LPG Go गैस एजेंसी कैसे ले 2023 Go Gas Dealership Hindi

Last Updated on: 27th December 2022, 06:17 pm

Go Gas Dealership Hindi, go gas dealership reviews hindi, go gas agency dealership procedure hindi, go gas distributor hindi, how to get gas agency dealership hindi.

Go Gas Dealership reviews-अगर आप Go कंपनी की Gas Agency लेना चाहते है तो इस लेख की मदद से हम आपकी इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है की आप अपनी नई गैस एजेंसी कैसे शुरू कर सकते है अगर आप नए बिज़नेस शुरू करना चाहते है और खुदका मालिक बनना चाहते है तो आप एक नई गैस एजेंसी शुरू कर सकते है इसको लेना बहुत आसान है लेकिन इसकी जानकारी भी होनी चाहिए की एक नई गैस एजेंसी कैसे शुरू की जाती है। go gas agency

GoGas कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड का एक ब्रांड है GoGas Liquefied Petroleum Gas में काम करता है GoGas को वर्ष 2008 में शुरु किया गया था उस समय कंपनी ने अपना पहला LPG Dispensing Station शुरु किया वर्ष 2009 में GoGas ने पैक्ड एलपीजी सिलेंडर डिवीजन की शुरुआत की और वर्ष 2017 में GoGas ने LPG उद्योग में बदलाव की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया और समग्र सिलेंडर को “GoGas Elite” के रूप में लॉन्च किया। “GoGas Elite” की खासियत ये सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ, लाइट इन वेट और ट्रांसलूसेंट हैं एलपीजी गो गैस सिलेंडर को आधुनिक तकनिकी से बनाया गया है जिनके बहुत से फायदे है।

Gas Agency Business की जानकारी

How to open Gas agency in Hindi- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस बिज़नेस की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे गैस एजेंसी एक अच्छा बिज़नेस मॉडल माना जाता है इस बिज़नेस की कोई सीजन नहीं होता यह साल के 365 दिन चलता है इस बिज़नेस से जुड़े हुए लोग अच्छी कमाई करते है। बीते सालो में भारत के विकास ने काफी तेजी से रफ़्तार पकड़ी है और उसका अहम् हिस्सा LPG Gas को भी माना गया है भारत सरकार भी गैस के बिज़नेस को काफी सपोर्ट करती है जिस तरह देश तेजी से बदल रहा है और लोग आप मिट्टी के चुहलें से गैस पर आ रहे है Go Gas dealership Hindi

इसलिए इसकी मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सरकार ने भारत के हर इलाके में नयी गैस एजेंसी शुरू करने के लिए भी बोला है जिससे LPG Gas कंपनियों में बिज़नेस की मांग भी बढ़ चुकी है ऐसे में आप किसी भी कंपनी की गैस डीलरशिप शुरू करना चाहते है तो आप शुरू में ही प्रॉफिट कमा सकते है और जो लोग पहले से इस बिज़नेस में है वो भी इस बिज़नेस से अच्छे पैसे बना चुके है। go gas agency dealership

आज कंपनी के पास 1400+ Dealer Network है और इनके साथ 209+Auto LPG Station  है और 1000000 + कस्टमर है यह कंपनी इंडिया के 22 स्टेट के अन्दर बिज़नेस करती है लेकिन कंपनी चाहती है की इंडिया के सभी स्टेट के अन्दर कंपनी के कस्टमर ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए कंपनी नई नई एलपीजी एजेंसी खुलवा रही है और इसके लिए डीलरशिप दे रही है तो कोई भी person यदि अपनी गैस एजेंसी खोलना चाहते है या gas स्टेशन खोलना चाहता है तो Go Gas Agency Dealership Hindi ले सकता है

Sheenlac पेंट डीलरशिप कैसे शुरू करे? Sheenlac Paints Dealership Hindi

Go Gas Agency के प्रकार

किसी भी Go Gas dealership Hindi एजेंसी की डीलरशिप चार प्रकार की होती है जिसके लिए आप आवदेन कर सकते है जो इस प्रकार है:-

  • शहरी वितरक- शहर के लिए
  • रु अर्बन वितरक- शहर और ग्रामीण इलाकों के लिए
  • ग्रामीण वितरक- केवल ग्रामीण इलाकों के लिए
  • दुर्गम क्षेत्र वितरक- जहा गैस सिलेंडर आसानी से नहीं पहुंच सकते

आप अपने इलाके के अनुशार अपनी गैस एजेंसी ले सकते है जिसको लेने का पूरी जानकारी निचे दी गयी है।

गैस एजेंसी खोलने के लिए नियम

गैस एजेंसी खोलने के लिए कंपनियों दुवारा कुछ नियम बनाये गए है जो आपको नयी गैस एजेंसी लेने में मदद करते है वो इस प्रकार है:-

  • आवदेनकर्ता को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवदेनकर्ता को कम से कम 10th की पढाई पूरी होनी चाहिए।
  • उम्र 21 से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आपके ऊपर कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए।
  • जो भी इसके लिए आवदेन कर रहे है तो उनके परिवार में से आयल मार्केटिंग कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास इसके लिए निवेश पूरा होना चाहिए। (इनकी जानकारी निचे दी गयी है)
  • गोदाम बनाने के लिए पूरी जगह होनी चाहिए। (इनकी जानकारी निचे दी गयी है)
  • आपके पास अनुभव वाले कर्मचारी होने चाहिए।
  • आवदेन के लिए पुरे कागजात होने चाहिए (इनकी जानकारी निचे दी गयी है)
  • पुरुष अथवा स्त्री दोनों में से कोई भी इस एजेंसी को प्राप्त करने के लिए आवेदन भर सकते हैं

बुटीक बिज़नेस कैसे शुरू करे जाने पूरी जानकारी Boutique Business Plan Hindi

Go गैस एजेंसी खोलने के लिए सिक्योरिटीज और निवेश के नियम

एजेंसी के लिए कितनी जमीन चाहिए?

