CNG पंप डीलरशिप नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, कैसे खोले CNG Pump Dealership Hindi

Last Updated on: 23rd July 2022, 05:55 pm

CNG Pump Dealership Hindi 2022- CNG Pump Dealership Kaise Khole, cng pump kaise khole, cng online pump.

अगर आप सीएनजी पंप (CNG Gas Filling Station) का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की आने वाले समय को देखते हुए सीएनजी पंप (CNG Gas Filling Station) सबसे लाभदायक बिज़नेस हो सकता है क्योकि धीरे धीरे पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे है जिसके कारण लोग सीएनजी का ज्यादा इस्तेमाल करने की तरफ आ गए है और प्रदूषण ज्यादा होने के कारण सरकार भी सीएनजी वेहीकल को सपोर्ट कर रही है ऐसे में आप सीएनजी का बिज़नेस शुरू करते है तो आप थोड़े ही समय में इस बिज़नेस से अच्छे पैसे बना सकते है। cng pumps in up

अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की सहज भारत योजना के अंतर्गत, Nexgen Energia Limited कंपनी द्वारा नए सीएनजी पंप (CNG Gas Pump) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है इतना ही नहीं कंपनी लोगो को सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, सीएनजी गैस का बिजनेस शुरू करने का (gas agency vacancy) अवसर प्रदान कर रही है। इच्छुक उमीदवार सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। cng filling station in up

अगर आप CNG Pump Dealership Hindi शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए आपको इस बिज़नेस से जुडी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई है।

CNG पंप डीलरशिप क्या है?

CNG gas pump- आपकी जानकारी के लिए बता दे की धीरे धीरे सभी कंपनी अपने सभी वेहीकल को सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक्स बना रही है इसीलिए पेट्रोल पंप के वेहीकल में तेजी से गिरावट आ रही है और इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है की हर रोज पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिसको देखकर लोग भी सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक्स से बानी हुई गाड़िया को लेना पसद कर रहे है।

सीएनजी भी एक प्रकार का ईंधन ही है जैसे आज कल के वेहीकल पेट्रोल और डीज़ल से चलते है वैसे ही जो अब नए वेहीकल सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक्स से चलते नज़र आएंगे और इसका सबसे बड़ा उद्धरण है हर रोज पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है और आम लोग इसको नहीं चला सकते इसलिए लोग जिसको देखकर लोग भी सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक्स से बानी हुई गाड़िया को लेना पसद कर रहे है।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

CNG Pump Dealership Business Model

सीएनजी के बिज़नेस के बारे में बात करे तो आने वाले समय में इसके बिज़नेस में बूम आने वाला है लगभग भारत में 1 तिहाई लोग सीएनजी की तरफ आने वाले है और इसका अकड़ा अभी और बढ़ने वाला है और जो लोग सीएनजी का बिज़नेस (cng pump in up)शुरू करने वाले है उनके लिए भी सुनहरा मौका है। cng petrol pump

सीएनजी की भारत में काफी कम्पनिया है जो अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अपने नए CNG Pump Dealership दे रही है और इसका फायदा सीधे कंपनी से डीलर को होगा क्योकि डीलर ही कंपनी के बिज़नेस को बढ़ाएगा इसी कारण कंपनी भारत के हर इलाके में अपने नए डीलर बना (cng pump in up) रही है। cng pump in india

अगर आप भी CNG Pump Dealership का बिज़नेस शुरू करना चाहते है और CNG Pump खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े निचे हमने इसे जुड़ी हुई पूरी जानकारी आपको विस्तार से समझाई है।

अन्य Business Idea’s

रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें | Real Estate Business in Hindi

CNG Distributorship के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Conditions for Apply to CNG Pump Dealership- अगर आप ये बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो कंपनी और सरकार ने मिलकर इसके लिए कुछ नियम बनाये है जिनको पूरा करने के बाद आप ये बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है:-

  • आवदेनकर्ता का भारतीय नागरिक होना आवशयक है।
  • आवदेनकर्ता का कम से कम 12th पास होना जरुरी है।
  • उम्र (Age) 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके इलावा आवदेनकर्ता को cng gas filling station से जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए और कागजात होने चाहिए – इनके बारे में निचे पूरी जानकारी है।

ये कुछ आम जरूरी योग्यता व पात्रता शर्ते रखी गयी है।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

सीएनजी डीलरशिप लेने के लाभ

इस बिज़नेस को शुरू करने के बाद आपको बहुत फायदे होने वाले है जैसे:-

Benefits of CNG Pump Dealership Hindi 22

  • कस्टमर बहुत ज्यादा है।
  • मुनाफा(Returns) अच्छा मिलेगा।
  • कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
  • cng pump near me नेट से पूरी जानकारी ले सकते है। (cng gas station near me)
  • 5 वर्ष की आयकर की छूट मिलती है।
  • सरकारी अनुदान मिलता है।
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण आसानी से मिल जाता है।

