Exide बैटरी डीलरशिप 2023 लेने की पूरी जानकारिया Exide Battery Dealership Hindi

Last Updated on: 22nd February 2023, 06:06 pm

Exide Battery Dealership Hindi, exide battery near me, exide battery distributor hindi, exide dealership enquiry hindi, exide battery dealership cost, exide battery dealership investment hindi, exide battery franchise hindi.

Exide Battery Dealership Hindi-आज के समय में लोग नए नए बिज़नेस के बारे में सोचते है और सभी यही चाहते है की कोई ऐसा बिज़नेस मिले जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड हो Research के दौरान पाया गया है एक इन्वर्टर बैटरी का बिज़नेस इस बिज़नेस का अभी बहुत स्कोप बाकि है और भारत में तो इस बिज़नेस की डिमांड समय के साथ बढ़ती चली जा रही है क्योकि सभ कुछ डिजिटल हो गया है और डिजिटल युग में बिजली का भी काम होता है जिसकी डिमांड इन्वर्टर बैटरी पूरी करता है। how to get franchise of exide battery

आज हम आपको Exide बैटरी की डीलरशिप कैसे ली जाती है इसकी जानकारी देने वाले है Exide बैटरी अपने प्रोडक्ट को लेकर मार्किट में बहुत डिमांड के साथ बनी इस कंपनी के जुड़े हुए डीलर अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है और इस बैटरी की डिमांड भी मार्किट में बहुत ज्यादा है इसलिए आपको इस बिज़नेस के प्रॉफिट ही मिलने वाला है। exide battery dealership kaise le

अगर आप Exide Battery Dealership Hindi लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Exide Battery Dealership Hindi

Exide Battery डीलरशिप लेने से पहले आइये थोड़ा कंपनी के बारे में जानते है Exide Industries Limited इंडिया की कुछ बड़ी बैटरी कंपनी में से एक है यह कंपनी बहुत बड़े लेवल पर Batteries का प्रोडक्शन करती है इस कम्पनी का Headquartered कोलकाता में है यह कंपनी ऑटोमोटिव और औद्योगिक लीड-एसिड बैटरी बनाने वाली  भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी 46 देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है।

एक्साइड मूल रूप से द इलेक्ट्रिक स्टोरेज बैटरी कंपनी द्वारा निर्मित बैटरी के लिए एक ब्रांड नाम था और बाद में एक्साइड कॉर्पोरेशन बन गया, जो एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय लीड-एसिड बैटरी निर्माण कंपनी एक्साइड टेक्नोलॉजीज के रूप में व्यवसाय कर रहा था। यह ऑटोमोटिव बैटरी और औद्योगिक बैटरी बनाती है

Exide 46 देशो के अन्दर बहुत बड़ा डीलर का नेटवर्क है एक्साइड में चार प्रमुख लीड-एसिड बैटरी रीसाइक्लिंग सुविधाएं भी हैं – जिनमें से दो संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, और स्पेन और पुर्तगाल में से प्रत्येक में एक है और अब कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है तो कोई भी person Exide Batteries डीलरशिप लेकर बिज़नेस कर सकता है।

इन्वर्टर,बैटरी बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Inverter Battery Business Hindi

Inverter Battery Business की डिमांड

Battery business opportunity- भारत में इन्वर्टर बैटरी की डिमांड बहुत ज्यादा है और 2023 तक इन्वर्टर बैटरी का बिज़नेस 2 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है जो तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है बिजली की बढ़ती मांग बढ़ते शहरी करण प्रमुख सरकारी आवाश योजनाओ के कारण बिजली बैकअप के की चीज़ो में बहुत विकास हुआ है।

इन्वर्टर बैटरी की डिमांड हमारे घर तक सिमित नहीं है इसके इलावा इसका उपयोग हम अपनी कार, मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चलाने के लिए बैटरी का ही उपयोग करते है इससे पता लगता है की बैटरी का उपयोग हमारे जीवन में रोजाना होता है जो जिस चीज़ का उपयोग व्यक्ति को रोजाना करना पड़ता है तो उसकी डिमांड ज्यादा होती है इसलिए बैटरी के बिज़नेस की डिमांड बहुत बहुत ज्यादा है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो ये एक लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है।

MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi

Exide Battery Dealership के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Exide Battery Dealership को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास Exide Battery Dealership शुरू करने से पहले 500-700 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

  • Shop :- 500 sq ft To  700 sq ft
  • Godown  :- 1000 sq ft To  1500 sq ft

Total Space :- 1500  sq ft To  2000 sq ft

Exide Battery Store का डिज़ाइन

कंपनी एक ब्रांडेड कंपनी है इसलिए इसके लिए आपको अपने Exide Battery स्टोर का डिज़ाइन भी तैयार करवाना पड़ता है कंपनी इसके ब्रांडिंग अपने आप करती है केवल आपको फ्रैंचाइज़ी फीस और कंपनी को अपनी जगह के बारे में बताना है और इसका सारा खर्चा कंपनी ब्रांडिंग फीस के अंदर आती है। 

MDH मसाला फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे MDH Masala Distributors Hindi

Exide Battery Dealership के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Exide Battery Dealership लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Exide Batteries डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

exide battery franchise cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

Exide Battery की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है-

फ्रैंचाइज़ी फीस- 3 लाख Franchise Fees 

फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।

Exide Battery फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 20 लाख (Exide Battery franchise cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।

कपूर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Camphor Making Business Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi

Exide Batteries डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Exide Battery की डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये जानते है कैसे:-

exide battery dealership apply- सबसे पहले ForExide Batteries की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.exideindustries.com/ पर जाये

Home पेज पर product का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे तो कुछ आप्शन खुलेंगे

फिर Query Form पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा

पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट करदे 

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Exide Distributorship बिज़नेस में प्रॉफिट

Exide एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi

Exide Batteries Distributorship Contact Number

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गये नंबर पर कल कर सकते है

Exide Industries Ltd.
Exide House
59E Chowringhee, Kolkata – 700020
Phone: +91 33 2302 3400, 2283 2118/ 50/ 71
Public Relations
Sudipto Roy

18001035454

Exide Batteries Distributorship  Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अगर आपको Exide Battery Dealership Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x