आज के समय में 12 महीने चलने वाले बिज़नेस 2023, कमाई भी लाखो में Evergreen Business Ideas in Hindi

Last Updated on: 12th May 2023, 05:39 pm

manufacturing business ideas in hindi, Evergreen Business Ideas in Hindi, 12 unique business ideas in hindi, bussiness in hindi, evergreen business in india, evergreen business, hindi mein barah mahine ke naam.

आज के समय बिज़नेस करने की प्रजा चल गयी है हर कोई अपना बिज़नेस करने के बारे में सोचता है और सोच भी सही है क्योकि नौकरी से अच्छा है की अपना कोई काम शुरू किया जय ऐसे में हम आपको बताये यहाँ कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में जो हर समय डिमांड में रहते है जो साल के 12 महीने चलते है आपको प्रॉफिट भी अच्छा कमा कर देंगे अगर आप इन बिज़नेस को शुरू करते है तो आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते है आइये जानते है 12 महीने चलने वाला बिजनेस Evergreen Business Ideas in Hindi के बारे में सभी जानकारियों के साथ।

हमेशा चलने वाला बिजनेस आपको प्रॉफिट शुरू से ही लेकर देते है ऐसे में आपको रोज चलने वाला बिजनेस पर ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ सकती है बिज़नेस कोई भी हो मेहनत तो सभी में करनी पड़ती है 12 unique business ideas in hindi में जानते है आइये

Evergreen Business Ideas के बारे में

देखिए 12 महीने चलने वाला व्यापार वो होता है जो सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम में अच्छी कमाई करके दे। अब ऐसे व्यापार भी बहुत सारे हैं पर उसमें भी कुछ ऐसे बिजनेस है जिनमें सफल होना थोड़ा मुश्किल है। यही कारण है कि मैंने आपको इस पोस्ट में कुछ सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडिया की जानकारी दी है।

एवरग्रीन बिजनेस यानी कि सदाबहार वह छोटा बिजनेस जो 12 महीने तक चल सके वह एवरग्रीन जो छोटे-मोटे बिज़नस जिसमें आप किसी बिजनेस को शुरू करते हैं और वह बिजनेस आपको 12 महीने अच्छी कमाई करके देता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सदाबहार तथा Evergreen business ideas की शुरुआत कैसे कर सकते हैं और कौन सी बिजनेस जो 12 महीने आप करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

किराना स्टोर बिज़नेस

Grocery Store Business in Hindi– जनरल स्टोर को करियाना स्टोर भी बोला जाता है यानि परचून की दुकान जहा पर रोजाना प्रयोग (Daily Use) वाली चीज़े मिलती है। Kirana Store Business Plan in Hindi

Kirana store Hindi- आपको करियाना स्टोर पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ आसानी से मिल जाती है इसलिए जब भी आप ये बिज़नेस शुरू करे तो मन में इसका ख्याल जरूर रखे की आपकी दुकान पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ मिल जानी चाहिए। – किराना स्टोर बिज़नेस का प्लान, सामान लिस्ट, प्रॉफिट, लागत General Store Kaise Kholen Evergreen Business Ideas in Hindi

कोचिंग सेण्टर

Coaching Center Kaise Khole- स्कूल में बाद बच्चे अपनी शिक्षा को मजबूत करने के लिए कोचिंग सेंटर का ही सहारा लेते है और किसी भी पेपर की तैयारी जैसे सरकारी नौकरी और बड़े बड़े पेपर को पास करने के लिए लोग कोचिंग सेंटर का ही सहारा लेते है आज के समय में सभी माँ बाप बच्चों को एक बेहतरीन शिक्षा देकर उनका जीवन अच्छा बनाना है  जिसके चलते शहरों में बड़े-बड़े स्कूल और कोचिंग सेंटर भी खोले जा रहे हैं इस तरह से शहर तथा गांव में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी पढ़ाई-लिखाई समाप्त करने के बाद अध्यापन का कार्य कर रहे हैं और इस पेशे से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। how to start a coaching centre

कोचिंग सेंटर एक प्रकार से बहुत बड़ा रोजगार का भी हिस्सा है और इसमें डायरेक्ट डायरेक्ट अच्छे अच्छे टीचर जुड़े होते है जो अच्छी प्रकार से शिक्षा देते है तात्कालिक समय में रोजगार का सही जरिया मिलना काफी मुश्किल होता जा रहा है  इस वजह से भी कई लोग अध्यापन के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं वहीं आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप भी अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। कोचिंग सेण्टर खोलने की सभी जानकारिया जानिए Coaching Center Kaise Khole Evergreen Business Ideas in Hindi

डाटा एंट्री का बिज़नेस

डाटा एंट्री बिज़नेस की शुरुवात करने से पहले इन बिज़नेस की जानकारी ले लेते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ये एक कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ा हुआ कार्य है जिससे आप घर से भी कर सकते है और इस बिज़नेस से पैसे भी अच्छे बनाये जा सकते है।

