फ्रैंचाइज़ी क्या होती है फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू की जाती है? Franchise Meaning in Hindi
Last Updated on: 23rd February 2022, 05:55 pm
Franchise Meaning in Hindi, frenchie meaning in hindi, franchise kya hota hai, what is franchise in hindi, franchising meaning in hindi, what is the meaning of franchise in hindi, hindi meaning of franchise, difference between dealer and distributor in hindi.
Franchise Meaning in Business- किसी भी बिज़नेस को बड़ा करने और बिज़नेस के ज्यादा से ज्यादा कस्टमर नेटवर्क बनाने के लिए फ्रैंचाइज़ी का उपयोग किया जाता है आज हम इस आर्टिकल में फ्रैंचाइज़ी franchise business meaning in hindi से जुडी सभी जानकारिया देने वाले है।
एक फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय franchise business meaning in hindi एक उद्यमी या एक उद्यमी समूह के मालिक वाला एक व्यवसाय है, जो एक निगम द्वारा लेबल किए गए प्रोडक्ट या सेवा की पेशकश करता है जो व्यवसाय के हर पहलू में सहायता प्रदान करता है, एक फ्लैट शुल्क के संयोजन के बदले में, लाभ के आधार पर शुल्क या बिक्री ज्यादा करने के लिए फ्रैंचाइज़ी का उपयोग किया जाता है। Franchise Meaning in Hindi
आइये जानते है फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Franchise Meaning in Hindi की सभी जानकारियों के बारे में। hindi meaning of franchise
Franchise Meaning in Hindi
franchise business meaning in hindi- फ्रैंचाइज़िंग एक व्यवसाय का विस्तार करने और उच्च उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए वस्तुओं और सेवाओं के वितरण के लिए एक प्रणाली है यह पहले से ही स्थापित व्यवसाय प्रणाली को कुशलतापूर्वक और सफलतापूर्वक विस्तारित करने के लिए ब्रांड के मालिक और स्थानीय ऑपरेटर के बीच संबंधों पर आधारित है।
franchise business meaning in hindi- फ़्रैंचाइजी छोटे व्यवसाय के मालिक होते हैं जो फ़्रैंचाइजी संचालित करते हैं, Franchise Meaning in Hindi या व्यवसायों को माल, सेवाओं या वस्तुओं की पेशकश, बेचने या वितरित करने के लिए लाइसेंसकर्ता की व्यवसाय करने की विधि और ट्रेडमार्क का उपयोग करने का अधिकार दिया जाता है। Franchise Meaning in Hindi
Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2022 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे काम करता है?
what is franchise in hindi- फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे काम करता है इसकी जानकारी के लिए जाने की अगर कोई कंपनी है जो कोई प्रोडक्ट या सर्विस का बिज़नेस करती है और वो अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कस्टमर नेटवर्क बनाने के बारे में सोचती है कस्टमर नेटवर्क बनाने के लिए उसे पुरे देश के हर छोटे बड़े इलाके के अपना एक फ्रैंचाइज़ी शुरू करती है वो अपना सारा मॉल या सर्विस फ्रैंचाइज़ी में भेजती है और फ्रैंचाइज़ी से वो सभी चीज़े आगे कस्टमर तक पहुँचती है। Franchise Meaning in Hindi
एक फ्रैंचाइज़ी की उस प्रणाली की सफलता के लिए चार प्रमुख जिम्मेदारियाँ होती हैं जिसमें उन्हें फ्रैंचाइज़ी दी जाती है:-
- सिस्टम ऑपरेटिंग मानकों के सख्त अनुपालन में व्यवसाय का संचालन करके फ्रैंचाइज़ी ब्रांड की रक्षा करना
- केवल स्वीकृत उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करके और बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करके एक मजबूत और वफादार ग्राहक आधार बनाने के लिए सर्विस देना
- यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी कर्मचारियों को उचित रूप से प्रशिक्षित किया गया है और फ्रैंचाइज़ी हर समय उचित रूप से कार्यरत है
- फ़्रैंचाइज़र द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार फ़्रैंचाइज़ी और उसके स्वीकृत उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन और प्रचार करना
Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi
Franchise के क्या क्या काम होते है?
