Go 69 Pizza फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Go 69 Pizza Franchise Hindi

Last Updated on: 20th May 2022, 02:50 pm

low cost pizza franchise in india, pizza franchise cost in india, Go 69 Pizza Franchise Hindi, go 69 franchise review in hindi, go 69 pizza review.

पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस लगातार प्रॉफिट में रहा है बात करे पिज़्ज़ा फ़ास्ट फ़ूड की ये लोगो की काफी पसदीदा आइटम है पिज़्ज़े का बिज़नेस प्रॉफिट में होने के साथ जो लोग पिज़्ज़े का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो छोटे निवेश के साथ वो Go 69 Pizza Franchise की शुरुवात कर सकते है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Go 69 Pizza Franchise Hindi- इसमें किसी भी प्रकार का Risk नहीं होता क्योंकि कंपनी हर कदम पर सहयोग देने के लिए आपके साथ होती है अगर आप नए बिज़नेस की तलाश में है और वो बिज़नेस फ़ूड इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है तो आज हम आपको Go 69 Pizza Franchise Hindi में पूरी जानकारी देने वाले है की आप Go 69 पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते है इसकी पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए।

Go 69 Pizza Franchise Hindi

Go69 – Rudra Enterprises का एक गौरवान्वित भारतीय पिज्जा ब्रांड , ने 2014 में अपना परिचालन शुरू किया और अब Expansion Mode में है। सबसे पहले आउटलेट राजाजीपुरम, लखनऊ, यूपी में शुरू किया गया था। ब्रांड वर्तमान में यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मणिपुर, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे देश के 15 राज्यों में 65 से अधिक आउटलेट चला रहा है।

कंपनी को “Fastest Growing Indian Pizza chain” और “Best Indian Pizza Chain” के रूप में सम्मानित किया गया है। कंपनी चरण दर चरण इसके विस्तार से सम्बंधित योजना बना रही है जिसमें से एक पूरे भारत में 100+ पिज्जा आउटलेट के लक्ष्य पर नजर गड़ाए हुए हैं। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यापार का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं Go 69 Pizza भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने Product को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई Branch Open कर रही है।

2022 पिज़्ज़ा हट की फ्रैंचाइजी कैसे लें पूरी जानकारी Pizza Hut Franchise Hindi

फ्रैंचाइज़ी लेने के लाभ Go 69 Pizza Franchise india Hindi

Benefits of Taking a Franchise :- किसी भी कंपनी की Franchise Outlet लेने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी की Official Website को चेक करना होता है या आपको उनसे संपर्क करना होता है जिससे कि आप उस कंपनी की Franchise लेने से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को समझ सके | Franchise लेने के क्या लाभ है इसके बारे में जानकारी निम्न है :-

  • Franchise लेने में आपके पास एक पुरानी और स्थापित कंपनी का Product होता है |
  • इसमें एक निर्धारित Investment Plan होता है जो की आपके बजट के अंतर्गत आता है |
  • जिस भी कंपनी की आप Franchise लेते है वह कंपनी आपके बिजनेस को ऊपर उठने में सहयोग करती है |
  • इसमें किसी भी प्रकार का Risk नहीं होता क्योंकि कंपनी हर कदम पर सहयोग देने के लिए आपके साथ होती है |
  • अगर आप कोई भी स्वयं का बिजनेस करते है तो उसमे आपका ज्यादा Effort लगता है लेकिन अगर आप किसी कंपनी की Franchise लेते  है तो यह कम हो जाता है |
  • इसके माध्यम से Marketing और Advertising पर किये जाने वाले खर्च को कंपनी द्वारा किया जाता है |
  • टीम वर्क किसी भी कंपनी के लिए उसकी रीढ़ होती है। Loyal, Committed और Well Trained वर्कर्स के द्वारा विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई जाती है।

2022 बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी Burger King Franchise India Hindi

Go 69 Pizza Franchise Products

Go 69 Pizza Franchise Hindi

  • Pizza
  • Burger
  • Pasta
  • Garlic bread
  • French Fries
  • Sandwich
  • Noodles
  • Smoothies/ Mocktails
  • Fried chicken
  • Chocó Lava cake
  • Rolls
  • Tea/ Coffee
  • Juice/ Shakes

Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2022 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi

कितनी ज़मीन की जरूरत पड़ती है?

