2023 Dr Lal Pathlabs खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Dr Lal Pathlabs Franchise

Last Updated on: 6th December 2022, 05:02 pm

Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले- Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise Hindi, dr lal pathlabs franchise Hindi, dr lal path franchise, lal path lab franchise hindi, lal path franchise hindi, dr lal path labs franchise hindi, lal pathlabs franchise.

आज हम आपको Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले के बारे में बतायेगे अगर आप अपना Health Care Business शुरू करना चाहते है तो Dr Lal Path Lab Franchise आपके लिए अच्छा विकल्प है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता की इस Lal Path Lab Franchise कैसे ली जाती है तो हम इससे जुडी सभी जानकारिया विस्तार से आपको बातएंगे और कंपनी के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे तो बने रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक। dr lal path lab collection center franchise hindi.

दोस्तों क्या आपको इसके बारे में पता है की हमारे भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है अगर आप भी इस विकास के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसी से जुड़े एक ऐसा बिज़नेस हम आपको बतायेगे जो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बिज़नेस माना जाता है अगर आप भी भारत में Indian Healthcare Industry से जुड़कर काम करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिये तभी आपको समज आएगा।

अगर आप Healthcare Industry आज के समय में बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत मुनाफा होगा क्योकि इस बिज़नेस में कभी मंदी नहीं आती है। dr lal path franchise

आईये जानते है Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi डीलर कैसे बने

Diagnostic Centre Franchise क्या होता है?

What is Diagnostics Center- Diagnostics Center Franchise शुरू करने से पहले आपको पता होता चाहिए की डायग्नोस्टिक्स सेंटर क्या होता है और ये कैसे और किस प्रकार काम करता है।

Diagnostics Center Franchise- डायग्नोस्टिक्स सेंटर का मतलब है की पहले की ज़माने में हाकिम हुआ करते थे जो मरीज़ की नब्ज़ पकड़कर बीमारी का पता लगा लिया करते थे लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया अब डायग्नोस्टिक्स सेंटर(Diagnostic Centre) शुरू हो गए है।

जब भी मरीज अपना इलाज कराने हॉस्पिटल में डॉकटर के पास जाता है तो सबसे पहले उसको इलाज के लिए कुछ मेडिकल टेस्ट कराने होते है और ये जो मेडिकल टेस्ट होते है ये डायग्नोस्टिक्स सेंटर पर ही किये जाते है यहाँ पर सैंपल लिए जाते है उसके बाद इनको लेबरटी में भेजा जाता है ये टेस्ट से जुड़े काम डायग्नोस्टिक्स सेंटर पर किये जाते है। lal path franchise hindi

एडीडास शोरूम फ्रैंचाइज़ी स्टोर भारत में कैसे शुरू करे? Adidas Franchise India Hindi

Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi

What is Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi- Dr Lal Pathlab कंपनी वो कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी है Diagnostic Centre में काम करती है डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल Diagnostic से रिलेटेड Healthcare Tests सर्विसेज प्रोवाइड कंपनी है डॉ. लाल पैथलैब्स की शुरुआत 1949 में स्वर्गीय डॉ. एस के लाल ने की थी इसकी शुरुवात भारत की राजधानी दिल्ली से शुरू हुई थी।

डॉ. लाल पैथलैब्स कंपनी के पास 60 साल का एक्सपीरियंस है डॉ. लाल पैथलैब्स कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ता चला जा रहा है कंपनी भारत के 800 से ज्यादा सहरो में 2100 से भी ज्यादा Collections Centers के साथ काम कर और धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है।

रिलायंस गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे खोले सभी जानकारिया Reliance Gas Agency Hindi

Dr Lal Pathlabs Franchise Business Model

जैसे जैसे हेल्थ केयर सेक्टर में बिज़नेस में उछाल आया है तो कंपनी के पास अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए भी अफसर आये है जिस प्रकार कोई भी कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अपना नया नेटवर्क अपनी फ्रैंचाइज़ी देकर बनती है उसी प्रकार लाल पथलैब्स भी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपनी फ्रैंचाइज़ी दे रहा है।

अगर आप हेल्थ केयर में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और डॉ लाल पथलैब्स से जुड़कर काम करना चाहते है तो इस आर्टिल्स में आपको इससे जुडी सभी जानकारिया मिलेगी ये काम शुरू करने के बाद आप अपना अच्छा पैसा बना सकते है।

हिंदुस्तानलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे Hindustan Unilever Distributor Hindi