गैस एजेंसी खोलने के लिए कंपनी ने अपनी हर प्रकार की एजेंसी के लिए अलग अलग प्रकार के लिए बनाये है जो सभी प्रकार के प्रकार पर लागु होते है इनकी पूरी जानकारी इस फोटो में दर्शाई गयी है।

आप अपने इलाके के हिसाब से इस फोटो के जरिये अपनी सिक्योरिटीज और उनसे जुडी पूरी जानकारी ले सकते है।

यदि शहरी क्षेत्रों की बात करें तो जनरल कैटेगरी में आने वाले लोगों को आवेदन के समय 10000 रुपए की राशि का भुगतान करना होता है

वहीं यदि ग्रामीण क्षेत्रों में गैस एजेंसी की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी वाले व्यक्ति को 8000 रुपए, ओबीसी कैटेगरी में आने वाले आवेदकों को 4000 रुपए और एससी एवं एसटी कैटेगरी में आने वाले व्यक्तियों को 2500 रूपये का भुगतान करना होता है

इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति एसटी – एससी क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें 3000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा

यदि आवेदन करने वाला व्यक्ति ओबीसी कैटेगरी में आता है तो उसे 5000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी Detergent Powder Making Business

Gas Agency Business के लिए निवेश

how to open gas agency- इस बिज़नेस को शुरू करने का सबसे बड़ा खर्चा ज़मीन के ऊपर आपकी जो जगह है जहा पर आप ये बिज़नेस शुरू करने वाले है तो सारा निवेश आपका आपकी ज़मीन पर डिपेंड करती है और कितनी बड़ी एजेंसी आप शुरू करते है इसका भी प्रभाव आपके निवेश पर पड़ता है और कंपनी को को सिक्योरिटीज फीस भी देनी पड़ती है ये सभी खर्चा इस बिज़नेस के अंदर शामिल है आपको जो निवेश करना होः वो इस प्रकार से है-

>गोदाम और ऑफिस बनाने के लिए

>इंटेरिअल सेटअप के लिए

>कर्मचारी की आवशकता

>डिलीवरी करने लिए व्हीकल्स की जरूरत

Total Investment- 25 Lakh to 30 Lakh. go gas agency dealership investment

Tips–अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना  इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आप के निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की पूरी जानकारी EV Charging Stations Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

मछली पालन का व्यापार कैसे शुरू करें Fish Farming Business in Hindi

Go Gas एजेंसी (डीलरशिप) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

How to apply online for GoGas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि GoGas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो GoGas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन जब कंपनी किसी एरिया के लिए एजेंसी के लिए विज्ञापन नही देती है जब तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है और जब किसी एरिया में agency के लिए विज्ञापन आता है तो वंहा से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

Official Webite :- Click Here

Go Gas Agency agency dealership advertisement 2021 :- Click Here– go gas agency apply online

1. सबसे पहले GoGas की ऑफिसियल website पर जाये

2. Home Page पर Become a Dealer का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे

3. Become a Dealer के ऊपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा

4. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Gas Agency का प्रॉफिट

how much profit in gas agency- जैसा की आप जानते है की LPG गैस के दाम बढ़ते रहते है और इनमे मुनाफा भी बढ़ता रहता है और इसमें हर प्रकार के सिलेन्डर पर अलग अलग प्रकार से कमिशन मिलता है जैसे 14.2Kg वाले सिलेन्डर 61 रुपए कमिशन मिलता है और 5kg के सिलेन्डर 30 रुपए कमिशन मिलता है और कुछ अन्य चार्जेज का खर्चा भी आपको मिलता है।

Go Gas Dealership profit-मतलब साफ है की अगर आप इस बिज़नेस में जितनी सेल लाओगे उतना प्रॉफिट आपको होगा इसलिए आपकी प्रॉफिट के लिए ज्यादा से ज्यादा धयान आपका सेल को बढ़ाने के ऊपर होना चाहिए।

पोल्ट्री फीड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Feed Mill Business Hindi

एलपीजी गैस की एजेंसी लेते समय महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें

  • गैस एजेंसी से डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपके पास लगभग 17 लाख रुपए की कुल राशि मौजूद होनी चाहिए
  • आवेदन पत्र भरते समय एक बार उस पत्र को अच्छे से जरूर चेक कर लें कि कहीं आपने कोई जानकारी गलत तो नहीं भरी है
  • यदि आप एक ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में डीलरशिप के लिए आवेदन भरना चाहते हैं, तो ऐसा आप कर सकते हैं, परंतु ध्यान रहे आपको सभी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पेमेंट करनी ही पड़ेगी
  • आप चाहे तो ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसे सेव करके रख सकते हैं लेकिन आवेदन पत्र को आखिरी तारीख से पहले जमा जरूर करा दें.
  • उस आवेदन पत्र में आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर भी लगाने होते हैं इसलिए पहले से ही अपने फोटो और स्कैन किए हुए सिग्नेचर की व्यवस्था कर ले 

GoGas Agency Dealership Contact Number

अगर आपको go gas dealership Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x