किराना स्टोर बिज़नेस का प्लान 2023, सामान लिस्ट, प्रॉफिट, लागत General Store Kaise Kholen
Last Updated on: 27th May 2023, 04:31 pm
General store kaise khole, जनरल स्टोर, genral store, parchun ki dukaan, kirana store kaise kholen, General Store Hindi, Kirana Store Hindi, General Store Open, kirana store business plan in hindi, general store kaise khola jata hai.
Kirana store business plan in hindi- अगर आप 2023 से अपना जनरल स्टोर या किराना स्टोर (General Store Kaise Kholen) खोलना kirana store in hindi चाहते है तो ये आर्टिकल आपकी पूरी तरह से मदद करेगा इसलिए इसको पूरा ध्यान से पढ़िए क्योकि हम आपको इसमें बजट से लेकर Item List तक की पूरी जानकारी देंगे। General Store Opening Process Hindi
General Store Opening के लिए सारा Process आसान होता है लेकिन इसमें हर कदम बहुत जरूरी होता है अगर कोई व्यक्ति अच्छे ढग से General Store Business Plan अच्छे से बनाकर बिज़नेस करे तो थोड़े ही समय में वो लाभ (Profit) कमाने लगता है। Kirana Store Business Plan in Hindi
general store business plan hindi- भारत में हर गली हर मोहल्ले छोटे गाओ (Village) से लेकर बड़े बड़े शहर में General Store Business का ही बोलबाला है इसलिए General Store Open करने से पहले आपको घबराना नहीं है आपका ये बिज़नेस आपका भरपूर चलेगा बस आपको हमारे दुवारा बातए गए स्टेप्स का फॉलो करना है। Kirana Store Business Plan in Hindi
आइये जानते है जनरल स्टोर खोलने की पूरी प्रक्रिया– How to open general store hindi
जनरल स्टोर क्या होता है General Store Opening Process Hindi
Grocery Store Business in Hindi– जनरल स्टोर को करियाना स्टोर भी बोला जाता है यानि परचून की दुकान जहा पर रोजाना प्रयोग (Daily Use) वाली चीज़े मिलती है। Kirana Store Business Plan in Hindi
Kirana store Hindi- आपको करियाना स्टोर पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ आसानी से मिल जाती है इसलिए जब भी आप ये बिज़नेस शुरू करे तो मन में इसका ख्याल जरूर रखे की आपकी दुकान पर घर पर प्रयोग होने वाली हर चीज़ मिल जानी चाहिए। general store business
ITC प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले पूरी जानकारी ITC Franchise Hindi
करियाना स्टोर की योजना बनाये Planning
How to Make Business Plan For General Store Hindi- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले योजना बनाना बहुत जरूरी होता है करियाना स्टोर शुरू करने से पहले आपको दुकान की जगह से लेकर लागत, सामान, कमाई के बारे में विचार करना होता है इस आर्टिकल के दुवारा हम इसमें आपकी मदद करेंगे की आप ये सभी काम कैसे कर पाएंगे। Kirana Store Business Plan in Hindi
योजना बनाते समय आपको स्टोर का साइज़ तय करना होता है, आप इसके अंतर्गत यह तय करें कि आपका स्टोर कितने वर्ग फीट का होगा. आम तौर पर सबसे छोटा स्टोर 200 वर्ग फीट का होता है, हालाँकि आप 1000 वर्ग फीट तक का स्टोर बना सकते हैं
general store in hindi- करियाना स्टोर की योजना में आपको निवेश, कमाई और खर्चो और ग्राहकों को लेकर योजना बनानी पड़ती है और इसी आधार पर आपको अपने वित्त (Finance) का उपयोग करना है। Kirana Store Business Plan in Hindi
Top 8 सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Supermarket Franchise in India Hindi
करियाना स्टोर शुरू करने से पहले इन चीज़ो का खास ध्यान रखे:-
- निवेश Investment
- जगह Location
- सामान Product
1. निवेश Investment
जब हम किसी भी बिज़नेस को शुरू करते है तो उसमे निवेश करना ही सबसे पहला कदम होता है क्योकि जब कम बिज़नेस को शुरू करते है तो हमारा बजट क्या है इसका भी हिसाब रखना पड़ता है करियाना स्टोर शुरू करने से पहले आपको कम से कम 1 लाख तक का रूपया चाहिए बाद में आपको कितना भी बड़ा कर सकते है। how to open a general store business hindi
Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी Balaji Wafers Distributor Hindi
2. जगह Location
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले आपको अपने बिज़नेस की कामयाबी के लिए आपके बिज़नेस के इलाके पर नज़र डालनी पड़ेगी आपको ऐसी जगह को चुनना है जहा ग्राहकों की आवाजाही ज्यादा रहती है आपको 2-4 हज़ार बचाने के लिए कभी भी किसी सुनसान इलाके में जगह नहीं लेनी है। how to open a general store business hindi
