Haier इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Haier Electronics Distributorship Hindi

Last Updated on: 10th May 2022, 01:41 pm

Haier Electronics Distributorship Hindi, Haier Electronics Distributorship kaise le

क्या आप एक इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ा हुआ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो haier की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के जरिये एलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी haier की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू की जा सकती है इसकी जानकारी देने वाले है और साथ में कितना निवेश चाहिए और आप कितना प्रॉफिट निकाल सकते है इसकी सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

haier appliances india pvt ltd यह कंपनी के अन्दर अच्छी प्रोग्रेस के साथ काम कर रही है कंपनी का इंडिया के अन्दर बहुत बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है जिस से कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाती है और कंपनी अपना नेटवर्क धीरे धीरे बढ़ा रही है जिसके लिए नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही तो कोई भी person यदि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहता है तो Haier Electronics Distributorship Hindi ले सकता है

Haier Electronics Distributorship Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे हायर ग्रुप कॉरपोरेशन एक चीनी बहुराष्ट्रीय home appliances और consumer electronics कंपनी है जिसका मुख्यालय किंगदाओ में है यह रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टेलीविज़न का प्रोडक्शन करती है इस कंपनी के बहुत से ग्लोबल ब्रांड है haier appliances india pvt ltd जैसे ; Haier, Casarte, Leader, GE Appliances, Fisher & Paykel, Aqua and Candy. आदि  यूरोमॉनिटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2009 से 2018 तक लगातार 10 वर्षों तक Major Appliances में हायर दुनिया में नंबर एक ब्रांड है।

Download Max Player Pro

2019 में, हायर स्मार्ट होम फॉर्च्यून की ग्लोबल 500 सूची में $ 44.7 के राजस्व के साथ 448 वें स्थान पर है तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी कंपनी है और कितने बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है  और आज यह कंपनी के अन्दर अच्छी प्रोग्रेस के साथ काम कर रही है कंपनी का इंडिया के अन्दर बहुत बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है जिस से कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाती है और कंपनी अपना नेटवर्क धीरे धीरे बढ़ा रही है जिसके लिए नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही तो कोई भी person यदि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहता है तो Haier Electronics Distributorship Hindi ले सकता है इसकी जानकारी देने वाले है और साथ में कितना निवेश चाहिए और आप कितना प्रॉफिट निकाल सकते है इसकी सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Tata Battery Dealership कैसे शुरू करे? Tata Battery Dealership Hindi

Haier Electronics Distributorship के लिए जरूरी चीज़े

Haier Electronics Distributorship शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5-7 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Havells Distributorship कैसे शुरू करे? Havells Distributorship Hindi

Haier Electronics Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

Haier Electronics Distributorship- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Haier Electronics Distributorship को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Haier Electronics Distributorship शुरू करने से पहले 1300-1500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

Store Space :- 300sq ft. 40For Shop: – 500 Square Feet To 700 Square Feet
Godown: – 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Notebook बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Notebook Manufacturing Business Hindi

Haier Electronics Distributorship के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Haier Electronics Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Haier Electronics Distributorship के लिए निवेश

Investment For Haier Electronics Distributorship इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है  क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर shop ओपन करते है तो कम पैसे के अन्दर काम चल जाता है और जमीन खरीदते है या किराये पर लेते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और उसके बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और shop बनानी पड़ती है और स्टॉक लेना पड़ता है

Haier Electronics Distributorship Cost:-

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 10  Lakhs To Rs. 15 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 50 Lakhs

Haier Electronics डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Haier Electronics Distributorship यदि Haier Electronics Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Haier Electronics की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये

2. Home Page पर  Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

फॉर्म को डाउनलोड करके फिर भरके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी को सेंड करे

Haier Electronics Distributorship – इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 4 से 5 हफ्तों का समय लगता है।

JSW Steel Dealership कैसे शुरू करे? JSW Steel Dealership Hindi

Haier Electronics Distributorship Contact Number

18004199999

Haier Electronics Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अगर आपको Haier Electronics Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x