हैफेड प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप नियम, शर्ते-शुरू कैसे करे? Hafed Distributorship Hindi

Last Updated on: 25th June 2022, 01:59 pm

Hafed Distributorship Hindi,

हैफेड जो हरियाणा में सबसे बड़ा शीर्ष सहकारी संघ है हैफेड हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा शीर्ष सहकारी संघ है। यह 1 नवंबर, 1966 को एक अलग राज्य के रूप में हरियाणा के गठन के साथ अस्तित्व में आया। हैफेड के मुख्य उद्देश्य हैं कृषि एवं संबद्ध उत्पादों के विपणन, प्रसंस्करण एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था करना संबद्ध सहकारी समितियों के कामकाज को सुगम बनाना। आप इस से जुडी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू कर सकते है Hafed Distributorship Hindi इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है।

Hafed Distributorship Hindi

Hafed Distributorship की जानकारी

जैसा की हमने आपको बताया Hafed एक हरियाणा सरकार द्वारा चलायी गयी स्कीम और गवर्नमेंट कंपनी है जिसका फुल फॉर्म (Haryana State Co-Operative Supply And Marketing Federation Limited (HAFED) है जिसे सहकारी संघ कहा जाता है जब हरयाणा 1 नवम्बर 1966 को एक अलग राज्य के रूप में गठित हुआ था तब Cooperative Federation की शुरुवात हुई थी

हैफेड के मुख्य उद्देश्य हैं कृषि एवं संबद्ध उत्पादों के विपणन, प्रसंस्करण एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था करना संबद्ध सहकारी समितियों के कामकाज को सुगम बनाना इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हैफेड की प्रमुख गतिविधियों में कृषि आदानों जैसे उर्वरक, कीटनाशक, प्रमाणित बीज आदि की आपूर्ति है; खाद्यान्नों की खरीद/खरीद उदा. गेहूं, जौ, चना, धान, तिलहन आदि की खरीद और प्रसंस्करण।

हैफेड प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह GSL Lub  भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप Hindi  लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है

P&G Products डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? P&G Products Distributorship Hindi

Hafed Product List

  • Wheat Atta
  • Rice
  • Oil
  • Sugar
  • Turmeric
  • Fertilizers
  • Pestisides
  • Certified Seeds
  • Cattle Feed Pellet Ordinary
  • Cattle Feed Pellet Rajasthan
  • Pusha Mash Special
  • Cattle Feed Pellet Vita Brand
  • Cattle Mash Special
  • Pig Feed
  • Poultry Feed
  • Creep Ration
  • Layer Mash
  • Broiler Starter
  • Broiler Finisher
  • Sheep feed

पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Patanjali Cattle Feed Distributorship Hindi

Hafed Distributorship के लिए जरुरी नियम, शर्ते

Hafed Distributorship Hindi- हैफेड द्वारा वितरक गोदाम में एफ.ओ.आर. पर आपूर्ति की जाएगी। आधार केवल तभी होगा जब मांग की गई मात्रा न्यूनतम कैंटर/ट्रक लोड या उसके गुणकों में हो। आपूर्ति की अनलोडिंग वितरक द्वारा की जाएगी और उसका खर्च वितरक द्वारा वहन किया जाएगा। मामले में वितरक का आदेश रुपये से कम का है। 50,000/- एक बार में हैफेड वितरक दरों से 4% अधिक दर वसूल करेगा और यदि ऑर्डर रु. 50,000/- एक बार में, तो उस समय प्रचलित वितरक दर वसूल की जाएगी। माल की डिलीवरी के समय यदि हैफेड दरों में कमी करता है तो हैफेड माल की डिलीवरी के समय प्रचलित दरों को चार्ज करेगा और यदि हैफेड माल की डिलीवरी से पहले दरों में वृद्धि करता है तो दरें वसूल की जाएंगी जो जमा के समय प्रचलित हैं।

100% भुगतान पर डिस्ट्रीब्यूटर को सामान की आपूर्ति की जाएगी।

रिटेल बिक्री मूल्य हैफेड द्वारा समय-समय पर निर्धारित एमआरपी से अधिक नहीं होगा।

गुणवत्ता / मात्रा और पैकिंग के संबंध में शिकायत के कारण हैफेड उत्पादों का प्रतिस्थापन हैफेड अधिकारियों द्वारा ऐसी शिकायतों की वास्तविकता के प्रमाणीकरण के बाद ही किया जाएगा। स्टॉक की समाप्ति तिथि के बाद उसे कोई प्रतिस्थापन नहीं दिया जाएगा।

हैफेड के पास वितरक के क्षेत्र में सहकारी समितियों, राज्य और केंद्रीय एजेंसियों/संस्थानों को माल की सीधी आपूर्ति करने का अधिकार होगा, इसके लिए वितरक इस खाते पर किसी भी दावे का हकदार नहीं होगा।

वितरक की नियुक्ति के लिए उनके व्यवसाय से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं जैसे FSSAI, GSTin No. आदि अनिवार्य हैं। इस खाते के किसी भी उल्लंघन के लिए हैफेड जिम्मेदार नहीं होगा।

Distributor को रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। 10,000/- (Refundable)

डिस्ट्रीब्यूटर प्राप्त होने पर उत्पादों की मात्रा और स्थिति को सावधानीपूर्वक सत्यापित करने और जाँचने के लिए जिम्मेदार होगा और किसी भी कमी / क्षति को जीटीआर पर पृष्ठांकित किया जाएगा और वाहन के चालक से हस्ताक्षरित किया जाएगा और तुरंत लिखित रूप में हैफेड को सूचित किया जाएगा। यह आवश्यक है कि गोदाम में तौल पैमाना उपलब्ध हो।

कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Kapila Pashu Aahar Distributorship Hindi

Hafed Distributorship Hindi- डिस्ट्रीब्यूटर को हैफेड उत्पादों के उचित प्रदर्शन की व्यवस्था करने और आपूर्ति लाइन को बनाए रखने के लिए उचित सूची रखने की आवश्यकता होगी। distributor को समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचा (डिलीवरी वैन आदि) बनाना चाहिए और उसके लिए निर्धारित मासिक बिक्री लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए। यदि distributor लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप रद्द की जा सकती है।

हैफेड बिना किसी पूर्व सूचना के समय-समय पर इन नियमों और शर्तों को बदलने / संशोधित करने या बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

उपरोक्त किसी भी नियम और शर्तों के उल्लंघन के लिए। हैफेड के पास डिस्ट्रीब्यूटरशिप समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है।

हैफेड और एजेंसी के बीच सभी विवाद, उसके विषय पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए समझौते को छूने या उत्पन्न होने (मामलों को छोड़कर, निर्णय जहां विशेष रूप से यहां पहले प्रदान किया गया है) को प्रबंध निदेशक के मध्यस्थता के लिए संदर्भित किया जाएगा, हैफेड पंचकूला या उनके द्वारा नामित कोई भी व्यक्ति और ऐसे मध्यस्थ का निर्णय अंतिम और दोनों पक्षों के लिए बाध्यकारी होगा।

Hafed कितने प्रकार की-Distributorship देती है

1 Consumer Product – यह कंपनी Consumer Product में काफी सारे प्रोडक्ट देती है जैसे बासमती चावल ,आयल ,स्पाइस ,बिस्केट ,नमकीन और भी बहुत सारे प्रोडक्ट इस कंपनी में उपलब्ध है

2 Cattle Feed – गाँव मे पशु रहते है उनको कैटल फीड की जरुरत होती है ताकि हम अपने पशुओ को कैटल फीड खिला सके और उसका उत्पादन बड़ा सके तो इसकी भी डिमांड काफी ज्यादा है आप इसे रूरल एरिया मतलब की गाँव में इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है आप चाहे तो सिटी एरिया में भी कर सकते है |

3 – Pesticide Business – दोस्तों Pesticide का जो Business है अभी इसे हरयाणा ,चंडीगड़ और दिल्ली में दिया जाना है दुसरे राज्य में अभी नहीं दिया जायेगा अगर आप इन राज्य से आते है तो इस केटेगरी वाले बिजनेस को कर सकते है बाकि दो बिजनेस हमने आपको बताये Consumer Product और Cattle Feed तो आप इसे All Over India में कंही भी सुरु कर सकते है

डाबर डिस्ट्रब्यूशनशिप शुरू करने की जानकारिया Dabur Distributorship Hindi

Hafed Distributorship के लिए इन्वेस्टमेंट

Hafed Distributorship Cost के लिए आपको चार तरह की इन्वेस्टमेंट करनी होगी पहली इन्वेस्टमेंट आपको Hafed की शॉप बनाने में लगेगी और दूसरी इन्वेस्टमेंट मटेरियल को रखने के लिए गोडाउन को बनाने के लिए लगेगी और तीसरी इन्वेस्टमेंट में आपको कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देने में लगेगी और चौथी इन्वेस्टमेंट जिसमे आपको कंपनी के प्रोडक्ट (सामान) खरीदना होता है और कंपनी के मुताबित यह प्रोडक्ट कम से कम 50 हज़ार का लेना है और अगर 50 हज़ार से कम के प्रोडक्ट लेते है तो एक्स्ट्रा 4% देना होगा |

इसमें जगह की जरुरत होगी अगर आपके पास खुद की जगह उपलब्ध है तो आपका ये खर्चा बच जायेगा अगर नहीं है तो ये इन्वेस्टमेंट भी आपको करनी पड़ेगी अब हम आपको इस बिजनेस में होने वाला टोटल इन्वेस्टमेंट आपको बताते है

  • प्रोडक्ट (सामान) का खर्चा = 50,000 रूपए
  • Distributorship Fees = 10 हज़ार रूपए (Refundable)
  • Shop/Godown = 2 लाख से 5 लाख रूपए Approx.
  • Other खर्चे = 1 हज़ार से 2 लाख हो सकता है
  • Total Investment = 8 लाख से 12 लाख रूपए

शुरू करे पतंजलि परिधान फ्रैंचाइज़ी, ऐसे मिलेगी Patanjali Paridhan Franchise Hindi

Hafed Distributorship के लिए जगह

Hafed Distributorship के लिए जगह की बात करे तो आप पर निर्भर करता है की बिजनेस को किस लेवल पर स्टार्ट कर चाहते है फिर भी आपको एक अंदाजा के रूप में बताते है –

  • Office बनाने के लिए करीबन 500 Square Feet से 800 Square Feet तक
  • Godown बनाने के लिए करीबन 1000 Square Feet से 1500 Square Feet तक

Total Space Area  = 1500 Square Feet से 2500 Square Feet के आसपास

Hafed Distributorship के लिए दस्तावेज

Hafed Distributorship Hindi- इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Hafed Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

हैफेड डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Hafed Distributorship :-  यदि Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Hafed  की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर business-opportunity  का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे

(आपको Form में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जैसे जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।)

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी

Hafed Distributorship Contact Number

Visit Site = Www.Hafed.Gov.In

Email = [email protected][email protected],

Company Address = (Haryana) Hafed CFP, Rohtak & AFP Saktakhera, Sanaria Road, Dabwali, Sirsa

अगर आपको  Hafed Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x