चाय ठेका फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस 2023 कैसे शुरू करे Chai Theka Franchise Hindi

Last Updated on: 24th April 2023, 04:58 pm

Chai Theka Franchise Hindi, Desi Chai ka Theka Franchise Hindi, Chai Theka Franchise Kaise Le, Chai Franchise Hindi.

Chai Theka Franchise Hindi- आज हर कोई अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है एक सफल कंपनी के साथ मिलकर अपना बिज़नेस शुरू tea shop franchise करना बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है आज हम आप एक ऐसी ही कंपनी की फ्रैंचाइज़ी के बिज़नेस की जानकारी देने वाले है तो मार्किट में अपनी चाय के लिए बहुत मसूर है कंपनी का नाम है चाय ठेका फ्रैंचाइज़ी (Chai Theka Franchise Hindi) इस कंपनी के साथ आप बिज़नेस शुरू करके अपना एक सफल बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। desi chai ka theka franchise

भारत में कई ऐसे चाय कैफ़े है। जो Franchise Business Model पर चल रहे है। और एक ऐसा ही Tea Cafe, चाय ठेका फ्रैंचाइज़ी जो उधमियों के लिए एक आकर्षक व्यवसाय करने का अवसर प्रदान करता है इस बिज़नेस से जो भी लोग जुड़े हुए है वो पहले ही बहुत प्रॉफिट कमा रहे है चाय का बिज़नेस भारत में बहुत ही फैला हुआ बिज़नेस है जो लगातार बढ़ता चला का रहा है।अगर आप भी चाय ठेका फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

चाय ठेके पर आपको ठंडी चील्ड बियर नहीं बल्कि ठंडी चील्ड कॉफ़ी मिलती है यहाँ आपको देसी दारू नहीं देसी चाय मिलती है।

Chai Theka Franchise Hindi

Chai Theka Franchise Hindi- दोस्तों अपने बहुत सारे दारू के ठेको के बारे में सुना होगा क्या अपने कभी चाय के ठेके के बारे में सुना है तो आज हम आपको चाय के ठेके की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाले है चाय ठेका एक दिल्ली शुरू हुआ एक ब्रांड है इन्होने पिछले 2 सालो में जहा पर पुरे देश में बिलकुल लॉकडाउन था उसके कारण भी इनका बिज़नेस बहुत सारे राज्यों में फैल गया जैसे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात जैसे अन्य राज्यों में अपने बिज़नेस को फैलाया हुआ है इनके क्वालिटी और सर्विस अच्छी होने के कारण इनका बिज़नेस लगातार बढ़ रहा है चाय ठेके की शुरुवात अमन कुमार ने दिल्ली से की थी।

चाय भारत की पहली ड्रिंक है जिसका सेवन सभी लोग करना पसद करते है इसी कारन चाय का बिज़नेस भारत में बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है इसी कारण आप भी अपना एक चाय का फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आप चाय ठेका फ्रैंचाइज़ी के साथ जा सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

भारत में चाय के बिज़नेस की डिमांड

 भारत में लोग चाय पीना पसद करते है तभी तो हमको इस बिज़नेस में सफलता मिलेगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत में कितना बड़ा है चाय का बिज़नेस चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक Tea Producer देश है हम भारत से इतनी चाय पीते है की भारत में 2020 में 1.10 मिलियन टन चाय consume करी गयी थी साल 2026 तक ये आंकड़ा 1.40 मिलियन टन तक पहुंच जायेगा इसके इलावा भारत एक चाय का बड़ा एक्सपोर्टर भी है

2017 में भारत चाय का बिज़नेस करने में सबसे आगे था भारत में चाय असम और वेस्ट बंगाल में सबसे ज्यादा चाय उत्पादक Tea Producer किया जाता है भारत में जितना भी चाय का उत्पादक होता है उसमे से 80% भारत में ही प्रयोग होता है और बाकि का एक्सपोर्ट किया जाता है।

आमतौर पर एक आंकड़े के अनुसार एक भारतीय दिन में 2 कप चाय तो जरूर पीता है और इसी कारण भारत की tea industry in india 2020 10 बिलियन डॉलर की है जो लगातार बढ़ रही है और भारत में चाय का बिज़नेस 1820 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और हर साल 20% के हिसाब से बढ़ रहा है इसलिए आप इस बिज़नेस को बिना किसी परेशानी से शुरू कर सकते है।

Chaayos फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे Chaayos Franchise Hindi

चाय ठेके के फ्रैंचाइज़ी के प्रकार

चाय ठेके के 2 प्रकार के फ्रैंचाइज़ी प्रकार है जिनसे आप चाय ठेके की फ्रैंचाइज़ी शुरू कर सकते है जैसे:-