Go 69 Pizza Franchise Hindi- आइये जानते है की अगर आप Go 69 फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपके पास कितनी जगह होनी चाहिए।

Go 69 का कोई भी स्टोर को खोलने के लिए आपको कम से कम 1000sq.ft-2000sq.ft जगह की जरूरत होती है और जगह के पास कोई बड़ा हाईवे होना चाहिए या आपका स्टोर बड़ी मार्किट में होना चाहिए केवल आपको ध्यान रखना है आपको जगह इस प्रकार चुननी है जहा पब्लिक का आना जाना लगा रहता हो।

आप केवल उसी दुकान का चयन store को खोलने के लिए करें, जो कि किसी स्कूल, मार्केट और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जैसी जगहों पर बनी हो. क्योंकि अमूल की कंपनी केवल इन्हीं जगहों पर (भीड़ भाड़ वाली) अपनी कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति देती है।

कर्मचारियों की जरूरत

इस बिज़नेस को शुरू करते ही आपको कर्मचारियों की जरूरत होती है शुरू से ही आपके पास 10 कर्मचारियों की जरूरत होती है जिनमे से आपके पास 5 कर्मचारी किचन और 3 कैश काउंटर और 2 बाकि स्टोर में डिलीवरी के लिए रख सकते है इनके इलावा आपको 1 मैनेजर और अकाउंटेंट की भी जरूरत पड़ती है घर पर डिलीवरी देने के लिए आपको कर्मचारियों की जरूरत अलग से होती है।

Go 69 फ्रेंचाइजी लेने के लिए निवेश?

FormatTotal InvestmentBrand FeeSpaceStaffExpected Monthly SalesProfit MarginRoyalty / Commission
KioskINR 5.5 –6.5 lakh 100 – 150 Sq Ft2INR 2.4 lakh30%Nil
Take AwayINR 7.5 – 8.0 lakh 125 – 200 Sq Ft3INR 2.7 lakh35%Nil
QSRINR 8.5 – 10 lakh 250 – 300 Sq Ft4INR 3.6 lakh35%Nil
Dine In CafeINR 10.5 – 12 lakh 400 – 1,000 Sq Ft5INR 4.5 lakh40%Nil

Go 69 franchise cost in india- इस बिज़नेस का सारा निवेश आपकी जगह के ऊपर डिपेंड करता है आप किस जगह अपना स्टोर शुरू करना चाहते है तो किस प्रकार का स्टोर शुरू करना चाहते है इसके हिसाब से आपको निवेश की जरूरत पड़ती है हो सकता है की किसी लोकेशन में आपका 30 लाख में काम शुरू हो सकता है लेकिन किसी अन्य लोकेशन में आपको 50 लाख से भी ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है

आपको ज़मीन के लिए निवेश करना पड़ता है।

स्टोर सेटअप करवाना पड़ता है।

कर्मचारियों का खर्चा लगता है।

फ्रैंचाइज़ी फ़ीस लगती है जो अलग अलग होती है। जो 4.5 लाख तक होती है। Go 69 pizza franchise fee in india

3.5 लाख रुपए का कंपनी से पिज़्ज़ा सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ता है।

मशीनों और उपकरणों का खर्चा होता है।

अन्य खर्चे

कुल मिलकर बात यह है आपको go69 के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको 20 लाख से ज्यादा का निवेश करना पड़ेगा।

Amul Ice Cream Franchise के लिए दस्तावेज

Go 69 Pizza Franchise Hindi- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Amul Ice Cream Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Go 69 Pizza Franchise Training and Support 

Go 69 Pizza Franchise Hindi- जब आप कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले लेते है तो कंपनी आपको 18 दिन की ट्रेनिंग भी दे जाती है  और उसको कुछ दिन Go 69 Pizza Franchise के अन्दर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी Go 69 Pizza Franchise की फ्रेंचाइजी देगी और कंपनी रेस्ट्रोरेन्ट के अन्दर पूरी हेल्प करती है जैसे डेकोरेशन और इंटीरियर सभी चीजो में हेल्प करती है कंपनी आपको सारा काम खुद सिखाती है केवल आपको निवेश करना पड़ता है।

Go 69 Pizza फ्रैंचाइज़ी के लिए संपर्क कैसे करे

How To Contact For Go 69 Pizza Franchise :-  यदि आप Go 69 Pizza की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :

  • Contact :- (+91) 880 8222 666
  • Email :- [email protected]
  • Official Website :- Click Here
  • Address :- E-1772, Rajajipuram , Lucknow , UP – 226017 ,India

Go 69 Pizza फ्रेंचाइजी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin in Go 69 Pizza Franchise in Hindi :- Go 69 Pizza के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर बहुत सारे Products और उन सभी पर अलग अलग Profit दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Product Sale करती है , तो सभी  के ऊपर अलग अलग Profit Margin Commission दिया जाता है | Profit Margin के बारे जब Franchise दी जाती है | उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

Leave a Comment

x