Federal Bank शेयर 2022 से 2030 तक कितना बढ़ेगा और कैसे Federal Bank Share Price Target Hindi

Last Updated on: 1st September 2022, 05:30 pm

Federal Bank Share Price Target Hindi, federal bank share price target 2022, federal bank share price target 2025, Federal bank share price target 2030.

आज के समय में बैंकिंग सेक्टर में बहुत ही बूम आया हुआ है साथ ही बैंको के शेयर में भी काफी उछाल देखने को मिल है आज हम आपको इस आर्टिकल में फ़ेडरल बैंक के शेयर के बारे में बताने वाले है आपकी जानकारी के लिए बता दे फ़ेडरल बैंक एक बहुत ही पुराण बैंक है इस बैंक में भारत के सबसे बड़े इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया हुआ है अगर आप इस शेयर में निवेश करने की सोच रहे है इस आर्टिकल के जरिये हम आपको इस शेयर की पूरी जानकारी के साथ बतायेगे Federal Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जो बैंकिंग सेक्टर में अच्छी फाइनेंसियल ग्रोथ की मदद से बिज़नस में अच्छी उछाल दिखाते जा रहे हैं।

भारत में आज बैंकिंग सेक्टर ग्रोथ के मामलो में ऊपर के पायदान पर है ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Federal Bank के स्टोक मे अभी ग्रोथ के काफी अवसर दिखाई दे रहे हैं। एंजल वन के मुताबिक कम्पनी की लायबिलिटी फ्रांचाइजी काफी स्ट्रॉन्ग है और बैंक का रिस्ट्रक्चरिंग लेवल भी कंट्रोल में है इसलिए इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिये या नहीं आइये जानते है- Federal Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Federal Bank Share Price Target काम की जानकारी

इस शेयर की थोड़ी जानकारिया जान लेते है राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक फेडरल बैंक के शेयर की कीमत सोमवार को (July 18, 2022) बीएसई पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 102.7 रुपये हो गई। वित्त वर्ष 23 की अप्रैल-जून तिमाही में ऋणदाता ने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 63.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 600.6 करोड़ रुपये की छलांग लगाई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 367 करोड़ रुपये थी। कम से कम तीन रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और स्टॉक की कीमत में 32 फीसदी तक की तेजी देख सकते हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने 130 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखा है, यह मानता है कि बैंक बेहतर रिटर्न रेशियो देने की राह पर है। “हेडलाइन एसेट क्वालिटी रेशियो में मामूली सुधार देखा गया, जो स्वस्थ रिकवरी और अपग्रेड के कारण हुआ। हम अपने FY23/FY24 आय अनुमान में 3%/4% की मामूली वृद्धि करते हैं और FY24 में RoA/RoE 1.1%/13.6% की उम्मीद करते हैं, ”यह एक रिपोर्ट में कहा गया है। आइये जानते है आने वाले समय में Federal Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 तक ये शेयर हमको कहा देखने को मिल सकता है।

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च 2022 तिमाही शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार संयुक्त रूप से 2.10 करोड़ इक्विटी शेयर या फेडरल बैंक में 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि राकेश झुनझुनवाला के पास व्यक्तिगत रूप से फेडरल बैंक के 5.47 करोड़ शेयर या बैंक में 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसलिए फेडरल बैंक में सामूहिक हिस्सेदारी 3.65 फीसदी थी।

Federal Bank Share Price Target 2022

2022 में Federal Bank Share प्राइस की बात करे तो ये शेयर लगातार ऊपर जा रहा है अगर पिछले एक वर्ष के प्रॉफिट को देखे तो कंपनी के शेयर ने 46% का Federal Bank Share Target Profit प्रॉफिट दिया है जिससे कंपनी और भी मजबूत बन गयी है इस आर्टिकल को हम Sep 2022 में दे रहे है इस समय इस शेयर का प्राइस 118.75 पर चल रहा है और जो प्रॉफिट में होने के साथ साथ धीरे धीरे बढ़ रहा है जिससे इस शेयर में 2022 के साल में तो प्रॉफिट दिखाई दे रहा है।

2022 के अंत की बात करे तो ये शेयर Federal Bank Share Target Hindi आपको कमाई करा सकता है 2022 के अंत तक आप इस शेयर का प्राइज 150 से 160 तक पहुंच सकता है अगर कोई व्यक्ति केवल कम समय के लिए इस शेयर में निवेश करना चाहता है तो वो 2022 की अंत तक इस शेयर का प्राइज 160 तक देख सकता है रिसर्च में पाया गया है की कंपनी धीरे धीरे प्रॉफिट बुक करने वाली है जिससे कंपनी का शेयर लगातार बढ़ेगा।

Federal Bank Share Price Target 2023

धीरे धीरे Federal Bank अपने ब्रांच नेटवर्क को बिस्तार करने पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा हैं। अभी के समय देखे तो लगभग 1272 के आसपास पुरे देशभर में अपना ब्रांच देखने को मिलता है, जहा 47 पतिशत से भी ज्यादा ब्रांच केवल केरला राज्य में ही मजूद है।

