इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने की पूरी जानकारी 2023 Electrical Shop Business Plan Hindi
Last Updated on: 30th December 2022, 05:30 pm
Electrical Shop Business Plan Hindi, electronic showroom kaise khole, electronic shop business hindi, electronic business ideas in hindi, electrical business ideas in hindi, electronics shop business plan in hindi.
इलेक्ट्रिकल का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस माना जाता है जिसमे प्रॉफिट के साथ साथ बिज़नेस में भी लगातार विकास होता रहता है इलेक्ट्रॉनिक्स का बिज़नेस हमारे भारत में बहुत ही फायदेमंद होती है इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा मिलता है।
इलेक्ट्रिकल की दुकान Electrical Shop Business Plan खोलना इस वर्तमान युग में बहुत फायदे का सौदा हो सकता हैं इलेक्ट्रॉनिक्स में सामान की लिस्ट भी लम्बी होती है और इनके कस्टमर भी मार्किट में आते ही रहते है आज भारत में इलेक्ट्रिकल का बिज़नेस भारत में लगातार विकास कर रहा है इस बिज़नेस में आप हर इलेक्ट्रिकल आइटम को बेच कर अच्छा मुनाफा भी निकाल सकते है अगर आंकड़े देखे जाय तो हर साल इलेक्ट्रिकल का बिज़नेस 10% तक का विकास करता ही रहता है। Electronics business ideas
आज हम आपको इलेक्ट्रिकल शॉप कैसे खोले इसकी सभी जानकारिया देने वाले है। Electrical Shop Business Plan Hindi
Electrical Shop Business Plan Hindi
How to start electronics business-वैसे तो इलेक्ट्रिकल शॉप के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है सभी जानते है की इलेक्ट्रिक शॉप पर क्या होता है कभी गर्मी लगी पखा चला लिया ac चला लिया टीवी चला लिया सर्दियों में गीजर चलालिया बाजार से सभी लेकर आये तो फ्रिज़ में रख दी जूस बनाने के लिए मिक्सर मसालों के लिए भी इलेक्ट्रिकल चीज़ो का उपयोग किया जाता है मतलब साफ है हम सुबह से लेकर रात तक इलेक्ट्रिकल चीज़ो का ही प्रयोग करते रहते है ऐसा हर इंसान करता है इससे पता चलता है की इलेक्ट्रिकल चीज़ो का हमारे जीवन का बहुत बड़ा महत्व है। electronics business ideas in india
Electrical Appliances Business में Mobile, Tv Trimmer, Hair Dryer, Iron, Ac, Washing Machine, Fan, और अन्य चीज़े इलेक्ट्रिकल सामान का हिस्सा है इनकी लिस्ट इतनी लम्बी है की आये दिन हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए नयी नयी इलेक्ट्रिकल चीज़े मार्किट में आती रहती है।
फोटोकॉपी की दुकान कैसे शुरू करें Photocopy Shop Kaise Shuru Kare?
Electrical Shop Business Plan की मार्किट में डिमांड
सभी जानते है की इलेक्ट्रिकल चीज़ो का हमारे जीवन में अहम् हिस्सा है हमारे काम को आसान बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल चीज़े बहुत ज्यादा मार्किट में उपलब्ध है भारत में इलेक्ट्रॉनिक का बिज़नेस भी लगातार रफ़्तार पकड़ रहा है 2019 में भारत में इलेक्ट्रिक का बिज़नेस 76,400 करोड़ का था जो 2025 तक 1 लाख 48 हज़ार करोड़ का हो जायगा भारत में भी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक चीज़े बनाई जाती है भारत के जीडीपी में इलेक्ट्रिकल बिज़नेस की हिस्सेदारी 2% है। electronics business plan hindi
इलेक्ट्रिक बिज़नेस वैसे तो आप कही भी शुरू कर सकते है लेकिन इसको शुरू करने के लिए आज हम आपको इस बिज़नेस का Electrical Shop Business Plan बताने वाले है आइये जानते है की आप इलेक्ट्रिकल बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी के साथ।
इलेक्ट्रिकल शॉप के साथ आप मोबाइल शॉप भी शुरू कर सकते है-मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिए सभी जानकारियों के साथ
Electrical शॉप कैसे खोलें?
Electrical Shop Business Plan In Hindi- मोबाइल शॉप शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Shop बनाना पड़ता है।
- Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
- Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 1-2 Worker की जरुरत पड़ती है।
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है
इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है। electronics business ideas in hindi
Luminous बैटरी डीलरशिप कैसे ले? Luminous Battery Dealership Hindi
Electrical Shop Business के लिए जगह की जरूरत?
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Electrical Shop Business को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Electrical Shop Business शुरू करने से पहले 100-150 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।
वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको बड़े पैमाने पर काम करना है और इसके इलावा आप कितनी कम्पनियो के Products को अपनी शॉप पर बेचना चाहते है इसकी लिए आपको सभी कम्पनियो के Product के लिए अपने शॉप पर अलग से काउंटर बनाने पड़ेगे।
- Shop :- 100 Square Feet To 150 Square Feet
- Godown:- 400 Square 500 Square Feet
हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi
Electrical Shop का डिज़ाइन
Electrical शॉप के बिज़नेस में आपकी दुकान का डिज़ाइन का बहुत बड़ा महत्व होता है आपको काउंटर बनवाने पड़ते है आपको दुकान पर शीशे की फिटिंग और अलग अलग प्रकार की डिज़ाइन बनवानी पड़ती है क्योकि काउंटर में राखी चीज़ो पर कस्टमर की पहले नज़र पड़ती है वो कहावत तो अपने सुनी होगी को दिखता है वही बिकता है इसलिए आपकी शॉप को इस प्रकार से डिज़ाइन करवाय की आपकी शॉप पर रखे Electrical पर कस्टमर की नज़र जानी चाहिए जो आपकी शॉप के लिए भी बेहतर होगा।
अगर आप किसी कंपनी के Electrical Products को अपनी शॉप पर ज्यादा रखकर बेचते है तो उस Product की कंपनी भी आपकी शॉप पर अपने काउंटर का डिज़ाइन बनवा देती है।
Electrical Shop Business के लिए दस्तावेज
Electrical की शॉप शुरू करने के लिए आपको शुरू से की कागजातों की जरूरत होती है जैसे:-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Electrical Shop शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत?
