कॉटन किंग स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? 2023 Cotton King Franchise Hindi

Last Updated on: 30th January 2023, 05:02 pm

Cotton King Franchise Hindi, cottonking franchise hindi, cotton king franchise store hindi, cotton king franchise cost, cotton king shirts franchise hindi, Cottonking Store Franchise In Hindi, Cotton King Store Franchise hindi, Cotton King dealership hindi.

cotton king franchise details hindi- कॉटन किंग ऐसा ऐसा ब्रांड जो अपनी अछि क्वालिटी के कारण एक मुख्या ब्रांड बन चूका है कपास में 100% कॉटन के कारण ये ब्रांड लोगो को अपनी और ज्यादा आकर्षित करता है इसकी फ्रैंचाइज़ी से आप अपना स्टोर शुरू करे अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

कॉटन किंग एक सफलता, विश्वास, गुणवत्ता और उत्कृष्टता के साथ पहचाना जाने वाला ब्रांड है कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर हर समय अपने कस्टमर को वैल्यू प्रोडक्ट देती है जिसके कारण कॉटन किंग लगातार सफल हो रहा अब कॉटन किंग अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नयी फ्रैंचाइज़ी स्टोर शुरू करने वाला है जिससे कंपनी का नेटवर्क और बड़े और सफलता ज्यादा मिले।

कॉटन किंग अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के साथ साथ फ्रैंचाइज़ी होल्डर को मार्कटिंग में भी मदद करता है आइये इस आर्टिकल के जरिये जानते है की आप एक कॉटन किंग फ्रैंचाइज़ी Cotton King Franchise Hindi की शुरुवात कैसे कर सकते है।

Cotton King Franchise Hindi

कॉटन किंग की 100% कपास में सबसे बड़ी किस्म है, 100% कपास उत्पादों पर तेज फोकस, विस्तृत डीलर नेटवर्क, मजबूत मीडिया उपस्थिति और दुबला आपूर्ति श्रृंखला के कारण लागत नेतृत्व में है कॉटन किंग पुणे स्थित निर्माता कंपनी है वर्तमान में, उनके पास 4 भारतीय राज्यों में 150 विशिष्ट ब्रांड स्टोर और 100% कपास में 3000 से अधिक किस्मों का नेटवर्क है उन्होंने उन ग्राहकों को समायोजित करने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर भी खोला, जिनके पास खरीदारी के लिए समय नहीं है।

कॉटन किंग की शुरुवात 1996 में नल शॉप, पुणे में पहले ब्रांड स्टोर के साथ शुरू होती है और कुछ वर्षों के बाद उन्होंने बारामती में एक आधुनिक विनिर्माण सुविधा का निर्माण किया और वह 2011 में था साल 2006 में उन्होंने 2016 तक पूरे महाराष्ट्र में 10 कॉटन किंग एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोले ब्रांड लोकप्रिय हो गया और महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में 100 ब्रांड स्टोर तक पहुंच गया इस साल भारत के 5 राज्यों में 150वें स्टोर का उद्घाटन हुआ और कॉटन किंग का नेटवर्क तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है।

2022 से ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें Beauty Parlour Business Hindi

Cotton King Franchise के लिए जरूरी चीज़े

Cotton King Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5-7 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे खोले सभी जानकारिया Reliance Gas Agency Hindi

Cotton King Franchise के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Cotton King Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Cotton King Franchise शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

  • Store Space :- 300sq ft. 400 sq ft.
  • Godown Space :- 800 sq ft. to 1000 sq ft.

विशाल मेगा मार्ट फ्रैंचाइज़ी लेने की सभी जानकारिया Vishal Mega Mart Franchise Hindi

Cotton King Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Cotton King Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Cotton King Franchise Cost

Cotton King Franchise- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 5  Lakhs To Rs. 7 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Stock Cost :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Total Investment of Cotton King Franchise Cost =  20 Lakh to 25 Lakh (Cotton King franchise Cost in India)

Zara फ्रैंचाइज़ी Store कैसे शुरू करे? Zara Franchise Store India Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

कॉटन किंग स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप Cotton King Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे

1. सबसे पहले Cotton King  की ऑफिसियल वेबसाइटके ऊपर जाये

2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Cotton King Franchise India के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Cotton King Franchise एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 50% Cotton King franchise margin तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 

Cotton King Franchise Contact Number

+91 9209010005
Cottonking Ecommerce
[email protected]
+91 9209010005

अगर आपको Cotton King Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x