what is the meaning of franchise in hindi-
किसी भी एजेंसी franchise outlet meaning in hindi का सबसे बड़ा काम काम होता है की कंपनी के कस्टमर्स की सख्या में इजाफा करना कंपनी हर शहर में छोटे छोटे Dealer (Wholesale Dealer) बनाती है अपने Distributer बनाती है और अपनी कंपनी की एजेंसी देती है। (एजेंसी क्या है)
इससे कंपनी को ये लाभ होता है की कंपनी के कस्टमर बढ़ते है और कस्टमर बढ़ाने से कंपनी की सेल बढ़ती है जिससे कंपनी मुनाफा कमाती है। Franchise Meaning in Hindi
अगर आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते है तो आपको कंपनी से प्रोडक्ट्स खरीदकर रिटेलर के पास बेचना होता है वहां से कस्टमर प्रोडक्ट्स अपने आप खरीद लेता है। Franchise Meaning in Hindi
फ्रेंचाइजी के प्रकार (Types of Franchise)
फ्रेंचाइजी को व्यापार की प्रकृति के आधार पर बांटा गया है, अगर देखा जाय तो मुख्यरूप से फ्रेंचाइजी तीन प्रकार की होती है. जिनको उनके व्यापार के प्रकार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, नीचे इनके बारे में जानकारी दी गई है. Franchise Meaning in Hindi
- व्यापार प्रारूप फ्रेंचाइजी (business format franchising)
इस तरह की फ्रेंचाइजी में आपको उस कंपनी का ब्रांड, व्यापार करने का तरीके के साथ-साथ आपको उस कंपनी द्वारा दिशा-निर्देश भी दिए जाते है. यह फ्रेंचाइजी का सबसे सामान्य प्रकार है जो कि अधिकतर व्यापारियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है.
- उत्पाद वितरण फ्रेंचाइजी (product distribution franchising)
इस तरह की फ्रेंचाइजी franchise outlet meaning in hindi में फ्रेंचाइजर अपनी फ्रेंचाइजी को अपना उत्पाद बेचने के लिए सहमति दे देती है, लेकिन फ्रेंचाइजी के द्वारा चलाये जा रहे व्यापार में कोई मदद नहीं करती है. इसमें कंपनी का आप के साथ सम्बन्ध एक विक्रेता की तरह ही होता है, लेकिन आप इसके ब्रांड का इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह का सबसे अच्छा उदाहरण ब्रांडेड पेट्रोल पम्पस को मान सकते हैं. जिसमें आप उनके ब्रांड का इस्तेमाल तो कर सकते है, लेकिन कंपनी को आपके व्यापार करने के तरीके से मतलब नहीं होता है. Franchise Meaning in Hindi
- उत्पाद निर्माण फ्रेंचाइजी (product manufacturing franchise)
इस तरह की फ्रेंचाइजी में कंपनी अपने उत्पाद बनाने एवं सेवाएं देने की अनुमति देती है, वो भी उसके ब्रांड, नाम, साइन, लोगो सभी चीजों का इस्तेमाल करके. कई खाद्य एवं पीने वाले उत्पाद जैसे पीने का पानी बनाने वाली कंपनियां इस तरह की फ्रेंचाइजी को ही बढ़ावा देती है.
