2023 Essar पेट्रोलपंप डीलरशिप कैसे शुरू करे? Essar Petrol Pump Dealership Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 05:02 pm

Essar Petrol Pump Dealership Hindi, essar petrol pump dealership advertisement 2021 hindi, essar petrol bunk hindi, essar oil petrol pump hindi, essar petrol pump dealership apply hindi, essar petrol pump, petrol pump essar.

Essar Petrol Pump Dealership Kaise Khole- यदि आपका सपना पेट्रोल पंप के मालिक बनना चाहते है तो आप Essar Petrol Pump खोल सकते है इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

जहा भारत एक आर्थिक और व्यापारिक का केंद्र बनता जा रहा है जैसे भारत में हर प्रकार के बिज़नेस में विकास हो रहा है उसी प्रकार Petrol Pump Business में भी विकास तेजी से हो रहा है जैसे की आप सभी जानते है की भारत एक बहुत बड़ी आबादी वाला देश है इसलिए यहाँ वाहनों की सख्या भी बहुत ज्यादा है और उन वाहनों में पेट्रोल और डीज़ल डालने हेतु पेट्रोलपंप बहुत कम है इसलिए आप इस चीज़ का फायदा ले सकते है और एक नया पेट्रोल पंप शुरू कर सकते है। essar petrol pump dealership

दुनिया भर में स्टार्टअप का चलन बहुत चल गया है और भारत में भी ये ज़ोरो पर है देश के लोगो की कुछ अपना करने की सोच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है बिज़नेस के नए Eco-System में बूम आ रहा है और अलग अलग बिज़नेस शुरू हो रहे है उनमे से पेट्रोल पंप का बिज़नेस भी ज़ोरो से आगे बढ़ रहा है। essar petrol pump dealership in hindi

आइये जानते है एक Essar Petrol Pump Dealership 2021 खोलने की प्रक्रिया क्या है? essar petrol pump dealership in hindi

Essar Petrol Pump क्या है?

वैसे तो इसके बारे में सभी जानते होंगे लेकिन ज्यादा जानकारी के लिए बता दे Essar भी एक पेट्रोल विक्रेता है लेकिन इसके पास कस्टमर्स ज्यादा होने के कारण इसकी मांग बहुत ज्यादा है और इसकी आपूर्ति करने के लिए Essar ज्यादा पेट्रोलपंप खोलने के बारे में सोच रहा है ताकि वो अपने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स के पास पहुंच सके।

What is Petrol Essar Pump- जिस तरह आज कल सड़को का जाल बिछा हुआ है और उन सड़को पर वाहनों की सख्या बढ़ती चली जा रही है चाहे वो किसी भी प्रकार का वाहन हो दोपहिया, तिनपहिया, या चरपहिया या इससे अधिक इन सबको चलने के लिए इनमे पेट्रोल और डीज़ल की जरूरत होती है और ये पेट्रोल और डीज़ल हमको केवल पेट्रोल पंप पर ही मिलता है।

चाय ठेका फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे Chai Theka Franchise Hindi

Essar Petrol Pump Dealership

Essar Oil लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी आयल कंपनियों में से एक है जो अपने कस्टमर को बढ़िया पेट्रोल और डीज़ल बेचती है इसलिए एस्सार कंपनी के भारत में बहुत ज्यादा कस्टमर्स है और बहुत से लोग एस्सार से ही अपना पेट्रोल और डीज़ल डलवाते है और कंपनी इन दिनों अपने काम को पुरे भारत में बढ़ाना चाहती है।

आज अगर बात करे तो एस्सार के पुरे भारत में लगभग 5000 पेट्रोल पंप है और कंपनी चाहती है की देश के हर कोने में उनका पेट्रोलपंप हो इसलिए कोई भी व्यक्ति पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहा है तो उसके लिए ये एक अच्छा विकल्प है और वो आसानी से आवदेन करके पेट्रोल पंप शुरू (essar petrol bunk) कर सकता है ये कैसे शुरू करना है इसकी पूरी जानकरी हम आपको देंगे।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Essar Petrol Pump Dealership क्यों शुरू करना चाहिए

Market Potential in Petrol Pump Business Hindi– हा ये बात तो सच है की पेट्रोल पंप व्यवसाय में प्रॉफिट ज्यादा है लेकिन पेट्रोल पंप खोलना इतना भी आसान नहीं है जितना ये सोचने में लगता है क्योकि इसमें ज्यादा निवेश के साथ साथ काफी ज्यादा तकनीकियों का सामना करना पड़ता है लेकिन सभी परेशानी का हल आज हम आपको बतायेगे।

