Elbex कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Elbex Courier Franchise Hindi

Last Updated on: 26th March 2022, 06:26 pm

Elbex Courier Franchise Hindi, elbex courier hindi, elbex couriers hindi, elbex courier franchise review hindi, Elbex Courier Franchise Cost, elbex courier franchise review hindi.

Elbex Courier Franchise Hindi- व्यवसाय की दुनिया में कदम रखने वाले प्रत्येक उद्यमी या व्यक्ति के लिए खरोंच से व्यवसाय शुरू करना मुश्किल हो जाता है मौजूदा ब्रांड और कंपनियां जो अपने व्यवसाय का विस्तार करने और अपने ब्रांड नाम का लाभ लेने की योजना बना रही हैं, उन व्यक्तियों को फ्रैंचाइज़ी जैसी विभिन्न योजनाएं प्रदान करती हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं आज हम आपको कूरियर कंपनी Elbex Courier Franchise की जानकारिया देने वाले है।


ELBEX Couriers Pvt Ltd- अगर हम बात करे कूरियर कंपनी की सेवाओं के उद्योग के बारे में बात करते हैं, तो कई प्रसिद्ध ब्रांड हैं जिन्होंने व्यवसाय में सफल होने के लिए अपना खुद का बाजार और आधार स्थापित किया है ऐसे ही उभरते नामों में से एक है एल्बेक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी Elbex Courier Franchise ये कंपनी धीरे धीरे नेटवर्क बड़ा कर रही है जिससे आने वाले समय में ये कंपनी बड़ा ब्रांड बन सकती है इसलिए इसकी फ्रैंचाइज़ी Elbex Courier Franchise शुरू करना एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस की शुरुवात हो सकता है।

Elbex Courier Franchise कंपनी की जानकारी

एल्बेक्स कूरियर प्राइवेट लिमिटेड की नींव वर्ष 2010 में शुरू हुई थी कंपनी ने मई 2010 में अपना संचालन शुरू किया और तब से कूरियर के उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक रही है एक उद्यम के रूप में इसका एक प्राथमिक लक्ष्य एक मॉडल और संचालन की पेशकश करना है जो आम लोगों के बजट के भीतर खर्च और व्यवस्थित होगा। उनका लक्ष्य लॉजिस्टिक्स और कूरियर के उद्योग में शीर्ष अग्रणी कंपनियों में से एक का खिताब हासिल करना है।

मोटे तौर पर, एल्बेक्स कूरियर प्राइवेट लिमिटेड भारत में 100 से अधिक स्थानों के लिए सेवा में है और 1000 से अधिक स्थानों की ऊंचाई तक पहुंचने और ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदाताओं के साथ गठजोड़ कर रहे हैं जो कंपनी को ग्राहकों के लिए बेहतर सेवाएं, तेजी से वितरण और लागत प्रभावी शुल्क प्रदान करने में मदद करते हैं। एल्बेक्स कूरियर लॉजिस्टिक्स और कोरियर के क्षेत्र में उन कुछ कंपनियों में से एक हैं जिन्होंने लाभ उठाया है और जब कोरियर की बात आती है तो नवीनतम तकनीकी लाभों के लिए खुद को अनुकूलित किया है।

Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi

Type of Elbex Courier Franchise

एल्बेक्स कूरियर फ़्रैंचाइज़ी प्राप्त करने का एक फायदा यह है कि आपके पास उनके द्वारा पेश की जाने वाली कई प्रकार की फ़्रैंचाइज़ी योजनाओं में से चुनने का विकल्प है। एक क्षेत्र में कोरियर डिलीवर करने के लिए फ्रैंचाइज़ी इकाई की क्षमता, दायरे और क्षमता के आधार पर विभिन्न प्रकार की फ्रैंचाइज़ी की पेशकश की जाती है। दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की फ्रेंचाइजी का उल्लेख इस प्रकार है।

  • Unit Franchise
  • Super Franchise  
  • Master Franchise 
  • Regional Franchise  

Elbex Courier Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक्ताय

  • Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
  • Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
  • KYC Document चाहिए।
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
  • Delivery Boys की जरूरत होगी।
  • डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।

Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Elbex Courier Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Elbex Courier Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन 

इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है। 

Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Elbex Courier Franchise के लिए इन्वेस्टमेंट

Elbex Courier Franchise Cost-  इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-

  • Office Expence (Rent, Electricity, Internet,Phone, and Office Accessories Expence)
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence
  • Delivery Boy Salary Expence
  • Delivery Petrol Expence
  • Other Expence

Elbex logistics franchise cost- इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।

Total Investment :- Around Rs. 15  Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो) 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Elbex Courier Franchise Profit Margin

एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए (Elbex Courier Franchise commission) मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।

जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।

डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi

Elbex कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि कोई के लिए Elbex Courier franchise Hindi ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे:-

सबसे पहले आपको Elbex Courier website पर जाना है। https://elbex.in/

Home page पर Franchise Plans के आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे

Franchise Enquiry Form के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा

पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट करदे 

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 5 से 7 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Elbex Courier Franchise Contact Details

No.258 Avarampalayam Road
New Siddapudur
Coimbatore – 641044
Tamil Nadu, India

Mob.: +91 90476 09111 / +91 95853 31009
Ph: +91 422 4388573

[email protected]

Regional Hubs: Chennai

ELBEX Couriers Pvt Ltd., No:10/1, Hunters road, Choolai, Doveton
Chennai, Tamil Nadu – 600 112 India

अगर आपको Elbex Courier Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x