Lal Path Lab Franchise लेने के फायदे

Benefits of Lal Path Lab Diagnostics Franchise:-

  • हेल्थ केयर में बहुत बड़ा ब्रांड है।
  • नेटवर्क बहुत बड़ा है।
  • कस्टमर बहुत ज्यादा है।
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
  • कम निवेश से शुरू कर सकते है।
  • मुनाफा(Returns) अच्छा मिलेगा।
  • कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
  • डॉ लाल पैथ लैब रिपोर्ट ऑनलाइन ले सकते है।
  • डॉ लाल पैथ लैब ऑनलाइन टेस्ट रिपोर्ट।
  • dr lal pathlabs near me करके आप नेट से पूरी जानकारी ले सकते है।
  • dr lal pathlabs reports login नेट से पूरी जानकारी ले सकते है।

Eligibility Requirement for Lal Path Lab Franchise

डॉ लाल पैथ लैब डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी के लिए कोई भी योग्यता के नियम नहीं बनाये गए है मतलब कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ सकता है लेकिन कंपनी आपके एक्सपीरियंस के तौर पर इन चार चीज़ो को जरूर चेक करती है- franchise of dr lal path lab

  • अगर आप Pharma/Doctor/Healthcare से जुड़े हुए है तो आप इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आवदेन कर सकते है।
  • कंपनी चाहती है जो भी हमारे साथ जुड़े वो काम का सारा टाइम इसी बिज़नेस में लगाए मलतब कंपनी इस बिज़नेस को पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर नहीं देती है।
  • जगह आपकी 180 से 250 वर्ग फुट तक होनी चाहिए चाहे वो किराये पे हो या आपकी.
  • जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।

जॉकी फ्रैंचाइज़ी स्टोर कैसे खोले? Jockey Franchise Hindi

Dr. Lal Path Lab Collection Center फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

Dr. Lal Path Lab Ccollection Center Franchise Requirement :- यदि कोई भी Dr. Lal Path Lab Ccollection Center Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :- dr lal path labs franchise

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 या 3 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Dr Lal Pathlabs Franchise Franchise Cost

How can I get franchise of Dr Lal PathLabs?- कंपनी ने इसके बारे में कुछ जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जब आप कंपनी के साथ बातचीत शुरू करते है तो कंपनी निवेश से जुडी सभी जानकारिया आपको बता दी जायगी। dr lal path lab franchise cost

लेकिन एक डायग्नोस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए कम से कम 4 से 5 लाख तक का होना जरुरी है इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है। dr lal franchise hindi

Tips- अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। dr lal pathlabs franchise cost

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Area Requirement For Dr lal pathlabs franchise

How do I start a lab collection center?- डा. लाल पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर के लिए Area Requirement

  • Area Required: 300 – 500 Sq Ft

इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ ज़मीन से जुडी हुई होती है जो निवेश पर फर्क डालती है।

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

Documents Requirement

Documents Requirement for Dr Lal Pathlabs Franchise:-

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Medical Store कैसे खोले पूरा Process 2021

Diagnostics Franchise Profit Margin

Dr Lal Pathlabs Diagnostics Franchise Profit Margin:-

pathology lab franchise हॉस्पिटल से ये बिज़नेस जुड़ा हुआ है इसका मतलब है की आपका बिज़नेस 24/7 चेलगा और हॉस्पिटल में तो कस्टमर की कोई कमी नहीं होती है इसके अंतर्गत आपको जो टेस्ट होते है उनमे काफी प्रॉफिट मार्जिन होता है।


Dr Lal Pathlabs diagnostics franchise profit margin-अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप अपने पुरे निवेश पर साल भर में 40% से 45% तक का मुनाफा कमा सकते है जो इससे भी ज्यादा होता है कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।

Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी Balaji Wafers Distributor Hindi

ऑनलाइन आवेदन कैसे How do I get a diagnostics franchise?

How to Apply for Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise :-  यदि Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Dr. Lal Pathlabs Franchise आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना है – click here (www.dr lal path lab)

> इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी मिलजायगी।

> यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Partner Lead Page इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।

> यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Contact information Lalpath lab

Dr. Lal Path Lab Collection Center Franchise Contact information:-

Dr lal Pathlabs Customer Care Toll Free Number:- 011 39885050 dr lal path lab franchise enquiry

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे।

2 thoughts on “2023 Dr Lal Pathlabs खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Dr Lal Pathlabs Franchise”

Leave a Comment

x