What is Data Entry Hindi- डाटा एंट्री का मतलब है की जब कोई व्यक्ति किसी भी बिज़नेस के काम को कंप्यूटर पर करता है उसे डाटा एंट्री कहते है किसी डाक्यूमेंट्स के डेटा को डिजिटलिकृत करना डेटा एंट्री कहलाता है जैसा की आप देख सकते है की अब डिजिटल युग चला हुआ है इसलिए सभी कार्य कंप्यूटर पर इंटरनेट की मदद से किये जाते है। 2023 डाटा एंट्री का बिज़नेस कैसे शुरू करें Data Entry Business India Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

गिफ्ट आइटम Store

भारत में हर जगह उपहार देने का चलन बन गया है आज कल तो अलग अलग प्रकार के गिफ्ट लोगो को अपनी और आकर्षित करते है गिफ्ट एक ऐसी चीज़ है जो किसी के चेहरे पर भी खुशी ला देती है और इस बिज़नेस की डिमांड हर समय मार्किट में रहती है और त्योहारों और अन्य प्रोग्रामो के समय तो इस बिज़नेस की डिमांड दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती है।

जैसे हर दुकान पर किसी न किसी प्रकार का सामान मिलता है वैसे ही गिफ्ट की दुकान पर गिफ्ट से जुडी हुई आइटम मिलते है इस बिज़नेस को Gift Gallery Shop भी बोला जाता है हम गिफ्ट का प्रयोग शादी, पार्टी, फंक्शन, विभिन्न त्यौहार आदि जगह लोगो को खुशियों के तौर पर गिफ्ट्स देते है गिफ्ट आइटम Store शुरू करने की जानकारी Gift Item Shop Kaise Shuru Kare? Evergreen Business Ideas in Hindi

Mobile Shop Business

मोबाइल शॉप में बारे में वैसे तो बताने की जरूरत नहीं है सभी जानते है की मोबाइल शॉप पर क्या होता है ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दे mobile वो होता है जिससे हम आज के समय में अपने सारे काम मोबाइल से कन्ट्रोल कर सकते है और ये मोबाइल हमे मोबाइल शॉप पर मिलते है इनके मूल्य भी अलग अलग होते है इन सब में अलग अलग विशेषताएं (features) होने के कारण इन मूल्य अलग अलग होते है।

mobile ka business kaise kare in hindi-मोबाइल शॉप पर या तो आप केवल नए मोबाइल बेचने का बिज़नेस कर सकते है या इसके इलावा आप इस बिज़नेस में पुराने फ़ोन लेकर बेचना और मोबाइल को रिपेयर करना और मोबाइल से जुडी सभी mobile accessories का काम भी जोड़ सकते है जैसे चार्जर, ईयरफोन, बैक कवर, टेंपर्ड ग्लास, डाटा केबल आदि इनके अलावा आप मोबाइल की दुकान में सिम बेच सकते हैं, रिचार्ज, बिजली बिल आदि की सेवाएं दे सकते हैं। मोबाइल शॉप कैसे खोले? 2023 जानिए सभी जानकारियों के साथ Mobile Shop Business Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस

आजकल के बदलते हुए समय में कूरियर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जोकि लम्बे समय तक चलने वाला है या यु कहे की अब जब तक दुनिया है ये बिज़नेस रहेगा और लगातार बढ़ाता रहेगा और आज के समय में भारत में अगर कूरियर इंडस्ट्री की बात करे तो ये लगभग 47 मिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन गयी है और उसका मुख्या कारण यह है की आज के समय में सभी चीज़े ऑनलाइन हो गयी है और ऑनलाइन होने की वजह से डिलीवरी का बिज़नेस बहुत तेजी से विकास कर रहा है और डिलीवरी के लिए कूरियर का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है। Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस 2023 Courier Franchise Business in India Hindi

स्टेशनरी बिज़नेस

स्टेशनरी का बिज़नेस शिक्षा से जुड़ा हुआ बिज़नेस है जहा लिखाई पढाई का काम होता है वहा स्टेशनरी की जरूरत होती है जैसा की सभी जानते है की स्टेशनरी हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है और आज के आधुनिक युग में स्टेशनरी का प्रयोग हर कोई करता है हर व्यक्ति को दिन में कई बार स्टेशनरी के सामान की जरूरत होती है इसलिए सभी को अपने पास हर समय पेन रखना पड़ता है इसके इलावा पेन घर से स्कूल और स्कूल से दफ्तर तक हर जगह स्टेशनरी की आवश्यकता होती है आज भारत में बहुत सी कंपनिया स्टेशनरी का निर्माण करती है लेकिन मार्किट में स्टेशनरी की डिमांड फिर भी बानी रहती है जो कभी ख़तम नहीं होने वाली है। स्टेशनरी बिज़नेस शुरू करने की लागत, नियम और जानकारिया How to Start Stationery Shop Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

