फ्यूचर बिजनेस आइडियाज 2025, 2030, 2050 तक रहेगी डिमांड Future Business Ideas in India Hindi

Last Updated on: 14th December 2022, 06:02 pm

Future Business Ideas in India Hindi, future business in india 2025 hindi, upcoming business ideas in india hindi, future business ideas hindi, future business ideas 2030 in india hindi, ideas for future business hindi.

Future Business Ideas in India Hindi- क्या आप भविष्य में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिससे आप अपना लाइफस्टाइल और पैसा बना सके आज के समय में हमारा देश बहुत तरक्की कर रहा है जिसमे बिज़नेस का बहुत बड़ा रोल है अब लोगो का ध्यान भी बिज़नेस की तरफ चला गया है जिससे वो अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है ऐसे में आप भी आने वाले समय में अपना कोई बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो हम आप इस आर्टिकल में बतायेगे की आप आने वाले समय में कोनसे बिज़नेस कर सकते है और किन बिज़नेस की आने वाले समय में डिमांड Future Business Ideas in India रहने वाली है।

बिज़नेस करने की तो कोई भी सोचता है लेकिन कोनसा बिज़नेस करना चाहिए ये जानना बहुत जरुरी है क्या ऐसा बिज़नेस करना चाहिए जिसमे आपकी रूचि हो ये बात भी सही है लेकिन ये भी समज लेना चाहिए की जिस बिज़नेस में आपकी रूचि है उस बिज़नेस की डिमांड भी मार्किट में है या नहीं इसलिए हम अपनी इस लिस्ट में आपको बतायेगे की आप आने वाले समय में अपना कोनसा बिज़नेस शुरू Future Business Ideas in India कर सकते है।

Future Business Ideas in India की जानकारी

आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है ऐसे में आने वाले कोई भी बिज़नेस क्यों न हो वो भी टेक्नोलॉजी से चलने वाले है ऐसे में आपको टेक्नोलॉजी के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए और साथ में आने वाले समय में आप जो भी बिज़नेस करने वाले है आपको मुकाबला करने वाले बिजनेसमैन भी मार्किट में होंगे ऐसे में आपको आदुनिक युग के बिज़नेस से जुडी सभी जानकारिया आपके पास होनी चाहिए।

हर साल, हजारों व्यवसाय शुरू किए जाते हैं, लेकिन 10 में से 8 व्यवसाय कई कारणों से बंद हो जाते हैं। इस तरह के व्यवसाय के लिए एक भविष्यवादी दृष्टिकोण होने के पीछे प्रमुख कारण हैं। यदि आप 2023 और उसके बाद के भविष्य के व्यावसायिक विचारों की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपको उन्हें पहचानने में मदद कर सकता है। भारत में 2023 में भविष्य के सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक विचार क्या हैं? 2025/2030/2050 के लिए भारत में कौन से फ्यूचर बिजनेस आइडिया आशाजनक हैं? 2023 में भारत में आने वाले कौन से व्यावसायिक विचार हैं जो सबसे अधिक लाभदायक Future Business Ideas in India Hindi हैं?

कूरियर सर्विस  Future Business Ideas in India Hindi

हमारे इंडिया में जैसे-जैसे E-commerce का बिजनेस बढ़ता जा रहा है उसी हिसाब से E-commerce का बिजनेस करने वाली कंपनी के बीच कूरियर सर्विस का डिमांड भी बढ़ता जा रहा है.  

आज कूरियर सर्विस के बिजनेस में Delivery, Xpressbee जैसे कंपनी बहुत आगे निकल चुकी है. 

लेकिन आज भी कूरियर सर्विस इंडस्ट्री में आंतरिक काम बहुत ज्यादा होता है जिससे लोड बहुत बढ़ जाता है. 

अगर आप इस बिजनेस में आना चाहते हैं तो यह आपके लिए एकदम सही समय है . क्योकि आने वाले समय में इसी का फ्यूचर होगा.  Future Business Ideas in India Hindi

आप कूरियर सर्विस में दो तरह का सर्विस शुरू कर सकते है. एक Intercity और दूसरा Intra-City . 