3. सामान Product
जहा भी आप करियाना स्टोर खोलते है तो सबसे पहले आपको सबसे पहले उस इलाके को समझना है की वहा के लोग किस प्रकार की चीज़ो को ज्यादा खरीदते है इसके बारे में आप ज्यादा जानकारी आप वहा पर पहले खुले हुए करियाना स्टोर से ले सकते है बल्कि हम इस आर्टिकल में आपको आइटम लिस्ट भी देंगे। how to open a general store business hindi
मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Farm Business Plan 2021 in Hindi
जनरल स्टोर काउंटर डिजाइन
किसी भी कस्टमर को Impress आप अपनी दुकान के Interior Design दुवारा आप आसानी से कर सकते है इसलिए अपनी दुकान का Interior Design अच्छे से अच्छा बनवाये जो देखने में अच्छा लगे। general store business
करियाना स्टोर का इंटीरियर आपको ऐसा बनाना पड़ेगा की कस्टमर्स को आपकी दुकान का सामान आसानी से दिख सके।
ज्यादा सामान रखने के लिए आप गोदोम भी किराये पर ले सकते है। kirana store pamphlet in hindi
बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Biscuit Making Business Hindi
सप्लायर से संपर्क करे
Contact with General Store Suppliers– करियाना स्टोर की दुकान का सामान खरीदने के लिए आपको Suppliers ढूढ़ना पड़ेगा जिससे आपको उचित दामों में सामान खरीदना है और वहा से आप अपनी दुकान पर बेचने के लिए सामान खरीद सकते है।
जब आपकी दुकान थोड़ी पुरानी हो जाती है 1 2 महीने बाद Suppliers आपको खुद फ़ोन करके आपके सामान के बारे में पूछने लगेंगे और सारा सामान वो अपने आप आपकी दुकान तक पंहुचा देंगे।
दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi
जनरल स्टोर आइटम लिस्ट
Item List For General Store- जब आप काम शुरू करना चालू कर देते है तो आपको धीरे धीरे सभी सामानो के बारे में पता चल जाता है जो बाद में आप अपने सप्लायर से बात करके अपनी दुकान पर ला सकते है।
General store items list in hindi- लेकिन शुरू में ही कुछ चीज़ो का होना बहुत जरूरी है जो इस लिस्ट में दिया हुआ है आपको करियाना दुकान की लिस्ट आपका सप्लायर भी दे सकता है।
General Store Item List Hindi, (general store items) (जनरल स्टोर आइटम लिस्ट) kirana store items
- दाल चीनी
- कॉफी
- लॉग
- मिल्क
- सरसो और अन्य प्रकार के तेल
- जीरा
- केक
- पॉउडर
- देसी घी
- मुगफली और मुगफली का तेल
- पान मसाला
- केसर
- नमक
- शक्कर
- हल्दी
- अजवायन
- सुपारी
- बादाम
- काजू
- किसमिश
- मक्खन
- तील
- अखरोट
- बिस्किट
- डबल रोटी
- केक
- सभी प्रकार के पाउडर
- सब प्रकार के जूस
- सभी प्रकार की नमकीन
- सुपारी
- सब प्रकार की फेस क्रीम्स
- सभी प्रकार की नेल पोलिश
- सभी प्रकार के सेम्पु
- सब प्रकार की सेविंग्स क्रीम्स
- सभी प्रकार के टूथ Brach
अगर बड़े लेवल से काम शुरू करना है तो ये लिस्ट देख लीजिये General Store Item Pdf List (general store products list) जनरल स्टोर आइटम लिस्ट PDF general store products list , general store mein kya kya saman hota hai
नई गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 How to Open Gas Agency Hindi
General Store Item Margin
अब बात करते है General Store Profit Margin कितना रहता है करियाना स्टोर का काम ऐसा है ये आपको पहले दिन से सी कमाई करके दे सकता है। general store items list in hindi
इसलिए शुरू में ज्यादा प्रॉफिट निकालने के चकर में ज्यादा मार्जिन पर सामान न बेचे पहले ग्राहक बनाए और अपने Competitors से थोड़ा कम मार्जिन पर सामान बेचे बाद में कस्टमर्स बनने के बाद आप Full-Margin पर सामान बेच सकते है
इस लिस्ट के ज़रिये इसमें आप अपना प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है एक एवरेज लगाया जाय तो आप करियाना स्टोर से 10 % से 15% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है।
General Store के काम को कैसे बढ़ाये
जब आप इस काम को करना शुरू कर देते है और ये काम आपका अच्छे से चलने लगता है तो आपको इस काम को बड़े लेवल पर लेकर जाना है तो आपको हम कुछ टिप्स देते है जिससे आप अपने काम को बड़ा सकते है और अपने कस्टमर्स को सख्या भी बड़ा सकते है।
- मार्केटिंग से
- ज्यादा स्टाफ रखने से
- होम डिलीवरी से
- ऑनलाइन सेल्लिंग
- वेबसाइट बनवाकर
- ऑफर देकर
जब भी आप अपना किसी प्रकार का बिज़नेस बढ़ाना चाहते है तो उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार कीजिये।
अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए पढ़े 13 Advanced Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के लिए (kirana business tips)
Staff for General Store
करियाने का बिज़नेस बहुत चलने वाला बिज़नेस होता है जब आप ये काम शुरू करने लगते है तो पहले दिन से ही आपके पास कस्टमर्स आने लगते है उन कस्टमर्स को हैंडल करने के लिए आप अपने पास स्टाफ भी रख सकते है।
अगर आप अपने कस्टमर्स को ज्यादा टाइम अपनी दुकान कर किसी सामान लेने के लिए इंतज़ार करवाते है तो आपके कस्टमर का एक्सपीरियंस ख़राब होगा इसलिए कस्टमर्स को सर्विस जल्दी सेवा देने के लिए अपने पास कुछ स्टाफ जरूर रखे।
स्टाफ ऐसा रखे जो आधुनिक हो जो आपके ऑनलाइन काम और दुकान का काम भी संभाल सके।
भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे E- Commerce Business Hindi
करियाना स्टोर खोलने के फायदे
Benefits of Open General Store- करियाने की दुकान खोले के बहुते से फायदे है
- छोटे निवेश से शुरू कर सकते है
- ग्राहकों ज्यादा आते है
- पहले दिन से ही कमाई होने लगती है
- उधार कम होती है
- पैसे की ज्यादा बचत होती है
किराना सामान रेट लिस्ट 2022
आपको करियाना सामान के रेट लिस्ट को इंटरनेट पर खोजने की कोई जरूरत नहीं है ये आपको ही तय करना है जिस रेट पर आप लेकर आये है उसे आप कितने मार्जिन के साथ बेच सकते है।
इसलिए जहा से अपने अपना सामान ख़रीदा है वहां की लिस्ट के अनुशार मार्जिन निकालकर आप सामान बेच सकते है।
जनरल स्टोर Registration or License
अगर आप छोटे लेवल पर काम करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
जनरल स्टोर लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन Fssai License की वेबसाइट से ले सकते है इसका खर्चा कम होता है और लाइसेंस भी आपको जल्दी मिल जाता है।
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Income of General Store
जैसे की हमने आपको बताया की करियाने की दुकान का काम पहले दिन से ही चलने लगता है और मार्जिन भी अच्छा होता है।
अगर आप छोटे लेवल से काम शुरू करते है तो महीने है 10 से 15 हज़ार आसानी से कमा सकते है।
और अगर आप अच्छी निवेश के साथ शुरू करते है तो इसमें आपकी कोई लिमिट नहीं है आप अपने काम के अनुसार लाखो में कमा सकते है।
सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi
ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करे
किसी भी बिज़नेस के लिए उसका चलने की नीव उसके कस्टमर्स ही रखते है।
आपके पास जो भी कस्टमर आता है तो आप उसके साथ अच्छे से पेश आये क्योकि 1 कस्टमर आपकी करियाने की दुकान के लिए अकेला ही 10 अलग कस्टमर्स जोड़ सकता है जब आप उसको अच्छी सर्विसेज देते है।
और इसी कारण आपकी करियाने की दुकान के कस्टमर्स धीरे धीरे बढ़ाने लगते है।
Basic Requirement For General Store
- License
- Stock
- Some Work Experience
- Contact Wholesaler Supplier
- Shop Rent or Own
- Location
- Staff and Staff Salary
- Profit Margin
- Monthly Income
- Growth Online Business
Search For- जनरल स्टोर आइटम लिस्ट, जनरल स्टोर लिस्ट, जनरल स्टोर किसे कहते हैं, किराना स्टोर आइटम प्राइस लिस्ट, राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी, जनरल स्टोर की दुकान, किराना सामान रेट लिस्ट 2021, जनरल स्टोर का बिजनेस कैसे करें?, दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए?, किराना की दुकान कैसे खोले?, जनरल स्टोर का सामान क्या क्या होता है?,
9 Comments
Aman · May 28, 2021 at 3:29 pm
Great information sir.
Ankit Kashyap · May 28, 2021 at 4:07 pm
Thanks a Lot Keep Share
Jagjit Singh · August 18, 2021 at 10:17 pm
Very nyc information. 👍🏻👍🏻🙏
Muttalib · September 12, 2021 at 9:55 am
Gagan dealership
Neetu · December 9, 2021 at 1:36 pm
want to startup general store in sastri nager on rent how can i calculate margin
Neetu · December 9, 2021 at 1:36 pm
want to startup general store in sastri nager on rent how can i calculate margin
desibutlar · February 12, 2022 at 2:04 pm
great bussinus information
prithviraj · August 14, 2022 at 6:11 pm
hai
Rahul Lodha · January 8, 2023 at 11:21 pm
great b information