EasyDay फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Easy day Franchise In Hindi

Last Updated on: 9th October 2022, 05:50 pm

Easy day franchise kaise le, easy day business model, Easy day membership, Easy Day Franchise Hindi , easy day franchise, easy day franchise, easy day franchise cost, how to get easy day franchise hindi, easyday franchise.

अगर आप 2021 से अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो Easy Day Franchise Business आपके लिए एक अच्छा विकल्प है क्योकि easy day franchise से आप अच्छा पैसा बना सकते है इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे की Easyday Franchise Kaise Le Hindi.

वैसे तो मार्किट में बहुत से स्टोर है जैसे विशाल मेगा मार्ट(Vishal Mega Mart) रिलायंस फ्रेश मार्ट (Reliance Fresh Mart) बिग बाजार (Big Bazar) स्पेंसर मॉल (Spencer Mall) ये सारे ब्रांड भी मार्किट में घर में प्रयोग होने वाली रोजमर्रा की चीज़ो का व्यावास करते है लेकिन जैसे ही Easy Day ने मार्किट में कदम रखा तो थोड़े ही समय में अपने प्रोडक्ट के कारण बाजार में सुपर ब्रांड बन गया और सब को पीछे पछाड़कर नंबर 1 पर चला गया। supermarket franchise

इसलिए अगर अब भी Easy Day के साथ जुड़कर Easy Day Franchise Business शुरू करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहिये हम आपको बतायेगे की आप ये बिज़नेस आसानी से कैसे शुरू कर सकते है। supermarket franchise

आइये जानते है Easy Day Business Model के बारे में ताकि इसे आप आसानी से शुरू कर सके।

Easy Day Franchise Business Model

easyday supermarket- इजी डे भारत का सबसे बड़ा रिटेल ब्रांड है इस कंपनी ने अपनी शुरुवात 2008 में पंजाब में पहले स्टोर को खोलने से की थी आज भारत में 300 बड़े शहरों में  900 से भी ज्यादा स्टोर खुल चुके है और धीरे धीरे खुलते ही जा रहे है।

easyday club franchise- जिस प्रकार इजी डे आज एक ब्रांड बन गया है इसी प्रकार इसके नेटवर्क के कारण कस्टमर भी बहुत ज्यादा हो चुके है उन सबको ज्यादा अच्छी सर्विस देने के लिए इजी डे अपने नए स्टोर खोलना चाहता है। Easy Day Business Model

आज इजी डे का काम बहुत ऊँचे लेवल पर है और इसी कारण ये भारत के 70,000 से भी ज्यादा लोगो का रोजगार का साधन भी है।

Easy Day Franchise क्या है

Easyday Franchise Hindi Dealership– इजी डे भारत के साथ साथ कुछ अन्य देशी में भी अपना बिज़नेस करती है कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस के साथ जुड़े हुए ऑफर और डिस्काउंट को इसकी ज्यादा पहचान बनाते है।

कंपनी के पास अपने इतने कस्टमर है की उनको सँभालने के लिए स्टोर कम पड़ रहे है इसलिए अपना बिज़नेस और नेटवर्क बढ़ाने के लिए कंपनी नए स्टोर खोलना चाहती है easy day dealership

Easy Day एक बहुत अच्छा ब्रांड बन गया है है भारत में इसको अपने काम को लेकर हर व्यक्ति जानता है क्योकि यह घर में प्रयोग होने वाली रोजमर्रा की चीज़ो का व्यावास करता है इसलिए लाजमी है की ये बिज़नेस में कभी भी सामान बेचने पर कोई परेशानी नहीं होगी।

D Mart Franchise कैसे ले 2021पूरा Process

Easyday Franchise Dealership Hindi

इजी डे भारत के सबसे बड़े रिटेल स्टोर में से एक है और इसके पास अपनी खुद की अलग पहचान है इसलिए इसके पास अपने कस्टमर ज्यादा है।

और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर के पास पहुंचने के लिए कंपनी चाहती है अपने कुछ और नेटवर्क बनाए जय इसलिए कंपनी अपने ज्यादा कस्टमर के साथ जुडने के लिए अपनी Easyday Franchise Dealership अलग अलग शहरों में शुरू कर रही है।

इजी डे भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है।

Amul Franchise लेने का तरीका-Amul Business Idea

Easy Day Franchise के फायदे

Easyday Franchise Supermarket Benefits

  • इजी डे पर लोगो का विश्वास है।
  • कंपनी के पास कस्टमर ज्यादा है।
  • कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट की डिमांड है।
  • 100% ओरिजिनल और क्वीलिटी के प्रोडक्ट होते है।
  • 24*7 customer support
  • एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट
  • कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है।
  • आपको शुरू करने से पहले ट्रेनिंग भी जाती है।
  • कंपनी की और से कमीशन भी मिलती है।
  • प्रोड्कट पर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

Easyday Franchise क्यों शुरू करनी चाहिए

आप तो जानते ही होंगे की रोजमर्रा में बिकने वाली चीज़ो पर सेल की कमी नहीं होती और ऊपर से इजी डे जैसा ब्रांड आप ले लेते है तो आप तो मोटा मुनाफा कमा सकते है।

आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए इजी डे कंपनी भी आपकी मदद करती है जैसे हर कंपनी करती है इजी डे के कस्टमर ज्यादा होने के कारण इजी डे चाहती है की वो आपके नेटवर्क और बढ़ाये और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुचे इसलिए आप अपनी Easyday Franchise Dealership देने की योजना बनाई है इसमें आपका सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है आपको सिर्फ स्टोर शुरू करना है इजी डे के पास पहले ही बहुत ज्यादा कस्टमर्स है।

Ekart Logistics Franchise लेने का पूरा Process 2021

इजी डे फ्रैंचाइज़ी के प्रकार

Types of Easyday Franchise Dealership– आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इजी डे दो प्रकार की फ्रैंचाइज़ी देता है

  • FOFO (Franchisee owned Franchise Operated)
  • FOCO (Franchisee Owned Company Operated)

FOFO- जैसे नाम से ही पता चलता है की सिर्फ आपको फ्रैंचाइज़ी ही मिलेगी। इजी डे retail franchise

FOCO- इनके नाम में कंपनी आ रहा है मतलब इसमें आपको एक बड़े लेवल से काम करना पड़ेगा।

इजी डे फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीजे

Easy Day franchise process- इजी डे की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो कुछ इस प्रकार है।

  • जगह- इसके लिए जगह की सबसे पहले जरूरत सबसे पहले है इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा जगह की आवशकता पड़ेगी
  • दस्तावेज- कुछ जरूरी कागजातों की भी आवशकता होती है।
  • स्टाफ- काम करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होती है।
  • निवेश- काम शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत होती है।

इजी डे फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश

हर बिज़नेस को शुरू करने से पहले निवेश की जरूरत होती है और अगर आप Easy Day franchise investment की बात करे तो इसमें आपको 1 गोदाम बनाने की जरूरत होती है उसके बाद कंपनी की कुछ सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इसे अलग पहले माल मांगने के लिए निवेश करना पड़ता है और सबसे जरुरी बात ज़मीन की अगर आपकी है तो कम खर्चा और अगर आप खरीदते है तो ज्यादा खर्चा आप किराय पर भी ले सकते है कुछ लेवर (Wages) का खर्च 5-6 स्टाफ भी रखना पड़ता है तो सारा निवेश यही होता है। easy day franchise cost

आइए अब आपको बताते है की आप कितने निवेश में ये बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

Easy Day Franchise Cost 

  • Security Fees :-  Rs. 10  Lakhs
  • Storage/Godown Cost  :-   Rs. 2.5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1.5 Lakhs
  • Stock Buy First Time :- Rs. 7 Lakh

Total Final Investment Around 20-25+ Lakh कुछ खर्चे हमने मिलाय नहीं है जो बहुत जरूरी होते है।

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Easy Day Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए  जमीन

अगर ज़मीन की बात करे तो इसमें आपको ज़मीन ज्यादा होनी चाहिए 1 तो आपके गोदाम के लिए फिर स्टोर के लिए कुछ कस्टमर्स की पार्किंग की सुविधाओं के लिए तो आपको करनी ही पड़ेगी।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Easy Day Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए  जमीन को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Easy Day Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए  जमीन शुरू करने से पहले 2000-3000 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

Total Space :- 4000 Square Feet जो बहुत जरूरी है।

Patanjali Franchise कैसे ले जानिए पूरी जानकारी

Easy Day Franchise  लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

इजी डे फ्रैंचाइज़ी  के लिए आवदेन कैसे करे

how to get easy day franchise- अगर आप इजी डे फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप लेने के लिए राजी हो गए है तो हम आपको बताते है आप किस प्रकार ले सकते है।

easy day franchise process- कंपनी ने अभी तक इसकी डीलरशिप के लिए कोई भी ऑनलाइन आवदेन नहीं निकाले है तो सबसे पहले आपको इजी डे डीलरशिप के लिए सेल्स अफसर से बात करनी पड़ेगी या आप उनसे E-Mail और toll-free नंबर के साथ कांटेक्ट कर सकते है।

अगर आप किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Agreement Period कितना होता है?

अगर आप Easy Day के लिए आवदेन करते है तो आपको कंपनी सिर्फ Easy Day केवल 3 से 4 साल तक का एग्रीमेंट पीरियड देती है लेकिन आप कुछ फीस देकर ज्यादा समय के लिए भी ले सकते है या बाद में Re-New करवा सकते है।

FOCO model franchise – Franchise Owned Company Operated

  • Easyday Supermarket FOCO model super market franchise, the agreement period  = 5 years
  • FOCO model smart market franchise, the agreement period = 5 years

Easyday Supermarket Franchise Contact Number

Easyday Stores Website :- Click Here 

Easyday Franchise Expansion Location In Hindi

  • North :- Delhi,, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir

easyday online, easy day online, easy day store, easy day card, supermarket franchise.

5 thoughts on “EasyDay फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम, लागत, प्रॉफिट, जानकारिया Easy day Franchise In Hindi”

Leave a Comment

x