किसी भी कंपनी की Franchise लेने से पहले रखे इन बातो का ध्यान
अगर आप फ्रेंचाइजी लेकर अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले इंडस्ट्री का चयन करें। फिर उसमें होने वाले खर्चे का आकलन करें। इस बात के लिए पूरी मार्केट रिसर्च करनी होगी कि किस इंडस्ट्री में किस कंपनी की फ्रेंचाइजी पर कितना पैसा लगाने पर कितना लाभ कमाया जा सकता है। Franchise Meaning in Hindi
- किसी भी प्रॉडक्ट की agency लेने के बारे में सोचने से पूर्व यह समज लें की आप उस business को लंबे समय तक करना चाहते हैं? आप का interest है।
- अपने एरिया में उस Product की demand है ? क्या आप के पास client base है?
- Agency लेने के बारे में सोच रहे हैं उस Brand की Demand है या Product Quality अच्छी है?
- जिस product की Agency लेनी है उस Agency को प्राप्त करने के लिए Deposit क्या है?
- कई agency वाले sells टार्गेट भी देते हैं क्या आप इस चुनौती के लिए तैयार हैं?
- प्रॉडक्ट सेल करने के बाद Sales रिटर्न और सर्विस देनी पड़े तो उसके नियम और प्रणाली की जानकारी है ?
- इनवेस्टमेंट, मैन पावर, Marketing, Agency के लिए ऑफिस या दुकान, Setup Equipment और दूसरी अन्य छोटी छोटी Requirement की तैयारी है?
- Agency लेने के बाद काम ना चला तो deposit return पाने का प्रोसैस, बचा हुआ माल रिटर्न देने और investment free कराने का Process.
OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप एजेंसी कैसे शुरू करे? OLA Electric Scooter Dealership Hindi
Agency लेने के फायदे
1. कोई भी कंपनी एजेंसी देने से पहले आपको बिज़नेस करना सिखाती है।
2. अगर आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते है तो उसकी सेल पहले दिन से ही शुरू हो जाती है क्योकि लोग उसको पहले से ही जानते है।
3. Customer-Base उसका पहले से ही बना होता है जिससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। Franchise Meaning in Hindi
4. Low-Risk होता है।
5. Profit-Margin ज्यादा होता है।
हार्डवेयर स्टोर खोलने की सभी जानकारिया Hardware Business Hindi
एजेंसी के लिए कितना निवेश करना पड़ता है?
कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए निवेश franchise outlet meaning in hindi का सबसे बड़ा महत्व होता है एजेंसी लेने के लिए भी आप को निवेश तो करना पड़ेगा।
कंपनी का फ्रेंचाइजी देने के लिए एक शुल्क निर्धारित होता है, जो कि हर कम्पनी के अनुसार अलग-अलग होता है. अगर आप चाहे तो इस शुल्क को कम भी करवा सकते हैं, लेकिन ये आपकी व्यापार करने की समझ पर निर्भर करेगा. Franchise Meaning in Hindi
आपकी एजेंसी का निवेश प्रोडक्ट पर आधारित होता है जितना महगा प्रोडक्ट होगा उतना ही निवेश ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन Profit-Margin भी ज्यादा होगा। (kisi bhi company ka distributor kaise bane)
आपके पास अपना खुद का पैसा है तो आप आसानी से एजेंसी ले सकते है लेकिन आपके पास नहीं है तो आप बैंक से लोन लेकर भी अपनी एजेंसी का बिज़नेस शुरू कर सकते है। Franchise Meaning in Hindi
अगर आप ये बिज़नेस शुरू करने वाले है तो उसको सफल बनाने के लिए ये जरूर पढ़े- 13 Advanced Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के लिए
Agency Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। Franchise Meaning in Hindi
अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans Franchise Meaning in Hindi
एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगते है वो इस प्रकार है
1. आपको सबसे पहले अपनी Company-Farm का Registration करवाना पड़ेगा वो चाहे partner-ship हो या आपकी अकेले की हो
2. GST Number लेना पड़ेगा
3. Investment निवेश की जरूरत
4. जगह ऑफिस के लिए भी गोदाम के लिए भी
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,Other Document TIN No. & GST No.
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
0 Comments