Fedex कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Fedex Courier Franchise Hindi
Last Updated on: 8th December 2021, 10:26 am
Fedex Courier Franchise Hindi, fedex franchise india hindi, fedex franchise hindi, fedex india franchise hindi, courier business franchise hindi, fedex courier india hindi, fedex franchise hindi, fedex franchise india hindi.
अगर आप नया बिज़नेस शुरू करे की सोच रहे है और वो बिज़नेस कूरियर कंपनी से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए fedex courier Company की फ्रैंचाइज़ी सबसे बेतहर विकल्प है क्योकि इसमें प्रॉफिट के साथ साथ काम करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है और कंपनी के पास अपना नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिससे आपको काम की कमी नहीं होगी। Fedex Courier Franchise Hindi
जैसा की आपको पता है की लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है या कही से कुछ सामान मगाना है तो कूरियर का प्रयोग करते है और जब कूरियर कंपनी की बात आती है तो अच्छी अच्छी कूरियर कंपनी है उनमे से fedex courier franchise का ही नाम आता है क्योकि ये भरोसेमंद कंपनी के साथ साथ अपनी सर्विस के मामले में भी बहुत अच्छी है जिसके कारण कंपनी के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है और उनको सर्विस देने के लिए कंपनी चाहती है की कुछ नए फ्रैंचाइज़ी खोली जाय जिससे सर्विस की गति तेज हो और कंपनी भारत के सबसे बड़ी कूरियर कंपनी बनी रही। Fedex Courier Franchise Hindi
अगर आप भी कंपनी के साथ मिलकर Fedex Courier Franchise Hindi खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए आपको सभी जानकारी इसमें मिलने वाली है।
Fedex Courier Franchise Hindi
कंपनी के साथ बिज़नेस की शुरुवात करने से पहले थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है फेडएक्स कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय Courier सर्विस कंपनी है जिसका मुख्यालय मेम्फिस, टेनेसी में है “फेडएक्स” नाम कंपनी के मूल एयर डिवीजन, फेडरल एक्सप्रेस (अब फेडएक्स एक्सप्रेस) के नाम पर रखा गया है आज ये कंपनी टॉप इंटरनेशनल Courier सर्विस कंपनी में आती है इस कंपनी के कई अलग अलग segments है जैसे ; FedEx Express, TNT Express, FedEx Ground, FedEx Freight और FedEx Services आदि।
यह कंपनी आज 220 से अधिक देशों के अन्दर बिज़नेस करती है जैसेः यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, चीन, भारत, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, पोलैंड और दक्षिण अफ्रीका आदि और हजारो पिन कोड पर Courier सर्विस प्रोवाइड कर रही है और कंपनी ने अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है जिस से कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करती है तो कोई भी person यदि Courier का बिज़नेस करना चाहता है तो FedEx Courier Franchise Hindi le सकते है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है।
Flipkart डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Flipkart Delivery Franchise Hindi
Fedex Courier Franchise Business Model
Fedex Courier Franchise Opportunities- किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है। और Fedex Courier कंपनी के बारे में बात करे तो जैसे हमने आपको बताया है की कंपनी अपना काम कूरियर डिलीवरी (Courier Deliveries) सेवाएं प्रदान करती है।
Courier Franchise Opportunities- कंपनी अपना नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है कंपनी चाहती है की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बिज़नेस से जुड़े ताकि उनका नेटवर्क बड़े तो सर्विस में तेजी आये अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप जल्दी ही मुनाफा कामना भी शुरू कर देंगे अगर आप Fedex Courier कंपनी के साथ जुड़कर उनकी Fedex Courier कंपनी डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है। Fedex Courier Franchise Hindi
Trackon कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Trackon Franchise Hindi
Fedex Courier फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे
- कंपनी से Weekly-Payment मिलती है आपको महीने का इंतज़ार नहीं करना है।
- आपके पास मौका है अमरीकन Number १ logistics company के साथ काम करने का मौका मिलता है।
- ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है बस आपको प्रोडक्ट लेकर कस्टमर की जगह पर पहुंचना है।
- सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है।
- कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है।
- Company के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है।
- कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
- Company आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
- फ़ेडेक्स Courier Pincode लोकेटर नेट से पूरी जनलकारी ले सकते है।
अमेज़न इजी स्टोर कैसे शुरू करे? Amazon Easy Store Franchise Hindi
Fedex Courier Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक्ताय
- Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
- Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
- KYC Document चाहिए।
- Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
- Delivery Boys की जरूरत होगी।
- डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।
Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Amazon Delivery Franchise Hindi
Fedex Courier Dealership के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Fedex Courier Dealership लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है।
Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
Fedex Courier Franchise के लिए इन्वेस्टमेंट
Fedex Courier Franchise Cost- इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-
- Office Expence (Rent, Electricity, Internet,Phone, and Office Accessories Expence)
- Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence
- Delivery Boy Salary Expence
- Delivery Petrol Expence
- Other Expence
Delhivery franchise- इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।
Total Investment :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो)
बजाज इलेक्ट्रिकल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? Bajaj Electricals Distributorship Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans
Fedex Courier Franchise Profit Margin
एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए (Fedex Courier Franchise commission) मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।
जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।
डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi
फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
यदि कोई के लिए FedEx Courier franchise Hindi ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे:-
सबसे पहले आपको Fedex Courier website पर जाना है।
Home page पर Contact Us के आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे
GO TO THE FORM के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा
पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट करदे
Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
FedEx Courier Franchise Hindi Contact Number
1800 209 6161 / 1800 22 6161 for International services or
1800 419 4343 for Domestic services
In case the toll free numbers are inaccessible, please call 022 25714444
अगर आपको Fedex Courier Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
3 Comments
Surendra Verma · December 8, 2021 at 11:14 am
Courier franchise lene ke liye kya karna padega
Ankit Kashyap · December 8, 2021 at 3:24 pm
apply online
Fayzan sarwar · March 29, 2022 at 6:58 pm
Business growth