अगर आप इंटरसिटी कूरियर सर्विस देते हैं तो आप केवल शहर के अंदर ही यह बिजनेस करेंगे . 

वहीं अगर आप Intra-City कूरियर सर्विस शुरू करते हैं तो आप अलग-अलग शहरो में अपनी सर्विस दे सकते हैं Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi 

इंटरनेट से जुड़ी चीजों का बिजनेस (IoT)

IoT यानी Internet Of Things . इसमे आप अपने आफिस या किसी भी जगह से अपने AC , TV या किसी भी तरह के एप्लायंस को Wi-Fi से बंद-चालू कर सकते है. 

आप इस तरह के बिजनेस को B2B या B2C के तौर पर शुरू कर सकते हैं. 

B2C में आप किसी भी इंडिविजुअल कस्टमर के घर या सर्विस एरिया को मैनेज कर सकते हैं. 

वही B2B में आप कस्टमर को अपने टेक्नोलॉजी यूज करने का करने का राइट यानी अधिकार देते हैं. 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी सीखना होगा या फिर आप किसी एक्सपर्ट को इस काम के लिए हायर कर सकते है. 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर में कम ही इन्वेस्टमेंट करना होगा.  लेकिन बाद में आप इस बिजनेस का अच्छा कमाई कर रहे हैं. इसलिए यह फ्यूचर बिजनेस आईडिया बहुत फायदेमंद है. 

सोलर एनर्जी बिजनेस Future Business Ideas in India Hindi

सोलर पैनल की डिमांड आज तो है ही लेकिन आने वाले टाइम में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होगी.  क्योकि यह सस्ते होते हैं और इन्हें यूज करना भी आसान होता है. 

सोलर एनर्जी बिजनेस में आप डायरेक्ट कस्टमर को अपना सर्विस दे है या इस टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट रिटेलर , व्होलसेलर को बेच सकते है.  Future Business Ideas in India Hindi

यह बिजनेस बहुत ही मुनाफेवाला है लेकिन इसके लिए आपको बड़ा इन्वेस्टमेंट भी लगाना होगा. 

इलेक्ट्रिकल री-चार्जिंग स्टेशन | Electrical Recharging Station

ऐसा सोचें की आप 2030 में हैं तो, 2030 में आपका स्वागत है। आप ICE (आंतरिक दहन इंजन) कारों के अच्छे पुराने समय के बारे में सोचते हुए खिड़की से नीचे देख रहे हैं। जिन पेट्रोल/गैस रिफिलिंग स्टेशनों को आप जानते थे, उन्होंने बिजली रीचार्जिंग स्टेशनों का स्थान ले लिया है।

आपका ऑटो-मोबाइल बिज़नेस चलाने वाला दोस्त जो ट्रेडिशनल कारों का बिज़नेस करता था, वो बिज़नेस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज से बाहर हो चुका है, इसका मुख्य कारण है इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार अपना रिफिल प्राप्त करने के लिए सड़क के कोने में रुकेगी और चार्ज होगी ऐसे में आपके लिए यह आईडिया बेस्ट होगा। Future Business Ideas in India Hindi

यदि आप अपना इलेक्ट्रिकल रिचार्जिंग स्टेशन शुरू करते हैं तो अब आप बैंक में आने वाली नकदी का अपने बिज़नेस में अनुभव कर सकते है। सुनकर अच्छा सा लगा ना? टेक्नोलॉजी प्रगति की गति से, कुछ विकसित देशों में इलेक्ट्रिक कारों का समय आ चुका है। जल्द ही पेट्रोल पंप और बायो फ्यूल के बारे में फिर कभी नहीं कहा जाएगा।

इलेक्ट्रिकल रिचार्जिंग स्टेशन के बारे में प्लानिंग शुरू करें यह सर्वश्रेष्ठ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है। 2023 वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के नियम EV Charging Stations Hindi

इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सर्विस 

Future Business Ideas in India Hindi- हमारे इंडिया में ऐसे कई छोटे-छोटे बिजनेसमैन है जो अपने प्रोडक्ट को बाहर एक्सपोर्ट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इन सबके बारे में सही नॉलेज न होने के कारण वो लोग प्रोडक्ट का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट करने से कतराते हैं.  

