डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया 2023 Dabur Distributorship Hindi

Last Updated on: 3rd January 2023, 06:07 pm

Dabur Distributorship Hindi, dabur franchise hindi, dabur distributor kaise le, dabur distributorship, dabur products distributorship hindi, dabur products franchise hindi.

आज हम आपको इस आर्टिकल में डाबर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बारे में जानकारी देने वाले है डाबर कंपनी का प्रोडक्ट मार्किट में अलग ही पहचान है इसलिए इसके प्रोडक्ट की डिमांड हर वक़्त मार्किट में रहती ही है। dabur products franchise

डाबर के भारत की FMCG कंपनी में से एक है  ये कंपनी Ayurvedic और Natural Health Care से जुड़े हुए प्रोडक्ट का निर्माण करती है कंपनी का प्रोडक्ट अपने नाम से ही बिकता है इस कंपनी से जुड़े हुए डिस्ट्रीब्यूटर अच्छा मुनाफा कमा रहे है कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस की शुरुवात करना बहुत ही सरल है आज इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है।

अगर आप डाबर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसकी पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा।

Dabur Distributorship Hindi

कंपनी के बिज़नेस के बारे में थोड़ा जान लेते है डाबर एक  Indian multinational consumer goods कंपनी है यह कंपनी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उपभोक्ता उत्पादों का निर्माण करती है और भारत में सबसे बड़ी तेजी से चलने वाली उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों में से एक है कंपनी आज 250 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। dabur distributor hindi

आज शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में 6.7 मिलियन रिटेल ओउलेट्स के अन्दर यह कंपनी अपने प्रोडक्ट पंहुचा रही है और इंडिया के साथ साथ 100 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और इस कंपनी के कुल revenue का 27% विदेशों से आता है और कंपनी अपने कारोबार को और भी बढ़ा रही है जिसके लिए अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और साथ ही नये प्रोडक्ट मार्किट में लांच कर रही है। dabur ki franchise in india

बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi

Dabur Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Dabur Distributorship को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास Dabur Distributorship शुरू करने से पहले 300-500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

  • Shop :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • Godown :- 500 Square Feet To 700 Square Feet

Dabur Store का डिज़ाइन

कंपनी एक ब्रांडेड कंपनी है इसलिए इसके लिए आपको अपने Dabur स्टोर का डिज़ाइन भी तैयार करवाना पड़ता है कंपनी इसके ब्रांडिंग अपने आप करती है केवल आपको फ्रैंचाइज़ी फीस और कंपनी को अपनी जगह के बारे में बताना है और इसका सारा खर्चा कंपनी ब्रांडिंग फीस के अंदर आती है। 

MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi

Dabur Distributorship के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Dabur Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Dabur Distributorship के लिए निवेश की जरूरत? 

Dabur Distributorship Cost-

किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

Store Franchise की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है-

फ्रैंचाइज़ी फीस- 3 लाख Franchise Fees 

फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।

Dabur Distributorship फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 20 लाख (Dabur Distributorship franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।

Himalaya स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Himalaya Store Franchise Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

डाबर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Dabur Distributorship यदि Dabur Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले Dabur Distributorship की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dabur.com/ के ऊपर जाये
  2. Home Page पर Contact का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
  3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। bajaj electricals products

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। bajaj electricals distributorship

Dabur Distributorship बिज़नेस में प्रॉफिट

Dabur एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi

Dabur Distributorship Contact Number

Helpline Information

Registered Office: 8/3, Asaf Ali Road,
New Delhi-110002

CIN: L24230DL1975PLC007908

Telephone No.: 0120-3962100 ;
Fax No. 0120-4374935

Email Id: [email protected]

Dabur Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अगर आपको Dabur Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x