लेकिन अब धीरे धीरे मैनेजमेंट पुरे देशभर में अपने ब्रांच की मजबूत नेटवर्क को बिस्तार करने पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा है, जिसके लिए बैंक लगातार अच्छी इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे Federal Bank की नेटवर्क मजबूत होते जाएंगे उसी अनुसार आपको बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।

आनेवाले सालो में 2023 तक देखे तो Federal Bank के मजबूत नेटवर्क के बदलत Share Price में पहला Target आपको 230 रूपया दिखाते नजर आएंगे। इस टारगेट को हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 250 रूपए देखने को मिल सकते हैं।

Federal Bank Share Price Target 2025

धीरे-धीरे, फेडरल बैंक अपने शाखा नेटवर्क के विस्तार पर बहुत ध्यान दे रहा है। वर्तमान समय पर नजर डालें तो 1272 के आसपास आपको पूरे देश में अपनी शाखा देखने को मिलती है, जहां 47 प्रतिशत से अधिक शाखाएं केवल केरल राज्य में मौजूद हैं।

लेकिन अब धीरे-धीरे प्रबंधन देश भर में शाखाओं के अपने मजबूत नेटवर्क का विस्तार करने के लिए काफी ध्यान दे रहा है, जिसके लिए बैंक लगातार अच्छा निवेश करते नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे फेडरल बैंक का नेटवर्क मजबूत होता जाएगा, वैसे-वैसे आपको बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है।


फेडरल बैंक के मजबूत नेटवर्क की वजह से आने वाले सालों में Federal Bank Share Price Target 2023 तक आप शेयर भाव में 350 रुपये का पहला लक्ष्य दिखाते हुए नजर आएंगे। जैसे ही यह टारगेट इंटरेस्ट बनता है, आपको 370 रुपये का एक और टारगेट देखने को मिल सकता है।

Federal Bank Share Price Target 2030

फेडरल बैंक की ऋण पुस्तिका पर एक नज़र एक बहुत अच्छा शेष ऋण पोर्टफोलियो देता है। जहां बैंकों के 54 फीसदी खुदरा कर्ज पर फोकस रखा गया है और बाकी 46 फीसदी कॉरपोरेट कर्ज देते नजर आ रहे हैं. रिटेल लोन पर बैंक का ज्यादा फोकस होने की वजह से आने वाले सालों में एनपीए की संभावना बहुत कम है।

फेडरल बैंक अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए तेजी से डिजिटल माध्यम अपना रहा है, जिससे ग्राहक को ऑनलाइन जोड़ने की क्षमता काफी बढ़ने वाली है। फेडरल बैंक को देखें तो ग्राहक करीब 10 लाख हैं, जिसमें से 10 लाख ग्राहकों को एनआरआई देखने को मिलता है। इतनी बड़ी मात्रा में बैंक में, भारत में एनआरआई ग्राहक के कारण भारत में अकेले 15% पैसा आ रहा है। हर तरह के ग्राहक को डिजिटल रूप में देने के लिए जिस तरह की पारस्परिकता देखी जाती है, उससे ज्यादा ग्राहक के जुड़ने की पूरी उम्मीद नजर आती है. लंबे समय में बैंक के बढ़ते ग्राहक को देखते हुए, FEDERAL BANK SHARE PRICE TARGET 2030 आपको लगभग 575-600 रुपये दिखाने के लिए अच्छा रिटर्न देता है।

Federal Bank Share Price Target  2022, 2023, 2025, 2030 in Table

 YearTarget 1Target 2
2022Rs, 150Rs, 160
2023Rs, 230Rs, 250
2025Rs, 350Rs, 370
2030Rs, 575Rs, 600

शेयरखान ने इसे खरीद रेटिंग के साथ 120 रुपये का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है। शोध फर्म ने एक नोट में कहा कि सीएमपी में, स्टॉक वर्तमान में अपने FY2023E और FY2024E Core BV के 1.0x और 0.9x पर ट्रेड करता है, जो इसे उचित मानता है। “बेहतर डिजिटल क्षमताएं, स्वस्थ ऋण विकास दृष्टिकोण को बनाए रखना, उच्च-रेटेड कॉर्पोरेट बुक के साथ स्थिर संपत्ति की गुणवत्ता और वाणिज्यिक वाहनों, क्रेडिट कार्ड और माइक्रोक्रेडिट जैसे उच्च उपज वाले व्यवसायों के साथ अपने खुदरा मिश्रण को बढ़ाने के लिए निरंतर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। आगे बैंक के विकास के लिए। कम लागत वाली जमा राशि जुटाना प्रमुख निगरानी योग्य होगा

बैंक के Gross NPA और Net NPA देखा जाए तो 3.41 और 1.19 पतिशत देखने को मिलता है जोकि थोडा ज्यादा हैं। लेकिन धीरे धीरे जैसे ही बैंक का फोकस रिटेल लोन की तरफ जाता नजर आएगा, उसी अनुसार NPA में सुधार होने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।

इस Article में स्टॉक की सिफारिशें संबंधित शोध विश्लेषकों और ब्रोकरेज फर्मों द्वारा हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन उनकी निवेश सलाह के लिए BusinessMe कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। पूंजी बाजार निवेश नियमों और विनियमों के अधीन हैं। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

Leave a Comment

x