अगर आप इन लोगो का हेल्प करने के लिए कोई अपना इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सर्विस देते हैं तो आपका यह बिजनेस मार्केट अच्छा तरक्की करेगा. 

वैसे भी Market में अभी कम ही कंपनी है जो इस तरह की सर्विस देती है. अगर आप सही बिजनेस मॉड्यूल के साथ इस बिजनेस को शूरू करते हैं तो आपको जल्दी सफलता मिल सकती है. 

Future Business Ideas in India Hindi- इस बिजनेस ने आप अपने कस्टमर को फुल-टाइम सर्विस दे सकते हैं या एक सलाहकार के तौर पर पर भी काम कर सकते हैं. 

इसके अलावा आप लाइसेंस और डॉक्युमनेट्स बनवाने से जुड़े काम भे कर सकते हैं. अगर आप लोगो को अपने तरफ से अच्छी सर्विस देंगे तो कहीं न कहीं आपके लिए यह Best Future Business Idea साबित होगा. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिज़नेस के नियम 2023 और सभी जानकारिया Import Export Business Hindi

डोमेन सेलिंग  Future Business Ideas in India Hindi

डोमेन किसी भी वेबसाइट का वह नाम होता जिसके जरिए इंटरनेट में उसे ढूंढा जा सकता है. 

Domain Name को आप खरीदकर इसे मंहंगे कीमत में बेच सकते हैं. 

समय के साथ साथ हर बिजनेस के लिए वेबसाइट की जरूरत बढ़ती जा रही है और वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नेम खरीदना पड़ता है. 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Domain Name खरीदने में कुछ पैसे खर्च करने होंगे.  Future Business Ideas in India Hindi

फिर आप इन डोमेन नेम को जरूरतमंद लोगो को ऊंचे कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते हैं. 

ड्रोन डिलीवरी | Drone Delivery

क्या आपने आजकल उड़ते हुए ड्रोन की मदद से लोगों को तस्वीरें लेते देखा है? AI (Artificial Intelligence) पहले से ही हमारे जीवन में प्रवेश कर चुका है। जल्द ही हम आज की तुलना में इससे बहुत अधिक जुड़ेंगे। 

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के लिहाज से, ड्रोन कई अन्य काम के लिए विकसित किए जाते हैं। जबकि कुछ सेना में ग्रेनेड ड्रॉपर और जासूसी टूल हैं, अन्य का उपयोग सुरंगों और अंडरग्राउंड फैक्ट्री में आगे देखने के लिए किया जा रहा है।

क्या आप जानते हैं की इस फ्यूचर बिज़नेस आईडिया को अमेज़ॅन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ने समझदारी से हमारे नए ड्रोन दोस्तों के लिए एक आउट-ऑफ-द-बॉक्स एप्लिकेशन ढूंढ लिया है। एमेजॉन का नया प्राइम एयर ड्रोन महज 30 मिनट में 15 मील की लंबी दूरी में लगभग 3 किलो का पैकेज देने में सक्षम है और अब से कुछ महीनों में, अमेज़न अकेले ड्रोन द्वारा डिलीवरी करेगा।

कल्पना कीजिए कि बसों और वैन का उपयोग करने वाले वर्तमान कमर्शियल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस बिज़नेस के मालिकों का भविष्य क्या है? कई पुराने बिज़नेस बाहर हो जाएंगे और कई स्टार्टअप फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के हिसाब से विकसित होंगे। Future Business Ideas in India Hindi

2023 स्टूडेंट बिज़नेस आइडियाज, कमाई पहले दिन से शुरू Student Business Ideas Hindi

सौर ऊर्जा बिजनेस

उपयोगिता खंभों को हटाने से सामाजिक विकास के लिए जगह में वृद्धि हुई है। इस बीच, बांध फोटोवोल्टिक पावर स्टेशनों में तब्दील हो रहे हैं। यहाँ अलेक्जेंड्रे एडमंड की भविष्यवाणी आती है।