CNG Pump खोलने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

कंपनी ने इसके लिए जमीन से जुडी हुई बात पर कुछ नहीं कहा है क्योकि सभी जानते है की ये बिज़नेस शुरू करना है तो बिज़नेस के लिए जमीन की जरूरत तो पड़ेगी लेकिन इसके लिए कुछ रूल बनाये है:-

1. ज़मीन आपकी है तो ठीक है अगर किराये की है तो जमीन मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।

2. एफिडेविट बनवाना होगा।

3. अगर ज़मीन आपकी है तो उससे जुड़े सभी कागजात आपके पास होने चाहिए।

4. अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका कनवर्जन कराना होगा।

5. आवेदक के पास कम से कम 15,000 से 16,000 वर्ग फुट स्पेस चाहिए होगा।

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

सीएनजी पंप खोलने के लिए कितना खर्चा आएगा?

CNG Pump Dealership Cost- कंपनी ने इसके बारे में कुछ जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जब आप कंपनी के साथ बातचीत शुरू करते है तो कंपनी निवेश से जुडी सभी जानकारिया आपको बता दी जायगी। gail cng pump dealership

लेकिन एक सीएनजी डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए कम से कम 30  Lakhs To Rs. 50 Lakhs लाख तक का होना जरुरी है इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि जमीन खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है।

Tips– अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

CNG Pump Dealership देने वाली कंपनियां

भारत में ऐसी कई कम्पनिया है जो ये बिज़नेस कर रही है और उनका बिज़नेस तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है अगर आप भी ये बिज़नेस इन कंपनी के साथ शुरू करते है तो आप जल्दी ही इस बिज़नेस में मुनाफे में आ सकते है। cng gas station

आइये जानते है कौन कौन सी कम्पनिया ये बिज़नेस करती है:-

  1. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)
  2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL)
  3. महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
  4. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL)
  5. महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
  6. इंडो-ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (IBP)
  7. गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSPL
  8. Hp cng pump dealership.
  9. Essar cng pump dealership.

आप इन कंपनियों से जाट जुड़कर आसानी से ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए लिए दस्तावेज

How to open gas agency- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?


CNG pump dealership apply online- यदि सीएनजी पंप डीलरशिप लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे:-

CNG Pump Dealership Online Apply

>आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना है – click here

> इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी मिलजायगी।

> यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Application Form इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है। 

>वहां पर पूछी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसे निर्धारित फॉर्म में भर दीजिए।

> यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।
(सीएनजी पंप डीलरशिप विज्ञापन
)

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

CNG Pump Dealership Registration Fee

इसके लिए जो रजिस्ट्रेशन फीस है ये निम्न प्रकार से रखी गयी है जैसे:-

> General Categorizes के लिए Rs 25,500

> OBC Categorizes के लिए Rs 22,200

> SC/ST Categorizes के लिए Rs 17,500

 सीएनजी स्टेशन के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

सीएनजी पंप में लाभ मार्जिन- अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप अपने पुरे निवेश पर साल भर में 40% से 45% तक का मुनाफा कमा सकते है जो इससे भी ज्यादा होता है कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है। cng station in up

डोसा प्लाजा रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Dosa Plaza Franchise Hindi

CNG Pump Dealership Contact Number

  • कार्यालय का पता: बूमरैंग बिल्डिंग, यूनिट बी 2-505, चंदीवली फार्म रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई
  • व्यवसाय ईमेल आईडी: [email protected]
  • जानकारी ईमेल आईडी: [email protected]
  • फोन नंबर: (+91) 70652-25577
  • मिस्ड कॉल नंबर: (+91) 74195-02123
  • आधिकारिक वेबसाइट: www.nexgenenergia.com

Requirements Gas Agency Vacancy

डीलरशिप के अवसर

  • Cng Pump in Haryana
  • Cng pump in Saharanpur
  • Cng pump in Rajasthan
  • Cng pump in Udaipur
  • Cng pump in Jaipur
  • Cng filling station in mp
  • Aligarh cng Pump
  • Cng pump in bhopal
  • Cng pump in shahjahanpur

ये कुछ ऐसी जगह (cng pump dealership advertisement 2022) है जहा सीएनजी स्टेशन की सर्विसेज शुरू हो गयी है और बढ़ाने वाली है आप अपने इलाके में आसानी से लगवा सकते है।

Tags related to this article– adani cng pump dealership | cng dealership advertisement 2022 | cng filling station dealership | cng pump dealership advertisement 2022 in haryana | cng pump dealership advertisement 2022 in up | essar cng pump dealership | संग पंप डीलरशिप इन उत्तर प्रदेश | सीएनजी पंप आवंटन प्रक्रिया | सीएनजी पंप खोलने की प्रक्रिया | सीएनजी पंप में लाभ मार्जिन | सीएनजी भरने स्टेशन डीलरशिप

अगर आपको CNG Pump Dealership Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

2 thoughts on “CNG पंप डीलरशिप नियम, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, कैसे खोले CNG Pump Dealership Hindi”

Leave a Comment

x