea
Ram sahith · April 8, 2022 at 12:05 pm
Awesome blog. I enjoyed reading your articles. This is truly a great read for me. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles. Keep up the good work!
Suraj kumar · April 22, 2022 at 3:00 am
Aap 6 lakh Jo lete hain vah wapas hota hai ya nahi
Ankit Kashyap · April 23, 2022 at 11:28 am
no