क्या आप सोलर पैनलों के साथ नए फैशन कैप के बारे में जानते हैं? फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के हिसाब से ये कैप आपको अपने टूल्स, अपने फोन को विशेष रूप से चलते-फिरते, संचालित रखने की अनुमति देती हैं। अगर आपने वोल्वो, टोयोटा या होंडा की एक या दो सौर ऊर्जा से चलने वाली कारें देखी हैं तो आपको आश्चर्य नहीं होगा। Future Business Ideas in India Hindi

ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए न केवल दुनिया ईंधन जलाने से दूर हो रही है बल्कि सौर मंडल की तुलना में बिजली की लागत काफी अधिक है। हम न केवल बिजली की बिजली रखने वाली कंपनियों का अंत देख रहे हैं, बल्कि सौर बिज़नेस की एक नई सुबह भी देख रहे हैं, जो वास्तव में यहां पहले से ही है।

फिटनेस टेक्नोलॉजी | FITNESS TECHNOLOGY

फिटनेस टेक्नोलॉजी सबसे आशाजनक और सदाबहार फ्यूचर बिज़नेस आईडिया में से एक है। आज के दौर में ही फिटनेस टेक्नोलॉजी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।

लगभग 40% लोग फिटनेस और उससे जुडी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं। आप सभी यह तो देखते ही होंगे की आज के ज़माने में फिटनेस पर नज़र रखने के लिए बहुत से गैजेट्स और एप्प्स आ गयी हैं, इससे ये अंदाज़ा तो लगा ही सकते हैं की फिटनेस तकनीक हर दिन आगे बढ़ रही है। Future Business Ideas in India Hindi

कुछ उदाहरण जिससे यह पता चले की यह फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है –

  • बिल्ट-इन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर के साथ फिटनेस ट्रैकर
  • गतिविधियों सहित वजन घटाने पर नज़र रखने के लिए स्मार्ट स्केल।
  • स्मार्ट जिम टूल्स
  • नींद में सुधार के लिए एप्प और डिवाइस
  • वर्चुअल एक्सरसाइज क्लास बनने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी वाला मिरर
  • हेल्थ स्टैण्डर्ड की निगरानी और रिकॉर्डिंग के लिए कनेक्टेड डिवाइस

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में फिटनेस सबसे अच्छा विचार है क्योंकि इसमें आने वाले समय में नयी तकनीक में कई प्रोडक्ट और जुड़ने वाले हैं। आप या तो फिटनेस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या अपना अलग प्रोडक्ट विकसित कर सकते हैं। नया जिम खोलने की लागत, मशीने, नियम सभी जानकारिया Gym Business Plan In Hindi Future Business Ideas in India Hindi

रोबोटिक्स और ऑटोमेशन | ROBOTICS AND AUTOMATION

रोबोटिक्स और ऑटोमेशन फ्यूचर बिज़नेस के लिए अगली बड़ी चीज है। वर्कफोर्स का काम करने के लिए रेडीमेड मशीन को प्रोग्राम किया जा रहा है और किया जाएगा। रोबोट हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाएंगे। कई देशों में एक निश्चित काम करने के लिए रोबोट को पहले से ही अपनाया जा रहा है। Future Business Ideas in India Hindi

एलेक्सा बॉट एक ऐसा उदाहरण है जो सिखाता है और व्यक्तिगत सहायता के रूप में बहुत से काम करता है। बोट और रोबोट सर्वश्रेष्ठ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक हैं जो आने वाले समय में पूरी दुनिया में बहुत तेज़ी से फैलेंगे।

एक ओर रोबोटिक्स ऑटोमेशन के पूरे जोरों पर शुरू होने के बाद लोगों की नौकरी छूट सकती है। वहीँ दूसरी ओर, यह बिज़नेस वालों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इस बिज़नेस में अनंत अवसर हैं, उनमें से कुछ हैं –

  • सफाई, निर्माण, मनोरंजन में रोबोट विकसित करें
  • आवश्यकताओं के अनुसार रोबोटों की प्रोग्रामिंग
  • रोबोट मरम्मत और रखरखाव Future Business Ideas in India Hindi