कॉस्मेटिक बिज़नेस

कॉस्मेटिक की दुकान कैसे खोलें-पहले थोड़ा कॉस्मेटिक के बिज़नेस के बारे में जान लेते है कॉस्मेटिक का बिज़नेस ज्यादातर महिलाओं के लिए सजाने सवारने वाला बिज़नेस होता है इस बिज़नेस में अपनी शॉप पर ऐसी आइटम को रखा जाता है जो महिलाओं को सजने सवारने के काम आती है इसके इलावा आप इस शॉप पर घर से जुड़े और बच्चो के लिए खेल खिलोने भी रख सकते है। कॉस्मेटिक बिज़नेस सेटअप 2023 प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा सभी जानकारिया जाने Cosmetic Shop Business Plan in Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

टिफिन सर्विस बिजनेस

Home Based Business Ideas Hindi- बहुत सारे लोग दूसरे शहर में जाके पढाई करते है दूसरे शहर में जाके काम करते है बहुत सारे कपल काम करते है उनके पास खाना बनाने का टाइम नहीं है ऐसे में आप टिफ़िन सर्विस बिज़नेस Zero Investment Business Ideas शुरू कर सकते है अधिकतर होटलों पर खाना अस्वस्थ प्रकार का मिल रहा है, मतलब होटलों का खाना बासी, मसालेदार, चटपटे, तेलयुक्त tiffin service business model hindi होता है। इस प्रकार के खाने से आज स्वास्थ्य संबंधित अनेको बीमारियां फेल रही है, इसलिए लोग टिफिन सर्विस की काफी ज्यादा मांग कर रहे है। हालांकि मजबूरी में वे होटल पर खाना खा लेते है या फिर घर पर अव्यवस्थित रूप से खाना बनाकर खा लेते है।

इस बिज़नेस Home Based Business Ideas Hindi को शुरू करने के बहुत से फायदे भी है जैसे-

  • यह कम लागत और ज्यादा मुनाफे का बिजनेस आइडिया है,
  • गृहणी और बेरोजगार व्यक्ति के लिए आसान व अच्छा बिजनेस है,
  • इस बिजनेस को घर से बिना लाइसेंस पर शुरू कर सकते है,
  • टिफिन सर्विस बिजनेस में सही व सस्ती चीजों से अच्छा मुनाफा ले सकते है,
  • घर जैसा स्वादिष्ट और पोष्टिक आहार होने के कारण इसकी मांग ज्यादा है।

इस बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल देख सकते है- टिफ़िन सर्विस शुरू करके कमाए महीने के लाखो जाने कैसे Evergreen Business Ideas in Hindi

बेकरी का बिजनेस

बेकरी का व्यापार शुरू करने से पहले आपको जगह, क्वालिटी और फूड सप्लाई का लाइसेंस होना जरूरी हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में 1 से 2 लाख रूपये की जरूत पड़ती है और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता है आप और इन्वेस्टमेंट कर सकते है। आप इस बिजनेस से महीने के 80 हजार से 1 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है। बेकरी से कमाए लाखो में ऐसे करे शुरू सभी जानकारी Bakery Business Plan in Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

आचार का बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए fssai का लाइसेंस होना अनिवार्य हैं। इसकी साथ ही अचार बनाने में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता हैं। आप घर से ही बैठकर इस बिजनेस की शुरुआत की सकते हैं। अचार के व्यापार को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपके पास 30 से 40 हजार रुपए होने चाहिए। शुरुआत में आप इससे महीने के 15 रुपए रुपए से लेकर 20 हजार रुपए कमा सकते हैं। आचार बनाने के बिज़नेस की लागत, प्रॉफिट कैसे कमाए Pickle Manufacturing Business Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

 कार वॉश एंड सर्विस सेंटर

100000 Me Konsa Business Kare: कार वॉश एंड सर्विस सेंटर

कार वॉश और सर्विस सेंटर भारत में 100000 रुपये से कम के सबसे अच्छे छोटे पैमाने के बिज़नेस आइडियाज में से एक है, जहाँ न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है और उच्च लाभ मार्जिन होता है।

इस प्रकार के छोटे पैमाने के बिज़नेस आइडियाज के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है और यह दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन (24*7) काम करता है। इस प्रकार के व्यवसाय को एक प्रमुख स्थान पर शुरू करें जहाँ आपको पर्याप्त ट्रैफ़िक मिले और फिर इसे अच्छी तरह से बनाए रखें। Best Business Under 1 Lakh Hindi

इस तरह के छोटे पैमाने पर व्यापार करने से आपको बदले में पैसे का ढेर मिलेगा। इस तरह के छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए मात्र 5000 रुपये कार धोने के लिए अच्छा शैम्पू खरीदने के लिए और एक उपयुक्त जगह किराए पर लेने के लिए 100000 / – रुपये का उपयोग किया जा सकता है। 2023 गाड़िया धोने का बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी Car Wash Business Hindi Evergreen Business Ideas in Hindi

Leave a Comment

x