Federal बैंक होम लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया Federal Bank Home Loan Hindi

Last Updated on: 5th April 2022, 05:59 pm

Federal Bank Home Loan Hindi, federal bank home loan interest rate, federal bank home loan review hindi, federal bank home loan calculator hindi, federal bank home loan online apply hindi, federal bank home loan login.

Home Loan, जिसका इस्तेमाल नया घर खरिदने, भूमि या मौजूदा घर के नवीनीकरण के लिए किया जाता हैं। आज हम Federal Bank Home Loan Hindi के बारे में ही विस्तार से चर्चा करेंगे। जिन लोगों के पास घर बनाने या लैण्ड खरिदने के पैसे नही है तो वो 30 वर्षों की रिपेमेंट अवधि पर Federal Bank Home Loan 2022 ले सकते है। फेडरल बैंक होम लोन आकर्षक ब्याज दरों (7.90% प्रतिवर्ष) और कम ईएमआई पर उपलब्ध हो जाता है।

इस लेख में हम फेडरल बैंक लोन से संबंधित सभी सवालों का जवाब प्राप्त करेंगे, जैसे फेडरल बैंक लोन क्या है, Federal Bank Home Loan Interest Rate, Eligibility, Documents, Processing Fee इत्यादि।

Some Highlight Points

  1. Federal Bank Home Loan Interest Rate 7.90% से 8.05% प्रतिवर्ष है।
  2. होम लोन की अधिकतम लोन रिपेमेंट अवधि 30 वर्षों तक है, हालांकि NRI ग्राहको के लिए अवधि 20 वर्षो तक है।
  3. लोन राशि का 0.50% यानी 10,000 से 45,000 रूपयें तक प्रोसेसिंग फीस लगती है।
  4. Federal Bank होम लोन से अधिकतम 15 करोड़ रूपये तक की लोन राशि ले सकते है।
  5. यहां पर Floating Rate के लिए कोई पूर्व-भूगतान शुल्क नही है।
  6. फेडरल बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर उच्च पात्रता और कम ईएमआई प्रदान करता है।

HDFC बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया HDFC Personal Loan Hindi

Federal Bank Home Loan Hindi

Federal Bank अपने ग्राहको कों कई तरह के होम लोन उपलब्ध करवाता हैं, अत: आप अपने सुविधानुसार कोई भी प्लान खरिद सकते है। आप होम लोन का उपयोग घर बनाने, भूमि लेने या घर खरिदने के लिए कर सकते है। फेडरल बैंक से हम 15 करोड़ रूपयें तक का होम लोन ले सकते है।

अगर ब्याज दर की बात करें तो यहां पर ब्याज दर 7.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है। इसके अलावा अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और आय उच्च है तो अधिक Loan Amount भी ले सकते है।

यहां पर आपको अधिकतम 30 वर्षों तक रिपेमेंट लोन अवधि (Loan Tenure) मिलती है, और NRI (पासपोर्ट वाले व्यक्ति) को 20 वर्ष की रिपेमेंट लोन अवधि मिलती है। आप प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है।

Federal Bank Home Loan Details

Loan NameFederal Bank Home Loan 2022
Lender NameFederal Bank
Interest RateStart From 7.65% Per Annual
Loan AmountMaximum 15 Crore
Processing Fee0.50% of Loan Amount (Rs. 10,000 to 45,000 Fee)
Loan Tenure30 Years
Official Websitewww.federalbank.co.in

Federal Bank Home Loan Types in Hindi

फेडरल बैंक अपने ग्राहको को कई प्रकार के होम लोन देता है, जिनमें से कुछ खास होम लोन के प्रकार निम्नलिखित हैं।

#1. Federal Housing Loan

यह लोन घर खरिदने, निर्माण करने या घर के नवीनीकरण, घर बनाने और भूखंड खरिदने के लिए लिया जा सकता है। इसमें हम परियोजना के तहत 85% तक लोन ले सकेत है।

साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया South Indian Bank Education Loan Hindi

#2. Loan for Purchase of House Plots

अगर हमें कोई प्लॉट खरिदना है तो यह लोन ले सकते है। इसमें हमें भूमि का 60% तक लोन मिलता है। जिसके लिए चुकौती अवधि 60 महीने मिलती हैं।

#3. Property Power Loan

इसका उपयोग व्यवसाय को नई ऊंचाईयो पर ले जाने, Financial मजबूत होने, बच्चो की शादि या परिवार के लिए धन की व्यवस्था के लिए किया जा सकता है। इसके तहत हम 5 करोड़ की होम लोन राशि ले सकते है, जिसके लिए अधिकतम चुकौती अवधि 15 वर्ष है।

#4. House Warming Loan

यह लोन बैंक के मौजुदा ग्राहक और अन्य सभी ग्राहकों के लिए है, मतलब कोई भी आवेदन कर सकता है। इसका उपयोग हाउस वार्मिंग और अन्य संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसके लिए हमें अधिकतम 60 महिनों की चुकौती अवधि मिलती हैं।

IDBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया IDBI Bank Business Loan Hindi

Federal Bank Home Loan interest Rate

जैसा की मैने आपको पहले ही बताया कि फेडरल बैंक होम लोन की ब्याज दरे 7.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। हालांकि हो सकता है कि भविष्य में ब्याज दरे बदल जाए, इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में या होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल अवश्य करे।

यहां पर Salaried और Self-employed के लिए ब्याज दरों में 0.05% का अंतर देखने को मिलता है। जैसे-