घर से ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस आइडियाज Home Based Business Ideas Hindi

360 डिग्री फोटो और वीडियो | 360 DEGREE PHOTO AND VIDEOS

360 डिग्री फोटोग्राफ एक वीडियो है जिसे एक विशेष कैमरा द्वारा कई लेंसों या कई कैमरों के साथ लिया जाता है। 360 डिग्री फोटो और वीडियो बहुत उपयोगी होते हैं क्योंकि यह सभी चीज़ों की डिटेल के साथ जगह का पूरा दृश्य देता है। इसके बिज़नेस में कई ऍप्लिकेशन्स हैं। Future Business Ideas in India Hindi

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में 360 डिग्री फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है। अभी तक इस अनछुए क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

जैसे आप इसे इवेंट प्लानिंग, रियल एस्टेट, लैंडस्केप डिजाइनिंग, गेमिंग और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्षेत्र के कुछ उदाहरण होंगे – फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करने की सभी जानकारिया Photography Business Plan Hindi

  • विशेष कैमरा और वीडियो उपकरण की बिक्री
  • 360 डिग्री फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
  • कैमरों और उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव
  • डिजिटल इमेज मिक्सिंग और वीडियो मेकिंग Future Business Ideas in India Hindi

माइक्रो मोबिलिटी | MICRO MOBILITY

माइक्रो मोबिलिटी हम में से कई लोगों के लिए एक नया शब्द है लेकिन यह बेस्ट फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है।

माइक्रो मोबिलिटी का मतलब कम्यूटेशन के लिए कम गति से चलने वाले हल्के वाहनों का उपयोग करना है। जैसा कि हम जानते हैं कि ट्रैफिक के कारण हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते यातायात के समाधानों में से एक माइक्रो मोबिलिटी है। Future Business Ideas in India Hindi

माइक्रो मोबिलिटी में ई-बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्केटबोर्ड, इलेक्ट्रिकल पेडल साइकिल का इस्तेमाल किया जाता है। यह शहरी परिवहन का भविष्य है। माइक्रो मोबिलिटी से जुड़े बिज़नेस के अवसर नीचे दिए गए हैं।

  • माइक्रो मोबिलिटी रेंटल बिजनेस
  • सूक्ष्म गतिशीलता वाहन विकास और बिक्री
  • माइक्रो-मोबिलिटी वाहन साझा करने के लिए ऐप और प्लेटफॉर्म विकास
  • माइक्रो मोबिलिटी वाहन की जीपीएस आधारित ट्रैकिंग

3D printing business hindi

3D प्रिंटिंग व्यवसाय आजकल सबसे अधिक लाभदायक व्यवसायों में से एक होता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, यह दुनिया भर में प्रसिद्ध हो रहा है। प्रारंभ में, 3डी प्रिंटर बहुत महंगे थे और कई व्यवसायियों के लिए वहन करने योग्य नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट आई और यह प्रिंटर अब काफी रेंज में है। एक 3D प्रिंटर की कीमत आपके द्वारा आवश्यक विनिर्देशों और सुविधाओं पर निर्भर करती है। आपको बस दुकान के लिए एक उपकरण सेट खरीदना है और अपना नया उद्यम शुरू करना है। Future Business Ideas in India Hindi

Consultancy business

भविष्य में पेशेवरों और विशेषज्ञों के लिए किसी भी प्रकार का परामर्श व्यवसाय एक अच्छा अवसर होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और जटिलताओं के साथ, लोग अपने व्यवसाय को बनाए रखने और अपने लाभ को बढ़ाने के लिए परामर्श की तलाश करते हैं। Future Business Ideas in India Hindi विभिन्न प्रकार के कंसल्टेंसी व्यवसाय हैं, जैसे शैक्षिक सलाहकार एजेंसी, भर्ती फर्म, करियर कंसल्टेंसी या ग्राहक कंसल्टेंसी।

अगर आपको ये बिज़नेस आइडियाज Future Business Ideas in India Hindi पसद है तो शेयर अवश्य करे|||||

Leave a Comment

x