अगर बात करे की आपको पेट्रोल पंप क्यों शुरू करना चाहिए तो आपके पास भी किसी न किसी प्रकार का साधन होगा तो जब भी आप सड़को पर निकलते है या तो आपको पेट्रोल पंप दिखाई नहीं देते या कम होते है या पेट्रोल पंप पर भीड़ में लाइन में लगकर आपको पेट्रोल या डीज़ल लेना पड़ता है।

जिस तरह आज कल सड़को का जाल बिछा हुआ है और उन सड़को पर वाहनों की सख्या बढ़ती चली जा रही है चाहे वो किसी भी प्रकार का वाहन हो दोपहिया, तिनपहिया, या चरपहिया या इससे अधिक जिस तरह सड़को पर वाहनों के सख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है पेट्रोल पंप की सख्या कम होने के कारण आपके लिए Petrol Pump Business Idea सबसे अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है।

बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi

Essar Petrol Pump खोलने के पात्रता मापदंड

Essar petrol pump dealership requirements- वैसे तो सभी प्रकार के पेट्रोल पंप खोले के लिए पात्रता मापदंड लगभग सामान होत्ते है फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो 2020 में नए नियम बने थे उनके अनुसार SC Category के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही Security Deposit में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है और इसके अलावा महिलाओं को 33% रिजर्वेशन की भी व्यवस्था की गयी है लेकिन स्वतंत्रता सेनानी को कुछ छुट दी जाती है।

Apply for Essar Petrol Pump के जरूरी नियम-

1. इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2. आपका इंडियन सिटीजन होना जरुरी है।
3. आपकी पढाई कम से कम 10th यानी मेट्रिक पास होना चाहिए और शहर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12th पास होना चाहिए।

इन तीनो कामो को पूरा करने के बाद आप Essar Petrol Pump के लिए Apply कर सकते है।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Essar Petroleum Dealership के लिए जगह का चुनाव

जैसे की हमने आपको बताया की Essar भारत की काफी ऊँचे लेवल की कंपनी है लेकिन ये आपका काम भी उसी तरीके से करती है जहा इसको बिज़नेस में विकास दिखाई देता है।

अगर बात करे Essar Petrol Pump Dealership की तो ये कंपनी Essar Petrol Pump खुलवाने के लिए वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) को चुनती है चाहे को किसी भी जगह हो इसके लिए कंपनी ने अपनी एक टीम भी बनाई हुई है जो पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए जगह का जायजा करती है और बाद में जगह को चुनती है Essar Petrol Pump खोलने के लिए आपके पास वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) में जगह होनी चाहिए।

CEAT टायर्स डीलरशिप कैसे ले पूरी जानकारी CEAT Tyres Franchise Hindi

Essar Oil Petrol Pump Dealership कितनी जगह होनी चाहिए?

एस्सार के पास पेट्रोल पंप पर कस्टमर ज्यादा होने के कारण जगह भी ज्यादा ही होनी चाहिए इसके लिए आपको शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,200 वर्गमीटर जगह का होना अनिवार्य है और जो भी जगह है वो सड़क या रोड के किनारे होनी चाहिए ट्रोल पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए और ऐसी जगह होनी चाहिए जहा बिजली आसानी से पहुंच सके क्योकि पेट्रोल पंप पर सारा काम मशीने बिजली पर ही चलती है।

essar petrol pump dealership in rajasthan – और लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है।

एस्सार किसी डीलर के आउटलेट को सेटअप करने के लिए आपको इंजीनियरिंग और तकनीकी रूप से भरपूर मदद करेगी।

Essar Petrol Pump Franchise के लिए Documents का चुनाव

  • ज़मीन से जुड़े सभी दस्तावेज पुरे होने चाहिए।
  • आपके पास सम्पति का नक्शा भी होना चाहिए।
  • पेट्रोल पंप लहोलने के लिए जितना निवेश होगा वो आपके पास होना चाहिए।
  • जगह का साफ सुथरा होना जरुरी है।
  • अगर जमीन कृषि भूमि है, तो आपको उसको गैर कृषि भूमि  करवाना होगा।
  • अगर ज़मीन आपके नाम नहीं है तो मालिक से NOC यानी No-Objection Certificate लेना होगा।
  • ज़मीन पर बिजली का होना अनिवार्य है।
  • अगर आपका जमीन हरी पट्टी में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Essar Fuel Station के लिए जरूरी Documents

हर बिज़नेस को शुरू करने के लिए डाक्यूमेंट्स का भी बड़ा रोल होता है और जब आप Essar पेट्रोल पंप व्यवसाय शुरू करते है जो आपको कुछ इन दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे-

1. The application form -Expression of Interest (EOI)
2. Land Documents including 7/12 extract and sale deed
3. Circle Rate Circular
4. Site Plan
5. Photographs of the site
6. Specific documents needed to establish financial and business capability
7. DD for the application fee

