फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कमाने के तरीके जाने Freelancer Kaise Bane Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Last Updated on: 8th June 2023, 05:58 pm

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye, Freelancer Kaise Bane Freelancing Se Paise Kaise Kamaye, freelance se paise kaise kamaye, freelancing kaise kare, freelancer in hindi, what is freelancer in hindi, ferlanko.

अगर आप फ्रीलांसर बनाना चाहते है तो आपको बता दे की फ्रीलांसर वह व्यक्ति होता है जो अपने आप को एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में व्यापारिक रूप से बेचता है और अपने समय और क्षमता के आधार पर मुख्य रूप से प्रोजेक्ट-आधारित काम करता है। फ्रीलांसिंग में व्यक्ति अपनी स्वतंत्रता और निर्मित्तता का आनंद उठाता है इस आर्टिक्ल में हम जानेगे की फ्रीलांसर क्या होता है कैसे काम करता है और आप फ्रीलांसर Freelancer Kaise Bane Freelancing Se Paise Kaise Kamaye से पैसा कैसे कमा सकते है।

आज के समय में ऑनलाइन काम बहुत बढ़ गया है आप अपने आस पास देखते ही होंगे आप भी सोचते होंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो अगर आप फ्रीलांसर बनने का सोच रहे है तो इस आर्टिकल में हम फ्रीलांसर से जुडी सभी जानकारिया आपको बताने वाले है इस आर्टिकल को पूरा Freelancer Kaise Bane Freelancing Se Paise Kaise Kamaye अंत तक पढ़िए।

फ्रीलांसर क्या होता है? Freelancer kya hota hai?

Freelancer Meaning In Hindi?- फ्रीलांसर वह व्यक्ति होता है जो अपने हुनर से काम करके लोगो को देता है और पैसा कमाता है आसान सब्दो में कहे तो फ्रीलांसर वह व्यक्ति है जिसके पास किसी काम करने की स्किल है और लोगो को आप उस स्किल से काम करके देते है तो आप अपनी स्किल से पैसा कमा रहे है इसे फ्रीलांसर कहते है।

उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. तो कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी साईट भी डिजाईन कर सकते हैं? और आप हाँ कह देते हैं आप अपने जानकार की साईट ऑफिस के बाद डिजाईन करते हैं और काम पूरा होने पर वह आपको मेहनताना दे देता हैं. तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं. और जो लोग फ्रीलॉसिंग करते हैं उन्हे Freelancer कहते हैं.

ये तरीके कमाकर देंगे आपको मोटे पैसे 2023, जानिए इनके बारे में Paisa Kamane Ka Tarika Hindi

Freelancer कौन कौन बन सकते है?

फ्रीलांसर कौन बन सकते है इसका जवाब है कोई भी फ्रीलांसर बन सकते है बीएस आपके पास किसी काम को करने का हुनर आपके पास होना चाहिए सबसे जरुरी काम है आपको ऑनलाइन अपने हुनर को दिखाना होता है ऐसे में आपको ऑनलाइन फ्रीलांसिंग की जानकारी होनी चाहिए इसके बारे में हम निचे भी जानेगे आइये जानते है कौन जल्दी फ्रीलांसर बन सकता है।

  • क्या आप एक अच्छे शिक्षक हो?
  • क्या आप एक ग्राफिक डिसाइन करते हो?
  • क्या आप एक लेखक हो?
  • क्या आप एक सिंगर हो?
  • क्या आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो?

आपके पास जो भी कला (Talent) है उसे आप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पे अपना अकॉउंट ओपन करके फ्री मे पुरी दुनिया को दिखा सकते हो और हा बेच भी सकते हो, और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।

2023 के नए ऐसे बिज़नेस जिनमे होगा मोटा मुनाफा New Business Ideas in India Hindi

Freelancer कौन-कौन से काम कर सकते हैं?

आप अपने स्किल्स का इस्तमाल करके फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा सकते हैं। आपको अपने महारत के हिसाब से प्रोजेक्ट मिलते हैं, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, प्रोग्रामिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और बहुत कुछ

फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट – बेस्ड (contract – based) व्यवसाय है जहां व्यक्ति सिर्फ किसी एक संस्थान में काम नहीं करते बल्कि अपनी सेवा कई सारे क्लाइंट्स (clients) को देते है। फ्रीलांसिंग करने वालों को Freelancer (फ्रीलांसर) कहते है।

फ्रीलांसर वो सभी काम कर सकते जो ऑनलाइन होते हैं, और जिनमे अच्छी Skill की जरुरत होती है, निचे हमने कुछ Freelanc काम के बारे में बतया है, जिन्हे फ्रीलांसस करते हैं। Freelancing Se Paise Kaise Kamaye-

  • Content Writing
  • Online Teaching
  • Graphics Designing
  • Web Designing
  • Blogging
  • Digital Marketing
  • Marketing Services
  • Web Designing
  • Web Development
  • Social Media Marketing
  • Mobile App Development
  • Graphics Designing
  • Video Designing
  • UI/UX Designing
  • Accounting Services
  • Photoshop Design
  • Logo Design
  • Data Entry
  • Customer Support

और भी बहोत सारे फ्रीलांसिंग काम होते है जिन्हे आप कर सकते हैं, हमने ऊपर कुछ खास और ज्यादा सर्च होने वाले फ्रीलांसर कामो की एक लिस्ट आपको बताई है, जिन्हे आप करके एक फ्रीलांसर बन सकते हैं।

ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज, कमाई पहले दिन से शुरू Online Business Ideas in Hindi

कहाँ और कैसे करे Freelancing का काम? Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसर का काम करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, आप घर से काम कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको ऑनलाइन काम सर्च करना होगा, जिसके बाद आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं।

आप निचे दीगई कुछ अच्छी Website में अपना अकाउंट बना कर अपना काम ऑनलाइन सुरु कर सकते हैं। Freelancing Se Paise Kaise Kamaye-

  1. Freelancer
  2. Upwork
  3. Fiverr
  4. Truelancer
  5. Peopleperhour
  6. Guru.com
  7. Design crowd
  8. 99designs
  9. FlexJobs
  10. Indeed

शुरुआती लोगों के लिए फ्रीलांसर पर कैसे काम करें? 

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye- अगर आप शुरुआत कर रहे हैं फ्रीलांसिंग का तो पहले तो आपको एक niche चुने जिसमें आपको ज्यादा नॉलेज है | अगर आप niche चुनकर काम करेंगे तो आप एक अच्छी फ्रीलांस इन कर सकते हैं | और पहले अपने काम को सोशल मीडिया पर  शेयर करें |यानि के फ्रीलांस सिंह से काम करना चाहता है उस तरह के ग्रुप में ज्वाइन होकर आप वहां पर अपना काम बता सकते हैं और वहां से भी आप एक काम ले सकते हैं अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो | 

और जो भी आप niche को चुने हैं उसको बेहतर से बेहतर सीखें और बेहतर से बेहतर लोगों को सीर्विस करके दें ताकि आप ज्यादा से ज्यादा बेहतर सर्विस दे सके और आप अच्छी कमाई कर सके शुरुआत में आप जितना बेहतर काम करके देंगे उतना आप आगे चलकर धीरे-धीरे आपका grow होता जाएगा तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

Leave a Comment

x