Home loan interest rate for Salaried

Home Loan AmountInterest Rate
Up to Rs. 30 lakhs7.90% (Repo Rate + 3.90%)
Above Rs. 30 lakh and Upto Rs. 75 lakhs7.95% (Repo Rate + 3.95%)
Above Rs. 75 lakhs8.00% (Repo Rate + 4.00%)

Home loan interest rate for Self-Employed

Home Loan AmountInterest Rate
Up to Rs. 30 lakhs7.95% (Repo Rate + 3.95%)
Above Rs. 30 lakh and Upto Rs. 75 lakhs8.00% (Repo Rate + 4.00%)
Above Rs. 75 lakhs8.05% (Repo Rate + 4.05%)

Federal Bank Home Loan Eligibility in Hindi

चलिए अब हम जानेंगे कि Federal Bank Home Loan Kaise Le? लेकिन होम लोन के लिए एप्लाई करने से पहले हमारे पास उपयुक्त पात्रताएं होनी आवश्यक हैं। जैसे

  1. कोई भी निवासी, अनिवासी और PEO व्यक्ति इस लोन के लिए एप्लाई कर सकता है।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 24 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  3. Self-Employee, पेशेवर और वेतनभोगी व्यक्ति आवदेन कर सकते है।

Federal Bank Home Loan Document Recruitment

यहां पर होम लोने के एप्लाई के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की Recruitment होती हैं। जैसे-

  1. पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ पासपोर्ट इत्यादि)
  2. आयु प्रमाणपत्र (मार्कशीट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड इत्यादि)
  3. निवास प्रमाणपत्र (बिजली बिल/मूलनिवास पत्र/वोटर आईडी कार्ड इत्यादि)
  4. आवदेक तथा सह-आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो

Axis बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया Axis Bank Business Loan Hindi

इसके अलावा अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. नवीनतम पिछले 3 महिने की वेतन पर्ची
  2. नवीनतम पिछले 6 महिनों या 12 महिनों का बैंक स्टेटमेंट
  3. अगर व्यवसाय है तो व्यवसाय प्रोफाइल और व्यवसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  4. व्यवसायिक के लिए पिछले 2 वर्षों का ITR बैलेंस शीट या फॉर्म नंबर 16, और साथ ही पिछले 2 वर्ष का लाभ व हानि रिकॉर्ड
  5. अनिवासी वेतनभोगी या स्वरोजगार का पिछले एक/दो साल का NRI खाता विवरण
  6. अनिवासी वेतनभोगी या स्वरोजगार के लिए, माता-पिता या पति-पत्नी का खाता जिसमें भुगतान किया जाता है।

नोट: हमने यहां पर वेतनभोगी और स्वरोजगार व्यक्ति, तथा अनिवासी वेतनभोगी और अनिवासी स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को यहां पर लिख दिया गया हैं। आपके पास जो डॉक्यूमेंट उपलब्ध हो, उसे अपने साथ रखे और लोन के लिए एप्लाई कर दे।

Federal Bank Home Loan Kaise Le

अब तक हमने Federal Bank Home Loan Hindi पर चर्चा की है। कुछ लोग यह भी जानना चाहते है कि Federal Bank Home Loan Apply कैसे करे? वैसे तो फेडरल बैंक के होम लोन के लिए ऑफलाइन व ऑलाइन दोनों तरह से एप्लाई किया जा सकता है।

Federal Bank Home Loan Online Apply

  1. सर्वप्रथम फेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट “www.federalbank.co.in” पर जाना है।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Personal >Products >Loans >Housing Loan का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  3. अब सभी होम लोन की योजनाएं आ जाएगी, जिसमें से उपयुक्त योजना को चुने।
  4. होम लोन योजना चुनने के बाद उससे संबंधित जानकारीयां आएगी, उसे पढ़े।
  5. नीचे आपको “Apply Now” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  6. अब आवेदन फॉर्म भरना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।
  7. अंत में फॉर्म को सबमिट करना है।
  8. इसके बाद बैंक कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

8 प्रकार के बिज़नेस लोन शुरू करे अपना बिज़नेस Types of Loans in India in Hindi

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  1. सर्वप्रथम किसी नजदीकी फेडरल बैंक शाखा में पहुंचे।
  2. बैंक के किसी कर्मचारी से संपर्क करे, और होम लोन के बारे में पूछे।
  3. होम से जुड़ी सभी जानकारी ले, और फिर उन्हे डॉक्यूमेंट दे।
  4. इसके बाद एक फॉर्म भरना होगा, जिसके साथ डॉक्यूमेंट को सहलग्न करना हैं।
  5. अब वेरिफिकेशन के बाद लोन अप्रूव होने पर लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

Federal Bank Home Loan Calculator

कुछ लोग EMI calculator की मदद से Federal Bank Home Loan Calculate भी करना चाहते है, ताकि इससे पता चल सके कि लोन के भूगतान के समय हमें कितनी किस्ते देनी होगी। वैसे तो EMI आपके लोन राशि, रिपेमेंट अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करती है। इन्ही तीनों factors के आधार पर EMI को Calculate किया जाता है।

अगर आप Federal Bank Home Loan के EMI की गणना करना चाहते है तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है।

www.federalbank.co.in >Home >Calculators >Compound Interest

Federal Bank Home Loan Customer Care

हमारे पास दो नंबर हैं, जिसकी मदद से आप फेडरल बैंक के ग्राहक सेवा कर्मचारी से बातचीत कर सकते है, और Federal Bank Home Loan Hindi के बारे में विस्तृत चर्चा कर सकते है।

  • 1800 4251199
  • 1800 4201199

Email: [email protected]

Leave a Comment

x