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

एस्सार आयल डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज

अपने आउटलेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको पेट्रोल बेचने का लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन आदि कराना होता है. हालाँकि इन सब कामों में कम्पनी आपकी पूरी मदद करेगी।

  • CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
  • एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
  • PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
  • अंतिम CCOE लाइसेंस.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति.
  • अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
  • retail license जो optional.
  • वजन और माप मुद्रांकन।

एस्सार आयल पंप डीलर 2021 इन्वेस्टमेंट

essar petrol pump investment- निवेश तो हर बिज़नेस का पहला कदम होता है और Essar पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते है ये सारा खर्चा आपका सभी मशीनो, जगह और स्टाफ को मिला कर है। essar petrol pump investment

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

एस्सार पेट्रोल पंप डीलर कमीशन

वैसे तो Petrol Pump का Business अच्छा बिजनेस माना जा सकता है, परन्तु Petrol/Diesel बेचने का मुनाफा उसकी मात्रा में निर्भर करता है आपने दिन भर में कितना पेट्रोल और डीजल बेचा, आपकी कमाई इस पर निर्भर है।

लेकिन हम कमीशन की बात करे तो बता दे हर 1 लीटर पेट्रोल बेचने पर आपको 2.5 रुपए का कमीशन मिलता है और डीजल 1 लीटर बेचने पर 1.80 रुपए का कमीशन मिलता है।

अगर आप किसी भी कंपनी का पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो ये जरूर पढ़े- नया पेट्रोल पंप कैसे खोले जानिए पूरी जानकारी 2021

एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

how to get essar petrol pump dealership-

एस्सार का पेट्रोल पंप लेने के लिए आप हमारे दुवारा निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

सबसे पहले आपको एस्सार की वेबसाइट पर जाना है वहां आपको आवेदन संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी।

इस कम्पनी की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी में आवेदन फॉर्म देने की आवश्यकता होती है. यह आवेदन पत्र इस कंपनी के औपचारिक वेबसाइट पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों तरह की भाषाओं में उपलब्ध है

Essar Petrol Pump Franchise Official Website: Click Here

Essar Petrol Pump Application Form को भरना है इस Essar Petrol Pump Application को भरने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखे इसके अलावा Essar का पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कुछ जानकारियों कंपनी को देनी होगी।

बाद में आपको apply for Essar petrol pump पर जाना है जहा अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल के अलावा राज्‍य और शहर का नाम इत्यादि जानकारी देनी है।

उसके बाद आपको कंपनी का फॉर्म देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

Essar petrol pump apply online- अगर आप किसी भी कंपनी या पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़े इससे आपको बहुत मदद मिलेगी- किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे ले

Essar Oil Petrol Pump Dealership Verification Process

एस्सार Oil Company आवेदन पर जांच करेगी और अपना अंतिम निर्णय करेगी। Essar रीजनल सेल मैनेजर, डिवीजनल मैनेजर के साथ मिलकर, आवेदक के साथ संपर्क करेंगे

Location Visit :- आपका आवेदन स्वीकार करने बाद कंपनी Officers Location का दौरा करेंगे जहां वे भूमि को देखेंगे और उसका सर्वेक्षण करेंगे; उसके बाद, पट्टे पर एक समझौता शुरू होगा।

Mutual Agreement:- साईट विजिट करने के बाद Mutual Agreement.किया जायेगा और वे किराये और वॉल्यूम लक्ष्य पर समझौते का पत्र भी प्रदान करेंगे।

आवेदन शुल्क का भुगतान:- आवेदक अब गैर-वापसी योग्य (non-refundable) आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा, जो DD के माध्यम से किया जाता है।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करें(Get appointment letter):- Company Application के विवरण और जमीन की क्षमता से संतुष्ट होने के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी।

सभी NOC प्राप्त करें :- यह जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों का एक आधिकारिक पत्र है जो सभी अधिकृत विभागों से मंजूरी दिखाता है।

यदि आपको यह  Essar petrol pump dealership in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Related Search– essar oil petrol pump dealership, essar oil petrol pump franchise, essar oil franchise, essar petrol pump dealership in up, essar petrol pump dealership requirements, essar oil petrol pump dealership, essar oil petrol pump dealership, essar petrol bunk, essar petrol bunk, essar petrol pump dealership.

7 thoughts on “2023 Essar पेट्रोलपंप डीलरशिप कैसे शुरू करे? Essar Petrol Pump Dealership Hindi”

  1. मेरा नाम हिमांशु वर्मा है और मैं बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हूं और मैं अपने ग्राम बनवार जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश में एस्सार का पेट्रोल पंप खोलना चाहता हूं इसलिय मेरी मदद किजिये मेरा ईमेल पता [email protected] धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

x