  1. कीओस्क मॉडल (Kiosk Model)
  2. डाइनिंग मॉडल (Dining Model)

Chai Theka Franchise के लिए जरुरी चीजे

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

Chai Theka Franchise के लिए जमीन की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस के सफल या फ़ैल होने के पीछे उसकी जगह का बहुत महत्व होता है अगर आप Tea Bar or Tea Cafe की प्लानिंग कर रहे है तो उसके लिए जगह कोई बड़ा मॉल अच्छा विकल्प हो सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले मार्किट का ज्याजा (Market Research) करना पड़ेगा Tea Bar or Tea Cafe में तो कपल्स आते है और दोस्त मस्ती करने भी आते है इसीलिए आपकी tea Stall अच्छी जगह होनी चाहिए इसीलिए ये याद रखे पब्लिक वही पहुँचती है जहा उसे भीड़ दिखाई देती है। 

और Chai Theka Franchise की फ्रैंचाइज़ी शरू करने के लिए आपको ज्यादा ज़मीन की जरूरत नहीं पड़ती।

Store  :-  200 Square Feet To 300 Square Feet

CEAT टायर्स डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी CEAT Tyres Franchise Hindi

Chai Theka Franchise के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत?

Chai Theka Franchise फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको निवेश की जरूरत पड़ती है।

चाय, कॉफी बनाने के लिए मशीन,  फ्रीजर की जरूरत होगी। chai theka franchise cost

2-3 स्टॉफ की भी जरूरत होगी

इसके अलावा दुकान का इंटीरियर, इक्विपमेंट्स

चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी के लिए आपको 3 लाख रुपए जमा करने होते हैं।

सभी खर्चो को जोड़कर देखे तो आप इस बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी को 10 लाख (Chai Theka Franchise Cost)रुपए से शुरू कर सकते है।

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

Chai Theka Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Chai Theka Franchise के लिए कैसे अप्लाई करे

चाय ठेके फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस लिंक को ओपन करे – लिंक

इसके बाद आपको यहाँ अपनी पूरी जानकारी भरनी है।

उसके बाद आपको कंपनी की तरफ से खुद कांटेक्ट किया जायेगा।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

फ्रेंचाइजी Training and Support

जब आप कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले लेते है तो कंपनी आपको 6 week (Your Seff) की ट्रेनिंग भी दे जाती है  और उसको कुछ दिन चाय ठेके पर आपको ठंडी चील्ड बियर नहीं बल्कि ठंडी चील्ड कॉफ़ी मिलती है यहाँ आपको देसी दारू नहीं देसी चाय मिलती है।  के अन्दर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी Chai Theka Franchise की फ्रेंचाइजी देगी और कंपनी रेस्ट्रोरेन्ट के अन्दर पूरी हेल्प करती है जैसे डेकोरेशन और इंटीरियर सभी चीजो में हेल्प करती है कंपनी आपको सारा काम खुद सिखाती है केवल आपको निवेश करना पड़ता है।

JK टायर्स डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी JK Tyres Franchise Hindi

फ्रेंचाइजी लेने के Term & Agreement

शुरुवात में कंपनी आपको एक एग्रीमेंट देती है की आप कितने सालो तक फ्रैंचाइज़ी ले सकते है अगर आपका काम कंपनी को सही लगता है तो कंपनी इसे ज्यादा सालो तक बड़ा देती है या बाद में आप इस रेनू (renew) करवा सकते है-

शुरुआती फ्रैंचाइज़ी Agreement – 10 साल

Chai Theka Franchise से कमाई

Chai Theka Franchise income- इस फिल्ड और बिजनेस से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक बड़ा ब्रांड है जिसके कारण कस्टमर की कमी नहीं होती है

किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की कमाई उसकी सेल्लिंग और प्रोड्कट पर डिपेंड करती है Chai Theka Franchise की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए आप इस बिज़नेस से महीने का लगभग 30-35 हज़ार महीना शुरुवात से ही कामना शुरू कर देते है और ये कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।

अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते है जो लगातार प्रॉफिट में आती है तो जाहिर ही बात है आप उस कंपनी के बिज़नेस से मुनाफा कमा सकते है कंपनी ने ये भी दावा किया है की जो भी व्यक्ति इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेता है तो उसके निवेश की लागत 3 साल में पूरी हो जाती है इसके साथ कंपनी अपने प्रॉफिट में से कुछ कमिशन देती है इस कंपनी के बिज़नेस से आप महीने का लाखो कमा सकते है।

अगर आपको Chai Theka Franchise Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x