Electronics शॉप शुरू करने के लिए कोई भी निवेश तय नहीं है इसके लिए आपको अपने बिज़नेस के बारे में सोचना होता है की आप कितने बड़े पैमाने पर काम शुरू कर रहे है कितनी कंपनियों के Electronics Products आप बेचेगा क्योकि सभी कंपनियों के Products का मूलय अलग अलग होता है।
इसके बाद आपको Electronics शॉप के लिए जगह का चुनाव करने के बाद आपको उस जगह का किराया और शॉप सेटअप करने के निवेश की जरूरत होती है।
अगर एक अंदाजे से बताया जाय की Electronics शॉप को आप छोटे पैमाने से 25 से 30 लाख तक के निवेश से शुरू कर सकते है ये निवेश और भी बढ़ सकता है यदि आप बड़े ब्रांड बेचना चाहते है तो निवेश ज्यादा करना पड़ेगा।
Fedex कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Fedex Courier Franchise Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
इलेक्ट्रिकल शॉप बिज़नेस प्रॉफिट
Electrical shop business profit- Electronics एक डिमांड वाली Product है प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है प्रोडक्ट से आप 20% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार (Electrical shop business profit) रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।
Electrical कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।
डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi
Electrical Shop पर दी जानी वाली सुविदाये
अपनी Electrical की शॉप को मार्किट में बनाने के लिए आपको शॉप पर कस्टमर को अलग अलग प्रकार की सुविधा आपको देनी चाहिये आपको डिजिटल पेमेंट जैसे PhonePay, GooglePay, और अन्य कैशलेस सुविधा अपनी शॉप कर देनी होगी ज्यादातर लग पेमेंट के लिए इन्ही चीज़ो का प्रयोग करते है और आज के समय में लोग EMI के जरिये भी Electrical Products खरीदना पसद करते है इसकी सुविधा भी आपको अपनी शॉप पर रखनी पड़ेगी।
कस्टमर को खुश रखने के लिए आप उनको Products के साथ कुछ गिफ्ट भी दे सकते है और सबसे जरूरी बात जो भी कस्टमर आपको सभी पेमेंट तुरत pay करते है आपको उनको कैशबैक जैसी सुविधा भी देनी चाहिए इसके अपनी शॉप का नाम मार्किट में जल्दी ऊपर आता है लोग आपकी शॉप पर ही आना पसद करने लगेंगे।
Electrical Shop Business के लिए मोबाइल कहा से ख़रीदे?
जब आप अपनी Electrical शॉप शुरू करते है तो उसके लिए आपको नए नए Electrical Products की जरूरत होती है इसके लिए आपको डायरेक्ट कंपनी से बात करने की जरूरत नहीं होती है हर कंपनी ने हर एरिया में आपका एक डिस्ट्रीब्यूटर बना रखा होता है आपको उनसे कॉन्टेक्ट केवल 1 बार करना होता है उसके बाद आपको जिस भी कंपनी के Products की जरूरत होती है आपको डिस्ट्रीब्यूटर से कॉल करके मगवा सकते है।
हर कंपनी हर एरिया में अपना एक डिस्ट्रीब्यूटर होता है आपको जिस भी कंपनी का Electronics Products चाहिये होता है आप उस डिस्ट्रीब्यूटर से कॉल करने मगवा सकते है।
MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi
Electrical Shop Business Marketing
किसी भी बिज़नेस का मार्केटिंग एक अहम् हिस्सा है इसलिए आप इसकी मार्केटिंग भी कर सकते है Electrical स्टोर ज्यादातर स्थानीय ग्राहकों की अपेक्षा करते हैं. इसलिए, Electrical व्यवसाय के लिए विज्ञापन कई तरीकों में से एक किया जा सकता है, जिसमें मौजूदा ग्राहक सूची में होर्डिंग, येलो पेज विज्ञापन, फ़्लायर्स और ईमेल मार्केटिंग शामिल हैं।
आपकी पहचान मार्किट में जल्दी बन जाती है लेकिन जल्दी पहचान बनाने के लिए आप समाचार पत्र के साथ पैमप्लेट छपवा कर बंटवा सकते हैं या सोशल मीडिया मार्कटिंग भी कर सकते है।
इसके अलावा आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से भी अपने बिजनेस को बड़े ही आसानी से प्रमोट कर सकते हैं आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी है बस आपको जितने भी Popular Social Media Platforms हैं उन पर अकाउंट बनाना है और रोजाना फोटो तथा वीडियो Upload करते रहना है जैसे Instagram, Facebook, Google Maps, Justdial, Twitter, Whatsapp आदि।
अगर आपको Electrical Shop Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
0 Comments